Saturday , January 11 2025

News Group

पेरेंट्स बनने के बाद गुरमीत चौधरी ने कुछ इस तरह मनाया देबीना बनर्जी का बर्थडे, देखिए कपल की तस्वीर

टीवी की सीता यानि एक्ट्रेस देबीना बनर्जी 18 अप्रैल को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। देबीना का ये बर्थडे उनके लिए बेहद खास है क्यूंकि हाल ही में एक्ट्रेस एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं।

पत्नी के बर्थडे पर गुरमीत चौधरी ने शानदार पार्टी दी जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि पार्टी में देबीना ने पति, परिवार और दोस्तों के साथ जमकर धमाल मचाया।

देबीना के बर्थडे पर घर को खूब सजाया गया। बालकनी की खिड़की पर हैप्पी बर्थडे वाली लाइट लगी दिख रही हैं। इसके साथ ही बर्थडे सेलिब्रेशन वाली जगह को व्हाइट फूल और मोमबत्तियों से सजाया गया है।

एक तस्वीर में देबीना अपने दोस्तों संग पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर में गुरमीत देबीना के गाल पर किस करते दिख रहे हैं। लुक की बात करें तो देबीना ग्रीन कलर की वन पीस ड्रेस में स्टाइलिश दिख रही हैं।

केएल राहुल के जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड Athiya Shetty ने शेयर किया खास पोस्ट व कह दी अपने दिल की बात…

 एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं.उनके बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के भी चाहने वालों की कमी नहीं है.

आज यानी 18 अप्रैल को केएल राहुल का जन्मदिन है. उनके खास दिन पर आथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है. आमतौर पर उनके फैंस आथिया और राहुल की पोस्ट को वायरल करते रहते हैं.

दोनों के फैंस देखना चाह रहे थे कि आखिर इतना प्यार करने वाली केएल राहुल की गर्लफ्रेंड उनके जन्मदिन को खास कैसे बनाती हैं. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने जैसे ही अपनी और राहुल की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं.

आथिया और केएल राहुल दोनों के चाहने वालों को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. अथिया और राहुल कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं. अक्सर दोनों एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते रहते है.

आज केएल राहुल का जन्मदिन है और उसके बर्थडे पर एक्ट्रेस ने खास पोस्ट लिखा है. पोस्ट के नीचे आथिया ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा कि आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो. जिसपर क्रिकेटर ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि लव यू.

 

पत्र के जरिए कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा कहा-“देश अब केवल वोटबैंक पॉलिटिक्स करने वालों की राजनीति को…”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार में साधुओं की हत्याओं और राजीव सरकार में सिखों के नरसंहार की याद दिलाते हुए कहा है कि यह देश अब केवल वोटबैंक पॉलिटिक्स करने वालों की राजनीति को नकार रहा है।

पांच राज्यों के चुनावों में देश के अलग-अलग कोनों में भाजपा को मिली सफलता इस बात का प्रमाण है कि अब केवल जनता के हितों की राजनीति ही स्वीकार्य होगी।
नड्डा का यह पत्र सोनिया गांधी के उस पत्र का जवाब माना जा रहा है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि सत्तारूढ़ दल विभाजनकारी सोच को ही राजनीति का स्थाई आयाम बना देना चाहता है।

इसी रिपोर्ट के आधार पर जेपी नड्डा ने दावा किया है कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की नीतियों को जनता पसंद कर रही है, जबकि उन लोगों की राजनीति को देश ने नकार दिया है जो अब तक केवल जाति-धर्म के आधार पर वोटबैंक की राजनीति करते रहे हैं।

सोनिया गांधी ने अपने पत्र में यूपीए सरकार के उस फॉर्मूले का भी जिक्र किया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि यदि जनता को सुरक्षा का वातावरण दे दिया जाए तो वह अपना विकास स्वयं कर लेती है।

शांति की जगह बर्बादी की ओर बढ़ा रूस, मारियुपोल की भयावह स्थिति पर ये बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री

यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने मारियुपोल में स्थिति को भयावह और हृदयविदारक बताते हुए कहा कि वहां जारी रूस के हमले वार्ता के जरिए शांति हासिल करने के सभी प्रयासों को समाप्त कर सकते हैं।

कुलेबा ने सीबीएस के ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में कहा कि बंदरगाह शमर में बचे यूक्रेनी सैन्यकर्मियों एवं आम नागरिकों को रूसी बलों ने घेर लिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनियों का ”संघर्ष जारी” है,  भयंकर विनाश के कारण शहर एक तरह से कहें तो अब अस्तित्व में ही नहीं है।

कुलेबा ने कहा कि उनका देश शांति के लिए राजनीतिक समाधान तलाशने की उम्मीद में हालिया सप्ताह में रूस के साथ ”विशेषज्ञ स्तर” की वार्ता जारी रखे है, लेकिन मारियुपोल की महत्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेस्की की भांति कहा कि यूक्रेनी बलों को नष्ट करना ”लाल रेखा” साबित हो सकता है।

पूर्वी यूक्रेन में एक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि रूसी बमबारी में कम से कम दो लोग मारे गए हैं। लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही गैडई ने कहा कि कम से कम चार अन्य रविवार को घायल हो गए, जब रूसी सैनिकों ने जोलोटे शहर में एक आवासीय इमारत में गोलीबारी की।

आईपीएल 2022 में कोरोना की एंट्री से मचा हड़कंप, दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी हुआ संक्रमित

आईपीएल में कोरोना का दूसरा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के बाद अब एक खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में आ गया है. इसकी वजह से पूरी टीम को फिलहाल होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

दिल्ली की टीम की अगले मैच के लिए होने वाली पुणे यात्रा भी रद्द कर दी गई है.   अब टीम के एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आया है और ये टूर्नामेंट के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं. पिछले साल आईपीएल को कोविड-19 के कहर की वजह से स्थगित करना पड़ा था और दूसरा चरण यूएई में खेला गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के इस खिलाड़ी का रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव रिजल्ट आया है. पुष्टि के लिए अब आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है.

अगर टीम के कुछ और खिलाड़ी संक्रमित पाए गए, तो यह मैच रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई इस मैच को फिर से शेड्यूल करने का प्रयास करेगा.  तो इस मुद्दे को आईपीएल तकनीकी समिति को भेजा जाएगा.

मां बनने के सफर पर सोनम कपूर ने कह दी बड़ी बात-“शुरूआत के 3 माह बहुत ही ज्यादा कठिन…”

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों मां बनने के सफर से गुजर रही है, यानि वह जल्द ही आनंद आहूजा के बच्चे को जन्म देने वाली है। सोनम शादी के चार वर्ष के उपरांत प्रेग्नेंट हैं और इसी दौरान उन्होंने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का अनुभव साझा किया है।

हाल ही में एक साक्षत्कार में सोनम कपूर ने बताया कि शुरूआत के 3 माह उनके लिए बहुत ही ज्यादा कठिन थे। एक्ट्रेस ने बोला है कि, “यह कठिन रहा है। हर कोई सिर्फ प्रेग्नेंसी को लेकर अच्छी बातें करता है, यदि आप अपने भीतर एक और जीवन को लाना चाहते हैं, तो आपको अपना सम्मान करना होगा।”

सोनम ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि कैसे उन्होंने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर प्लानिंग को पूरा किया था। दोनों ने निर्णय किया था।

एक्ट्रेस बोलीं- “यह हमारे लिए एकदम सही वक़्त था। इस मई में हमारी शादी को 4 वर्ष हो जाएंगे, हम सिर्फ दो वर्ष के लिए एंजॉय करना चाहते थे और फिर हमने प्रयास करना शुरू किया और फिर यह काम कर ही गया । यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है।”

 

Alia Bhatt ने शादी के दो दिन बाद दिखाए असली रंग, सास नीतू कपूर को ‘इशारों’ पर नचाती आई नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. आलिया का कपूर फैमिली ने जोरदार स्वागत किया है और नीतू कपूर  की तो जैसे आलिया लाडली बहू बन गई हैं.

नीतू कपूर ने शादी के बाद आलिया के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया तो वहीं अब दिग्गज अदाकारा का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जो हर किसी का दिल जीत रहा है.

सामने आए इस वीडियो में नीतू कपूर अपनी नई नवेली बहूरानी के गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. रणबीर-आलिया की शादीके दूसरे ही दिन नीतू कपूर टेलीविजन रियलिटी शो ‘हुनरबाज’  के ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं. यहां नीतू कपूर फिल्ममेकर करण जौहर के साथ अपनी बहू आलिया के गाने ‘ढोलीड़ा’ पर जमकर डांस किया.

रणबीर और आलिया की शादी के बाद नीतू कपूर  काम पर वापस लौट चुकी हैं. ‘हुनरबाज’ के ग्रैंड फिनाले के साथ-साथ इन दिनों वह ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ शो को जज कर रही हैं. शो में नीतू ने बताया कि घर पर उनकी बहू की चल रही है.

आईपीएल 2022 इस बार पर्पल कैप के लिए होगा दिलचस्प मुकाबला, कुछ तेज गेंदबाज, तो कुछ स्पिनर हैं शामिल

आईपीएल में हर दिन फैंस को गेंद और बल्ले की रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. हर दिन मुकाबलों में गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर विकेट चटका रहे हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलता है.

वक्त पर्पल कैप के कई दावेदार हैं और देखना दिलचस्प रहेगा कि टूर्नामेंट के आखिर तक कौन इस दावे को बरकरार रख पाएगा और यह पुरस्कार हासिल कर पाएगा.  बराबर विकेट हासिल करके संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. इनके आंकड़ों को देख लेते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीजन में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेकर हैदराबाद के टी नटराजन और राजस्थान के युजवेंद्र चहल संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हैं. नटराजन ने अब तक 6 मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं.

दूसरे नंबर की बात करें, तो यहां मुकाबला तीन खिलाड़ियों के बीच चल रहा है. कुलदीप यादव, आवेश खान और वानिंदु हसरंगा ने अब तक 11-11 विकेट चटकाए हैं और ये खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

Gold-sliver: सोने-चांदी की कीमतों ने आज फिर छुए आसमान, यहाँ चेक करें ताज़ा मार्किट रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आया है. सोने के भाव सोमवार सुबह एक महीने के शीर्ष पर पहुंच गए.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 53,332 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा. यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव है.  चांदी की कीमतों में भी 1 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा और यह 69,761 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई.

रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट गहराता जा रहा है और ग्‍लोबल मार्केट पर इसका असर दोबारा दिखना शुरू हो गया है. निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ भाग रहे हैं.

भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल आ सकता है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि अमेरिका में खुदरा महंगाई अभी 40 साल के शीर्ष पर है और वहां ब्‍याज दरें बढ़ती हैं.

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 1186 अंक टूटा

लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को खुले प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज गिरावट हुई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1186 अंक से अधिक टूट गया।जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17160.70 पर आ गया।

कमजोर एशियाई बाजारों के बीच इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख सूचकांकों पर भारी दबाव बना। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,186.18 अंक गिरकर 57,152.75 पर कारोबार कर रहा था.

जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17,160.70 पर आ गया। सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

पिछले हफ्ते के कारोबार की बात करें तो 13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में पूरे हफ्ते कंसोलीडेशन देखने को मिला था। निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।