Saturday , January 11 2025

News Group

Yami Gautam ने किया ‘बड़े’ डिजाइनर्स को लेकर शॉकिंग खुलासे, इस वजह से शादी में पहनी थी माँ की साड़ी

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम  इन-दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दसवी’  को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उन्होंने आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई है.

इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की आलोचना के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब उन्होंने ‘बड़े’ डिजाइनर्स को लेकर शॉकिंग खुलासे किए है.

यामी गौतम ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी शादी मेरे पर्सनैलिटी को दर्शाती है और इस मामले में मां काफी ज्यादा भाग्यशाली हैं, क्योंकि आदित्य धर भी ऐसा ही महसूस करते हैं.

डिजाइनरों के बारे में बात करते हुए यामी गौतम ने कहा कि मेरे पास यह मौका था कि मैं कुछ अच्छे डिजाइनर्स पर निर्भर होती, लेकिन फैशन इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको अपने आउटफिट नहीं देते, क्योंकि वे आपको इसके लायक नहीं समझते.’

अपने साथ हुई एक घटना को याद करते हुए यामी गौतम ने कहा, “मुझे याद है मैंने एक बार अपने बारे में सुना था. उस शख्स ने कहा, ‘नहीं, वह लहंगा आपके लिए नहीं है’, और मैंने पूछा क्यों?’. तब उन्होंने कहा, ‘नहीं, बस उस डिजाइनर के साथ काम नहीं करता’.

मुझे समझ में नहीं आता कि मैं कैसे रिएक्ट करुं, आप किसी को इतना बुरा कैसे महसूस करा सकते हैं? लेकिन यह सभी डिजाइनरों के लिए सच नहीं है, उनमें से कुछ वास्तव में अपने काम और अपने रवैये के साथ अच्छे हैं, लेकिन हमेशा एक सड़ा हुआ सेब होता है.”

 

#Ranbalia की शादी में होगी ख़ास सुरक्षा, मुंबई पुलिस को मिली आमंत्रितों की लिस्ट

सूर्य के मीन मल मास के खत्म होते ही 15 अप्रैल को शादी करने जा रहे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर अब मुंबई पुलिस की खुफिया शाखा के अलावा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें भी टिक गई हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फ्लैट्स के अलावा आर के हाउस की भी सघन निगरानी की जा रही है। इन इमारतों में दोनों की जोड़ी को नया नाम ‘रणबेलिया’ (#Ranbalia) भी मिला है।

रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा में अपनी कुछ खास आदतों के लिए काफी ‘मशहूर’ हैं। लेट नाइट पार्टियों में जिन लोगों ने भी रणबीर को देखा है, उन्हें इसके राज भी पता हैं। पिता ऋषि कपूर की तमाम आदतों में से एक आदत रणबीर को खुलकर मस्ती करने की भी मिली है।

मां नीतू कपूर को डर इसी बात का है कि कहीं बाहर अपने दोस्तों के साथ जाने पर रणबीर कपूर कोई नया पंगा न कर बैठें लिहाजा उन्हें सोसाइटी के भीतर ही बैचलरेट पार्टी करने को कहा गया है।

रणबीर और आलिया की शादी को लेकर इतनी गोपनीयता बरते जाने के पीछे सुरक्षा को भी मुख्य कारण माना जा रहा है। मुंबई पुलिस के सूत्र बताते हैं कि दोनों की शादी से पहले और बाद के कार्यक्रमों की पूरी जानकारी उनके पास पहुंच चुकी है लेकिन, इसे सार्वजनिक करने पर आला अफसरों ने रोक लगा रखी है। रणबीर और आलिया की मेहंदी, संगीत और शादी के सारे कार्यक्रमों पर पुलिस की नजर रहेगी।

कोरिया ओपेन के सेमीफाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाडी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने किया प्रवेश

भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू कोरिया ओपेन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मैच में कोरिया के सोन वन्हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराया।

एक घंटे दो मिनट तक चले इस मैच में श्रीकांत ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए श्रीकांत ने मैच अपने नाम कर लिया।
 तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं सीड थाइलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से हराया। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधू शुरुआत में 2-5 के अंतर से पिछड़ रही थीं।उन्होंने लगातार चार प्वाइंट लेकर 6-5 की बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट अपने नाम किया।

किंदांबी श्रीकांत इस मैच की शुरुआत में 2-0 से पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार पांच प्वाइंट लेकर बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला सेट 21-12 से अपने नाम किया।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी टक्कर, यहाँ देखें LIVE Streaming

आईपीएल 2022 में शनिवार का दिन डबल हेडर का दिन होगा. दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा.

वहीं दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. पहले मुकाबले पर फैंस की नजर टिकी होगी क्योंकि चेन्नई और हैदराबाद दोनों ही टीमों को लीग में अब तक जी हासिल नहीं हुई है.

सीएसके की यह किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग  में यह निराशाजनक शुरूआत है, उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. सीएसके गेंदबाजी आक्रमण को भी तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने और डेथ ओवर स्पेशिल्ट विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन की कमी महसूस हो रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. यदि सनराइजर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

बल्लेबाजी में उसका दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है.चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 खेला जाएगा. टॉस शाम 3 बजे होगा.

 

RBI की एमपीसी बैठक में हुआ एलान, पुराने स्तर पर बरकरार रहेगी रिवर्स रेपो दर लोन लेने वालों को लगेगा झटका

भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक के नतीजों का एलान कर दिया है। इस बार भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को बिना किसी बदलाव के यथावत रखा है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर भी पुराने स्तर पर ही बरकरार रहेगी।

आरबीआई के इस फैसले से लोन लेने वाले लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि इस बार भी उनकी ईएमआई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेपो दर और रिवर्स रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
केंद्रीय बैंक ने महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई का औसत अनुमान 5.7 फीसदी रखा गया है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि सप्लाई चेन प्रभावित होने के कारण वैश्विक बाजार भारी दबाव में है। यही कारण है कि केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है।

आरबीआई की यह तीन दिवसीय बैठक छह अप्रैल को शुरू हुई थी और आठ अप्रैल को इसके नतीजे घोषित किए गए। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने रेपो रेट-रिवर्स रेपो रेट के साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से उपजे हालातों पर भी गहन चर्चा की। शक्तिकांत दास ने बताया कि कच्चे तेल का अनुमान 100 डॉलर प्रति बैरल रखा गया है।

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को कर्ज मुहैया कराया जाता है। जो कर्ज आरबीआई बैंकों को देती है, बैंक इसी कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं। ऐसे में रेपो रेट अगर कम होता है तो बैंक से मिलने वाले कई तरह के लोन सस्ते हो जाते हैं।

भारतीय मार्किट में जल्द पेश होगी Kia की इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान हुई थी स्पॉट

किआ इंडिया  जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कोरियाई कार निर्माता वर्तमान में भारत में केवल Sonet, Seltos, Carnival और Carens जैसी पेट्रोल-डीजल कारें बेचती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी इन्हें लॉन्च करने की घोषणा करेगी.

स्पाई इमेज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है, जहां सड़कों पर किआ EV6 GT वेरिएंट को देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia EV6 को इस साल की दूसरी छमाही में किसी समय भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

कार निर्माता के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित ईवी6 इलेक्ट्रिक एसयूवी फिलहाल यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध है. टॉप-स्पेक जीटी वेरिएंट डुअल इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. जो 320 bhp का अधिकतम आउटपुट और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

EV6 टू-व्हील ड्राइव (2WD) और वैकल्पिक रूप से ऑल-व्हील ड्राइव (AWS) के रूप में उपलब्ध है. यूरोपीय देशों में, Kia EV6 की कीमत लगभग 45,000 यूरो है. अगर किआ सीबीयू रूट के जरिए ईवी6 से भारत आती है, तो उम्मीद करें कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग ₹60 लाख होगी.

रबड़ बोर्ड केरल ने रिक्त पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

रबड़ बोर्ड केरल ने फील्ड ऑफिसर के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबंधिति विषय में स्नातक डिग्री है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- फील्ड ऑफिसर

कुल पद – 24

अंतिम तिथि – 2-5-2022

स्थान- केरल

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो ।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

मात्र 15 मिनट में झटपट बनाए चॉकलेट कपकेक, देखें इसकी विधि

सामग्री:

100 ग्राम डार्क चॉकलेट पिघलती है
2 बड़े चम्मच गाढ़ी क्रीम

450 ग्राम पैकेट चॉकलेट कपकेक मिक्स (नोट देखें)
8 फेरेरो रोचर्स, अलिखित
30 ग्राम (1/4 कप) हेज़लनट्स, भुने हुए, बारीक कटे हुए
डबल क्रीम या वेनिला आइसक्रीम, परोसने के लिए (वैकल्पिक)

इसे कैसे बनाना है:

चॉकलेट मेल्ट्स और क्रीम को एक छोटे हीटप्रूफ बाउल में उबालते पानी के सॉस पैन के ऊपर रखें (सुनिश्चित करें कि कटोरा पानी को नहीं छूता है)। मिश्रण के चिकना होने तक, बीच-बीच में हिलाते हुए पकाएँ। मिश्रण को थोड़ा गाढ़ा होने तक अलग रख दें।

 इस बीच, पैकेट के निर्देशों का पालन करते हुए कपकेक का मिश्रण तैयार करें।

पाई मेकर के प्रत्येक छेद में 2 बड़े चम्मच कपकेक मिश्रण रखें। मिश्रण के बीच में एक फेरेरो रोचर रखें। प्रत्येक को 1 बड़े चम्मच कपकेक मिश्रण से ढक दें। पाई मेकर को चालू करें और 8 मिनट तक या हल्के से छूने पर केक के वापस आने तक पकाएं। एक प्लेट में निकाल लें और गर्म होने के लिए रख दें।

चॉकलेट मिश्रण को बमों पर छिड़कें और हेज़लनट्स के साथ छिड़के। अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्रीम या आइसक्रीम के साथ गरमागरम परोसें।

ग्रीन टी आपकी स्किन और बालों के लिए हैं फायदेमंद, देखिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका

ग्रीन टी  सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, ये बात ज्यादातर लोगों को पता है. हम में से ज्यादातर लोग ग्रीन टी बैग्स को यूज करने के बाद फेंक देते हैं.

 क्या आप जानते हैं कि यूज की जा चुकी ये ग्रीन टी आपकी स्किन और बालों  के लिए भी काफी लाभकारी हो सकती है. जी हां, आप ग्रीन टी को रीयूज करके अपनी स्किन की तमाम परेशानियों को दूर कर सकती हैं और अपने बालों को बेहतर बना सकती हैं. तो अब से इसके टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद फेंकने की गलती न कीजिएगा.

आप इस ग्रीन टी बैग्स को रीयूज करते हुए इससे होममेड स्क्रब भी तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आपको टी बैग से पत्तियां निकालकर उसे शहद के साथ मिक्स करना है. इसके बाद स्किन पर लगाना है. कुछ देर लगा रहने दें. इसके बाद थोड़ा पानी लेकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे आपकी डेड स्किन साफ हो जाएगी.

ग्रीन टी से बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क तैयार किया जा सकता है. इसके लिए ग्रीन टी को एक बाउल में निकालकर उसमें शहद मिक्स करें. थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं.

अगर बालों की शाइन गायब हो गई है तो आप दिन भर में यूज किए टी बैग्स को बचाकर रखें. रात में इन बैग्स को पानी में डालकर उबालें और रातभर के लिए इस पानी को रखा छोड़ दें. सुबह इस पानी से बालों को धोएं.

कम पैसों में चाहिए ग्लोविंग स्किन तो लगाकर देखें ये सस्ता-सा जेल, जल्द दिखेगा निखार

गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों को ऑयली स्किन की समस्या भी देखने को मिलती है। चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल के कारण पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

परेशाना ना हो क्योंकि आज हम आपको टमाटर से एक होममेड जैल बनाने की रेसिपी बताएंगे जो चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल भी हटाएगा और गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग भी रखेगा।

​इन चीजों के इस्तेमाल से बनाएं टमाटर जेल

टमाटर का जूस- 2 चम्मच
टी ट्री ऑयल- 1 से 2 बूंदें
लेमन एसेंशियल ऑयल- 3 से 4 बूंदें
एलोवेरा जेल- 4 चम्मच

​टमाटर जेल बनाने का तरीका

1. सबसे पहले एक बाउल में टमाटर का जूस निकालकर उसे छान लें।
2. इसमें एलोवेरा जेल और दोनों एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
3. अब इन्हें चम्मच या व्हिस्कर से तब तक ब्लैंड करें जब तक यह जेल फॉर्म में नजर आने लगेगा।
4. जब जेल तैयार हो जाए तो उसे एक जार में निकाल लें।

​टमाटर जेल लगाने के फायदे

• टमाटर जेल सिर्फ ऑयली स्किन से ही छुटकारा नहीं दिलाएगी बल्कि इससे दाग-धब्बे की समस्या भी दूर हो जाएगी।
• मेकअप से पहले इस जेल से मसाज करने पर यह सन-प्रोटेक्शन की तरह काम करेगा। इससे आप सनटैन, सनबर्न जैसी समस्याओं से भी बचे रहेंगे।
• नियमित इस जेल से मसाज करने पर एंटी-एजिंग की समस्याएं जैसे झुर्रियां, झाइयां, डार्क स्पॉट्स से भी छुटकारा मिलता है।