Saturday , January 11 2025

News Group

Pakistan political crisis: अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही के बीच हुआ जबरदस्त हंगामा, संसद को किया गया स्थगित

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर आज नेशनल असेंबली में मतदान होना है। इससे पहले उन्होंने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, हमारे देश के लिए मेरा संदेश है कि मैं आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा।

दरअसल, देश में जारी सियासी घमासान के बीच इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा था। कोर्ट ने संसद की कार्यवाही को गलत बताते हुए आदेश दिया था कि, इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नेशनल असेंबली में गतिरोध के बीच इमरान खान को मनोरोगी बताया है। उन्होंने कहा, ‘मामला पूरी तरह से गतिरोध में ला दिया गया है। 22 करोड़ का देश अब बिना सरकार के है। संविधान का यह घोर उल्लंघन और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘एक व्यक्ति जो अब अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने और पूरे देश को नीचे लाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। यह कोई मजाक नहीं है। उसे पीएम या पूर्व पीएम के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, उसे एक मनोरोगी के रूप में माना जाना चाहिए जो सिर्फ खुद को बचाओ और पूरे देश को बंधक बना रहा है।’

अविश्वास प्रस्ताव पर संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुछ ही सांसद नेशनल असेंबली में मौजूद हैं। जबकि, विपक्ष की सीटें भरी हुई हैं।

14 अप्रैल को प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, देश के पूर्व PM के बारे में मिलेगी बहुमूल्य जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनाए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को करेंगे। इसमें देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों का प्रदर्शन होगा.

पिछले माह पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नेहरू संग्रहालय को पीएम म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था। इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा।

कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह फैसला किया है। हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी के लिए उनके परिवारों से भी संपर्क किया गया था।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में युवाओं को सूचना आसान और रोचक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी-आधारित संचार सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। प्रदर्शनी को अत्यधिक इंटरैक्टिव बनाने के लिए होलोग्राम, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, मल्टी-टच, मल्टी-मीडिया, इंटरेक्टिव कियोस्क, कम्प्यूटरीकृत काइनेटिक मूर्तियां, स्मार्टफोन एप्लिकेशन, इंटरेक्टिव स्क्रीन आदि लगाई गई हैं।

‘द दलित ट्रूथ’ नामक किताब के उद्घाटन समारोह में बोले राहुल गांधी-“मायावती ने भाजपा को खुला मैदान दे दिया…”

दिल्ली के जवाहर भवन में ‘द दलित ट्रूथ’ नाम की एक किताब के उद्घाटन के लिए पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने बताया उन्होंने कैसे दलित समाज के बारे में सोचना शुरू किया.

राहुल ने कहा कि मायावती इस बार चुनाव नहीं लड़ीं, भाजपा को खुला मैदान दे दिया। हमने उनसे गठबंधन करने को लेकर बात भी की और कहा कि मुख्यमंत्री बनिए लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, भले ही उन्होंने कांग्रेस को उस वक्त नुकसान पहुंचाया लेकिन उन्होंने दलितों की आवाज उठाई। आज उन्हीं के खून पसीने से बनाई पार्टी की मायावती कहती हैं कि मैं चुनाव ही नहीं लड़ूंगी क्यों… क्योंकि इस बार उनके पीछे ईडी, सीबीआई और पेगासस सब थे।

 

शो ‘तारक मेहता…’ में ‘दया बेन’ का किरदार निभाने के लिए इस वजह से दिव्यांका त्रिपाठी ने किया था इंकार

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों के दौरान इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं, सीरियल में कई स्टार्स जुड़े वहीं, कई स्थापित कलाकारों ने इस दौरान इस सीरियल को अलविदा भी कह दिया था.

ऐसा ही एक किरदार है ‘दया बेन’ का जिसे एक्ट्रेस दिशा वकानी निभाती थीं. दिशा द्वारा निभाया गया दया बेन का किरदार दर्शकों के बीच ख़ासा फेमस है लेकिन साल 2017 में एक्ट्रेस ने सीरियल से मैटरनिटी लीव ली थी जिसके बाद से आज तक उन्होंने सीरयल में वापसी ही नहीं की है.

ख़बरों की मानें तो सीरियल के मेकर्स द्वारा कई बार यह कोशिश की गई कि दिशा कमबैक कर लें लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच ऐसी ख़बरें भी आईं कि सीरियल के मेकर्स द्वारा टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को दया बेन के किरदार के लिए अप्रोच किया जा रहा है  दिव्यांका नहीं चाहती थीं

पहले से ही किसी कलाकार द्वारा स्थापित किरदार को वे निभाएं साथ ही एक्ट्रेस का पूरा जोर ऐसे किरदार को निभाने पर था जो कि फ्रेश हो. दिशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कमबैक कर लें लेकिन यदि वे नहीं आती हैं तो सीरियल नई दया बेन के साथ ही आगे बढ़ेगा.

 

ईंधन की बढ़ती कीमतों पर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा कहा-“भाजपाई-महंगाई जनता को…”

ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ बाजार के हवाले है तो फिर फिर पेट्रोल, डीज़ल, गैस का मंत्रालय किसलिए बनाया गया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘ईंधन के बेतहाशा बढ़ते दामों पर जब न कोई सरकारी नियंत्रण, न शासन, न प्रशासन, न प्रबंधन, न ही नियमन है और अगर सब कुछ बाज़ार के हवाले ही है तो फिर पेट्रोल, डीज़ल, गैस का मंत्रालय किसलिए. इस मंत्रालय को तत्काल भंग कर देना चाहिए! भाजपाई-महंगाई जनता को निरंतर ईंधन से निर्धन कर रही है.’

आरबीआई के मुताबिक, 2022-23 की पहली तिमाही में महंगाई दर 6.3 फीसदी, दूसरी तिमाही में 5 फीसदी, तीसरी तिमाही में 5.3 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. महंगाई बढ़ने का सीधा असर ब्याज दरों पर पड़ता है.

लॉकडाउन के बाद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिली. लेकिन खुदरा महंगाई बढ़ी तो कर्ज भी इसके चलते महंगा होगा जिसका दुष्प्रभाव अर्थव्यवस्ता पर पड़ सकता है. यही वजह है कि आरबीआई का फोकस आर्थिक विकास को गति देने से ज्यादा महंगाई पर काबू पाने पर रहने वाला है.

 

UP MLC Election: मतदान केंद्रों की कराई जा रही है वीडियोग्राफी, गोंडा बलरामपुर के 26 केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया जारी

शनिवार को सुबह आठ बजे से विधान परिषद चुनाव के लिए लखनऊ  सहित पूरे प्रदेश में बनाए गए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 2022 एमएलसी गोंडा बलरामपुर चुनाव में आज सुबह से ही 26 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विधान परिषद चुनाव में 4908 मतदाता, एमएलसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे गोंडा के वीआईपी वोटर की बात की जाए तो कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पूर्व मंत्री और मौजूदा बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री ने जिला पंचायत मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की.

वही वीआईपी वोटर व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के जीत का दावा किया. आपको बता दें कि चुनाव की निगरानी के लिए गोंडा में पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

गोण्डा में 1693 पुरूष और 1302 महिला मतदाता सहित 2995 मतदाता और जनपद बलरामपुर में 1052 पुरूष व 861 महिला मतदाता सहित कुल 4908 मतदाता एमएलसी चुनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक के बीच मतदान करेंगे.

 

एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जेडीयू से अधिक सीटों पर जीत को लेकर Nitish Kumar ने किया ये बड़ा खुलासा…

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुआ चुनाव संपन्न हो चुका है. इस बार के एमएलसी चुनाव में बीजेपी  ने सात, जेडीयू ने पांच, आरएलजेपी-कांग्रेस ने एक-एक और आरजेडी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. कुल मिलाकर देखें तो इस बार बिहार एनडीए के खाते में कुल 13 सीटें गई हैं

एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जेडीयू से अधिक सीटों पर जीत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. इस संबंध में जब शनिवार को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार  से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आम जनता मतदान कहां कर रही है? इसमें सीमित लोग ही मतदान करते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2022 में जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने के बावजूद चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. इस बात को लेकर विपक्ष अक्सर तंज कसते नजर आता है

हालांकि, चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कैबिनेट के मंत्री जमा खान ने कहा था कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से खुश है. मुख्यमंत्री के चेहरे का ही एमएलसी चुनाव में एनडीए को फायदा हुआ है.

 

गुजरात के सरकारी स्कूलों के ‘निरीक्षण’ के लिए सोमवार को गुजरात का दौरा करेंगे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया

 गुजरात में पिछले कुछ दिनों से एजुकेशन सिस्टम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है.  शिक्षा मंत्री जीतू वघानी के बयान के बाद मानों भूचाल आ गया है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूलों के ‘निरीक्षण’ के लिए सोमवार को गुजरात का दौरा करेंगे ताकि पिछले 27 सालों में “राज्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्राथमिक शिक्षा के लिए किए गए कार्यों” के बारे में पता लगाया जा सके.

इसमें उन्होंने गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी के बयान पर प्रतिक्रिया दी. गुजरात के शिक्षा मंत्री ने हाल ही में कहा था कि गुजरात में जो माता-पिता राज्य की शिक्षा प्रणाली से नाखुश हैं, उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्यों या देशों में जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि मैं वघानी से पूछना चाहता हूं कि अगर आप गुजरात की शिक्षा प्रणाली, उसके स्कूलों और कॉलेजों को बेहतर बनाने से इनकार करते हैं तो समाज की प्रगति के लिए आपका क्या दृष्टिकोण है. उस संबंध में, मैं देखना चाहता हूं कि आपने पिछले 27 सालों में गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में क्या काम किया है.नहीं तो गुजरात की आम जनता ने इस बार आप को मौका देने का मन बना लिया है.

 

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काजल अग्रवाल ने शेयर की ये फोटो, कैप्शन में लिखा-” मातृत्व खूबसूरत और खराब…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. काजल अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी सेमिस्टर में चल रही हैं. उससे पहले एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है

इस फोटो के साथ काजल ने प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली कॉम्प्लीकेशन का भी जिक्र किया है जो शायद आमतौर पर हम प्रेग्नेंट महिला फेस करती है.

इस खूबसूरत फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘चलिए इसका सामना करते हैं, मातृत्व खूबसूरत भी हो सकता है और खराब भी. एक पल आपको लगता है कि सब कुछ कंट्रोल में है, जबकि अगले ही पल आप बहुत थका हुआ महसूस करते हैं. कभी-कभी हम ये भूल जाते हैं कि भावनाओं का यह पिटारा (खुशी, उदासी, चिंता, दिल टूटना) हमारी अनूठी कहानियों को एक साथ जोड़ता है और उन्हें अपना बनाता है!’

वैसे इन सारी मुश्किलों के साथ भी काजल अग्रवाल अपने प्रेग्नेंसी पीरिएड को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत जर्नी का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और वह इसकी झलक भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

 

 

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में बढ़ा बर्फ पिघलने से हिमस्खलन का ख़तरा

 उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट  जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों देवभूमि में तापमान सामान्य से बहुत अधिक रहने के आसार बन रहे हैं. ऐसे में प्रदेश गर्मी के सितम से जूझ सकता है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में बहुत अधिक गर्मी कुछ दिनों तक हो सकती है. जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले शामिल हैं.

गर्मी बढ़ेगी तो ये माना जा रहा है कि कुछ जिलों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले शामिल हैं.

राज्य में जब तापमान बढ़ेगा तो इसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा. किसानों को तेज धूप से फसल का नुकसान होने की संभावनाएं हैं. फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान हो सकता है.