Saturday , January 11 2025

News Group

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हल्दी व मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल, देखिए यहाँ

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जी हाँ और इन दोनों की शादी के चर्चे कई महीनों से हो रहे थे,  दोनों की मेहंदी सेरेमनी थी।

इस दौरान करीना कपूर, करिश्मा कपूर से लेकर पूजा भट्ट तक ने शिरकत की। वहीं अब आज रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

जी हाँ, खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हल्दी सेरेमनी पूरी हो गई है। वहीं इस सेरेमनी में नीतू कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान और रिद्धिमा कपूर साहनी पहुंची थीं। हालाँकि रणबीर कपूर के बारात न‍िकलने की संभावना कम लग रही है।

जी दरअसल वह नहीं चाहते क‍ि शादी में उनकी फिल्मों का गाना बजे। आपको बता दें कि रणबीर अपनी पब्ल‍िक इमेज की तरह ही अपनी शादी को भी प्राइवेट और सिंपल रखना चाहते हैं। ऐसे में रणबीर का कहना है वह अपनी परंपराओं के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं.

मीडिया के सामने आई पटौदी खानदान की सच्चाई जब कुणाल खेमू ने डिनर टेबल से जुड़े इस राज़ से हटाया पर्दा

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू वर्ष 2015 में सोहा अली खान से विवाह कर पटौदी खानदान के दामाद बने। कुणाल की खान परिवार के साथ जबरदस्त बॉन्डिंगभी देखने के लिए मिलती है। कुणाल ने करीना कपूर और खान परिवार को लेकर एक होश उड़ा देने वाला खुसाला कर दिया है।

कुणाल ने कहा- ‘करीना कपूर बेहद ही फनी हैं। यह मुझे पहली बार में ही पता चल गया था। अब मैं भी इस परिवार का भाग हूं तो जान गया हूं कि वह असल में शर्मीली भी हैं, जो आपको बाद में जाकर अच्छे से पता चलता है। वह सच में बहुत ही अधिक फनी हैं और मस्ती-मजाक करती हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि हम खाना खा रहे हैं, लेकिन खा नहीं पाते हैं क्योंकि वह इतना हंसी-मजाक करती हैं कि परेशानी होने लग जाती है।’

कुणाल ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा है कि- ‘लाफ्टर चैलेंज की तरह लगने लग जाता है। मतलब वो सब लोग ही ऐसे हैं। सब अच्छा है और एकदम हल्के-फुल्के मूड में रहते है। हम सब हंसते रहते हैं।’इसके अलावा एक्टर ‘कंजूस मक्खीचूस’ और ‘मलंग 2’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले है।

 

बेटी की परवरिश को लेकर पहली बार बोली प्रियंका चोपड़ा-“डर और परवरिश को अपने बच्चे पर कभी नहीं थोपूंगी”

प्रियंका चोपड़ा  इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही है. हाल ही में वो सेरोगेसी के जरिए मां बनीं प्रियंका यूएस में रह कर अपनी प्यारी बेटी का ख्याल रख रही हैं. शायद यही वजह है कि वह अभी लाइमलाइट से दूर हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान देसी गर्ल ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ किस तरह की बॉन्डिंग रखती हैं और अपनी बेटी की किस तरह से परवरिश करना चाहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने इसी साल जनवरी में ने अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा की थी. सोशल मीडिया पर पैरेंट्स बनने की घोषणा करते हुए कपल ने लिखा था, ‘हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के माध्यम से एक बच्ची का स्वागत किया है’. कपल अपनी शादी के तीन साल बाद ये खुशियां उनके घर आई. रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस का कहना है कि वह किसी भी हाल में अपनी कोई भी इच्छा, डर अपने बच्चे पर नहीं थोपेंगी. वह कहती हैं, ‘एक न्यू पैरेंट्स के तौर पर मैं कभी भी अपनी इच्छाओं, अपने डर और अपनी परवरिश को अपने बच्चे पर नहीं थोपूंगी. क्योंकि मेरा मानना है कि बच्चे आपके माध्यम से आते हैं, आपसे नहीं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.’

 

शादी से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं व कहा-“आने वाले दिनों में…”

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बैसाखी की शादी से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शुभकामनाएं दीं। बिग बी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रणबीर-आलिया के गाने ‘केसरिया’ का एक वीडियो अपलोड किया।

वीडियो के साथ, 79 वर्षीय अभिनेता ने एक कैप्शन भी जोड़ा, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमारी ईशा और शिव को शुभकामनाएं, क्योंकि वे आने वाले दिनों में एक बहुत ही खास यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं। आइए टीम ब्रह्मास्त्र की ओर से कुछ खास के साथ जश्न की शुरुआत करें।”

अमिताभ का उनके इंस्टाग्राम पर वीडियो ऐसे समय में आया है जब 14 अप्रैल को परिवार के कई सदस्यों को पारंपरिक रूप से रणबीर-आलिया के घर के बाहर अपनी शादी की पुष्टि करते हुए देखा गया था। वीडियो में दोनों बिल्कुल एक-दूसरे के लिए बने नजर आ रहे हैं। जोड़े को फूलों से भरी पृष्ठभूमि के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है।

अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, जो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है, अमिताभ बच्चन आलिया और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे।  ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा, दोनों ने कई विज्ञापनों में साथ काम किया है।

 

फिल्म भूल भुलैया 2 का पहला टीज़र हुआ रिलीज़, तांत्रिक बाबा के भेस में दिखे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का इंतजाक फैंस पिछले काफी वक्त से कर रहे थे फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म के निर्माओं ने फिल्म का पहला टीज़र रिलीज कर दिया गया है।

कॉमेडी और हॉरर से भरपूर फिल्म को अनीस बज्मी ने अभिनीत किया है। सोशल मीडिया पर मूवी की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कॉमेडी हॉरर फिल्म की झलक शेयर की है।

कियारा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भूतिया हवेली अपने दरवाजे फिर से खोलने के लिए तैयार है! आप तैयार हैं? इस 53 सेकेंड के टीजर में कार्तिक रुद्राक्ष की माला पहने नजर आते हैं। टीजर आपको पहली भूल भुलैया की याद दिलाएगा।

टीजर की बात करें तो उसे काफी रोमांचक अंदाज में दर्शकों के लिए पेश किया गया है। टीजर में दिखाया जाता है कि अचानक अंधेरे हवेली में परछाई नजर आती है, जहां एक आवाज सुनाई देती है जो पहले भी सुनी हुई है। ये आवाज और किसी की नहीं बल्कि मॉन्जोलिका की है।

बता दें कि अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया की फ्रेंचाइजी भूल भुलैया 2 एक बार फिर फैंस को डराकर हंसाने आ गई है। हालांकि बार इस फिल्म अक्षय की बजाए कार्तिक आर्यन भूत भगाते नजर आने वाले हैं।

IPL 2022: KKR की टीम को क्या हरा पाएगी हैदराबाद की टीम, इस वजह से नहीं आसान होगा मुकाबला

शुक्रवार की शाम हैदराबाद  कोलकाता नाइट राइडर्स  के बीच में एहम मुकाबला खेला जाना है. हैदराबाद लगातार अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है अब अपना तीसरा मुकाबला भी जीतने की पूरी चाह बनाए हुए है.

हैदराबाद की इस आईपीएल  सीजन 15 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. टीम ने शुरुआत के अपने दोनों मैच गवां दिए थे. जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद 61 रनों से हारी थी .

इतनी ही नहीं हैदराबाद ने चेन्नई को हराने के बाद तीन बार से लगातार मुकाबले जीत रही गुजरात टाइटंस  को भी अच्छी मात दी है. जिसके बाद से हैदराबाद के फैंस को उनकी टीम से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. हैदराबाद कहीं न कहीं शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को भी भारी शिकस्त देना चाहेगी.

हैदराबाद के लिए यह मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि हैदराबाद का सामना होगा कोलकाता (KKR) से कोलकाता इस बार अपने आप में काफी मजबूत टीम नजर आ रही है.

हैदराबाद लगातार अपनी जीत का परचम लहरा पाती है या नहीं. क्योंकि प्ले- ऑफ में जाने का सफर इसी बात से तय होगा की हैदराबाद अपने आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन देती हुई नजर आएगी.

खराब फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा को लेकर कोच महेला जयवर्धने ने कहा ये…

 मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें चरण में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि एक बार बड़ी पारी खेलने से सब ठीक हो जाएगा।

लेकिन टीम को उनकी इस पारी का बेसब्री से इंतजार है जिसका टूर्नामेंट में लगातार हार का सिलसिला जारी है। मुंबई इंडिंयस के कप्तान रोहित अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं

जयवर्धने ने कहा, ‘अगर आप उसके पारी शुरू करने के तरीके को देखो तो वह जिस तरह से गेंद हिट करता है, वो शानदार है। वह गेंद की अच्छी टाइमिंग कर रहा है, उसे कुछ बहुत अच्छी शुरूआत मिल रही हैं। हां, वह निराश भी है कि वह इन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने रोहित को 14-15 ओवर तक गहराई तक बल्लेबाजी करते और बड़े स्कोर बनाते देखा है। यह सिर्फ समय की बात है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं उसकी फॉर्म के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’

जयवर्धने ने कहा, ‘पावरप्ले में गेंदबाज गेंद को थोड़ा स्विंग करते हैं इसलिए मैं सूर्या का उस परिस्थिति में नहीं लाना चाहता था क्योंकि इससे वह अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाता। यह रणनीति का हिस्सा था।’ उन्होंने कहा कि योजना यही थी कि मध्यक्रम में युवाओं को अधिक आजादी से खेलने दिया जाए और सूर्यकुमार तथा कीरोन पोलार्ड फिनिशर की भूमिका निभाएं।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चोटिल जोफ्रा आर्चर की कमी टीम को खल रही है क्योंकि गेंदबाजी इकाई दबाव को बरकरार नहीं रख पा रही है।

शादी के सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में दिखा बड़ा उछाल, यहाँ चेक करें नया भाव

 शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने जा रहा है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में बढ़त का सीधा असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिलता है।

 बढ़ती महंगाई के बीच भी देश में सोने के प्रति लोगों का आकर्षण कम नहीं हो रहा है। देश का सोना आयात 2021-22 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। बढ़ती मांग की वजह से सोने के आयात में तेजी आई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने के आयात का आंकड़ा 26.11 अरब डॉलर रहा था।

फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था।  इस तेजी के बावजूद फिलहाल देश में सोना 2980 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 10664 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को लगातार छठे कारोबारी दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोना 598 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है ।

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट सोना 598 रुपये महंगा होकर 53220 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 596 महंगा होकर 53007 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 548 महंगा होकर 48750 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 448 रुपये महंगा होकर 39915 रुपये .

पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज नहीं दिखा कोई बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारतीय तेल कंपनियों ने आज 14 अप्रैल को भी कोई बदलाव नहीं किया। इसकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। वहीं आज एक लीटर डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपए में बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च से लगभग प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में इस वर्ष 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे।

UPPSC RO/ARO मुख्य परीक्षा-2021 का शेड्यूल हुआ जारी, नौ केंद्रों पर होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) मुख्य परीक्षा-2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा 24, 25 और 26 अप्रैल को प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के नौ केंद्रों पर होगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उम्मीदवारों के लाभ के लिए उपलब्ध कराया गया है।

आरओ/एआरओ के 354 पदों पर भर्ती के लिए कुल 5,59,155 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और इनमें से 2,74,702 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे.

प्रारंभिक परीक्षा में, यूपीपीएससी द्वारा 30 जनवरी को कुल 4,830 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा के मुताबिक 24 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन (जैसे प्रारंभिक परीक्षा) का पेपर होगा.

25 अप्रैल को, हिंदी निबंध परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी, इसके बाद अनुवाद परीक्षा होगी जो कि समीक्षा अधिकारी (हिंदी) के उम्मीदवारों के लिए केवल दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।