Saturday , January 11 2025

News Group

80 साल की उम्र में माया गोविंद ने कहा दुनिया को अलविदा, मशहूर गीतकार का ऐसे हुआ निधन

बॉलीवुड  की मशहूर गीतकार माया गोविंद  अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो काफी समय से बीमारी से लड़ रही थीं लेकिन बहुत ही अफसोस की बात है कि वो अब जिंदगी की ये जंग हार गई हैं. माया गोविंद का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

माया गोविंद ने फिल्मों में अपनी शुरुआत फिल्म ‘आरोप’ से किया था. उन्हें इस फिल्म में ब्रेक निर्देशक आत्मा राम ने दिया था. और पहली ही फिल्म में माया ने ये साबित कर दिया था कि वो गीतों के मामले में बाकी लोगों से बिल्कुल अलग हैं. साल 1979 में आई फिल्म ‘सावन को आने दो’ फिल्म के ‘कजरे की बाती’ ने माया गोविंद को खूब लोकप्रियता दिलाई. इस गाने की वजह से लोग उन्हें जानने लगे थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, माया गोविंद ने न केवल फिल्मों के लिए बल्कि टीवी के लिए भी काफी काम किया. उन्होंने ‘महाभारत’ जैसे यादगार सीरियल के लिए गीत, दोहे और छंद लिखे. इसके अलावा उन्होंने ‘विष्णु पुराण’, ‘किस्मत’, ‘द्रौपदी’ और ‘आप बीती’ जैसे सीरियल्स के लिए लिखा और लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

तो शादी के बाद इस जगह अपना Honeymoon मनाएंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, ये हैं दोनों की फेवरिट डेस्टिनेशन

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  की शादी को तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहा है. कुछ देर पहले एक अपडेट आया कि कपल शादी के बाद गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन करेगा.

अब रणबीर-आलिया के हनीमून से जुड़ा अपडेट आया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले साल से अबतक हुई शादी में सेलेब्स ने मालदीव को हनीमून डेस्टिनेशन चुना. लेकिन आलिया और रणबीर  ने मालदीव को छोड़ अपनी फेवरिट लोकेशन को हनीमून के लिए चुना है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  की शादी समारोह 13 से 17 अप्रैल तक होना है. कपल के करीबी सूत्र ने कई मीडिया हाउस को बताया कि रणबीर-आलिया शादी हो रही है और वेडिंग सेरेमनी रणबीर के पाली हिल वाले हाउस में होगी.

उस समय, आलिया और रणबीर अपनी सफारी के बाद लेखक और डिजाइनर लिसा क्रिस्टोफरसन से मिले थे. लीजा ने भी कपल से मुलाकात की एक तस्वीर साझा की थी और उनकी तारीफें की थी. उन्होंने लिखा, “भारत के सुपर अच्छे बॉलीवुड सितारों के साथ बात करते हुए बहुत अच्छा समय बीता.”

गुलदार के घर में घुसने से लोगों में मचा दहशत का माहौल, पांच घंटे से रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम

ऋषिकेश में मीरा नगर गली नंबर 14 में बृहस्पतिवार सुबह एक घर में गुलदार घुसने से दहशत मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने बताया कि गुलदार एक निर्माणाधीन भवन के अंदर घुसा है।

इस दौरान ऋषिकेश रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी और एक कर्मचारी निर्माणाधीन भवन के अंदर गुलदार को पकड़ने के लिए घुसे। जैसे ही वह कमरे के अंदर घुसे गुलजार वहां से बाहर की ओर भाग निकला।

गुलदार यहां से निकलने के बाद पास ही एक प्लॉट में केले के पेड़ के पीछे छुप गया। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। करीब पांच घंटे तक गुलदार केले के पेड़ के पीछे छुपा रहा और फिर यहां से भी भाग निकला।

वन विभाग की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक गुलदार को पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है।गुलदार के यहां क्षेत्र में घुसने से लोग डरे हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों का डर सता रहा है।

ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने की फिराक में चीन, मौत की सजा पाए कैदियों के शरीर से निकाले जाएँगे अहम अंग

चीन से एक दिल-दहला देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। यहां सैकड़ों की संख्या में सर्जन्स और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों पर मौत की सजा पाए कैदियों के दिल और अहम अंग निकालने और उन्हें मरता छोड़ने के आरोप लगे हैं।

एक एकेडमिक पेपर में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर यह काम कैदी को सजा दिए जाने से पहले ही कर लेते थे। यानी फांसी या मौत के इंजेक्शन दिए जाने से पहले ही जेल में कैदी की मौत हो चुकी होती थी।

अमेरिकन जर्नल ऑफ ट्रांसप्लांटेशन में छपी ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की रिसर्च में इशारा किया गया है कि यह हरकत चीन के सर्जन्स की ओर से ही की गई है। दुनियाभर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट को कानूनी वैधता तभी मिलती है, जब इसके लिए पहले से अंग दान करने वाले व्यक्ति की संस्तुति ले ली जाती है।

इस स्टडी में शामिल रहे पीएचडी रिसर्चर मैथ्यू रॉबर्टसन के मुताबिक, चीनी सर्जन्स ने फायरिंग स्कवॉड या इंजेक्शन के जरिए मारे जाने वाले कैदियों का फायदा उठाने के लिए पहले ही उनके अहम अंगों को निकालने का काम किया, जिससे उनकी मौत सजा मिलने से पहले ही निश्चित हो जाती थी।

Realme 9 4G भारतीय मार्केट में हुआ पेश, 17,999 रुपये की कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

रियलमी का धमाकेदार मॉडल Realme 9 4G भारतीय ग्राहकों के लिए मार्केट में आ चुका है. कंपनी ने अपने इस शानदार मॉडल (Realme 9 4G) को तीन बेहतरीन रंगों में पेश किया है.

रियल मी 9 4g को यूजर्स Sunburst Gold, Stargaze White Meteor Black में खरीद सकते हैं. 17,999 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन रियल मी 9 4g (Realme 9 4G) को बंपर छूट में सस्ता खरीद सकते हैं.

Realme 9 4G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी Qualcomm प्रोसेसर सपोर्ट के साथ कंपनी ने पेश किया है. Realme 9 4G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.

वहीं 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन को HDFC कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का छूट मिलती है. बता दें रियल मी के इस स्मार्ट मॉडल Realme 9 4G की बिक्री 12 अप्रैल 2022 से शुरू होगी.

चीन ने साइबर जासूसी अभियान के तहत एक बार फिर भारत के बिजली सेक्टर को बनाया निशाना, किया ये…

इंटेलीजेंस फर्म ‘रिकॉर्डेड फ्यूचर इंक’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि चीन ने साइबर जासूसी अभियान के तहत भारत के बिजली सेक्टर को निशाना बनाया है. ‘रिकॉर्डेड फ्यूचर’ की रिपोर्ट के हवाले से ब्लूमबर्ग में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर भारत के कम से कम 7 लोड डिस्पैच सेंटर्स चीन की सरकार द्वारा प्रायोजित हैकर्स के निशाने पर थे.

इन लोड डिस्पैच सेंटर्स का काम पूरे लद्दाख और यहां चीन सीमा के पास मौजूद इलाकों में ग्रिड नियंत्रण और बिजली पहुंचाने के लिए रियल टाइम ऑपरेशनों को अंजाम देना है.

इन लोड डिस्पैच सेंटर्स में से एक पर पहले भी हैकिंग ग्रुप RedEcho द्वारा अटैक किया जा चुका है. रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक ये हैकर्स एक बड़े हैकिंग ग्रुप से संबंध रखते हैं. वहीं, अमेरिका भी मानता है कि हैकिंग ग्रुप का सीधा संबंध चीनी सरकार से है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सॉफ्टवेयर पहले चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी और डिफेंस मिनिस्ट्री इस्तेमाल कर चुके हैं. रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट का कहना है कि डिस्पैच सेंटर्स को निशाना बनाकर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के आसपास की जानकारी एकत्र की गई होगी या फिर भविष्य में कहां क्या योजनाएं बनाई जा रही हैं.

सोने-चांदी के दाम में आज देखने को मिला भारी उछाल, यहाँ देखिए ताज़ा रेट

बृहस्पतिवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें जारी  कर दी गई हैं. आज सोने-चांदी, दोनों की ही कीमतें बढ़ गई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 51630 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमतें बढ़कर 66074 रुपये प्रति किलो हो गई हैं.

 सोने-चांदी के दामों में प्रतिदिन परिवर्तन आता है. आए दिन प्रातः एवं शाम, सोने-चांदी की कीमतें जारी की जाती हैं.  आज 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 51423 रुपये में बिक रहा है,  916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47293 रुपये में मिल रहा. इसके अतिरिक्त 750 शुद्धता का सोना 38723 रुपये में पहुंच गया है.

जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 39 रुपये बढ़ गई हैं. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना 31 रुपये महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में 155 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.

आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं.

JKCA fund Scam:ईडी दिल्ली हेडक्वार्टर में कर रही उमर अब्दुल्ला से पूछताछ, फंदे में ऐसे फंसे पूर्व सीएम

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के फंड में हुए घोटाले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लापर प्रवर्तन निदेशालय की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. ED की टीम गुरुवार दोपहर 12 बजे से अपने दिल्ली हेडक्वार्टर में उमर अब्दुल्ला से पूछ कर रही है.

JKCA फंड घोटाले में ईडी पहले भी उमर अब्दुल्ला की प्रॉपर्टी अटैच कर चुकी है. इस घोटाले में उमर अब्दुल्ला समेत JKCA के कई पदाधिकारी भी आरोपी हैं.

बताते चलें कि वर्ष 2005-2006 से दिसंबर 2011 के बीच फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के अध्यक्ष थे. उस दौरान जम्मू कश्मीर में क्रिकेट सुविधाओं का विस्तार करने के लिए BCCI ने JKCA को 109.78 करोड़ रुपये का फंड दिया था.

उमर अब्दुल्ला से पूछताछ शुरू होने की बात सामने आते ही उनकी पार्टी ने भी बयान जारी किया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था और इसके पीछे कारण बताया गया था कि एक जांच के लिए यह पेशी जरूरी है। यद्यपि यह पूरा क्रिया कलाप राजनीतिक है फिर भी उमर पूरा सहयोग करेंगे क्योंकि वह अपनी तरफ से गलत नहीं है।

भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे दिन दिखी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% टूटे

वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे दिन की गिरावट रही. घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% टूटे.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स  अपने पिछले बंद से 0.97% यानी 575 अंक नीचे 59,034 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.94% या 168 पॉइंट्स टूटकर 17,639 पर आ गया.

ब्रोडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाब रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1% गिरा. वहीं, निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में लगभग 0.3% की कमजोरी रही.

एक एनालिस्ट के अनुसार बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए फेड अब अगले मीटिंग में ब्याज दरों में 0.5% और इस साल लगभग 2% की बढ़ोतरी कर सकता है. इससे अमेरिका का Nasdaq कम्पोजिट 2% से ज्यादा गिरा.

निफ्टी 50 पैक में 28 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि 22 शेयरों में तेजी रही. 2.35% की उछाल के साथ सबसे ज्यादा फायदे में एक्सिस बैंक का शेयर रहा. डिवीस लैब्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

गुरुवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स में कमजोरी रही. IT, मेटल, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे. ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, बैंक और FMCG इंडेक्स में भी गिरावट रही. वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.4% उछला. रियल्टी इंडेक्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

 

रिसर्च स्टाफ के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने रिसर्च स्टाफ के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है। यदि आपने बी.टेक पास कर लिया हैं और अनुभव है , तो आप इन पदो के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- रिसर्च स्टाफ

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 20-4-2022

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक डिग्री पास कर ली हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।