Saturday , January 11 2025

News Group

तकनीकी सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने तकनीकी सहायक के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- तकनीकी सहायक

कुल पद -1

अंतिम तिथि- 29 -4-2022

स्थान- हैदराबाद

राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान भर्ती विवरण 2022

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.वी.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

आज लंच में सर्व करें दम आलू, देखिए इसकी रेसिपी

दम आलू बनाने के लिए सामग्री-
-1/2 किलो आलू
-तेल
-पानी
-1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर-2 ½ टी स्पून गरम मसाला
-2 टी स्पून सौंठ
-1 टी स्पून सौंफ पाउडर
-2 हरी इलायची
-2-3 टेबल स्पून दही
-नमक

दम आलू बनाने की वि​धि-
दम आलू बनाने के लिए सबसे पहले आलू को आधा करके दो टुकड़ों में काट लें। तेल में डीप फ्राई करके साइड रख दें। अब एक कांटे या टूथपिक की मदद से आलू में छेद करके उन्हें अलग रख दें। एक कटोरी में सभी सूखे मसाले डालकर पानी की मदद से उनका एक पेस्ट तैयार कर लें।

अब एक पैन में तेल गर्म करके इलायची डालें। इसमें पेस्ट डालकर चार से पांच मिनट के लिए चलाएं। इसके बाद इसमें आलू मिलाएं। साथ ही दही डालें। इसे पांच मिनट तक ढक कर पकाएं। अब आलू की इस टेस्टी रेसिपी को रोटी या फिर चावल के साथ गर्मा-गर्म सर्व कर सकती हैं।

बालों को लंबे घने और सुंदर बनाने के काम आता हैं सरसों का तेल, देखिए इसके लाभ

 अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं या फिर बालों को लंबा बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम आपके लिए सरसों तेल के फायदे लेकर आए हैं.

 सरसों के तेल का इस्तेमाल सिर्फ खाना पकाने में ही नहीं किया जाता बल्कि इसका इस्तेमाल बालों को काला घना और खूबसूरत बनाने में भी किया जाता है.

औषधीय गुणों से भरपूर सरसों का तेल बेजान और पतले बालों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है. सरसों के तेल में आयरन, विटामिन ए, डी, ई और के, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं.

सरसों के तेल से बालों को मिलने वाले लाभ

  1. सरसों का तेल बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर है, जो बालों को घना और हेल्दी बनाता है.
  2. सरसों के तेल से बालों की मसाज करने से बाल मुलायम, रेशमी और घने नजर आते हैं.
  3. बालों में सरसों के तेल से मसाज करने से बालों की डैंड्रफ से निजात मिलती है.
  4. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटींफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प की बैक्टीरिया और फंगस से हिफाजत करते हैं.
  5. सरसों के तेल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, बीटा-कैरोटीन, सेलेनियम बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं.

 

पेट की खराबी की वजह से अगर मुँह में हो गए हैं छाले तो ऐसे पाए इससे निजात

मुंह में छाले होना एक आम समस्या हैं जो कि पेट में कब्जियत और गर्मी के कारण होने लगते हैं। वैसे तो ये छाले अपनेआप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन इनके द्वारा मिलने वाली तकलीफ असहनीय होती हैं जिसकी वजह से भोजन करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।

 इसलिए जरूरी है कि कुछ उपायों की मदद से इससे जल्द राहत पाई जाए। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे है और इससे राहत पाना चाहते हैं तो आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही खुद इसका इलाज कर सकते हैं।

एलोवेरा जूस

एलोवेरा जूस के अंदर सूदिंग प्रॉपर्टी होती है, लगातार इस्तेमाल करने पर यह यह दर्द को कम करता है। छालों से राहत पाने के लिए थोड़ा सा एलोवेरा जूस अपने छालों पर लगाइए।

नारियल का तेल

नारियल का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्वों से भरपूर होता है। छाले होने पर आप छाले वाली जगह पर नारियल का तेल लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। इससे छालों में राहत मिलेगी।

शहद

शहद में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है, जो मुंह के छालों को ठीक करने में बहुत असरदार है। यह मुंह के छालों को नमी प्रदान करता है और उसे सूखने से बचाता है। अगर आप शहद के साथ एक चुटकी हल्दी डालकर लगाएंगे तो वह बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे।

रात में 6 घंटे से भी कम सोने की आदत आपके दिमाग के साथ इम्यूनिटी को बना सकती हैं कमज़ोर

पूरी नींद लेना हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. कहते हैं कि एक व्यक्ति को रात में करीब 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. लेकिन अगर किन्हीं कारणों से वह ठीक से नींद नहीं ले पा रहा है, तो इसका बुरा असर सबसे ज्यादा दिमाग  पर पड़ता है.

इससे भी गंभीर है 6 घंटे से भी कम सोना. कई लोगों को आदत होती है कि वे ठीक से 6 घंटे भी नहीं सोते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 6 घंटे या उससे कम की नींद लेने के कारण आपकी इम्यूनिटी  कमजोर पड़ सकती है.

इस कारण आप अक्सर सर्दी-जुकाम व अन्य शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त रहेंगे. कम नींद लेने का असर दिमाग पर जल्दी दिखने लगता है. हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कम नींद लेने या सोने के कारण दिमाग पर किस-किस तरह इसका बुरा असर पड़ता है.

अगर आप 6 घंटे या उससे कम की नींद लेते हैं, तो एक समय पर आपकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगेगी और आप स्ट्रेस का शिकार बनने लगते हैं. ये स्ट्रेस कभी-कभी इतना बढ़ जाता है कि लोग डिप्रेशन तक से ग्रस्त हो जाते हैं.

कम नींद या अनिद्रा से ग्रस्त लोगों के दिमाग पर इतना बुरा असर पड़ता है कि उनकी ध्यान लगाने की क्षमता भी कमजोर पर पड़ने लगती है. वे चाहकर भी किसी जरूरी चीज में ध्यान नहीं लगा पाते हैं और इस कारण उनका बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

यदि आपको भी ऑफिस में नाईट शिफ्ट में काम करना पड़ता हैं तो इन चीजों से बनाए दूरी

आज कल की लाइफस्टाइल में कई लोग नाईट शिफ्ट में काम करने लगे हैं. कई लोगों को नाईट शिफ्ट आराम दायक लगती है. बेशक ये एक अच्छी आदत है. रात में काम करना आपको मानसिक शारीरिक रूप से प्रभावित कर सकता है.

डॉक्टर्स, नर्स, पायलेट, जैसे अनगिनत प्रोफेशन में लोगों को नाइट शिफ्ट में काम करना पड़ता है. नाइट शिफ्ट में काम करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखकर सेहत को हेल्दी है.

नाइट शिफ्ट में काम करने के साइड इफेक्ट

रिपोर्ट्स कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार रात को काम करने के चलते लोगों का स्लीपिंग साइकल प्रभावित होता है. जिसके कारण मेटाबॉलिज्म में कमी आना, मोटापा, पाचन तंत्र खराब होना कई तरह की परेशानी होने की संभावना बनी रहती है. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से इन परेशानियों की संभावना को कम कर सकते हैं.

डाइट का रखें खास ख्याल

नाइट शिफ्ट में काम करने सही डाइट ना लेने के चलते मोटापा मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम की दिक्कतें उठानी पड़ती है. ऐसे में जंक फूड का सेवन कम से कम करने की कोशिश करें पौष्टिक आहार यानी की फल, या प्रॉपर खाना खाएं.

 

यदि आप भी सुंदर त्वचा के लिए कुछ नए एक्सपेरिमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग दिखे। भले ही इसके लिए हजारों रूपए ही खर्च क्यूं ना करना पड़े। लेकिन क्या आप जानते है इन प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.

जबकि इसकी जगह आप घरेलू उपाय अपनाए, तो भले ही इनका रिजल्ट पाने में समय लगें, लेकिन इससे आपको हमेशा के लिए नैचुरल निखार मिल जाता है। इनमें से एक है हल्दी, जो ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि ये स्किन से जु़ड़ी समस्याओं को दूर कर आपको बेदाग स्किन देती है।

हल्दी अपने आप में एक परफेक्ट इंग्रेडिएंट है, लेकिन अगर आपने इसके साथ गलत चीजें मिलाई तो इसके साइड इफेक्ट आपकी स्किन पर भारी पड़ सकते है। इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आप इसके साथ और क्या मिलाए और क्या नहीं।

अगर इसके साथ आप कुछ नए एक्सपेरिमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। वैसे आमतौर हल्दी के साथ बेसन, शहद, गुलाबजल का इस्तेमाल अच्छा माना गया है।

हम में से अधिकांश को शायद ये जानकारी नहीं है कि हल्दी लगाने के बाद चेहरे को गर्म पानी से धोना स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए हल्दी को अपने चेहरे से हटाने के बाद, इसे ठंडे या कमरे के तापमान के अनुरूप पानी से ही धोना चाहिए।

50 साल की उम्र के बाद महिलाओं-पुरुषों में तेज़ी से देखने को मिली ये गंभीर समस्या

शरीर में कुछ खास हॉर्मोन्स का सही से काम न करना बॉडी को मुसीबत में डाल सकता है. यह समस्या महिलाओं पुरुषों दोनों में होती है दोनों में ही 50 साल की उम्र के बाद यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.

लेकिन आज कल की लाइफस्टाइल के चलते ये समस्या युवाओ में भी देखने को मिल रही है. हॉट फ्लैश( Hot Flash) एक ऐसी समस्या होती है, जिसमें शरीर अचानक से गर्म महसूस होता है, घबराहट होने लगती है धड़कनें बढ़ जाती हैं. इसका कारण सही तरीके से ऑक्सीजन न मिलना, खान पान में गड़बड़ी होने की वजह से होता है.

महिलाओं पुरुषों में हॉट फ्लैश

महिलाओं पुरुषों में हॉट फ्लैश के लक्षण एक जैसे ही होते हैं. यानी, शरीर में गर्माहट महसूस होना, बेचैनी होना, धड़कनें बढ़ना, कभी-कभी सांस लेने में दिक्कत महसूस होना, त्वचा में रूखापन ,शरीर के ऊपरी हिस्से में अधिक पसीना आना, उंगलियों में झनझनाहट महसूस होना. ये सभी समस्याएं एक साथ होती हैं.

हॉट फ्लैश से बचाव के उपाय

दिन में आधा घंटा अपने साथ समय बिताएं. स्मोकिंग ड्रिंकिंग को थोड़ा कम करदें. अगर आपका शरीर रेस्ट मांग रहा है तो उसे आराम करने दें. इस दौरान ध्यान लगाएं. मन को शांत करें. आप पूजा-पाठ या जप इत्यादि भी कर सकते हैं.

 

दिन के इस समय नहाना आपकी स्किन के लिए हैं फायदेमंद, डालिए एक नजर

कुछ लोग रात में नहाना फिर सोने की सलाह देते हैं. हालांकि नहाने के बाद फ्रेस महसूस होता है. अक्सर दादा, दादी या मम्मी लोग रात में नाहाने कर सोने की सलह देते हैं. क्या आप जानते हैं की रात में नाहा कर सोना फायदेमंद है.

ऐसा करने से आप कई बीमारियां से दूर रहते हैं. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर स्किन को सुंदर बनाने में भी रात में नहाना उपयोगी साबित हो सकता है. तो चलिए बताते हैं नहाने के फायदे.

तन-मन रहेगा शांत

जब आप नहाते हैं तो यह तुरंत आपके दिमाग बॉडी को तरोताजा कर देता है. आपके मूड को रिफ्रेश करके मन को शरीर दोनों को शांत करने में रात में नहाना मदद करता है. रात में स्ट्रेस भी कम होता है. साथ ही रात में नहाने से नींद अच्छी आती है.

वजन भी हो कम होगा

क्या आप जानते हैं कि रात में नहाने से वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है. साथ ही माइग्रेन, बदन दर्द जोड़ों में दर्द से भी राहत मिलती है. पूरे दिन की थकावट रत में नहाकर दूर हो जाती है.

आंखों लिए भी फायदेमंद

आंखों के लिए भी रात में नहाना काफी फायदेमंद है. रात में नहाने से आखों को आराम मिलता है. जिससे आँख स्वस्थ रहती हैं. दिन भर की थकावट आखों पर असर डालती है. इसलिए रात में नहाना चाहिए.

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।