Saturday , January 11 2025

News Group

UPSC के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल, राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में हचचल मच गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस नियुक्ति को लेकर सरकार को घेरा।

इतना ही नहीं, उन्होंने यूपीएससी का नाम तक बदल दिया है। इससे एक दिन पहले उन्होंने कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार को घेरते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी।

संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाया गया है।  उन्होंने एक समाचार पत्र का स्क्रीनशाट पोस्ट करते हुए यूपीएससी को नया नाम दिया। उन्होंने यूपीएसी को ‘यूनियन प्रचारक संघ आयोग’ करार देते हुए, सरकार पर आरोप लगाया कि भारत के संविधान को नष्ट किया जा रहा है।

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष मनोज सोनी वडोदरा के महाराजा सैयाजीराव विश्वविद्यालय के वीसी रह चुके हैं। साथ ही राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है.

आग की लपटों के बीच तबाह हो रहा स्वीडन, कुरान जलाने के बाद भड़की हिंसा में अबतक 16 पुलिसकर्मी घायल

इस्लाम की पवित्र किताब कुरान जलाने का मामला सामने आने के बाद से स्वीडन बीते चार दिनों से जल रहा है। यहां लगातार पुलिस और उपद्रवियों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।

रविवार को यहां सुरक्षा कर्मियों और दंगाइयों के बीच झड़प हुई और गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। इसके साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कुरान जलाने का मामला सामने आने के बाद इस्लामिक देशों ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। बीते दिनों ईरान और इराक में स्वीडिश राजदूतों को तलब किया गया था। इस दौरान दोनों देशों की सरकारों ने घटना की निंदा की और शांति बनाए रखने की अपील भी की थी।

स्वीडन में कुरान जलाने की घटना की जिम्मेदारी चरमपंथी संगठन व स्टार्म कुर्स पार्टी चलाने वाले डेनिश-स्वीडिश चरमपंथी रासमुस पालुडन ने ली थी। उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, उन्होंने ही कुरान को जलाया है और आगे भी ऐसा किया जाता रहेगा।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा-“दोषी के खिलाफ बिना किसी धर्म, जाति के भेदभाव…”

दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

कमिश्नर अस्थाना ने कहा, हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। कोई शख्स जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बिना किसी धर्म, जाति आदि के भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक मामले में 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एक नागरिक और पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोग हिंसा में घायल हुए। सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का आध्ययन किया जा रहा है।

अस्थाना ने कहा कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी जो गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करेंगे।

आज सीएम योगी ने की उत्तर प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा, फिर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना जरूरी करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए।

विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए।

प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है। विगत 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 29 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

उत्तराखंड: टाइगर सफारी के लिए पेड़ों के अवैध कटाने के मामले में शासन ने कॉर्बेट निदेशक को बेजा नोटिस

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत कालागढ़ वन प्रभाग में अवैध निर्माण और पाखरो में टाइगर सफारी के लिए पेड़ों के अवैध कटान के मामले में शासन ने कॉर्बेट निदेशक राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। साथ ही ऐसा न करने पर अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि प्रमुख वन संरक्षक की ओर से कराई गई जांच में कंडी रोड निर्माण, मोरघट्टी और पाखरो वन विश्राम गृह परिसर में भवनों का निर्माण, पाखरो वन विश्राम गृह के समीप जलाशय का निर्माण और पाखरो में प्रस्तावित टाइगर सफारी में पेड़ों के अवैध पातन के संबंध में गंभीर प्रशासनिक, वित्तीय विधिक और आपराधिक अनियमितताएं उजागर हुई हैं।

इसमें जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए निदेशक को स्वीकृतियों के लिए तय शर्तों का अनुपालन कराने और सीटीआर के टाइगर कंजर्वेशन प्लान के मध्यावधि मूल्यांकन को एनटीसीए को प्रस्ताव भेजने संबंधी कार्यों में लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। जो अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमावली के विरुद्ध है। 

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर ओम प्रकाश राजभर ने दी ये प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी है और इसके साथ ही इस मामले की नए सिरे से सुनवाई के लिए केस को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेज दिया है. जिसे लेकर अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजभर ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि 8 लोगों की हत्या मामले में आरोपी को जमानत मिलना अन्याय है. इसके साथ ही राजभर ने कहा कि किसानों को तभी न्याय मिलेगा जब दोषी को सज़ा मिलेगी.

आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी. इस हादसे में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था. यूपी एसआईटी ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया गया था.

योगी सरकार की महिला सामर्थ्य योजना के तहत अब यूपी में महिलाओं को रोजगार के लिए किया जाएगा प्रेरित

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना की शुरूआत की है. इस योजना का नाम है यूपी महिला सामर्थ्य योजना है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रति प्रेरित तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

यूपी सरकार महिला सामर्थ्य योजना 2022 के जरिए महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा. स्थानीय संसाधनों के आधार पर होम एंड कॉटेज उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर ममें सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपनी उजज बेचने के लिए सरकार द्वारा बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2022 को सरकार ने उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 की घोषणा करते हुए 22 फरवरी 2021 को शुरू कर दिया है.

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना के माध्यम से महिला द्वारा संचालित किए जाने वाले उद्यमों का उत्थान किया जाएगा.

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से यहाँ मचा हडकंप, युवक ने पत्नी और दोनों बच्चों का गला घोंट कर मार डाला

मां बनने के बाद कुछ इस तरह प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास संग कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया ‘ईस्टर डे’

हाल ही में मां बनी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोहा मनबाने वाली प्रियंका मां बनने के बाद से ही सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं।

यही नहीं बी टाऊन की देसी गर्ल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को अच्छे से बैलेंस करना जानती हैं। प्रियंका ने साल 2018 में अपने विदेशी पति निक जोनास संग शादी रचाई थी।हाल ही में देसी गर्ल ‘ईस्टर डे’ का जश्न मनाया, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने भी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस जश्न मानते हुए नजर आ रही हैं। पीसी ने इन तस्वीरों को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, ‘हमारी तरफ से हैप्पी ईस्टर।’

प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैक टू बैक पांच तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में कपकेक, वाइन के गिलास और स्वादिष्ट से दिखने वाले खाना देखा जा सकता है। इसके अलावा इस पोस्ट में इस कपल का प्यार बखूबी देखने को मिल रहा है।

रमजान के मौके पर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सेलेबस ने बिखेरे जलवे, देखिए पार्टी की फोटो

बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने हमेशा की तरह इस बार भी रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.इस पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की.

इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, शहनाज गिल ने महफिल जमाई. पार्टी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी भी मौजूद रही. उन्होंने यहां पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ था. सलमान खान के परिवार का लगभग हर सदस्य पहुंचा था. पार्टी में अर्पिता और उनके पति आयूष को भी स्पॉट किया गया.

बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सबकी निगाहें सलमान खान और संजय दत्त पर टिकीं रही. दोनों को गुफ्तगू करते हुए देखा गया. बता दें कि लंबे अरसे के बाद सलमान खान और संजय दत्त एक साथ दिखाई दिए हैं.

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी रमज़ान के महीने में हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं. उनकी पार्टी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हमेशा शामिल होते रहे हैं.