Saturday , January 11 2025

News Group

सीता के अवतार में नजर आई आराध्या बच्चन, ओरेंज साड़ी और बालों में गजरा देखें स्टार किड की ये फोटो

बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बी-टाउन की चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। 10 साल की आराध्या की तगड़ी फैन फाॅलोइंग हैं।

इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फैन पेज हैं। उनकी डेली एक्टिविटी या उनके थ्रोबैक फोटो उनके फैन पर खासतौर पर शेयर किए जाते हैं।अब उनका एक थ्रोबैक स्कूल प्रोग्राम की तस्वीरें उनके फैन पेज पर शेयर की गई हैं।

इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आराध्या सीता के अवतार में दिखाई दे रही हैं। लुक की बात करें तो आराध्या ओरेंज कलर की साड़ी और बालों में गजरा में बेहद प्यारी लग रही हैं। राव नवमी से पहले उनकी तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

एक तस्वीर सीता हरण के दौरान की हैं। जब रावण सीता मैया को उठाकर अपने राज्य में ले जाता है। वहीं दूसरी तस्वीरों में उनके साथ क्लास मेट्स भी दिखाई दे रहे हैं। आराध्या इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

बच्चन परिवार शुरू से ही एक राम भक्त परिवार के रूप मे जाना जाता रहा है। बच्चन परिवार में पीढ़ियों से तुलसीदास रचित रामचरित मानस और हनुमान चालीसा का पाठ होता रहा है।

होमटाउन अमृतसर पहुँचते ही स्वर्ण मंदिर में शहनाज गिल ने टेका मत्था, इंस्टा अकाउंट पर शेयर की तस्वीर

‘बिग बाॅस 13’ फेम शहनाज गिल इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपने होमटाउन अमृतसर पहुंची हैं। अमृतसर में शहनाज अपने परिवार और दोस्तों संग खूब मस्ती कर रही हैं।  अब होमटाउन पहुंचते ही शहनाज धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर पहुंची।

तस्वीर में शहनाज गुरूद्वारे के पास बैठी दिख रही हैं। स्वर्ण मंदिर पहुंची शहनाज के चेहरे पर एक अलग सा सकून देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो वह रेड कुर्ता और व्हाइट प्लाजो में दिख रही हैं। उन्होंने पर सिर को दुपट्टे से कवर किया है।

इससे पहले शहनाज ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बोलियां डालती और गिद्दा करती दिख रही हैं।वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज सिर पर दुपट्टा डालकर अपनी दादी, भाई राजबीर और पड़ोस की आंटियों के साथ गिद्दा कर रही हैं।

वीडियो में एक बार फिर से शहनाज का चुलबुला अंदाज दिखाई दे रहा है, इस दौरान वह घूंघट डाल लेती हैं और लंबे घूंघट में ही जमकर डांस करती हैं। उनके इस सादगी भरे अंदाज ने एक बार फिर से फैंस का दिल लूट लिया है।

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली स्थित घर पर हुई 1.41 करोड़ रुपये की नकदी और गहने की चोरी

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर पर कथित तौर पर चोरी को अंजाम दिया गया है।सेलिब्रिटी कपल के नई दिल्ली वाले घर से 1.41 करोड़ रुपये की नकदी और गहने चोरी हो गए। इस घटना को पिछले महीने ही अंजाम दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक जांच में सोनम और आनंद के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस 25 कर्मचारियों के साथ-साथ 9 केयरटेकर, ड्राइवर, माली और अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है।

सोनम के ससुर हरीश आहूजा और सास प्रिया आहूजा आनंद की दादी सरला आहूजा के साथ अमृता शेरगिल मार्ग स्थित दिल्ली वाले घर में रहते थे। सरला आहूजा दादी) ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला जब उन्होंने गहनों और नकदी के लिए अपनी अलमारी की जांच की। 23 फरवरी को शिकायत की गई थी।

पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद सोनम और आनंद के घर पर चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है। वे पिछले साल की सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे हैं कि क्या इस मामले में कोई संदिग्ध तो नहीं है। पिछले महीने छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनम के ससुर की कंपनी से 27 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था। इस घटना के परिणामस्वरूप कुल दस लोगों को हिरासत में लिया गया था।

IPL 2022: शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर Gujarat Titans ने दी 6 विकेट से पंजाब को मात

 गुजरात टाइटंस  ने अपने पहले ही सीजन में धमाल मचा दिया है। इस सीजन में जहां एक तरफ आईपीएल की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस है जो अबतक हार की हैट्रिक कर चुकी है और अब तक अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है।

वहीं अपने पहले ही सीजन में जीत का हैट्रिक करने वाली Gujarat Titans भी है। यह टीम अबतक तीन मुकाबले खेल चुकी है और अपने तीनों ही मुकाबले में इसने शानदार तरीके से जीत हासिल करने में सफल रही है।

आईपीएल 2022 में डेब्यू कर रही Gujarat Titans अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार तरीके से लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी है। इसी जीत के साथ Gujarat Titans अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गयी है।

Gujarat Titans अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर चुकी है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Gujarat Titans के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था। Gujarat Titans की तरफ से राशिद खान सर्वाधिक 3 विकेट, दर्शन नालकंडे 2 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

 

थाईलैंड ओपन का स्वर्ण पदक हुआ भारतीय मुक्केबाज गोविंद साहनी के नाम, ऐसा रहा मुकाबला

 भारतीय मुक्केबाज गोविंद साहनी (48 किग्रा) ने शनिवार को स्थानीय दावेदार नटहाफोन थुआमचेरोन पर आसान जीत के साथ फुकेट में थाईलैंड ओपन का स्वर्ण पदक जीता।

विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल को फिलिपीन्स के रोगेन लेडन के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में खंडित फैसले में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दोनों मुक्केबाजों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारत के 26 साल के पंघाल ने पहला दौर जीता लेकिन लेडन अगले दो दौर जीतकर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहे।

भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल छह पदक जीत लिए हैं।को मनीषा (57 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।

टूर्नामेंट के पिछले सत्र में भारत ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल आठ पदक जीते थे।शनिवार को ही आशीष कुमार, अनंत प्रह्लाद चोपाडे, वरिंदर सिंह और सुमित भी स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।

फील्ड समन्वयक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, योग्य उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई

राष्ट्रीय संस्थान तकनीकी स्वास्थ्य और नूरो विज्ञान ने फील्ड समन्वयक के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- फील्ड समन्वयक

कुल पद का नाम – 1

अंतिम तिथि- 18 – 4 -202 2

स्थान- बंगलोर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.डब्लू डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

43,900 रुपये में मिल रहा iPhone SE 2022, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे ये सभी फीचर्स

एप्पल ने बीते महीने अपना किफायती फोन iPhone SE (2022) लॉन्च किया। यह कंपनी के 2020 में आए iPhone SE 2 का अपग्रेड मॉडल है। नए फोन की खासियत है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी, लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट और बेहतर कैमरा देने का दावा किया गया है।

हालांकि फोन के डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। फोन की कीमत 43,900 रुपये से शुरू होती है और 58,900 रुपये तक जाती है। इसे तीन वेरिएंट- 64GB, 128GB और 256GB में लाया गया है। इस फोन को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम आपके लिए इसका रिव्यू ले आए हैं।

इसमें 750×1,334 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7-इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है। कंपनी ने नए iPhone SE 3 में आगे और पीछे ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया है। यह प्रोटेक्शन iPhone 13 जैसी ही है।

हमारे इस्तेमाल के दौरान एक बार हाथ से छूटकर फर्श पर गिरने के बावजूद फोन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। फोन में आगे की तरफ टच आईडी बटन भी दिया है।  पानी या सॉफ्ट ड्रिंक जैसा कोई लिक्विड गिरने पर यह खराब नहीं होगा।

इस प्रोसेसर का फायदा है कि आपके ऐप्स और गेम बेहद स्मूद काम करते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें iPhone SE 2 के मुकाबले 1.2 गुना तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलेगी। एप्पल A15 बायोनिक चिपसेट एडवांस फोटोग्राफी फीचर भी ऑफर करता है, जो तस्वीरों को शानदार बनाता है। फोन में ऐप्स काफी तेज लोड होती हैं।  जिसका भारत में इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा।

Maruti Suzuki Ertiga की प्री-बुकिंग हुई शुरू, इच्छुक ग्राहक को करना होगा 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki  जल्द ही न्यू जेनरेशन Ertiga MPV  को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 Maruti Suzuki Ertiga 15 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है .

कंपनी ने आगामी कार के लिए पहले से ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अर्टिगा फेसलिफ्ट मॉडल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस अपकमिंग एमपीवी को एक शॉर्ट प्रोमो वीडियो में टीजर जारी किया है जिसमें कार के बारे में कई अहम जानकारियां पता चलती हैं।

नए टीजर से इशारा मिलता है कि कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने पहले भी जानकारी दी है कि कार के अंदर एक प्रमुख अपडेट ऑटोमैटिक वैरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स का इस्तेमाल होगा। उस ने कहा, इसे सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स भी मिलेगा।

आज इस राशि के जातकों को मिलेगी अच्छी सफलता, यहाँ देखिए अपना राशिफल

मेष (Aries): आपका व्यवहार बड़ा ही सौम्य रहने वाला है. व्यवहार में परिवर्तन दूसरों के लिए चर्चा का विषय बनेगा. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. आप आज कामकाज में मन लगाकर काम करेंगे किसी अपने की सहायता से ही अच्छा धन लाभ होगा.

वृषभ (Taurus): आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे. नई मित्रता आपके उज्ज्वल भविष्य में सहायक होगी. भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है.

मिथुन (Gemini): अपने से बड़ों सज्जन व्यक्तियों का आदर सत्कार करने में अग्रणी रहेंगे. आपकी प्रतिभा से आपका भाग्य जागृत होगा तथा आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में संवेदनशीलता देखने को मिलेगी, इसलिए आप सोच समझकर बोलें.

कर्क (Cancer): आज आपका भाग्य अच्छा रहेगा. आपका अपने मित्र परिचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. इस समय में आपके लिए किसी नई व्यापारिक योजना पर कार्य करने के लिए अच्छा समय है. चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी.

सिंह (Leo): आज का दिन कामकाज में अच्छी सफलता दिलाने वाला है. आपकी मेहनत भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है, जिसके कारण आप अपना पूरा दिन बेचैनी में व्यतीत करेंगे.

कन्या (Virgo): आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अच्छा दिन व्यतीत होगा. घर में मेहमानों के आने के कारण घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपके मन में अपने गुरुजनों एवं बड़े बुजुर्गों के लिए आदर-सत्कार की भावना बढ़ेगी.

तुला (Libra): आप अपनी बुद्धिमता चतुराई का परिचय देते हुए अपने कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे. वाणी में मधुरता होगी, जिसके कारण अपने मित्रों, रिश्तेदारों से संबंधों में मधुरता बनेगी. आपके घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. आपकी जिद परिवार को परेशान करेगी.

वृश्चिक (Scorpio): दिन की शुरुआत आपके लिए बेहतर होने वाली है. आप जिस भी कार्य को अपने हाथ में लेंगे, उसमें सफल होंगे. दूसरों के साथ मिलकर किए गए काम में भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. अगर कोर्ट-कचेहरी से संबंधित कोई मसले हैं तो उनमें आपको राहत मिलने के आसार हैं.

धनु (Sagittarius): दिन कामकाज के लिए बेहतर है. किसी नवीन मित्र की सहायता से आपको अपनी योजनाओं में आशातीत सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी लेकिन अचानक खर्च भी बढ़ने वाले हैं. आज का दिन अच्छा व्यतीत होने वाला है.

मकर (Capricorn): अपने शत्रुओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे, बल्कि उनको परास्त करने में सफल होंगे. भाग्य का साथ मिलने वाला है. परिवार मित्रों के साथ बाहर घूमने जाएंगे, उनका अच्छा साथ प्राप्त होगा. दिन स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम है.

कुंभ (Aquarius): चुस्ती-फुर्ती के साथ आप अपने प्रत्येक कार्य को बहुत ही आसानी से पूरा करेंगे. छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में किसी की सहायता से कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा, मन में प्रसन्नता देखने को मिलेगी. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मीन (Pisces): बेवजह किसी से मन-मुटाव होगा. आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी, नौकरी हो या व्यवसाय अच्छी सफलता मिलेगी. दिन कामकाज के क्षेत्र में लाभदायक सिद्ध होगा.

Uttar Pradesh: कानपुर में कल होंगे एमएलसी चुनाव, डीएम नेहा शर्मा ने दी ये जरूरी जानकारी

 उत्तर प्रदेश के कानपुर  में एमएलसी चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि कानपुर महानगर में 12 केंद्र बनाए गए हैं जहां 9 अप्रैल को पोलिंग होगी.

महानगर में कुल 1604 वोटर हैं. इनमें ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, नगर निगम पार्षद, नगर पंचायत और नगर पालिका के सदस्य के अलावा कैंट बोर्ड के सदस्य हैं. कानपुर महानगर में 108 निरक्षर वोटर भी हैं जिन्होंने सहायकों की मांग नहीं की है.

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया, सभी केंद्र पर पोलिंग पार्टी कल रवाना होंगी. सभी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम लगाई गई है. केंद्र के लिए सरसैया घाट से शुक्रवार को रवानगी होगी. सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं, पीएसी भी मिल गई हैं. जोर इस बात पर है कि व्यवस्था बनी रहे कानपुर देहात जिले में भी तैयारी कर ली गई हैं. यहां कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं .