Saturday , January 11 2025

News Group

जहांगीरपुरी हिंसा मामले का क्या सच में हैं अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, बीजेपी सांसद ने किया ये बड़ा दावा

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने हिंसा की घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है.

उन्होंने कहा कि यह भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अंदर से कुछ लोग हैं, जो बाहरी ताकतों की मदद कर रहे हैं. यह पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया गया है.

इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद हंसराज ने इस मामले की जांच NIA से कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है, इसके लिए किसी भी धर्म को दोष नहीं दे सकते. यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है.

रविवार को पुलिस ने अमन समिति के साथ बैठक की. बैठक में समिति के सदस्यों से कहा गया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र की जनता से शांति और सद्भाव बनाए रखने की गुजारिश करें. किसी भी अफवाह या फिर गलत सूचना पर भरोसा न करें.

वहीं गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 5 और CRPF की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही 500 जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे. सुरक्षा-व्यवस्था में CRPF दिल्ली पुलिस का सहयोग करेगी.

तो क्या ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल होने के न्योते को ठुकराएंगे समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे आजम खान ?

उत्तर प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी से नाराज बताए जा रहे आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम  ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है.

पार्टी ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को चिट्ठी भेजी है. पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान को चिट्ठी लिखी है. 3 पन्ने की चिट्ठी में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों की कतई हमदर्द नहीं है.

इस चिट्ठी में आजम खान से अपील की गई है कि एमआईएम में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की रहनुमाई करें. असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर मुसलमानों को सियासी पहचान दिलाएं. वहीं आज़म खान से जेल में मुलाकात का समय भी मांगा गया है. जानकारी के मुताबिक आज़म खान की मंजूरी मिलने के बाद एमआईएम के नेता जेल जाएंगे.

बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि AIMIM के बड़े नेता जेल में जाकर आज़म खान से मुलाकात करेंगे. वहीं जेल में आजम खान को पार्टी में शामिल होने का औपचारिक न्यौता भी दिया जाएगा.रामपुर के पार्टी नेताओं के जरिए आजम खान व उनके परिवार तक ये चिट्ठी पहुंचाई जाएगी.

सत्ता गवाने के बाद इमरान खान ने लगाया ‘विदेशी साजिश’ होने का आरोप कहा-“मैच फिक्स था मैं…”

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद को सत्ता से बेदखल किए जाने के पीछे ”विदेशी साजिश” होने का आरोप दोहराया और कहा कि जब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, तब वह जानते थे कि ”मैच फिक्स” है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख खान ने सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी (खान की) सरकार ”साजिश या हस्तक्षेप” की शिकार हुई है. उनका इशारा अप्रत्यक्ष तौर परएक शीर्ष अधिकारी के हालिया संवाददाता सम्मेलन की ओर था जिन्होंने खान के आरोपों को खारिज किया था.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ”कराची मैं दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं. मैं यहां कुछ खास चीजों पर बात करने आया हूं, क्योंकि समस्या आपकी और आपके बच्चों के भविष्य की है. हमारे देश के खिलाफ यह साजिश… मैं चाहता हूं कि आप ध्यान से सुनें कि यह साजिश थी या हस्तक्षेप’.

खान ने आरोप लगाया, ”मुझे एक पत्रकार ने बताया कि हम पर बहुत रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस हिसाब से साजिश कुछ वक्त से चल रही थी और तभी अमेरिका में हमारे राजदूत डोनाल्ड लू (दक्षिण तथा मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री) से मुलाकात करते हैं.”

कोरोना का XE वेरिएंट क्या फिर देशभर के स्कूलों पर लगाएगा ताला, वैज्ञानिक ने बच्चों में संक्रमण को लेकर कहा ये…

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है, ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंता सता रही है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने माता-पिता से बच्चों को स्कूल भेजने की चिंताओं को खारिज करने का आह्वान किया है.

भारत के शीर्ष जैव चिकित्सा वैज्ञानिकों में से एक डॉ. गगनदीप कांग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आपको कोविड संक्रमण होना है तो इसके होने का सबसे अच्छा समय वह है जब आप एक स्वस्थ बच्चे हों। मूल रूप से, जो बच्चे संक्रमित होते हैं उनमें अधिकांश में लक्षण प्रकट नहीं होते हैं… हाल के सीरो सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि 80 प्रतिशत बच्चे पहले ही संक्रमित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि माता-पिता को संक्रमणों की संख्या नहीं बल्कि इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि कितने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जानकारी के अभाव में यह कहना गलत होगा कि कोरोना का XE वेरिएंट संक्रमण बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा ओमिक्रॉन के बारे में हम जो जानते हैं, उनके अनुसार, यह ऐसा वायरस है जो निचले श्‍वसन तंत्र की तुलना में ऊपरी श्‍वसन तंत्र को प्रभावित करता है, ऐसे में जो लक्षण नजर आते हैं वे ऊपर श्‍वसन तंत्र में संक्रमण, बुखार और बेचैनी के होंगे. हालांकि आपको पहले की तरह गंभीर संक्रमण नहीं होगा कि आपको अस्पताल जाना पड़े.

रूस के मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव यूक्रेन संग युद्ध में हुए शहीद, कई प्रतिबंधों के बावजूद हमला कर रहे रूसी सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच रूस को भी नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन के मारियुपोल बंदरगाह का घेरा डाले रूसी सैनिकों के एक जनरल की युद्ध में मौत हो गई . रूस के मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव 8वीं सेना के डिप्टी कमांडर थे.

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर अलेक्जेंडर बेगलोव ने हालांकि यह नहीं बताया कि फ्रोलोव की मौत कब और कहां हुई. रूसी ससेंट पीटर्सबर्ग कब्रिस्तान में फ्रोलोव की कब्र पर लाल एवं सफेद फूल रखे दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध में कई रूसी जनरल और उच्च रैंक के कई अन्य अधिकारी मारे गए हैं.

कीव से सैनिकों को वापस लेने के बाद एक बार फिर से रूसी सैनिक अब ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं. कीव, मैरियुपोल, दोनेत्स्क, लुहांस्क जैसे शहरों में भारी बमबारी हो रही है. मैरियुपोल में हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं.

कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है. अमेरिकी सेना के प्रशिक्षक यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध से सबक लेकर किसी बड़े शत्रु के खिलाफ भविष्य में हो सकने वाले युद्ध के लिए सैनिकों को तैयार कर रहे हैं.

वाराणसी में लाउडस्पीकर मुद्दे को लेकर दिखे दो टूक, समाजवादी पार्टी के समर्थको ने लाउडस्पीकर से किया महंगाई का पाठ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी  में हनुमान चालीसा के जवाब में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता महंगाई का पाठ कर रहे हैं. अब वाराणसी में भी लाउडस्पीकर पर रार छिड़ गई है.

एक तरफ जहां बीजेपी समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर से महंगाई का पाठ कर रहे हैं.

बता दें कि इस समय लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. वाराणसी में ज्ञानव्यापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े और बीजेपी नेता सुधीर सिंह ने अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर पांच वक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है.

समाजवादी पार्टी के नेता रवि विश्वकर्मा ने कहा कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाकर देश से बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे को भटकाया जा रहा है.

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक कुल 14 लोगों को किया गया अरेस्ट, पुलिस पर फायरिंग करने वाला भी पकड़ा गया

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अचानक हिंसा भड़क गई. यहां हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और हिंसा भड़क गई.

इस हिंसा के दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर फायरिंग भी की थी. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में 21 वर्षीय एक युवक भी शामिल है, जिसने कथित तौर पर गोली चलाई थी जो एक पुलिसकर्मी को लगी थी.

आरोपी जहांगीरपुरी स्थित सीआर पार्क के झुग्गी बस्ती का रहने वाला है. असलम को एक अन्य मामले में भी शामिल पाया गया है. उसके खिलाफ जहांगीर पुलिस थाने में 2020 में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

जहांगीरपुरी घटना का एक नया वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पत्थरबाजी की तस्वीरें हैं. लेकिन सबसे खास बात है कि एक व्यक्ति इसमें गोली चला रहा है, जो वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है. ये तस्वीर शोभा यात्रा पर पथराव के दौरान की है.

इंदौर की सेंट्रल जेल में चलाई जा रही बड़ी पहल, कैदियों को शिक्षा प्रदान करने में जुटी इंदौर पुलिस

अपराध की काली दुनिया को छोड़कर सम्मानजनक जिंदगी जिने के लिए इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. जहां पर कैदियों को पढ़ाया जा रहा है और परीक्षाएं भी ली जा रही है.

इंदौर की सेंट्रल जेल में इन दिनों कैदियों की परीक्षाओं का दौर चल रहा है अप्रैल की 11 तारीख को परीक्षाओं का दौर खत्म हो चुका है. और अब इंतजार है.

जेल अधीक्षक अलका सोनकर के अनुसार परीक्षा का दौर चल रहा है अलग-अलग मामलों में बंद कैदी अलग-अलग विषयों की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. इस साल 253 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दे रहे हैं. जो कि इसी महीने की 11 तारीख सेंट्रल जेल में परीक्षा सम्पन्न हुई है. जेलों में स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन भी करवाया जाता है.

इग्नू से 63 विषय है. इसके अलावा एमबीए, एमकॉम, एलएलबी, सहित कई विषयों में कैदियों ने यहां पढ़ाई की है. रिहाई के बाद अच्छी नौकरी भी कर रहे हैं. जेल में बंद कैदियों को सुधारने की प्रक्रिया को लेकर सरकार लगातार काम किया जा रहा है.

केजरीवाल और सोनिया गांधी पर जमकर बरसे संबित पात्रा कहा-“केजरीवाल ने काम की फिक्र और जिक्र तो खूब किया”

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर केजरीवाल के सभी दावे खोखले निकले हैं. केजरीवाल सिर्फ टीवी पर ही बात करते हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने काम की फिक्र और जिक्र तो खूब किया, लेकिन काम नहीं किया. पहले कार्यकाल में हेल्पलाइन जारी किया गया. उस वक्त दावा किया कि कॉल आने पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

बीजेपी के मुताबिक दिल्ली के सीएम ने पंजाब में सरकार बनने पर ट्वीट किया कि कट्टर ईमानदार सरकार आ गई है. सत्येंद्र जैन ने बड़ा कारनामा किया, जिसके चलते उनकी करोड़ों की सम्पत्ति को जब्त किया गया. पिछले कई सालों से उन पर जांच चल रही थी.

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल सोनिया गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं ने साथ मिलकर चिट्ठी लिखी थी. यह चिंता का विषय है, क्योंकि देश के कुछ नेता सेलेक्टिव राजनीति कर रहे हैं. वो देश के लिए हानिकारक है.

प्रिया बेनिवाल संग विवाह के बंधन में बंधे मिलिंद गाबा, चार साल से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

 बाॅलीवुड से लेकर टीवी तक में इन दिनों वेडिंग का सीजन चल रहा है।  बी टाउन की फेवरेट जोड़ी आलिया और रणबीर ने शादी की है।वहीं अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर और रैपर मिलिंद गाबा का नाम जुड़ रहा है।

लुक की बात करें तो प्रिया बेनिवाल मेहरून जोड़े में मिलिंद की दुल्हनिया बनीं। हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, रेड चूड़ा, कलीरे उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। ब्राइडल मेकअप, नेकलेस दुल्हन बनी पिया के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।

दोनों पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों चार साल से एक दूसरे के साथ हैं। सिंगर ने बताया कि दोनों की मुलाकात जुलाई 2018 में हुई थी जिसके बाद मिलिंद वैष्णों देवी में थे जब दोनों ने एक-दूसरे को हां बोली थी।

वहीं मिलिंद की बात करें तो वह ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। सिर पर सेहरा और हाथ में तलवार थामे मिलिंद किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं। मिलिंद गाबा की शादी एकदम शाही अंदाज में हुईं।