Saturday , January 11 2025

News Group

वायु प्रदूषण के चलते भारत के आठ शहरों में एक लाख लोगों ने गवाई जान, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में हुआ खुलासा

देश के शहरों में वायु प्रदूषण का बुरा हाल है। एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में पाया गया है कि वर्ष 2005 से 2018 के बीच भारत के आठ शहरों में वायु प्रदूषण के कारण एक लाख लोगों की असमय मौत हुई है।

नासा व यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के उपग्रहों से मिले आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये आठ शहर हैं मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, सूरत, पुणे और अहमदाबाद।
ब्रिटेन के बर्मिघम विश्वविद्यालय और यूसीएल के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन से पता चला है कि तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण 14 सालों में लगभग 1,80,000 लोगों की असमय मौतें हुई हैं।

यह अध्ययन रिपोर्ट साइंस एडवांसेस में पिछले सप्ताह प्रकाशित की गई। अध्ययन से वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक वायु प्रदूषकों के शहरी जोखिम में वृद्धि का पता चलता है।

अमोनिया के स्तर में 12 प्रतिशत तक और वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों में 11 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। शोधकर्ताओं की टीम में अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक भी शामिल थे।

आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी ने राज्य मंत्रिमंडल का आज किया पुनर्गठन, 13 नए चेहरों को किया शामिल

 आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया, जिसमें 13 नए चेहरों को शामिल किया गया और 11 लोगों को फिर से मौका दिया गया है।

वरिष्ठ विधायक धर्मना प्रसाद राव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वह मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं।नए मंत्रिमंडल का गठन पूरी तरह से जाति और समुदाय के आधार पर किया गया है, जिसमें 10 मंत्री पिछड़े वर्गों से नाता रखते हैं। मुख्यमंत्री समेत दो अल्पसंख्यक समुदाय से, पांच अनुसूचित जाति (एससी) से और एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं।

कम्मा, क्षत्रिय और वैश्य समुदाय, जिनके पिछले मंत्रिमंडल में एक-एक प्रतिनिधि थे, अब पूरी तरह से इससे बाहर हो गए हैं। ब्राह्मण समुदाय से फिर से किसी को मौका नहीं दिया गया।

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने इसे ”सामाजिक मंत्रिमंडल” के रूप में वर्णित किया, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अजा, अजजा और अल्पसंख्यक समुदायों के 70 प्रतिशत प्रतिनिधि हैं।

Uttarakhand: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बोले यशपाल आर्य-“जनता की आवाज को सड़क से सदन तक…”

उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूती से कार्य कर सके और कार्यकर्ताओं में नया जोश उत्पन हो इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के लिए अपने नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष का एलान कर दिया है.

पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान करण माहरा के हाथों में दी है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य  को दी गई है. इसके साथ साथ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  को हराने वाले भुवन कापड़ी  को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है.

उत्तराखंड में जनता की आवाज को सड़क से सदन तक उठाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि अभी नई सरकार का गठन हुआ हैं, अब देखना यही है की सरकार का रोड मैप क्या है और सरकार किस तरह से काम करती है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष और ऊप नेता प्रतिपक्ष तीनों कुमाऊ से हैं. कांग्रेस किस तरह सभी के बीच सामंजस्य बनाएगी के सवाल पर यशपाल आर्य ने कहा कि कुमाऊ और गढ़वाल को बांटना ठीक नहीं हैं .

 

पंजाब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, एनएफटी और क्रिप्टोकरेंसी पर हैकर ने किया ये ट्वीट

पंजाब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट सोमवार सुबह हैक कर लिया गया. इस अकाउंट से कुछ ही मिनटों में 100 से अधिक ट्वीट पोस्ट किए. यह पोस्ट एनएफटी और क्रिप्टोकरेंसी जैसी डिजिटल करेंसी से संबंधित थे. इसके साथ ही हैकर्स ने राहुल गांधी के फोटो को ‘सच भारत’ कैप्शन के साथ शेयर किया है.

कई दिनों से हैकर्स कई हाई प्रोफाइल ट्विटर हैंडल हैक कर रहे हैं. इतने दिनों में हैक होने वाला यह चौथा हाई-प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट है. इससे पहले यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन का ट्विटर अकाउंट शनिवार देर रात हैक कर लिया गया था.

हैकर्स ने पंजाब कांग्रेस ट्विटर को हैक करके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया- ‘हमने अगले 24 घंटों के लिए कम्युनिटी के सभी एक्टिव NFT व्यापारियों के लिए एयरड्रॉप खोल दिया है!’

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस को हार से अंदरूनी कलह चल रही है. इस बीच पंजाब इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए अमरिंदर सिंह राजा बराड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

इसके साथ ही प्रताप सिंह बाजवा को राज्य में नेता विपक्ष बनाते हुए भारत भूषण आशु को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रजा बराड़ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.

 

यूपी: समाजवादी पार्टी के इस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, मैरिज हॉल और फार्महाउस पर चलेगा बुलडोजर

बरेली में पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी के पेट्रोल पंप को बुल्डोजर से तोड़े जाने के बाद अब उनके मैरिज हॉल और फॉर्म हाउस पर भी कार्रवाई हो सकती है. बरेली विकास प्राधिकरण यानी बीडीए की ओर से उनके घर, मैरिज हॉल और फार्महाउस के नक्शे बनाने और अतिक्रमण के लिए नोटिस मिला है.

बीडीए ने जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी को भी पत्र लिखकर जांच के लिए कहा है क्योंकि पहले तोड़ा गया पेट्रोल पंप कथित तौर पर सीलिंग एक्ट के तहत आने वाली जमीन पर बनाया गया था.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए थे.

बीडीए के उपाध्यक्ष, जोगिंद्र सिंह ने कहा, “पेट्रोल पंप का निर्माण बिना स्वीकृत नक्शे के किया गया था और इसके लिए प्रारंभिक अनापत्ति प्रमाण पत्र 30 दिनों के भीतर नक्शा स्वीकृत करने की शर्त के साथ जारी किया गया था जो कि पूरा नहीं हुआ. हमारे सभी कार्य कानून के अनुसार किए गए हैं.

चीन ने कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच गुआंगझोऊ शहर को किया बंद, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?

चीन के बंदरगाह शहर गुआंगझोऊ को, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद  बंद कर दिया गया।चीन के शंघाई शहर में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। सोमवार को शंघाई में 26,087 मामले सामने आए , जिनमें से केवल 914 मामलों में संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए। दो करोड़ 60 लाख की आबादी वाले शंघाई में कड़ा लॉकडाउन लगाया गया है.

हालांकि गुआंगझोऊ के लिए इस तरह के लॉकडाउन की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है। यह बंदरगाह शहर हांगकांग के उत्तर पश्चिम में स्थित है और यहां कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं। गुआंगझोऊ में सोमवार को संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए।

वहां एक प्रदर्शनी केंद्र को अस्थायी अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है। शहर के प्रवक्ता चेन बिन ने सोशल मीडिया में कहा कि केवल बहुत जरूरी होने पर ही नागरिक गुआंगझोऊ से जा सकते हैं, और इसके लिए जाने के 48 घंटे पहले की जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण नहीं होने की पुष्टि होनी चाहिए।

पाकिस्तान: शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए पीटीआई के शाह महमूद कुरैशी का करना होगा सामना

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ संयुक्त विपक्ष की ओर सेदेश के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चुने गए। दूसरी ओर, सत्ता से बाहर की गई इमरान खान की पीटीआई ने शाह महमूद कुरैशी का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाया है।

संयुक्त विपक्ष की बैठक में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष और देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शहबाज का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया। जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी देश के अगले विदेशमंत्री हो सकते हैं।

इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष ने 174 वोट हासिल किए थे। इससे शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री चुना जाना तय माना जा रहा है। वहीं, इमरान ने अपने समर्थकों का आह्वान किया है कि ‘आयातित सरकार’ के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करें।

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए रविवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी से मुलाकात की। तीन शीर्ष विपक्षी नेताओं के बीच बैठक यहां बिलावल हाउस में हुई।

विदेशी कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, ISIS से जुड़े थे गोरखपुर कांड के तार

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के विदेशी कनेक्शन खंगालने की कोशिश की जा रही है।

इसके लिए एटीएस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां भी मुर्तजा से पूछताछ कर रही हैं। वहीं मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी ने जो बातें एटीएस को बताई हैं उसकी भी तस्दीक की जा रही है।

मुर्तजा के पिता ने एटीएस को बताया है कि जब वह आईआईटी मुंबई में पढ़ाई कर रहा था उस समय उसके साथ रैगिंग की घटना हुई थी। एक साल हॉस्टल में रहने के बाद वह वापस आ गया था और पिता के साथ ही मुंबई में रह कर पढ़ाई पूरी कर रहा था।

एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि जो भी जानकारी मुर्तजा के पिता ने दी है उसे मुंबई में संबंधित कॉलेज और हॉस्टल से सत्यापित कराया जाएगा।

उन्होंने गोरखपुर में ही किसी जगह बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया है।  इस मामले में एटीएस अब तक मुर्तजा के साथ-साथ उसके करीबियों और उसके संपर्क में आए 15 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

इस पूरे मामले की गहराई जानने के लिए एनआईए की एक टीम ने भी मुर्तजा से एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ की है। अगले एक दो दिन में एटीएस अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हुए हैक, सरकार की सिक्योरिटी पर खड़ा हुआ सवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने के तीन दिन बाद अब सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया है।

जिस तरह से एक के बाद सरकार से जुड़े ट्विटर अकाउंट हैक हो रहे हैं वह इनकी सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़ा करते हैं। इसके साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि इससे हैकर क्या हासिल करना चाहते हैं।

एक घंटे से भी कम समय में यह ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर लिया गया, लेकिन इसके बावजूद सवाल यही बना हुआ है कि कैसे सरकार ट्विटर हैंडल को हैकर इतनी आसानी से निशाना बना लेते हैं।पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने हैंडल की डीपी रिमूव कर दी है। हैकर्स ने हैंडल को हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी है। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा है जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक हो गया। हैकर ने सीएमओ के हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए।

नोएडा के निजी स्कूल की तीन कक्षाओं में छात्र कोरोना से संक्रमित, अभिभावकों की बढ़ी चिंता

नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल की तीन कक्षाओं में कुछ छात्राओं को कोरोना होने का मामला सामने आया है। बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी एहतियात के उपाय अपनाने के साथ ही एक सर्कुलर जारी कर अन्य अभिभावकों को भी इस संबंध में जानकारी दी है।

वहीं एक ही स्कूल की तीन कक्षाओं में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद अभिभावकों की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, कक्षा 9वीं के सेक्शन ई और 12वीं के सेक्शन बी व डी में कुछ छात्र कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

फिलहाल तीनों कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई को 13 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है। संदिग्ध होने पर अन्य छात्रों को भी कोविड जांच कराने के लिए कहा गया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।नोएडा में कोरोना संक्रमण फिर से गति पकड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि सप्ताह भर से दैनिक मामले 10 के करीब ही थे।
स्कूल के प्रशासनिक सहायक ने बताया कि है कि जूनियर और सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसके बाद अलग-अलग दिन अवकाश होने से स्कूल अब 19 अप्रैल को खुलेगा।