Saturday , January 11 2025

News Group

फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कम्पलीट करके मॉरीशस से वापस लौटे कार्तिक आर्यन और कृति सेनन, शेयर की ये फोटो

अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों दूसरी बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।  दोनों अपनी फिल्म ‘शहजादा’ के मॉरीशस के शेड्यूल की शूटिंग को खत्म कर वापस मुंबई लौटे हैं।

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मॉरीशस शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है। कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ ही उनकी टीम के लोग भी नजर आ रहे हैं।
फोटो में सभी लोग फिल्म की खत्म शूटिंग कर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कृति ने लिखा था कि वह जल्द ही वापस मुंबई लौट रही हैं।  ‘शहजादा’ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रिमेक है।
यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी नजर आएंगे।

आलिया और रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में इस एक्टर पर टिकी रह गई सबकी निगाहें, जब अचानक हुई यूँ एंट्री

आलिया और रणबीर की शादी के बाद अभी भी उनके घर पर जश्न का माहौल है। ये क्यूट कपल अपनी फैमली और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध चुका है।

 इंटीमेट वेडिंग के बाद दोनों ने बी-टाउन के अपने कुछ खास दोस्तों के लिए स्पेशल रिसेप्शन पार्टी रखी थी।इस पार्टी में फिल्म जगत के कई बड़े नामी चेहरों ने शिरकत की। शाहरुख ने पहली बार किसी पार्टी में ऐसी एंट्री मारी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

शादी में ना सही लेकिन न्यूलीवेड कपल को बधाई देने के लिए शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान भी पोस्ट वेडिंग बैश का हिस्सा बने। लेकिन अजीब बात यह रही कि गौरी और शाहरुख दोनों अलग-अलग कारों में रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे।

पहले गौरी खान अकेल पार्टी में पहुंची हुई दिखाई दी। शॉर्ट ब्लैक ड्रेस के साथ स्मोकी आई मेकअप और न्यूड पिंक लिपस्टिक में गौरी का लुक काफी ज्यादा स्टनिंग लग रहा था। उन्होंने अपने बालों में सॉफ्ट ओपन कर्ली हेयर स्टाइल कैरी किया।

आलिया और रणबीर ने अपने घर ‘वास्तु’ में ही वेडिंग बैश ऑर्गनाइज की थी, वेडिंग बैश में जहां भट्ट परिवार से सिर्फ आलिया की मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट नजर आईं.

कश्मीरों के साथ हुए नरसंहार को दिखाने के बाद अब क्या ‘द दिल्ली फाइल्स’ फिल्म बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री, दिया ये जवाब

विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिली सफलता के बाद अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।चेन्नई में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘द दिल्ली फाइल्स’ तमिलनाडु के बारे में भी बहुत कुछ सच बताएगी।

निर्देशक ने आगे कहा कि यह सिर्फ दिल्ली के बारे में नहीं है, यह दिखाता है कि दिल्ली कितने सालों से ‘भारत’ को नष्ट कर रही है, जिसने दिल्ली में देश पर शासन किया, कैसे उन्होंने मुगल राजाओं से लेकर अंग्रेजों से लेकर आधुनिक समय तक सब कुछ नष्ट कर दिया। इतिहास साक्ष्य और तथ्य आधारित होना चाहिए। यह कथा-आधारित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 1984 भारत इतिहास का काला अध्याय है। जिस तरह से पूरे पंजाब में आतंकवाद की स्थित को संभाला गया था, वह अमानवीय था और बोट बैंक की राजनीति के लिए था। इससिए पंजाब में कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया। पहले उन्होंने इसे बनाया और फिर इसे नष्ट कर दिया। इसके बाद बहुत से निर्दोष लोगों के मार डाला और इस मामले को ढक दिया।

जानिए आखिर क्यों रणवीर सिंह के इस वायरल विडियो का गाना सुनकर भड़के फैंस, कह दी ऐसी बात…

रणवीर सिंह सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाने जाते हैं।अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस फिर चाहे वह उनकी ड्रेस हो या एसेसरीज सभी के लिए सुर्खियां बटोरते हैं।

इस दौरान फिर से उनके अतरंगी फैशन सेंस ने लोगों का ध्यान खींचा। लेकिन इस बार चर्चा का विषय उनके कपड़े नहीं बल्कि रणवीर के वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाला गाना था।

रणवीर सिंह के एक वीडियो को ‘विरल भयानी’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से पोस्ट किया है। रणवीर सिंह सफेद टी-शर्ट और मरून रंग का प्रिटेंड पजामा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने धूप से बचने के लिए काले रंग का चश्मा लगाया है। रणवीर लोगों के बीच अक्सर अतरंगी स्टाइल के लिए चर्चा का विषय बनते हैं।

 

उत्तराखंड: पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने का प्लान बना रहे पर्यटन राज्य मंत्री

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने के साथ एयरपोर्ट को आईएफआर (इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स) के तहत आधुनिक उपकरण लगाने की पैरवी की है।

उन्होंने नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संबंध में पत्र लिखा है।केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार ने ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने भी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। नियमानुसार भूमि का हस्तांतरण भी हो चुका है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया। इसके अलावा पंतनगर हवाई अड्डे को (वीएफआर) यानी विजुअल फ्लाइट रूल्स से बदलकर (आईएफआर) इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूस में तब्दील किए जाने का अनुरोध किया।

दिल्ली के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने लगाया सीजन का दूसरा अर्धशतक, पत्नी कैंडिस ने शेयर की तस्वीर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली और सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया।

डेविड 12वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। डेविड वार्नर हसरंगा के खिलाफ एक स्विच हिट करने की कोशिश में वह विकेट के सामने फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने डीसी को एक अच्छी शुरुआत दी क्योंकि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 189 के जवाब में 4.4 ओवर में 50 रन बनाए। लेकिन एक बार शॉ के आउट होने के बाद डीसी ने उसी रन रेट को बनाए रखने के लिए संघर्ष किया जैसा कि मिशेल मार्श ने अपनी टाइमिंग खोजने के लिए संघर्ष किया।

इससे पहले दिन में आरसीबी एक समय संघर्ष कर रही थी क्योंकि उसने 75 रन पर 4 विकेट खो दिए थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने उन्हें 189 के विशाल कुल के स्कोर तक पहुंचाया।

दिनेश कार्तिक विशेष रूप से डेथ ओवर में अपने विनाशकारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे। अंत में शाहबाज अहमद ने उनका अच्छी तरह से समर्थन किया और दोनों ने मिलकर 90+ रनों की साझेदारी की।

IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी को देख कोहली हुए शॉक कहा-“उन्हें टीम इंडिया में जगह…”

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन  में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक पर बहुत बड़ी बात कह दी है.

विराट ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के उनके साथी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश किया है. आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है कार्तिक ने 209.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाये हैं.

आईपीएलटी20 कार्तिक के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते देखना खुशी और सम्मान की बात है.कोहली ने कहा, ‘ मैं यहां आईपीएल के इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ हूं, मेरे लिए यह शानदार है. मैं यह  फिर से बल्लेबाजी करते देखना सम्मान की बात है. हमें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद.’

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम में लंबे समय तक ऐसी भूमिका को निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को भी कार्तिक पर गर्व होगा. उन्होंने कहा, ‘ मैं बहुत खुश हूं कि डीके (कार्तिक) अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है. मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि टी20 क्रिकेट में आपने ना केवल आरसीबी बल्कि मुझे यकीन है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से लोग आप से प्रभावित होंगे. आप ने टीम इंडिया में जगह पाने के लिए बहुत मजबूत दावेदारी पेश की है.’

 

आईपीएल 2022: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जीत के लिए जंग जारी, देखिए लाइव अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल के 28वें लीग मुकाबले में आमने सामने हैं. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है.दोनों ने एक समान चार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. ऐसे में यह मुकाबला भी रोमाचंक होने की उम्मीद है.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI)

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग XI)

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.

 

 

GST Council की बैठक में हो सकता हैं बड़ा फैसला, इन चीजों पर लग सकता है 3% का टैक्स

 अगले महीने जीएसटी परिषद  की बैठक हाोने वाली है। यह बैठक बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें जीएसटी से संबंधित नियमों में बदलाव की घोषणा हो सकती है।

पांच फीसदी की टैक्स स्लैब को समाप्त करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, इस पर जीएसटी की बैठक में चर्चा हो सकती है।  इससे सरकार को रेवेन्यू जेनरेट करने में मदद मिलेगी और अन्य राज्यों को मुआवजे के लिए केंद्र पर निर्भर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि वर्तमान में GST एक चार स्तरीय संरचना है, जिस पर क्रमशः 5%, 12%, 18% और 28% की दर से टैक्स लगता है। आवश्यक वस्तुओं को या तो सबसे कम स्लैब में छूट या टैक्स लगाया जाता है, जबकि विलासिता और अवगुण वस्तुओं पर हाई टैक्स स्लैब लागू होता है।

सोने और सोने के आभूषणों पर 3% टैक्स लगता है। अभी बिना ब्रांड वाले और बिना पैकेज वाले खाद्य पदार्थ और डेयरी वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर हैं। सूत्रों के मुताबिक, रेवेन्यू बढ़ाने के लिए परिषद कुछ गैर-खाद्य वस्तुओं को छूट लिस्ट से हटाकर 3% स्लैब रख सकती है।

अंतिम फैला जीएसटी परिषद द्वारा लिया जाएगा जिसमें केंद्र और राज्यों दोनों के वित्त मंत्री शामिल होंगे।एजेंसी ने कहा कि टैक्स स्लैब को 5% से बढ़ाकर 8% करने से अतिरिक्त ₹1.50 लाख करोड़ वार्षिक राजस्व प्राप्त हो सकता है।

सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में देखने को मिली करोड़ रुपये की गिरावट, रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ ज्यादा नुक्सान

 सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,32,535.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,559.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,739.59 करोड़ रुपये और एसबीआई का 1,249.45 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,61,848.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,491.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 17,26,714.05 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 27,953.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,35,611.35 करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, अडाणी ग्रीन, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा।