Saturday , January 11 2025

News Group

गांव की राशन की दुकानों पर अब खरीद सकेंगे 100 रुपए तक के स्टांप पेपर, योगी सरकार जल्द लागू करेगी ये सुविधा

गांव की राशन की दुकानों से ही 100 रुपए तक के स्टांप मिल जाएंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही राज्य में यह सुविधा लागू करने जा रही है.  अब सरकार दस रुपए से लेकर सौ रुपए तक के स्टांप पेपर को राशन की दुकान व जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से बेचने की व्यवस्था करने जा रही है.

स्टांप एवं निबंधन विभाग की 100 दिन से लेकर पांच वर्ष तक की कार्य योजना के संबंध में मंगलवार को स्टांप तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की.

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अगले 100 दिनों में कई ऐसे निर्णय लिए जाएंगे, जिससे जनता को राहत मिल सके. मंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि विभाग से संबंधित अधिकांश सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से ही घर बबैठे मिल जाएं. 100 रुपए तक के मूल्य वाले स्टांप को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से भी खरीदने की सुविधा दी जाएगी.

इसके अलावा 500 रुपए तक के मूल्य के स्टांप पेपर पेमेंट कर स्वयं डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अचल संपत्ति के हस्तांतरण की प्रक्रिया को और आसान व पारदर्शी बनाया जाएगा.

 

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम भूपेश बघेल, नक्सल समस्या पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  से मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या से निपटने के लिए और जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर को लेकर चर्चा होगी.

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. तय कार्यक्रम अनुसार सीएम सुबह 11 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक गहलोत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करेंगे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू कर केंद्र सरकार ने नियम बनाया था 2022 तक राज्यों को क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार देगी.

कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार क्षतिपूर्ति आगे बढ़ाए.  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय पर बातचीत की है.

जलियांवाला बाग नरसंहार पीड़ितों को आज पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि बोले-“मैं आप सब के साथ…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार में आज ही के दिन यानी 13 अप्रैल 1919 में जान गंवाने वाले मासूम लोगों को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर के जरिये कहा है कि जलियांवाला बाग में शहीदों का अदि्तीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.

साल 1919 में पंजाब के अमृतसर जिले के ऐतिहासिक स्वर्ण मंदिर के पास 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग में रॉलेट एक्ट के खिलाफ एक शांतिपूर्ण सभा में शामिल हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज जनरल डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवाई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ लिखा, “मैं आप सब के साथ पिछले साल का जलियांवाला बाग स्मारक के पुर्नर्निमित परिसर के उद्घाटन के मौके पर दिया हुआ अपना भाषण साझा कर रहा हूं.”

वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी टि्वटर के जरिये जलियांवाला बाग में नरसंहार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी, राहुल गांधी लिखते हैं 103 साल पहले जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार ने अंग्रेजों के निरंकुश शासन की क्रूरता को दिखाया था.

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर लागू की जाएगी ये नई नीति, अवैध पानी के कनेक्शन और चोरी पर रोक में मिलेगी मदद

राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 1 मई से ‘सभी के लिए पानी नीति’ लागू की जाएगी, जिसके तहत मुंबई के प्रत्येक नागरिक को पानी मिल सकेगा. साथ ही झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग जिन्हे काफी मशक्कतों के बाद पानी नसीब होता है.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार, प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित पेयजल का अधिकार है. इसे ध्यान में रखते हुए, बीएमसी ने जल आपूर्ति के संबंध में यह नीति तैयार की जिसके तहत मानवीय दृष्टिकोण से मुंबई के प्रत्येक नागरिक को कनेक्शन उपलब्ध होंगे.

यह नीति 1964 के बाद निर्मित सभी सहनशील संरचनाओं के साथ-साथ केंद्र सरकार की जमीनों पर झुग्गी-झोपड़ियों के लिए पानी के कनेक्शन को कवर करेगी, जिसमें रेलवे, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और मुंबई बंदरगाह ट्रस्ट शामिल हैं.

भूमि मालिकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर हैं, साथ ही माना जा रहा है इससे अवैध पानी के कनेक्शन और चोरी पर रोक लगाने में काफी मदद मिलेगी.

 

ओबीसी की 18 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के फैसले पर हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को लगाईं कड़ी फटकार

उत्तर प्रदेश में ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग की 18 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की सियासी कोशिशों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट  ने इस बारे में पहले से लगाई गई रोक को अगले आदेश तक के लिए फिर से बढ़ा दिया है.

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई में यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई और उसे अपना जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मोहलत दी है. अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि पांच सालों में सरकार का जवाब दाखिल न होना कतई उचित नहीं है. अगर यूपी सरकार ने एक महीने के अंदर अपना जवाब दाखिल नहीं किया तो हाईकोर्ट एकतरफा फैसला सुना सकता है.

तत्कालीन अखिलेश सरकार के इस नोटिफिकेशन को गोरखपुर की संस्था डॉक्टर बीआर अंबेडकर ग्रंथालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने 24 जनवरी 2017 को इस नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी.

मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई. अदालत इस मामले में अब मई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ताओं की तरफ से उनके वकील राकेश कुमार गुप्ता ने पक्ष रखा.

आलिया-रणबीर की शादी में इस तरह लाए जा रहे मेहमान व सभी के मोबाइल कैमरे पर लगाए जा रहे स्टीकर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भले ही अपनी शादी का आधिकारिक तौर पर अब तक एलान नहीं किया हो, लेकिन उनके अंदल रॉबिन भट्ट का दावा है कि 14 अप्रैल यानी कल ही दोनों सितारे एक दूजे के होने वाले हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्मों को शुरू करने से पहले दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के लिए एक खास पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसी पूजा में हिस्सा लेने के लिए रणबीर कपूर का परिवार उनके घर पहुंचा है.

शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए कपल ने खास तरह के इंतजाम किए हैं. आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं कि शादी में आने वाले मेहमानों को एक खास वैन में लाया जा रहा है जो कि पूरी तरह से कवर है.

आलिया के अंकल ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे शादी की तारीख में किसी बदलाव या किसी सुरक्षा मुद्दे की जानकारी नहीं है. न ही मुझे तारीख पोस्टपोन होने के बारे में सूचित किया गया है. जहां तक ​​मुझे पता है, उनकी शादी तय कार्यक्रम के हिसाब से 14 अप्रैल को हो रही है और यह निश्चित रूप से 20 अप्रैल को नहीं है.”

रूस ने युद्ध के बीच किया बड़ा दावा, मरियुपोल में यूक्रेन के करीब 1000 सैनिकों ने किया सरेंडर

यूक्रेन-रूस जंग को करीब 50 दिन होने को है.रूस की तरफ से यूक्रेन के शहरों पर बमबारी का सिलसिला लगातार जारी है. इधर, रूस की तरफ से यह बड़ा दावा किया गया है कि मरियुपोल में यूक्रेन के करीब 1000 सैनिकों ने सरेंडर किया है.

बूचा नरसंहार के बाद हुई आलोचना के बाद भी रूसी सैनिक सुधरते नहीं दिख रहे हैं. अब भी वे आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, रूस ने फिर बर्बरता दिखाई है

अधिकारियों ने बताया कि शेवचेनकोव गांव में एक तहखाने में छह नागरिकों के शव बंदूक की गोली के घाव के साथ मिले थे और माना जा जा रहा है कि इसके लिए रूसी सेना जिम्मेदार है.

वहीं, इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस समर्थक वरिष्ठ राजनेता विक्टर मेदवेदचुक को मॉस्को की सेना द्वारा बंद किए जा रहे पुरुष और महिला कैदियों की जगह अदला-बदली करने का प्रस्ताव दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि, “हमारे सुरक्षा बलों और सैन्य बलों के लिए इस तरह की संभावना पर विचार करना महत्वपूर्ण है.”

टोना-टोटका के चक्कर में यहाँ चचेरे भाइयों व जीजा ने युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के बूंदी जिले के तार का खेड़ा में एक शख्स की गला घोंट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. पुलिस ने कत्ल के आरोप में मृतक के चचेरे भाइयों व रिश्ते में लगने वाले जीजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया की तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक संजय बैरवा का पिता भागाराम टोने टोटके करता है.

उसने उसके भाई, मां व जीजा पर टोने-टोटके कर आर्थिक व शारीरिक स्थिति ख़राब कर दी थी. मुख्य आरोपी प्रहलाद बैरवा कि जब भी तबीयत खराब होती तो वह जयपुर से टोने टोटके के लिए अपने ताऊ भागाराम के पास आता था.

दबलाना थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया की 8 अप्रैल को सूचना मिली थी की ग्राम तार का खेड़ा में मृतक संजय पुत्र भागाराम जाति बैरवा उम्र 40 साल जो अपने खेत पर रजके की फसल की रखवाली कर रहा था. सुबह मृतक की पत्नी सोभाग बाई ने खेत पर जाकर देखा कि संजय बैरवा खाट पर पडा हुआ था जिसके सिर, गले व पैरो पर चोटो के निशान थे.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई Shehnaaz Gill की इस फोटो को आखिर क्यों ज़ूम करके देख रहे फैंस, ये हैं वजह

बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला  के बीते साल निधन के बाद ‘सिडनाज’  के फैंस का दिल टूट गया था. लोगों को सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल की केमेस्ट्री खूब भाती थी.
इस रूमर्ड कपल की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. इसी बीच शहनाज एक बार फिर से एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. शहनाज की इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर एक बार ‘सिडनाज ‘ के फैंस शहनाज के वॉलपेपर को देखकर भावुक हो गए.
शहनाज गिल  के लेटेस्ट फोटो और वीडियो को एक ‘सिडनाज’ फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया साझा किया है. जिसमें देखा कि शहनाज के वॉलपेपर में वो सिद्धार्थ शुक्ला का हाथ पकड़े हुए दिख रही हैं. वॉलपेपर में दोनों का सिर्फ हाथ दिख रहा है.शहनाज के वॉलपेपर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘सच्चा प्यार कभी नहीं मरता’इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में ‘सिडनाज’ फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.

अयान मुखर्जी ने इस रोमांटिक वीडियो के जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की न्यूज़ को किया कन्फर्म

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के बीच उनकी शादी की जोरदार चर्चा है और इस वक्त फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस वीडियो साझा करते हुए दोनों को तोहफा दिया है।

इस वीडियो में आलिया और रणबीर काफी खुश लग रहे हैं और ये गाना ब्रह्मास्त्र का है। अयान मुखर्जी ने इस रोमांटिक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है..

”रणबीर के लिए और आलिया के लिए! और… इस पवित्र यात्रा के लिए वे जल्द ही आरंभ करने जा रहे हैं! रणबीर और आलिया… इस दुनिया में मेरे सबसे करीबी और प्यारे लोग… मेरी खुशहाल जगह, और मेरी सुरक्षित जगह…

जिन्होंने मेरे जीवन में सब कुछ जोड़ा है… और पूरी तरह से और निस्वार्थ रूप से हमारी फिल्म के लिए…! हमें बस उनके मिलन का एक अंश साझा करना था, हमारी फिल्म से, हमारे गीत केसरिया से, उन्हें मनाने के लिए … उन्हें उपहार के रूप में, और सभी को !!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तरफ से इस वीडियो को लेकर किसी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है लेकिन फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी सप्ताह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसकी तैयारियां काफी जोरों पर हैं।

आलिया भट्ट ने काफी पहले रणबीर कपूर को अपना हमसफर बनाने के मन बना लिया था। यही कारण है कि उन्होने कभी भी इस रिश्ते को दुनिया से नहीं छिपाया है बल्कि अक्सर खुलकर इसपर बात की है।