Saturday , January 11 2025

News Group

बेंगलुरु के कई स्कूलों में अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, धमकी भरा मेल मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई स्कूलों में धमकी वाला ई-मेल मिलने से अफरातफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु के विभिन्न स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है.

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को कहा कि शहर के सात स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला है. पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एक अभ्यास है और उसके अनुसार बम निरोधक दस्ते वहां जांच के लिए गए हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि ई-मेल के आधार पर हमारी टीम मौके पर जांच कर रही है… जब और जानकारी आएगी, तो इसे आपके (मीडिया) के साथ साझा किया जाएगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बमों को लेकर धमकी भरा मैसेज ई-मेल के जरिए भेजा गया. यह संदेह है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुबह 10:45 बजे, 11:09 बजे और 11:36 बजे तीन ई-मेल भेजे गए हैं इसके तुरंत बाद वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचे और ई-मेल की सत्यता की पुष्टि कर रहे हैं. बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-मेल में लिखा आपके स्कूल में एक शक्तिशाली बम लगाया गया है, मजाक नहीं है, यह मजाक नहीं है, आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है.

बूचा नरसंहार मुद्दे पर मानवाधिकार परिषद में घिरा रूस, तो चीन ने पहली बार खुलकर दिया मित्र का साथ

बूचा में नरसंहार के मुद्दे पर अमेरिका समेत कई अन्य देशों ने रूस को शुरू से घेरने की कोशिश की. इसके लिए ये सभी देश रूस को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मानवाधिकार परिषद से बाहर करने का प्रस्ताव लेकर आए.

इसमें रूस के खिलाफ कई वोट पड़े और उसे मानवाधिकार परिषद से बाहर करने को मंजूरी मिल गई. बेशक ज्यादा वोट रूस के खिलाफ पड़े और इस वजह से उसे मानवाधिकार परिषद से बाहर कर दिया गया, लेकिन इस बार मॉस्को के साथ खड़े होने वाले देशोें की संख्या भी बढ़ी. चीन ने पहली बार खुलकर रूस का साथ दिया और उसके पक्ष में वोट किया. कुल 24 देश रूस के साथ खड़े दिखे.

वोटिंग के दौरान भारत ने एक बार फिर अपना वही नजरिया जारी रखा और वोटिंग में शामिल नहीं हुआ. भारत समेत 58 देश ऐसे रहे जिन्होंने वोटिंग नहीं की. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, इंडोनेशिया, घाना, इराक, कुवैत, नेपाल, मलेशिया, मालदीव, सूरीनाम, सिंगापुर समेत कुल 58 देशों ने मतदान नहीं किया.

 

युद्ध के 44वें दिन रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर के रेलवे स्टेशन पर दागा रॉकेट, हादसे में 30 लोगों की मौत

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 44वां दिन है. शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्क में एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया है. इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत होने की खबर है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

यूक्रेन के रेलवे प्रमुख ने बताया कि नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई. दोनेस्त्क क्षेत्र के गवर्नर ने कहा, ‘रॉकेट हमले के वक्त हजारों नागरिक, वहां से जाने का इंतजार करते हुए रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे.’

रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें, सड़कें और यातायात के साधन तबाह हो गए हैं. जबकि आम नागरिकों की मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी दुनियाभर में निंदा की जा रही है.

यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण शहरों में रूस की गोलाबारी जारी है. रूस की सेना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर इजियम से दक्षिण में आगे बढ़ गई है, जो मास्को के नियंत्रण में है.

संजय राउत ने लगाया भाजपा पर मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रचने का आरोप, ये हैं पूरा मामला

शिवसेना नेता संजय राउत ने आज भाजपा पर मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. राउत ने कहा कि गृह मंत्रालय  को इस आशय का एक प्रेजेंटेशन दिया गया है. मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया और पार्टी के नेताओं, बिल्डरों, व्यापारियों का एक समूह इस साजिश का हिस्सा था.

संजय राउत ने कहा कि मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बारे में एक प्रस्तुति (इस समूह द्वारा) एमएचए को दी गई है. इस बार में बैठकें हुई हैं और इस उद्देश्य के लिए धन एकत्र किया जा रहा है.

राउत ने दावा करते हुए कहा कहा कि अगले कुछ महीनों में श्री सोमैया के नेतृत्व वाले समूह के यह कहते हुए अदालत जाने की संभावना है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मराठी लोगों का प्रतिशत बहुत कम हो गया है

इस समय महाराष्ट्र में बीजेपी और सत्ताधारी शिवसेना के बीच घमासान जारी है. दोनों ही पार्टियां किसी न किसी मुद्दे पर एक दूसरे पर सियासी हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं.

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है.

भारत में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, संक्रमण की एक नई लहर की ओर बढ़ी दिल्ली

ओमिक्रॉन की लहर से बाहर आने के बाद पहली बार दिल्ली संक्रमण की एक नई लहर की ओर बढ़ रही है। बीते सात दिन में पहली बार सबसे अधिक लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

दैनिक संक्रमण दर 1.60 फीसदी पार हुई। बीते एक अप्रैल की तुलना करें तो दैनिक संक्रमण दर में तीन गुना से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया है। एक अप्रैल को यह दर 0.50 फीसदी पाई गई।

कोरोना की शुरुआत से अब तक राजधानी में कुल 18,65,796 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 18,39,090 मरीज ठीक हो गए। जबकि कुल 26,155 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी है। वहीं कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 551 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 362 और अस्पतालों में 15 मरीज भर्ती हैं।

इस समय लगभग 1500 नमूने लिए जा रहे हैं और संक्रमण दर करीब तीन गुना बढ़कर 3.09 फीसदी पर पहुंच गई है। दो माह पहले के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि कोरोना जांच के लिए रोजाना एकत्र किए जाने वाले नमूनों मैं 66 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, उस वक्त संक्रमण दर 11.33 फीसदी थी।

संत आसाराम बापू आश्रम के परिसर में खड़ी गाड़ी में मिला किशोरी का शव, बदबू आने के बाद चौकीदार को लगी भनक

गोंडा-बहराइच मार्ग पर विमौर गांव में संत आसाराम बापू आश्रम परिसर में खड़ी कार में एक किशोरी का शव मिला है।  इस मामले में स्वजन ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कराया था।

बताया जा रहा है कि किशोरी का शव मिलने की जानकारी होने पर डीएम डा. उज्जवल कुमार व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पहुंचकर जानकारी ली। इसके साथ ही इस घटना का राजफाश व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों को लगाया गया है।

बताया कि  देर रात गोंडा-बहराइच मार्ग पर संत आसाराम बापू आश्रम परिसर में खड़ी कार में किशोरी का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। एसपी ने बताया कि वह जिलाधिकारी के साथ पहुंचे। किशोरी की पहचान कराई गई।

 संत आसाराम बापू आश्रम परिसर में खड़ी कार किसकी है? कार के अंदर किशोरी कैसे पहुंची? शव दो दिनों तक कार में पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। किशोरी आश्रम क्यों और कैसे पहुंची? सेवादारों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की दिशा में बढ़ा उत्तराखंड, सीएम धामी ने शिकायत के लिए जारी किया ये नंबर व वेब एप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की दिशा में बड़ी पहल की है। भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए उन्होंने आम जनता के लिए 1064 नंबर व वेब एप जारी किया है।

उत्तराखंड में दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद सीएम धामी एक्शन में नजर आ रहे हैं। वह लगातार राज्य के विकास के लिए जरूरी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं। अधिकारियों की बैठकें लेने के साथ ही वह स्वयं भी निरीक्षण कर रहे हैं। आज शुक्रवार को उन्होंने एक और फैसला राज्य हित में लिया है।

प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए आम जनता इस नंबर पर कॉल कर सकती है। जनता की शिकायत पर तुंरत कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश हित में अहम फैसले ले रहे हैं।  भाजपा राष्ट्र पहले, संगठन दूसरे और व्यक्ति तीसरे के सिद्धांत पर चलती है। इसलिए वह और उनकी सरकार प्रदेश हित में ही फैसले लेगी।

अभिषेक बच्चन ने कपिल शर्मा शो पर किया बड़ा खुलासा कहा-“पापा कहते हैं मैं क्यों तुम्हें गाइड करूं…”

अभिषेक बच्चन  इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दसवीं’  को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस वीकेंड वह ‘द कपिल शर्मा शो’  में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे.जूनियर बी के साथ इस दौरान एक्ट्रेस यामी गौतम और निम्रत कौर भी शो में हंसी के ठहाके लगाने वाले हैं.
 फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया और मजेदार बातें भी की.’द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे अभिषेक बच्चन  ने कपिल शर्मा संग बातचीत में ये खुलासा किया कि अभिषेक ने खुलासा किया कि उनके पापा यानी अमिताभ बच्चन उन्हें  अपने करियर में अपनी गलतियां करने की अनुमति देते हैं.शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा अभिषेक बच्चन से पूछते हैं, क्या वह अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हैं, क्योंकि उन्हें इस काम का सालों से अनुभव है या कहते हैं कि ‘माफ कीजिए, हम खुद बड़े बिजी हैं, जाकर किसी और को सुनिए.’

कपिल की बात सुन अभिषेक जोर से हंसते हैं और कहते हैं, ‘उन्होंने हमेशा ये छूट दी है कि भैया, जो भी गलतिया करनी है, वो खुद करो, मैं क्यों तुम्हें गाइड करूं’.

 

 

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर पहुंची मुनमुन दत्ता, न्यू बोर्न बेबी के साथ शेयर की ये तस्वीर

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लोग उनके बोल्ड लुक की वजह से काफी पसंद करते हैं।

बता दें कि वैसे तो इंडस्ट्री में उनके कई फ्रेंड्स है लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड्स में से एक देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हैं। देबीना ने अभी हाल ही में एक नन्ही परी को जन्म दिया है और वो अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं।

बेस्ट फेंड के बच्चा हो और उनकी दोस्त मुनमुन उनसे मिलने ना आएं। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब बबीता जी अपनी दोस्त के घर उनकी न्यूली बोर्न बेबी से मिलने पहुंची।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और फाइनली मैं कल रात इस लिटिल एंजेल से मिली। मेरे बेस्ट फ्रेंड्स अब पैरेंट्स बन गए हैं और मैं बहुत इमोशनल हूं। मेरे मोस्ट फेवरेट कपल, मेरा दिल भर गया। देबीना और गुरमीत की कितनी खूबसूरत जर्नी। मैं जब भी इस बच्ची से मिलूंगी, हर बार इस पर ढेर सारा प्यार बरसाऊंगी।’

येलो एंड व्हाइट कलर के सूट सलवार में प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई दिलकश अदाए, वायरल हुआ एक्ट्रेस का देसी लुक

इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बी-टाउन और हाॅलीवुड इंडस्ट्री की स्टनर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह हमेशा ही अपनी स्टाइलिश तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

पीसी विदेश में रहते हुए भी वह अक्सर अपने देसी अंदाज से फैंस का दिन बना दिया करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में पीसी ने इंस्टा पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।

लुक की बात करें तो प्रियंका येलो एंड व्हाइट कलर के सूट सलवार में दिख रही है। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है। कानों में बड़ी-बड़ी बालियां,ओपन हेयर्स और चूड़ियां प्रियंका के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। आंखों पर लगे ब्लू गॉगल उनकी खूबसूरती को और भी उम्दा बना दिया है। वह अपने घर की छत पर दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं।

बता दें प्रियंका 3 महीने पहले सरोगेसी से मां बनी हैं। प्रियंका ने पति निक संग एक प्यारी सी बेटी का वेलकम किया। प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन पॉप स्टार निक जोनस ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। शादी के करीब तीन साल बाद ये कपल माता-पिता बनें है।