Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में दिखी भारी बढ़ोतरी, गाजियाबाद-नोएडा में दर्ज़ हुए सबसे ज्यादा केस

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं. पिछले तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में जानकारी दी गई कि प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 307 तक पहुंच गई हैं. इनमें से 293 कोरोना के मरीज होम क्वारंटीन हैं जबकि बाकियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में पिछले तीन दिनों में कई स्कूली छात्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद नोएडा, गाजियाबाद के तीन स्कूलों को बंंद कर देना पड़ा.

ऐसा ही हाल गाजियाबाद जिले का भी है. यहां पर भी कोरोना ने एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इस जिले में बुधवार को अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 5 स्कूली छात्र और 2 बुजुर्ग शामिल हैं

बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी व इन प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18,19 और 20 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात रहेंगे, इस दौरे के दौरान पीएम बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे.

गुजरात विधानसभा के पहले पीएम का वहां जाना अहम दौरा माना जा रहे है. पीएम 18 अप्रैल शाम 5.30 बजे कर गुजरात में पहुंचेंगे. जिसके बाद शाम को 6 से 7 बजे के बीच वह कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के दौरे पर जाएंगे.

19 अप्रैल को पीएम गांधीनगर हेलीपैड से बनासकांठा की बनासडेरी के विभिन्न विभिन्न प्रोजेक्ट के लिये दियोदर जाएंगे, जहां वह तीन लाख में महिला पशुपलकों को संबोधित करेंगे, ये कार्यक्रम सुबह 9.40 से 11.40 तक दियोदर में होगा.

इसके बाद पीएम शाम साढ़े तीन से पांच बजे तक जामनगर कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर जामनगर से वापस गांधीनगर राजभवन आयेगे. 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री दाहोद और पंचमहाल के अलग-अलग प्रोजेकट का उद्घाटन करेंगे.

उससे पहले पीएम मोदी सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक महात्मा मंदिर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में शामिल होगे, दोपहर 2 बजे राजभवन से दाहोद के लिए प्रस्थान करेंगे.

NATO देशों को पुतिन की सीधी धमकी कहा-“अगर तुमलोग यूक्रेन की मदद करते हो तो तबाह कर देंगे”

रूस-यूक्रेन के बीच 50वें दिन भी जंग जारी है। कई देशों के हस्तक्षेप के बावजूद रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे।

इस बीच यूक्रेन के सशस्त्र बलों की कमान ने  कहा कि रूसी सेना, यूक्रेन के दोनेत्स्क और खेरसॉन क्षेत्रों पर हमला करने के लिए तैयार है। अमेरिका, जेलेंस्की से मिलने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को कीव भेजने पर विचार कर रहा है।NATO देशों को पुतिन की सीधी धमकी जंग के 50वें दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो देशो को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमलोग यूक्रेन की मदद करते हो तो तबाह कर देंगे। तुम्हारे वाहनों और हथियारों को नष्ट कर देंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने लगाए 14 रूसी कंपनियों पर प्रतिबंध ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने रूस के लिए सामरिक और आर्थिक महत्व के 14 रूसी राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों पर लक्षित वित्तीय प्रतिबंध लगाए।

यूक्रेन युद्ध से कई गरीब देशों के तबाह होने का खतरा: यूएन संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से कई गरीब देशों में तबाही की आशंका है।

यूक्रेन ने ब्लास्ट कर रूसी युद्धपोत को उड़ाया ओडेसा के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने बुधवार को मिसाइल हमलों से काला सागर में एक रूसी युद्धपोत को क्षतिग्रस्त कर दिया। काला सागर की रक्षा करने वाली नेपच्यून मिसाइलों ने रूसी जहाज को बहुत गंभीर नुकसान पहुंचाया। यूक्रेन की जय! गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने टेलीग्राम पर लिखा।

आज किसी भी वक्त धरती से टकराएगा भीषण सौर तूफान, जीपीएस और मोबाइल नेटवर्क नहीं करेगा काम!

सूरज से निकली एक गर्म और तेज तूफान की लहर आज धरती से टकरा सकता है। इसके चलते जीपीएस सिस्टम, मोबाइल नेटवर्क और सैटेलाइट टीवी प्रभावित हो सकते हैं। इनकी सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

सूरज की तरफ आने वाले इस तूफान से धरती के चुंबकीय क्षेत्र पर असर पड़ सकता है, जो लोग उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव के आसपास रहते हैं, उन्हें रात में आसमान में खूबसूरत औरोआ देखने को मिल सकता है, लेकिन यह खूबसूरती अपने साथ कई तरह की दिक्कतें भी लेकर आ रही है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, यह सौर तूफान धरती की तरफ 16 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आ रहा है, जोकि कुछ समय में और ज्यादा तेज हो जाएगा। जैसे ही यह तूफान धरती के चुंबकीय क्षेत्र में प्रवेश करेगा, इसकी वजह से सैटेलाइट सिग्नल बाधित होंगे, जिससे जीपीएस, टीवी, मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आ सकती है।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा अध्ययन के मुताबिक सूर्य की सतह पर बड़े पैमाने पर भारी विस्फोट होते हैं, जिसके दौरान कुछ हिस्से बेहद चमकीले प्रकाश के साथ भारी मात्रा में ऊर्जा छोड़ते हैं जिसे सन फ्लेयर कहा जाता है।

भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि

देशभर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई जा रही है। उनकी जन्म स्थली मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर ‘महू’ समेत अनेक शहरों व कस्बों में उनकी स्मृति में कार्यक्रम रखे गए हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को संसद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मप्र के महू में हुआ था। वह वकील, अर्थशास्त्री, नेता, समाज सुधारक थे। उन्होंने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए काफी कार्य किए। उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। उन्होंने 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली।

इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश के पवित्र संविधान को सबसे मजबूत आधार प्रदान किया। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें मुंबई के दादर में श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली: प्रधानमंत्री संग्रहालय का आज पीएम मोदी के हाथो हुआ उद्घाटन, इन प्रधानमंत्रियों के बारे में जानने का मिलेगा मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने सबसे पहले टिकट भी खरीदा फिर झलक लेने के लिए अंदर गए।

मुआयना करने के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस संग्रहालय में जितना अतीत है, उतना ही भविष्य भी है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये हम भारतवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं। सुदूर देहात से आकर, एकदम गरीब परिवार से आकर, किसान परिवार से आकर भी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की महान परंपराओं के प्रति विश्वास को दृढ़ करता है।

इस संग्रहालय में जवाहर लाल नेहरू, गुलजारी लाल नंदा, लाल बहादुर शास्त्री,इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह,राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी, एचडी देवगौडा, इंद्रकुमार गुजराल, मनमोहन सिंह को शामिल किया जाएगा।

बढती गर्मी के कहर के बीच यूपी सहित इन 10 राज्यों में देखने को मिलेगी कोयले की भारी किल्लत

भीषण गर्मी के बीच देशभर में बिजली संकट और गहराने के कगार पर है। यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब समेत दस राज्यों में कोयले की भारी किल्लत हो गई है।

उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना।गर्मी शुरू होने के साथ ही देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार नौ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही औद्योगिक गतिविधियों के चलते फैक्टरियों और उद्योगों में बिजली की खपत बढ़ी है।

वहीं, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, बिजली की मांग तेजी से चढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर एवं मध्य भारत के अधिकतर इलाके में अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है।

देश के प्रमुख औद्योगिक गढ़ महाराष्ट्र में कई वर्षों बाद इतना बड़ा बिजली संकट खड़ा हुआ है। यहां मांग के मुकाबले 2500 मेगावाट बिजली कम है। प्रदेश में रिकॉर्ड 28000 मेगावाट की मांग है, जो पिछले साल के मुकाबले 4000 मेगावाट अधिक है।

भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में बढ़ी पानी की किल्लत, CM धामी ने पेयजल सचिव को दिए ये सख्त निर्देश

प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई जिलों में पेयजल की किल्लत बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव पेयजल नितेश झा ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक ली।

मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पेयजल सचिव नितेश झा ने जल संस्थान, पेयजल निगम और सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने बागेश्वर में खराब पंप को ठीक कराने सहित जरूरी जगह पर पानी के टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान से एक-एक अधिकारी को पेयजल किल्लत से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है।नोडल अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर प्रदेश में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। पेयजल निगम के एमडी उदय राज सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में अपेक्षाकृत हालात नियंत्रण में हैं .

अवैध रेत खनन के मामले में ईडी ने पंजाब के पूर्व CM के नाम जारी किया समन, करोड़ों रुपये की कमाई करने का लगा आरोप

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चन्नी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

चन्नी पर अवैध रेत खनन और अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से करोड़ों रुपये की कमाई करने का आरोप है। 16 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ईडी के सामने पेश होना है।

अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों में हनी इस समय कपूरथला जेल में बंद है। अवैध खनन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे और उसके सहयोगी के खिलाफ अदालत ईडी ने हाल में चार्जशीट दाखिल की थी।

सीएम चन्नी की साली के बेटे भूपिंदर हनी पर 18 जनवरी को ईडी ने दबिश दी थी। 2018 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे, उस समय अवैध खनन का मामला सामने आया था। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी कुदरतदीप सिंह ने दो निदेशकों संदीप सिंह और भूपिंदर सिंह के साथ नई कंपनियां बनाई थीं।

गुटखा व्यापारी के घर पर 18 घंटे की छानबीन के बाद बेड के गद्दे के नीचे मिले नोटों के बंडल, मशीन से गिने गए पैसे

हमीरपुर जिले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने गुटखा व्यवसायी के मकान एवं फैक्टरी में करीब 18 घंटे तक जांच पड़ताल की।सीजीएसटी की टीम ने बरामद नकदी व अन्य सामान तीन बक्सों में भरकर एसबीआई के अधिकारियों को सौंप दिया है।

जांच में पता चला कि गुटखा व्यवसायी अपना करोड़ों का गोरखधंधा दो नौकरों के नाम से कर रहा है। आवास व फैक्टरी से मिले कागजातों से टैक्स चोरी की भी पुष्टि हो रही है।

आवास के नीचे के हिस्से में ही गुटखा फैक्टरी भी संचालित है। सूत्रों के अनुसार टीम के हाथ कुछ ऐसे कागजात भी लगे हैं, जिनसे साबित होता है कि जगत अपना पूरा कारोबार अपने दो पुराने नौकरों राकेश पंडित और सहदेव गुप्ता के नाम से चला रहा है।

व्यवसायी के आवास व फैक्टरी से निकलते वक्त टीम के डिप्टी कमिश्नर बृजेंद्र कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि गुटखा व्यवसायी के आवास एवं फैक्टरी से टैक्स चोरी से संबंधित भी कुछ कागजात हाथ लगे हैं। पूरी बरामदगी का खुलासा जल्द ही कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से किया जाएगा।

सीजीएसटी की टीम जिस वक्त गुटखा व्यवसायी जगत के आवास पर कागजातों की जांच पड़ताल कर रही थी, इसी बीच एक कमरे में पड़े बेड के नीचे से नोटों के बंडल बरामद होते ही टीम सदस्यों की सक्रियता और तेज हो गई।