Saturday , January 11 2025

News Group

Uttar Pradesh: जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद CM योगी ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश

उत्तर प्रदेश  के मुख्‍यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ  ने गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम और यात्री निवास में लगे जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं का निस्तारण तेजी के साथ करें. गोरखनाथ मंदिर में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री खुद सुनते हैं.

महराजगंज की फरेंदा से आईं दीपशिखा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है. उनकी मां का निधन हो चुका है. उनके पिता को दबंगों ने मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया. दीपशिखा पांच भाई-बहन हैं.

इसके अलावा गोरखपुर के ही नई बाजार में जितेन्‍द्र का बेटा गणेश जायसवाल 19 साल का रहा है. जनवरी में उसे किडनैप करने के बाद एक अन्य लड़के के साथ हत्या कर दी गई.

सीएम के दरबार में आकर उन्होंने फरियाद लगाई है कि मुख्‍य आरोपी तो पकड़े गए, लेकिन अन्य आरोपी जो खुले में घूम रहे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.

राजस्थान: बूंदी जिले में अचानक प्रशासन ने लगाईं धारा 144, आगामी त्योहारों के चलते लिया ये फैसला

राजस्थान के बूंदी जिले में भी जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. जिला कलेक्टर रेणु जयपाल  ने आदेश जारी कर दिए है. राजस्थान के अजमेर , उदयपुर सहित कई जिलों में भी धारा 144 लगायी गयी है.

इसके साथ कई तरीके की पाबंदिया भी लगाई गई है. आदेश में किसी भी प्रकार के धार्मिक झंडे नहीं लगाने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं करने सहित कई धार्मिक प्रयोजनों के दौरान सामाजिक सद्भाव एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रेणु जयपाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए बूंदी में निषेधाज्ञा लागू की है. हर कार्यक्रम की ड्रोन से वीडियो ग्राफ़ी करवाई जा रही है.

आदेश के अनुसार धार्मिक आयोजन के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति यथा- राजकीय भवन, राजकीय उपक्रम, बोर्ड, निगम के भवन, सार्वजनिक सामुदायिक भवन, विश्राम गृह, सार्वजनिक पार्क, तिराहे पर निर्मित सर्किल, पानी की टंकी, विद्युत एवं टेलीफोन के खंभे पर धार्मिक झंडे, बैनर, पोस्टर लगाने के लिए स्वीकृति लेनी होगी. अन्यथा पूरी तरीके से रोक रहेगी.

गोरखनाथ मंदिर कांड के आरोपी मुर्तजा की विदेश में भेजी गई धनराशि की वजह से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

एटीएस, गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी की आय का स्रोत खंगालने में जुट गया है।एटीएस यह भी पता लगाने की कशिश में है कि मुर्तजा ने जो रकम सीरिया सहित अन्य देशों में भेजी है, उसके पास कहां से आई? यह मुर्तजा या उसके परिवार का ही है, या फिर कहीं से फंडिंग की गई है।

मुर्तजा एटीएस के शक के घेरे में विदेश में भेजी गई धनराशि की वजह से ही आया। सुरक्षा एजेंसियों को मुर्तजा पर शक हुआ और तभी एटीएस की टीम जांच करने उसके घर गई थी।

उसके बाद एजेंसियों के कान खड़े हुए। मुर्तजा के चाचा ने बताया था कि खुद को अधिवक्ता बताते हुए दो लोग आए थे, लेकिन शक होने के बाद जब उनके बारे में पता किया गया तो वे एटीएस के निकले।

सीरिया में एक युवती को रकम भेजने के साथ ही उससे संपर्क का भी मामला सामने आया था। टीम ने जब मुर्तजा का बैंक खाता खंगाला तो उसमें काफी रुपये थे। इसके बारे में जानकारी के लिए एटीएस ने पहले मुर्तजा और उसके बाद उसके मां-बाप से भी पूछताछ की।

यूपी: निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी प्रस्ताव को शासन ने दिखाई हरी झंडी, अभिभावक कर सकेंगे आपत्ति

कोविड संक्रमण काल में निजी स्कूलों की रोकी गई फीस बढ़ोतरी शासन ने बहाल कर दी है। अब प्रदेश में संचालित सभी शिक्षा बोर्डों से जुड़े निजी स्कूल सत्र 2022-23 की नियमानुसार फीस बढ़ा सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी आदेश के अनुसार शुल्क वृद्धि वर्ष 2019-20 की शुल्क संरचना को आधार वर्ष मानते हुए उप्र स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम 2018 की धारा 4 (1) के अंतर्गत नियमानुसार की जा सकती है।

यानी वर्ष 2020-21 व 2021-22 के शुल्क वृद्धि की काल्पनिक गणना कतई न की जाए और न उसे उक्त फार्मूले में जोड़ा जाए। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

शासनादेश के अनुसार यदि कोई छात्र या अभिभावक या फिर अध्यापक एसोसिएशन सत्र 2022-23 के लिए वसूले जाने वाले शुल्क से संतुष्ट नहीं है तो वह अधिनियम 2018 की धारा-8 के अंतर्गत जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष शिकायत कर सकते हैं।

राहुल गांधी के बयान पर मायावती ने किया पलटवार कहा-“कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के पहले कांग्रेस ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव नहीं दिया है।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए। मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए।

राहुल गांधी ने शनिवार को बयान दिया था कि उनकी पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने हमसे बात तक नहीं की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मायावती ने सीबीआई, ईडी और पेगासस की वजह से सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव में खुला रास्ता मुहैया कराया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र दो सीटें और 2.5 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस के 97 प्रतिशत उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सकें। वहीं बसपा को केवल एक सीट और करीब 13 फीसदी वोट मिले। उसके करीब 72 फीसदी प्रत्याशी जमानत गंवा बैठे।

एक बार फिर चीनी एयरक्राफ्ट ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में की घुसपैठ, ताइवान ने तैनात किया मिसाइल डिफेंस सिस्टम

 चीन के चार एयरक्राफ्ट ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में देखे गए हैं। चीनी विमान शेनयांग जे-11 लड़ाकू जेट, शानक्सी वाई-8, सीएआईसी डब्ल्यूजेड-10 हेलीकॉप्टर व एमआई-17 कार्गो हेलीकॉप्टर को ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में देखा गया।

इसके बाद ताइवान की ओर से चीनी विमानों को चेतावनी जारी की गई। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, उसने अपने वायु रक्षा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। ताइवान का कहना है कि, अप्रैल महीने में ही यह सातवीं बार है जब चीनी विमान ताइवान के वायु क्षेत्र में देखे गए हैं।

चीन लंबे समय से ताइवान पर अपना दावा करता आया है। पिछले कुछ महीनों में ताइवान पर चीन ज्यादा आक्रामक हुआ है। कई बार चीनी विमान ताइवान के रक्षा क्षेत्र में घुसपैठ कर चुके हैं। चीन, ताइवान और अमेरिका के बीच बढ़ रही नजदीकियों से भी चिंतित है। चीन का कहना है कि, अगर ताइवान और चीन के बीच कोई तीसरा देश आता है तो इसके अंजाम बुरे हो सकते हैं।

Pakistan: अविश्वास प्रस्ताव के बाद इमरान खान हुए सत्ता से बाहर, शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित

पाकिस्तान की सियासत में  काफी उठापटक हुई। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से बचने के लिए संसद के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने अपने पद तक से इस्तीफा दे दिया।इसके बाद रात करीब 12ः40 पर मतदान हुआ और विपक्ष के पक्ष में 174 वोट पड़े। इसी के साथ इमरान खान सत्ता से बाहर हो गए। नेशनल असेंबली का अगला सत्र सोमवार को बुलाया गया है।

 

इमरान खान 2018 में नए पाकिस्तान के नारे से सत्ता में आए थे। जल्द ही पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब जल्द ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वापस लौट सकते हैं। वह लंबे समय से देश से बाहर हैं।

पीटीआई की महिला समर्थक हिरासत में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की महिला समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल, ये महिलाएं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सदन के बाहर नारेबाजी कर रही थीं। वहीं विपक्षी पार्टियों के समर्थकों ने देर रात तक सदन के बाहर जश्न मनाया।

आज होगा नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन इमरान खान की सरकार गिरने के बाद विपक्ष को नया प्रधानमंत्री नामित करने के लिए रविवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। विपक्ष दोपहर दो बजे तक नामांकन दाखिल कर सकता है, इसकी जांच दोपहर तीन बजे की जाएगी। इसके बाद 11 अप्रैल को दोपहर दो बजे सदन में नए प्रधानमंत्री को लेकर फिर से बैठक होगी।

कोरोना के नए वैरिएंट XE से क्या देश को हैं कोई बड़ा खतरा, नए आकड़ों के अनुसार 29 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के नए वैरिएंट XE का असर फिलहाल दिख नहीं रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना के मामले फिलहाल कम आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1054 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 96 कम है।

वहीं इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई जो कि कल की तुलना में 64 कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1,258 लोग डिस्चार्ज भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल11,132 सक्रिय मामले ही बचे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़े में देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि रविवार का आंकड़ा राहत देने वाला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, हरियाणा और मिजोरम सरकारों को चेतावनी दी कि वे अपनी सुरक्षा कम न करें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पांच राज्यों को लिखे अपने पत्र में कहा कि, कुछ राज्यों का देश के रोजाना के नए कोविड मामलों में ‘योगदान’ बहुत ज्यादा है।

नडाबेट में भारत-पाक सीमा पर व्यूप्वाइंट का आज अमित शाह ने किया उद्घाटन कहा-“जब-जब देश में आपदा आई तब BSF…”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाक सीमा पर व्यूप्वाइंट का उद्घाटन किया। व्यूप्वाइंट पंजाब के वाघा-अटारी बॉर्डर की तर्ज पर बनाया गया है।

गुजरात पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, नडा बेट, एक विशाल झील में जमी हुई भूमि का एक छोटा सा टुकड़ा है, जहां पर्यटकों के लिए बॉर्डर व्यूप्वाइंट (सीमा देखने) का आयोजन किया जाता है।

जानें इसकी खूबियां
1. नडाबेट सीमादर्शन हमारे वीरों की कहानियों को एक बार फिर हमारे सामने रखेगा।
2. यह यात्रियों को भारत-पाक की सीमा पर एक सैन्य चौकी के कामकाज को देखने का अवसर प्रदान करता है
3. विदेशी पक्षियों और वाच टावर से सूर्यास्त का भी लुफ्त उठा सकेंगे
4. हथियार प्रदर्शन और फोटो गैलरी में बंदूकें, टैंक और अन्य परिष्कृत उपकरणों की प्रदर्शनी
5. ऊंटों का शो प्रस्तुत किया जाएगा
6. यहां टूरिस्टों द्वारा अलग-अलग गतिविधियां की जा सकती हैं। जैसे कि यहां टी-जंक्शन है, जोकि सीमा दर्शन का प्रारंभिक बिंदु है।

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि हर बार जब-जब देश में आपदा आई तब BSF ने वीरता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है। यहां पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। और दुनिया के सामने अपने कद में तेजी से बढ़ रहा है।

गुजरात: उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी व किसानों से की ये अपील

रामनवमी के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गथिला, जूनागढ़ में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं मां उमिया के भक्तों के साथ-साथ सभी किसानों से अपील करता हूं कि अपनी धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती की ओर रुख करें।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना संकट के मुद्दे पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना (महामारी) एक बड़ा संकट था, और हम यह नहीं कह रहे हैं कि संकट खत्म हो गया है। हो सकता है कि इसमें विराम लग गया हो, लेकिन हम कभी नहीं जानते कि यह कब फिर से सामने आएगा। यह एक ‘बहुरूपिया’ महामारी है।