Saturday , January 11 2025

News Group

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संगीत सेरेमनी में बजा शाहरुख खान का ये जबर्दस्त गाना, देखे कपल का डांस

नवविवाहित रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी के बाद की पार्टी में अपने बालों को झड़ने दिया, एक नया वीडियो सामने आया है।  बॉलीवुड द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो से पता चलता है कि वे दिल से से शाहरुख खान के हिट ट्रैक छैय्या छैय्या पर नृत्य करते देखे गए थे।

आलिया को एक ठेठ पंजाबी दुल्हन के रूप में देखा गया, एक चमकदार लाल अनारकली पहने हुए, जबकि उनके पति रणबीर ने लाल नेहरू जैकेट के साथ एक सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था।

रणबीर और आलिया ने जल्द ही एक-दूसरे को छोड़ दिया और गाने की भावना में आ गए। दोनों सितारों ने गाने से लेकर टी तक शाहरुख और मलाइका अरोड़ा के कदमों को दोहराया, जिससे हमारा दिल खुशी से भर गया!

रणबीर और आलिया ने गुरुवार दोपहर पाली हिल के वास्तु रेजिडेंसी परिसर में रणबीर के आवास पर शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े का केवल परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक अंतरंग समारोह था।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बदली परंपरा, शादी में 7 की जगह लिए सिर्फ 4 फेरे भाई ने बताई ये बड़ी वजह

5 साल की लंबी डेटिंग के बाद आखिरकार  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए। रणबीर-आलिया के फैंस को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन क्या आपने कभी सुना हैं की शादी में किसी जोड़े ने 7 की जगह सिर्फ 4 फेरे ही लिए हैं।

ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं क्यों की बॉलीवुड की मोस्ट एडोरेबल कपल आलिया और रणबीर ने अपने शादी में सिर्फ 4 ही फेरे लिए हैं।  आपको ये जानकर हैरानी होगी आलिया-रणबीर ने शादी की एक परंपरा को बदलते हुए सात की जगह चार फेरे लिए और इस 4 फेरों के पीछे की वजह खुद आलिया के भाई ने बताई हैं। तो क्या रहीं हैं वजह जानते समझते हैं इस रिपोर्ट में।

वही शादी की सारी रश्में खत्म होने के बाद आलिया के पिता महेश भट्ट काफी इमोशनल दिखे। और मीडिया से बातचीत के दौरान महेश भट्ट ने अपने इमोशन्स को किसी तरह कन्ट्रोल करते हुए कहा, ‘कौन कहता है कि परियों की कहानियों के सच होने की उम्र खत्म हो गई है?’ और महेश भट्ट द्वारा बोली गयी ये लाइन सुनने के बाद ये कहने की जरूरत नहीं है कि दुल्हन के पिता काफी खुश और संतुष्ट लग रहे थे कि उनकी बेटी का घर बस गया है।

प्रेमी की पत्नी ने बहनों के साथ मिलकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो व महिला पुलिस कर्मी से की हाथापाई

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सितारगंज में एक महिला की वीडियो वायरल करने की आरोपी महिला और उसकी दो बहनों ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क में तैनात पुलिस कर्मी ज्योति शर्मा से हाथापाई कर दी।

इससे महिला पुलिस कर्मी की वर्दी फट गई और उनको गुम चोटें आईं।मौका पाकर आरोपी महिलाएं कोतवाली से भाग गईं। महिला पुलिस कर्मी की तहरीर पर कोतवाली में तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फटी वर्दी को भी सील कर दिया है।
हाथापाई के दौरान महिला पुलिस कर्मी ज्योति की वर्दी फट गई और गुम चोटें आईं। घटना के बाद दो बहनें आरोपी महिला को अपने साथ लेकर भाग गईं। पुलिस कर्मी ज्योति ने कोतवाली में तीनों महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने धारा 186, 332, 353, 504 के तहत तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।महिला का आरोप है कि प्रेमी की पत्नी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लगीं। आरोप लगाया कि महिलाओं की ओर से वीडियो कुछ परिजनों को भेजकर उसे बदनाम किया जा रहा है।

IPL 2022: क्या हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर पाएगी कोलकाता की टीम, जानिए यहाँ

आईपीएल 2022 में कोलकाता की टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पांच में से तीन मैच जीतकर यह टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। हैदराबाद के खिलाफ अपने छठे मैच में भी यह टीम जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी।

हालांकि, कोलकाता के लिए यह आसान नहीं होगा। हैदराबाद की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है। अभिषेक शर्मा और केन विलियम्सन के ओपनिंग जोड़ी शानदार लय में है और बाद में बाकी बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मैच में दोनों टीमें कुछ बदलावों के साथ उतर सकती हैं। अगर कोलकाता की टीम बदलती है तो उसमें कम से कम दो बदलाव होंगे। वहीं हैदराबाद में भी एक बदलाव हो सकता है।कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। पांच पारियों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। उनकी जगह एरोन फिंच को मौका दिया जा सकता है। फिंच के आने पर सैम बिलिंग्स को बाहर जाना होगा और उनकी जगह शेल्डन जैकेसन खेलेंगे। क्योंकि आईपीएल में एक टीम से चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और केन विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी की है। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी अच्छी लय में हैं, लेकिन पिछले मैच में वो चोटिल हुए थे। ठीक होने पर ही वो यह मैच खेलेंगे।

 

तो क्या सच में अब बोरिंग हो रहा हैं शो ‘तारक मेहता…”, इस सवाल का जेठालाल फेम दिलीप जोशी ने दिया ये जवाब

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या अब यह सीरियल उबाऊ बन चुका है ? और क्या अब इसमें वो पहले वाली बात नहीं रही है ?.

दिलीप जोशी के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक डेली शो है, यहां राइटर्स को डेली एक नए सब्जेक्ट पर लिखना पड़ता है. वे भी इंसान हैं, मैं समझता हूं कि जब आप एक डेली शो होते हो तो सभी एपिसोड्स ह्यूमर के लिहाज से उतने मजबूत नहीं बन पाते जितना उन्हें होना चाहिए’.

दिलीप जोशी इस टीवी सीरियल में जेठालाल के किरदार में नज़र आते हैं. जेठालाल का किरदार ना सिर्फ इस सीरियल का लीड करैक्टर है बल्कि घर-घर में पॉपुलर भी हैं.

बात करें इस टीवी सीरियल के अन्य चर्चित स्टार्स की तो इनमें ‘बापूजी’ के रोल में अमित भट्ट नज़र आते हैं. वहीं, ‘मिस्टर अय्यर’ के रोल में तनुज महाशब्दे और ‘बबीता जी’ के रोल में मुनमुन दत्ता दिखाई देती हैं.

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल ने अपने डेब्यू मैच में इस वजह से जमकर बटोरी सुर्खियाँ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में नए खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, अभिनव मनोहर, वैभव अरोड़ा जैसे सितारों ने अपने डेब्यू सीजन में ही धमाल मचा दिया है. अब इस लिस्ट में गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज यश दयाल का भी नाम जुड़ गया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस डेब्यू मैच में ही यश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए.

यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को प्रयागराज में हुआ था और वह अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. यश दयाल के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम के बायो-बबल का हिस्सा थे.

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी गुजरात टाइटन्स ने यश दयाल को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऑक्शन में यश का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और उन्हें खरीदने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.

24 साल के यश दयाल ने सितंबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी के लिए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी. उसी वर्ष इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया.

 

शादी के बंधन में बंधे Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, सिम्पल लुक में भी दुल्हन ने लूटी महफिल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  अब पति-पत्नी बन चुके हैं। दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। जी हाँ और शादी के दोनों ने मीडिया के सामने आकर पोज दिए।

वहीँ इस दौरान दोनों ही काफी खुश नजर आए। आप सभी को बता दें कि शादी में आलिया ने परंपरा से हटकर यानी लाल या फिर कोई दूसरे चटक रंग को छोड़कर ऑफ व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन की साड़ी इस मौके पहनी थी। आलिया का लुक कितना सिम्पल रहा।

डिजाइनर साड़ी के साथ आलिया ने नौ लक्खा हार, मांग टीका और हाथों में चूड़ा पहना था। जी हाँ, वहीँ फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की फोटो शेयर की है।

इस साड़ी के साथ आलिया ने लंबा सा टिश्यू वील भी कैरी किया था। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा आलिया ने डिजाइनर के हैरीटेज कलेक्शन से अपने लिए ज्वैलरी भी सिलेक्ट की थी। आलिया ने कानों में झुमके और हाथों में चूड़ा पहना था वो अनकट डायमंड और मोतियों से जड़ा था। जी हाँ लेकिन नीतू कपूर ने खुद मीडिया के सामने ये बात कही थी कि कोई रिसेप्शन नहीं होगा, जो होना था वो सबकुछ हो चुका है। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि दोनों स्विट्जरलैंड या फिर साउथ अफ्रीका हनीमून मनाने जा सकते हैं।

 

वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए पेश किये ये नए व शानदार कम्युनिटि्ज फीचर और ग्रुप कॉल सुविधा

 इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए आए दिन खुद को अपडेट करता रहता है और नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है.

इस बार वॉट्सऐप ने कई ऐसे धांसू फीचर्स शुरू किए हैं जो यूजर्स को अलग ही अनुभव देंगे. वॉट्सऐप ने जो फीचर्स शुरू किए हैं उनमें कम्युनिटि्ज फीचर और ग्रुप कॉल में अधिक लोगों को जोड़ने की सुविधा दी गई है.

Meta के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए Communities Feature का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इससे सभी चैट ग्रुप को मैनेज करना और जानकारी ढूंढने में आसानी होगी.

मार्क जुकरबर्ग  ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ”हम ऑनलाइन संवाद करने का तरीका बदल रहा है. हममें से अधिकांश लोग दिलचस्प सामग्री खोजने और अपडेट रहने के लिए सामाजिक नेटवर्क और फीड का उपयोग करते हैं. हम अगली पीढ़ी के निजी संदेश के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं. गोपनीयता, सुरक्षा और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, हमने वॉट्सऐप और मैसेंजर पर वीडियो चैट, वॉयस मैसेज, कहानियां और पेमेंट जैसे फीचर्स जोड़े हैं. ”

 

आज भारतीय मार्किट में दमदार फीचर्स के साथ पेश होगी Maruti Suzuki Ertiga, देखें सभी डिटेल्स

दिग्गज कार निर्माता मारुति आज भारत में अपनी लोकप्रिय एमयूवी Maruti Ertiga का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी. 3rd जनरेशन में, तीन रो वाली सात-सीटर एमपीवी कई नए एडवांस फीचर्स के साथ आएगी.

साथ ही मार्केट में हुंडई अल्काजार, किआ कैरेंस के साथ कम्पीट करेगी. 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट के अलावा, प्रीमियम फीचर्स के साथ मारुति अपनी अपकमिंग एक और कार 2022 XL6 छह-सीटर एमपीवी की पेशकश करेगी.

2012 में पहली बार लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ने पिछले एक दशक में देश में अर्टिगा की सात लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल की. कंपनी फिटेड CNG के लॉन्च से साथ Ertiga की डिमांड में काफी तेजी हुई.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की लोकप्रियता के बावजूद, मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनियों में से एक रही हैं. हालांकि, ये Hyundai Alcazar और Kia Carens जैसी नई तीन-रो वाली कारों के साथ ही कम्पीट केरगी.

मारुति अर्टिगा एमपीवी वर्तमान में भारतीय बाजारों में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सेल की जाती है जो सीएनजी वर्जन के साथ भी आती है. अर्टिगा की कीमत करंट में 9.29 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये और 12.68 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच है.

पर्सनल सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

सरकारी नौकरी-पटना उच्च न्यायाल्य ने पर्सनल सहायक के रिक्त पदों पर अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबंधित विषय में स्नातक डिग्री है और अनुभव है। तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

पद का नाम- पर्सनल सहायक

कुल पद – 45

अंतिम तिथि- 5 -5 – 202 2

स्थान- पटना

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष मान्य होगी , आरक्षित वर्ग को विभाग आयु सीमा में छूट देगा।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास होना चाहिए और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।