Thursday , December 26 2024

News Group

1 अक्टूबर: आज देश में लांच हुई 5G इंटरनेट सेवा, पीएम मोदी ने कहा-“कई लोगों ने मेरे आत्मानिर्भर भारत के सपने का मजाक उड़ाया…”

देश में 5g की शुरूआत हो गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार के रोज 5जी सर्विस लॉन्च की है. इस दौरान पीएम मोदी ने खा   कि यह डिजिटल इंडिया और आत्मानिर्भर भारत की दृष्टि में एक बड़ा कदम है।

पीएम मोदी ने कहा, “कई लोगों ने मेरे आत्मानिर्भर भारत के सपने का मजाक उड़ाया… लोग सोचते थे कि तकनीक गरीबों के लिए नहीं है। लेकिन मुझे विश्वास था कि तकनीक हर घर तक पहुंच सकती है।” डिजिटल इंडिया के 4 स्तंभों के बारे में बात करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “हमने डिजिटल डिवाइस की कीमत, कनेक्टिविटी, डेटा की कीमत और डिजिटल के विजन पर जोर दिया।”

इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा डिजिटल इंडिया की सफलता 4 पिलर्स पर टिकी हुई है. जनमें डिवाइस की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत और डिजिटल फर्स्ट शामिल है.

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखा जिसमें एक भिखारी भी डिजिटल भुगतान ले रहा था। उन्होंने बताया कि कैसे छोटे व्यापारी भी अब डिजिटल रूप से लेन-देन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शहरी इलाकों की तुलना में गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

1 अक्टूबर: आज होगा दुनिया का आखरी दिन, 32000 किलोमीटर की स्पीड से पृथ्वी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा ये विशाल एस्टेरॉयड

आकार में यह विशाल है  इसे लेकर पृथ्वी को कोई खतरा नहीं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबित पृथ्वी और क्षुद्रग्रह के बीच की दूरी लगभग 3.7 मिलियन किलोमीटर होगी.नासा के ग्रह रक्षा समन्वय कार्यालय  ने कहा है कि क्षुद्रग्रह 84 फीट चौड़ा है.वैज्ञानिकों के मुताबिक सितंबर महीने में 30 एस्टेरॉयड पृथ्वी के नजदीक से होकर गुजरे हैं।

अक्टूबर में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।  एस्टेरॉयड पृथ्वी से एक निश्चित दूरी बनाकर निकलेंगे। नासा की तरफ से इन एस्टेरॉयड को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर का एक अद्यतन संस्करण जो प्रभावी रूप से एक निश्चित दूरी के भीतर NEO को ढूंढ सकता है.

नासा द्वारा इन्हें मॉनिटर किया जा रहा है। क्षुद्रग्रहों को लेकर नासा प्रणाली मौजूदा वक्त में लगभग 90 के सटीकता प्रतिशत का दावा करती है. लाइव साइंस के अनुसार, ऑब्जेक्ट्स को NEOWISE प्रोजेक्ट की मदद से ट्रैक किया जाता है. यह वह प्रणाली भी है जिसने ग्रह के चारों ओर सभी नवीनतम अंतरिक्ष गतिविधियों का पता लगाया है.

IND-W vs SL-W:एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला?

पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम और थाइलैंड की टीम आमने-सामने है.जहां तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात है तो कप्तान हरमनप्रीत शानदार फॉर्म में है, जबकि स्मृति मंधाना भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है।

हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम में वापसी की है। ऋचा घोष भी टीम में हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नहीं चुना गया था।
इस मुकाबले के ठीक बाद भारतीय महिला टीम  भी आज अपना अभियान शुरू करेगी. भारत का सामना श्रीलंकाई टीम से है. यह मैच भी सिलहट में ही खेला जाना है.शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना और दयालन हेमलता को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। शेफाली ने 18 मैचों से टी-20 में अर्धशतक नहीं बनाया है।

महिला एशिया कप में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हैं. पहले राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी. सभी टीमों को 6-6 मैच खेलने का मौका मिलेगा.

इन सात टीमों में से टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा रेणुका सिंह संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति के कंधों पर होगी।

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ ने दो अवॉर्ड्स किये अपने नाम

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर्स आशुतोष गोवारिकर, सुनीता गोवारिकर, डायरेक्टर मृदुल तुलसीदास और चाइल्ड एक्टर वरुण बुद्धदेव ने दिल्ली में आयोजित 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2020 के समारोह में अपनी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ के लिए दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने 2001 के स्पोर्ट्स ड्रामा ‘लगान’ के लिए पहला अवॉर्ड हासिल किया था.

तुलसीदास जूनियर के लिए अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीता है।   उन्होंने कहा है, “तुलसीदास जूनियर मेरा पहला प्रोडक्शन वेंचर रहा है, जिसने एक यंग और नए डायरेक्टर को एक प्लेटफॉर्म ऑफर किया है, और यह जीत एक वेलिडेशन की तरह महसूस होती है, जो ज्यादा से ज्यादा फिल्म मेकर्स को अपनी कहानियां सुनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसे संभव बनाने के लिए, मैं भूषण कुमार, फिल्म की पूरी टीम, और जूरी के प्रति बहुत आभारी हूं।”

जिसमें बेस्ट हिंदी फिल्म और वरुण बुद्धदेव के लिए स्पेशल मेंशन इन चाइल्ड एक्टर केटेगरी का नाम शामिल है। बता दें कि अवॉर्ड विनर्स को सम्मानित करने के लिए स्पेशल सेरेमनी 30 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

 

लाल रंग के पटियाला सलवार सूट में पोज़ देती नजर आई चारू-राजीव की 11 महीने की बेटी जियाना

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘दिया और बाती हम’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा की बेटी जियाना 11महीने की हो गई है ।आज कपल की नन्हीं परी 11 महीने की हो गई है। ऐसे में चारू ने बेटी एक प्यारी सी वीडियो शेयर की।

शेयर किए वीडियो में चारू जियाना को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं।नन्हीं जियाना हैप्पी मूड में बिस्तर पर कूदती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान लियाना के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।

लुक की बात करें तो लियाना रेड चूड़ीदार कुर्ता व्हाइट पटिलाया सलवार और एक मैचिंग दुपट्टे में बेहद प्यारी लग रही थीं।उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया

इस खास मौके पर चारू असोपा अपने भाई के घर पर थीं और उन्होंने अपनी भाभी, पिता और भाई के साथ बेटी का 11th Month बर्थडे खूब अच्छे से सेलिब्रेट किया। चारू ने इस खास दिन का वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है।

 

राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा था शोक सन्देश बच्चों ने कहा-“इस बड़प्पन के लिए हृदय से धन्यवाद”

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बच्चों (अंतरा और आयुष्मान) ने सोशल मीडिया के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे।

 राजू का 21 सितंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। वो 42 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। इस दौरान कई लोग उनकी फैमिली का सहारा बने हुए थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी फैमिली को सपोर्ट किया था।बेटी अंतरा ने राजू श्रीवास्तव के निधन के 10 दिन बाद भारत के प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट शेयर किया है।

 

पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए राजू के बच्चों ने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, जिस समय मेरे पापा जीवन-मृत्यु से जूझ रहे थे, उस समय भी उनके प्रति आपकी चिंता बराबर बनी हुई थी।  ये संवेदना संदेश भी इस दुख में हमें, हमारे साथ खड़े परिवार के किसी बड़े सदस्य-सा साहस दे रहा है। आपके इस बड़प्पन के लिए हृदय से धन्यवाद। अंतरा और आयुष्मान।’

दिवंगत कॉमेडियन की बेटी अंतरा भी फिल्म उद्योग से जुड़ी हैं। उन्होंने ‘फुल्लू’, ‘पलटन’, ‘द जॉब’, ‘पटाखा’ और ‘स्पीड डायल’ जैसी फिल्मोंमें नजर आचुके हैं .

अक्टूबर की पहली तारीख लाई दो बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर व…

अक्टूबर महीने में त्यौहारों को भीड़ लगी हुई है ऐसे में लपीजी गैस सिलेंडर का खपत ज्यादा होगा अभी भारी गिरावट देखने को मिल रहा है चलिए जानते हैं अभी सभी शहरों का एलपीजी गैस का दाम क्या है यह भी जानेंगे । इसके साथ ही हवाई जहाज में उपयोग किए जाने वाले ईंधन की कीमतों  में भी कटौती की घोषणा कर दी है।

इसके बावजूद जेट ईंधन (ATF) के दाम बीते साल के मुकाबले 9 गुने अधिक हैं।पहली बार 16 जुलाई को दाम 2.2 प्रतिशत घटे थे वहीं एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार से एटीएफ के दामों में 4.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

इसके साथ ही दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,15,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में एटीएफ के दाम 122028 हो गए हैं।एलपीजी सिलेंडर्स में राहत कॉमर्शियल सिलेंडर पर दी गई है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा. इससे पहले सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए थी.

परियोजना सहोयगी के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाएं  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। NAL ने परियोजना सहोयगीऔर सहायक के पदों  NAL Recruitment 2022 को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 30 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख -20 अक्टूबर

पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या-75 पद

योग्यता 

परियोजना सहयोगीऔर सहायक: मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NALकी आधिकारिक वेबसाइट (nal.res.in) के माध्यम से 20 अक्टूबर2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

क्या आप जानते हैं होठों को चबाने व रोजाना लिपस्टिक लगाने से होते हैं कितने नुकसान

होंठ चेहरे के सबसे ज़रूरी हिस्से में से एक है। गुलाबी होंठ हर किसी को पसंद होते है फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का.गुलाबी लाल होंठ चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।

जब शरीर का कोई अंग अपनी प्राकृतिक नमी खोने लगता है, तो उसका प्राकृतिक रंग कम होने लगता है। इसलिए आपको दिन में 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। होठों को गुलाबी बनाने के लिए पानी का सेवन करना कितना फायदेमंद होता है।

मगर कुछ गलत आदतों जैसे स्मोकिंग, होठों को चबाना, रोजाना लिपस्टिक लगाने से होंठ काले होने लगते हैं। आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति काले होठों की परेशानी झेल रहा है। ऐसे में आप इन नैचुरल तरीकों से लिप्स का कालपन दूर कर सकते हैं।

होंठों का फटना या सूखना नमी के नुकसान के मुख्य लक्षण हैं। अगर आप इन लक्षणों को नज़रअंदाज करते हैं, तो यह भविष्य में आपके होठों के रंग को प्रभावित करेगा। इसके लिए होठों पर लिप बाम लगाएं। इससे होठों में नमी बनी रहती है।

होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाएं। इससे होठों पर एक परत बन जाती है जिससे लिपस्टिक में मौजूद केमिकल का होठों पर ज्यादा असर नहीं होता है। और होठों की खूबसूरती बनी रहती है

सन्डे स्पेशल में घर पर बनाए अचार का पराठा, देखें इसे बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री

आम के आचार का बचा हुआ मसाला
हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
आटा – ढ़ाई कप
घी या तेल – डेढ़ बड़ा चम्‍मच

आलू – 2 उबले हुए स्‍टफिंग के लिए
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्‍मच

नमक – 1 छोटा चम्‍मच
गरम मसाला – 1 छोटा चम्‍मच
धनिया पत्‍ती – बारीक कटी हुई

बनाने की विधि

– अचार का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आम के आचार या मिर्च के आचार के बचे हुए मसाले को अलग करें। – इसके बाद आंटे को गूंथ लें। आटा थोड़ा ढीला ही गूंथे ताकि पराठे अच्‍छे बन सकें।
– इसके बाद उबले आलू छीलें और उन्‍हें मैश कर लें। आलू में हरी मिर्च, धनिया पत्‍ती, धनिया पाउडर और गरम मसाला डाले और अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।
– इस मिश्रण को आटें की लोई में भरें और फिर इसे वैसे ही बेलें जैसे आप आलू का पराठा बेलते हैं।
– इसके बाद आपको इसके उपर अचार के मसाले को लगाना होगा। इतना करने के बाद आप पराठे को वैसे ही सेकें जैसे आप सेकते हैं।
– इसे आप घी या तेल की मदद से सेक सकते हैं। गरम गरम अचार के पराठे को हरी चटनी के साथ परोसें।