Saturday , January 11 2025

News Group

संसद का बजट सत्र आज से हुआ खत्म, महंगाई की मार झेल रही आम जनता के हाथ लगी निराशा

संसद का बजट सत्र आज गुरुवार को खत्म हो गया.तय समय से एक दिन पहले सत्र का समापन किया गया. सत्र में आम बजट को पेश और पारित करवाने के अलावा दिल्ली नगर निगम को एकीकृत करने से जुड़ा बिल भी पारित करवाया गया.

सत्र में अन्य बातों के अलावा बढ़ती महंगाई पर चर्चा होने की उम्मीद थी. पिछले हफ्ते हुई लोकसभा की कार्य मन्त्रणा समिति यानी बीएसी की बैठक में तय किया गया था कि सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सरकार ने संबंधित मंत्रालय के मंत्री की उपलब्धता देखते हुए चर्चा की तारीख और समय तय कर लिया था.

इस हफ्ते जब कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक हुई, तो सरकार और विपक्ष के बीच चर्चा को लेकर सहमति नहीं बन सकी. जिस दिन ये बैठक हुई उसी दिन यूक्रेन संकट पर हो रही चर्चा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने भाग लेते हुए करीब 17 मिनट का भाषण दिया.

दो भागों में होने वाले बजट सत्र के पहले भाग में राष्ट्रपति अभिभाषण के साथ-साथ आम बजट पेश किया गया. दूसरे भाग में बजट पारित होने के अलावा दो महत्वपूर्ण बिल पारित किए गए.

MLC Election 2022: नौ अप्रैल को सुबह आठ से शाम चार बजे तक गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर होगा मतदान

गोरखपुर -महराजगंज  स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव  के मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बूथों को दुरुस्त किया जा रहा है.

नौ अप्रैल को सुबह आठ से शाम चार बजे तक गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर पांच हजार 454 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें से 21 बूथ गोरखपुर में हैं, जहां 3,242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना गोरखपुर स्थित कचहरी क्लब भवन के हाल में 12 अप्रैल को होगी.

गोरखपुर नगर निगम परिसर में भी एक मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, एमएलसी, राज्‍यसभा सांसद के अलावा नगर निगम के पार्षद और जिला पंचायत सदस्य वोट डालेंगे.  पिपरौली, बेलघाट और उरुवां ब्लाक पर भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

खजनी ब्लाक पर ब्लाक और नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर के सभासद वोट डालेंगे. बांसगांव ब्लाक पर ब्लाक के प्रधान, बीडीसी सदस्य और बांसगांव नगर पंचायत के सभासद वोट डालेंगे. कौड़ीराम और गगहा ब्लाकों पर भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सर्वाधिक 198 मतदाता खजनी ब्लाक पर बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियां आठ अप्रैल को कचहरी क्लब भवन से सुबह 10 बजे प्रस्थान करेंगी.

हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी का आम आदमी पार्टी में आज हुआ विलय, केजरीवाल ने कहा-“हरियाणा और देश की तरक्की के लिए…”

आम आदमी पार्टी में दूसरी पार्टी के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी का आम आदमी पार्टी में विलय हो गया. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक और अध्यक्ष निर्मल सिंह ने अपनी बेटी चित्रा सरवाना के साथ अपनी पूरी पार्टी के आम आदमी पार्टी में विलय करने की घोषणा की.

इस मौके पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का आम आदमी पार्टी में विलय करने के लिए फ्रंट के अध्यक्ष निर्मल सिंह को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का आम आदमी पार्टी में विलय होने से न सिर्फ हरियाणा में, बल्कि पूरे देश में पार्टी को मजबूती मिलेगी. हरियाणा और देश की तरक्की के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे.

हरियाणा और देश की तरक्की के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे. वहीं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की जनरल सेक्रेटरी चित्रा सरवाना ने ट्वीट कर कहा, मुझ पर और पूरी एचडीएफ टीम पर अपना विश्वास जताने के लिए अरविंद केजरीवाल और डॉ. सुशील गुप्ता को मेरी तरफ से दिल से धन्यवाद.

यादव परिवार में क्या फिर होगा बटवारा ? चाचा शिवपाल यादव से अखिलेश यादव ने कहा- अगर साथ रहना है तो..

चाचा शिवपाल की नाराजगी भतीजे अखिलेश यादव से इन दिनों जगजाहिर है. लगभग हर दिन शिवपाल यादव कुछ ऐसे संकेत जरूर देते हैं. जिससे यह साफ पता चलता है कि वो समाजवादी पार्टी  गठबंधन से कितने नाराज हैं. लेकिन अब भतीजे अखिलेश ने भी संकेत दे दिए हैं.

चुनाव के दौरान शिवपाल यादव जब सपा गठबंधन के साथ गए तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही कि उनका लक्ष्य अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. इसीलिए वह सारी चीजों को पीछे छोड़कर सपा के साथ आ रहे हैं. लेकिन अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को केवल एक सीट दी, वह भी उनकी खुद की जसवंत नगर सीट.

जब सहयोगियों की बैठक बुलाई गई तो चाचा शिवपाल को बुलाए तो गया लेकिन वह उस बैठक में गए नहीं. उसके बाद शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की. वहीं जब विधान सभा सदस्य के पद की शपथ ली तब कहा कि बहुत जल्द कुछ बड़ा ऐलान करेंगे. फिर ट्विटर पर बीजेपी नेताओं को फॉलो करना यह सारे संकेत बताने के लिए काफी हैं कि शिवपाल यादव कितने नाराज हैं.

कल PBKS और GT में होगी जीत के लिए काटे की टक्कर , नए कप्तान क्या दिखा पाएंगे कोई कमाल

आईपीएल 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच गंवा दिया. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ सीजन में खेल रही हैं.

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. इस मैदान पर ओस एक अहम फैक्टर रहने वाला है. मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है .

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

 

राजस्थान रॉयल्स रियान पराग पर टिप्पणी करना साइमन डूल को पड़ा भारी, हुआ ये

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल काफी सुर्खियों में है. डूल ने आईपीएल की कमेंट्री के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेटर रियान पराग पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘सोशल मीडिया स्टार’ कहा था. अब साइमन डूल ने बयान पर सफाई देते हुए अपना पक्ष सामने रखा है.

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डूल एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल में ही आईपीएल के मैच के दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग को लेकर टिप्पणी कर दी थी.

कमेंटेटर साइमन डूल के इस बयान के बाद फैंस ने ट्विटर पर उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें इस मामले को लेकर अपनी सफाई देनी पड़ी. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान पराग पर भरोसा जताया था और उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा था. हालांकि पराग का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो लगातर फ्लॉप ही नजर आ रहे हैं.

LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धमाकेदार भिडंत, दिल्ली ने गवाया पहला विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 15वां मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने 2 मैच खेले हैं जिसमें से उसने एक में जीत दर्ज की है जबकि एक में हार मिली है।

पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली की टीम को पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरूआत दी। शॉ ने 34 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। शॉ का विकेट कृष्णप्पा गौतम ने लिया।

डीवाई पाटिल मैदान में पिच की बात करें तो जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है। हम ऐसे मैचों की उम्मीद कर सकते हैं जहां 160-170 के आसपास का स्कोर बन सकता है। कुल मिलाकर यह एक ऐसी सतह है जिसमें दोनों विभागों के लिए सहायता की पेशकश की गई है।

प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे।

नेपाली अंदाज में शादी करते नजर आए निरहुआ और आम्रपाली दुबे, फोटो और वीडियो से उड़े सबके होश

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं।दोनों को फैंस साथ देखना काफी पसंद करते हैं। जब भी दोनों की जोड़ी किसी गाने या फिल्म में साथ आती है, तो वह हिट जरूर हो जाती है।

आम्रपाली ने एक इंस्टा रील भी शेयर की है, जिसमें निरहुआ और वह दोनों ही दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। दोनों का ये रोमांटिक अंदाज वाला वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो के साथ आम्रपाली ने लिखा कि हमारी पहली रील। फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई इनकी जोड़ी नंबर वन बता रहा है, तो कोई दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश है।

आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें निरहुआ उनके पास आकर रोमांटिक अंदाज में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही दूल्हा और दुल्हन की तरह तैयार हुए हैं। आम्रपाली जहां लाल साड़ी, लाल चूड़ी और सिंदूर और बिंदी में नजर आ रही हैं, तो निरहुआ भी शेरवानी पहन दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही निरहुआ ने नेपाली टोपी भी पहनी हुई है।  ये बात सच है कि दोनों ने शादी की है, लेकिन सिर्फ रील लाइफ में।

 

शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के टीजर में नजर आए नवजोत सिंह सिद्धू, फिर टीवी पर करेंगे वापसी

बीते कई दिनों से टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो के ऑफ एयर होने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स मानें तो कपिल शर्मा के जून या जुलाई में अमेरिका टूर के चलते यह फैसला लिया गया है।

हालांकि, इस बारे में अभी तक शो की टीम की तरफ से किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच सोनी टीवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर नए कॉमेडी शो के शुरू होने की जानकारी दी।

इसके साथ ही अब कई लोग यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि नए शो के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू भी फिर से टीवी पर अपनी वापसी कर सकते हैं। नए शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के टीवी पर दोबारा वापसी के बाद से ही अब सिद्धू की वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं।

जब कपिल शर्मा ने अपना कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू किया तब नवजोत सिंह सिद्धू उसमें बतौर जज नजर आए थे। हालांकि, साल 2019 में हुए पुलवामा हमले पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सिद्धू को शो से हटाने की मांग तेज हो गई।

हाल ही में सिद्धू के पंजाब विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी कर सकते हैं। इस पर अर्चना पूरन सिंह पहले ही कह चुकी थीं कि अगर सिद्धू शो में वापसी करते हैं  नए कॉमेडी शो के टीजर से बाद से ही सिद्धू की टीवी पर वापसी करने की अटकलें तेज हो गई हैं।

शादी के बाद पहली बार कटरीना कैफ की ऐसी तस्वीर देख हर किसी के उड़े होश, इंटरनेट पर लगाईं आग

कटरीना कैफ बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी हर तस्वीर इंटरनेट पर आग लगा देती है। हाल ही में, कटरीना कैफ ने अपनी कुछ बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज फैंस का ध्यान खींचने के लिए काफी है।

दरअसल, कटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक मोनोकिनी में कहर ढा रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कटरीना समुद्र किनारे बैठी हुई हैं और अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।

अब तक ये पता नहीं चला कि कटरीना की ये तस्वीरें कहां की हैं। लेकिन बीते दिनों कटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं। हो सकता है कि यह तस्वीरें वहीं की हो।

कटरीना कैफ ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में कुछ इमोटिकॉन शेयर किए हैं, जिसमें ब्लैक हार्ट, बीच और टॉपी है। कटरीना की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वाणी कपूर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फायर का इमोजी शेयर किया है।