Saturday , January 11 2025

News Group

को-आपरेटिव बैंक घोटाले में आज राज्य सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हरीश रावत और करन माहरा

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सहकारिता में हुई भर्तियों को लेकर राज्य सचिवालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी व प्रदर्शन किया और धरना दिया।

कड़ी धूप में उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी धरने पर बैठे। गोदियाल ने नियुक्तियों में घोटाले का आरोप लगाया और सहकारिता मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। रोजगार के नाम पर युवाओं से उनके परिवार की खून-पसीने की कमाई डकारी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी को-आपरेटिव बैंक में रिक्त पदों पर हुई भर्ती में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम देने की नीयत से चयन परीक्षा उत्तराखंड के किसी स्थान पर कराने की बजाय नोयडा में आयोजित कर स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के हक को मारा गया।
मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से भाजपा सरकार के जीरो टॉलरेंस की कलई खुल चुकी थी। यह सिद्ध हो चुका था कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति का दंभ भरने वाली सरकार की नाक के नीचे कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग महा घोटाले का मामला जनता के सामने है।

पहली बार एक्ट्रेस Priyanka Chopra ने शेयर की नानी के साथ ये फोटो, इंस्टाग्राम पर दो तसवीरें की पोस्ट

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा  ने पिछले दिनों ही अपनी दोस्तों संग कुछ तसवीरें पोस्ट की थी. प्रियंका ने तसवीरों के जरिए बताया था कि उनका वीकेंड कैसे बीता.

अब एक बार फिर से देसी गर्ल ने तसवीरें शेयर की है, जो उनके बचपन की है. इन फोटोज में वो अपनी नानी के साथ दिख रही है. तसवीरों में वो अपनी नानी का जन्मदिन मनाते दिख रही है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दो तसवीरें पोस्ट की हैं. इसमें वो पर्पल टॉप और रेड स्कर्ट में बेहद क्यूट दिख रही है. वो अपनी नानी को केक खिलाती नजर आ रही है. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सभी 6, मेरी नानी का जन्मदिन मना रहे है. उन्होंने मेरी परवरिश में मदद की, जब मेरे मां और पिताजी पढ़ाई और एक मेडिकल करियर को संतुलित करने की कोशिश कर रहे थे.

आगे प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, वह मेरी परवरिश का बेहद अहम हिस्सा थीं. मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मेरे जीवन में इतने मजबूत मैटरनल फिगर्स थे. मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं. नानी हमेशा याद आती हैं.

फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं.

गुनीत मोंगा ने बिजनेसमैन सनी कपूर संग की सगाई, फैंस संग तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

फिल्म इंडस्ट्री में कई मशहूर फिल्मों को निर्मित करने वालीं फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने  सगाई कर ली। निर्माता ने बिजनेसमैन सनी कपूर के साथ हुई सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी।

सामने आईं इन तस्वीरों में गुनीत बेहद खुश और प्यारी लग रही हैं। अपने इस दिन पर फिल्म निर्माता ने नीले रंग की साड़ी और उसके साथ मांग टीका लगाया था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की फोटोज शेयर करते हुए निर्माता गुनीत मोंगा ने एक भावुक करने वाला नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी गलत ट्रेन आपको सही स्टेशन तक ले जाती है

इसके अलावा एकता कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, आहना कुमरा, अनन्या पांडे, करण जौहर,राघव जुयाल सहित कई टीवी और बॉलीवुड कलाकारों ने उन्हें बधाई दी।

बॉलीवुड सितारों के अलावा उनके फैंस भी गुनीत को इस खास मौके पर बधाई देते दिखे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बधाई हो। वहीं एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।

आरके स्टूडियो में होगी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी, केवल 28 लोग ही होंगे शामिल

इसी हफ्ते होनेवाली रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को काफी अंतरंग रखा गया है।आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने यह खुलासा किया कि शादी में केवल 28 लोग ही शामिल होंगे जिन्हें बस से चेंबूर के आरके हाउस ले जाया जाएगा।

राहुल भट्ट ने खुलासा किया है कि आलिया और रणबीर कपूर की शादी में सुरक्षा के लिए करीब 200 बाउंसर हायर किए गए हैं। राहुल भट्ट के मुताबिक, चेंबूर में आर.के. स्टूडियो और ‘वास्तु’ (बांद्रा) दोनों जगह गार्ड तैनात किए जाएंगे।

कपल की शादी की तैयारियों को लेकर कृष्णा राज बंगले में खूबसूरत लाइटें लगाई गईं। ऐसी अफवाहें हैं कि रणबीर और आलिया अपनी शादी के बाद मुंबई के एक प्रसिद्ध लैंडमार्क चेंबूर हाउस में स्थानांतरित हो जाएंगे।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वेडिंग वेन्यू आरके फिल्म स्टूडियो में पहुंचे वेडिंग आउटफिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, एक टैक्सी को डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट्स के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते देखा जा सकता है।

रणबीर और आलिया के जूते उसी डिजाइनर द्वारा डिजाइन किए जाएंगे, जिसने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के लिए जूते डिजाइन किए थे। वहीं आलिया का दुपट्टा उनके दोस्त मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

प्रणिता सुभाष ने कुछ इस अंदाज़ में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, पति नितिन राजू की गोद में आई नजर

 ‘हंगामा 2’ की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष  ने अपने फैंस को गुड न्यूज दिया है. प्रणिता सुभाष प्रेग्नेंट  हैं और जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है.

उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट और सोनोग्राफी की तस्वीर भी हाथों में लेकर पति के साथ रोमांटिक तस्वीरों में नजर आईं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

प्रणिता की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. प्रणिता सुभाष ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे पति के 34वें जन्मदिन पर एंजेल्स का हमारे लिए उपहार है.’ प्रणिता ने कई तस्वीरें शेयर की और इन तस्वीरों में वो अपने पति नितिन राजू की गोद में नजर आ रही हैं और हाथों में उन्होंने अपना सोनोग्राफी रिपोर्ट पकड़ रखा है.

करियर की बात करें तो प्रणिता ने 2010 में कन्नड़ फिल्म ‘पोर्की’ से साउथ की फिल्मों में डेब्यू किया था. साथ ही प्रणिता ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. 2021 में प्रणिता बॉलीवुड फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आई थीं. इसके अलावा प्रणिता सुभाष अजय देवगन स्टारर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी थीं. दोनों ही फिल्मों में उनके काम की तारीफ हुई थी.

फिल्म इंडस्ट्री में क्या डेब्यू करेंगी अजय-काजोल की 18 साल की बेटी न्यासा, एक्टर ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड में इस समय स्टारकिड्स का दौर चल रहा हैं। हर स्टार अब अपने बच्चों को भी बड़े परदे पर लॉन्च करना चाहता हैं। जिसके लिए स्टार्स उनकी मूवी से लेकर हर वो कोशिस करते हैं जिससे उनके बच्चे की मूवी हिट हो सके और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल सके।

अजय-काजोल की बेटी न्यासा अभी 18 साल की हैं। न्यासा ने सिंगापुर में अपनी स्कूलिंग पूरी कर ली है। और अब वो स्विट्ज़रलैंड में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। वही न्यासा की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

दरसअल हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी फिल्मों में कदम रखेगी? तो अजय ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, मैं नहीं जानता कि वो इस लाइन में आएगी या नहीं क्योंकि इस समय तक उसने एक्टिंग वगैरह में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है तो मैं नहीं जानता की वो अपनी लाइफ में आगे क्या करना चाहती हैं, आप आजकल के एक्टर्स को देखिए, उन्हें पहले से पता है कि उन्हें कैसे और क्या करना है। वह बेहतर परफॉर्म कर पा रहे हैं क्योंकि उनकी पहले से तैयारी है।

जिसपर पापा अजय ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा है की स्टारकिड्स भी आम बच्चों की तरह हैं। उन्हें हमेशा पैपराजी कैप्चर ना करें तो बेहतर हैं। वही न्यासा के अलावा अजय-काजोल का एक बेटा भी है जिसका नाम युग है।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश के बाद अब 30 हजार डॉलर तक जा सकते हैं बिटकॉइन के दाम, ये हैं बड़ी वजह

मंगलवार यानी 12 अप्रैल को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश हो गई। बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगेकॉइन के अलावा कार्डानो और एवालांशे जैस क्रिप्टोकरेंसीज में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन 7 फीसदी से अधिक गिरकर 39,416 डॉलर हो गया, पहली बार बाजार मूल्य के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 16 मार्च के बाद से 40,000 डॉलर से नीचे रही है।

एक ब्लॉग पोस्ट में, उन्होंने यह भी कहा कि वही गतिशील ईथर को 2,500 डॉनर तक जा सकता है। बिटकॉइन और ईथर नैस्डैक 100 से अत्यधिक सहसंबद्ध हैं। यदि एनडीएक्स टैंक है, तो यह इसके साथ क्रिप्टो को नीचे ले जाएगा।

टाइट मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में चिंताओं से क्रिप्टोकरेंसी कम हो गई है। यहां तक कि मियामी में पिछले हफ्ते के बिटकॉइन 2022 सम्मेलन के आसपास की चर्चा प्रवृत्ति को उलटने के लिए पर्याप्त नहीं थी।

ब्लूमबर्ग के हवाले से हांगकांग स्थित सटोरी रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेओंग हंग ने कहा कि आगामी बैठकों में फेड ने 0.5 फीसदी अंक के कदमों के साथ-साथ 95 बिलियन डॉलर प्रति माह बैलेंस शीट रन-ऑफ ने क्रिप्टो मार्केट को कम कर दिया।

कॉइनबेस ग्लोबल इंक में संस्थागत अनुसंधान के प्रमुख डेविड डुओंग के अनुसार, निवेशक अमेरिका में अप्रैल के मध्य कर की समय सीमा से पहले क्रिप्टोकरेंसी बेच रहे हैं, जो 2021 में भी चल रहे रुझानों की पुनरावृत्ति देख रहे हैं।

LIC ने अपने निवेशकों के लिए पेश की ये नई Policy, पॉलिसीहोल्डर को एकमुश्त मिलेंगे 20 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC लोगों की जरूरतों के हिसाब से इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स  लॉन्च करती है. कंपनी की कई बीमा पॉलिसी लोगों में काफी पॉपुलर हैं.

इनमें एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी  भी शामिल है. यह एक Endowment Policy है. इस पॉलिसी में निवेश पर पॉलिसीहोल्डर्स को इंश्योरेंस कवर के साथ सेविंग बेनिफिट भी मिलता है.

LIC Jeevan Labh Policy में इंवेस्ट करने वाले व्यक्ति की मेच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है. वहीं, मेच्योरिटी तक पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने पर उसे एकमुश्त रकम दी जाती है.

कोई भी व्यक्ति 16 साल, 21 साल और 25 साल की मेच्योरिटी अवधि के साथ इस स्कीम में निवेश कर सकता है. वहीं प्रीमियम के भुगतान की अवधि 10 साल, 15 साल और 16 साल है. इस स्कीम में निवेश के लिए प्रीमियम का पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर किया जा सकता है.

इस प्रीमियम का भुगतान 16 साल (प्रीमियम पेमेंट टर्म) तक करना होगा. वहीं, आपको मेच्योरिटी के लिए 25 साल की अवधि चुननी होगी. इस पॉलिसी में इंवेस्ट करने पर आप मेच्योरिटी पर गारंटीड 20 लाख रुपये पा सकते हैं.

 

Covid Update: एक दिन में देश में सामने आए 796 नए मामले, संक्रमण की दैनिक दर हुई 0.20 प्रतिशत

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना महामारी के मामलों की खबर राहत देने वाली है।  आज 65 केस कम दर्ज किए गए हैं। पिछले राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के नए मामलों में हो रही गिरावट के चलते देश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 10 हजार 889 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 19 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,710 पर पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.24 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 169 की कमी दर्ज की गई। श में अब तक कुल 79 करोड़ 45 लाख 25 हजार 202 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

फील्ड सहायक के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

केन्द्रीय कृषित महिला संस्थान, भुवनेश्वर ने फील्ड सहायक के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- फील्ड सहायक

कुल पद – 7

साक्षात्कार- 20 -5 – 202 2

स्थान- भुवनेश्वर

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि में डिप्लोमा प्राप्त हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 20 – 4 -202 2 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।