Saturday , January 11 2025

News Group

17 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में भी की जाती है. दोनों का विवाह इंडस्ट्री और इनके फैंस के मध्य सुर्खियों में बना हुआ है. आलिया और रणबीर की शादी को लेकर इनके फैन बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं.

लंबे वक़्त से इनकी वेडिंग डेट की चर्चा अब भी की जा रही है और अब अगर सामने आई रिपोर्ट की माने तो रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है.

इस शादी में रणबीर कपूर- आलिया भट्ट का परिवार और करीबी लोग ही उनकी शादी में शामिल होने वाले है.  आलिया भट्ट के नाना एन राजदान उन्हें रणबीर कपूर से विवाह करते देखना चाहते हैं. जिसके चलते जल्दबाजी में विवाह 17 अप्रैल को संपन्न कराने का निर्णय कर लिया गया है.

 कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि- ‘इस कार्यक्रम को ज्यादा बड़ा रखने का प्रयास भी नहीं किया गया है. क्योंकि दोनों परिवारों ने तो रणबीर और आलिया को पहले ही अपना चुके है. यह एक छोटा सा गेट-टूगेदर होने वाला है, जिसमें आलिया के नाना जी की इच्छा पूरी करने के लिए दोनों पूरे रीति-रिवाज से विवाह के बंधन में बंधेंगे.’ रणबीर-आलिया या इनके परिवार की ओर से दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल एलान अब तक नहीं किया गया है.

Divorce के बाद सामंथा रूथ प्रभु ने शेयर की एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की ऐसी तस्वीर, सब हुए हैरान

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने पिछले साल नागा चैतन्य संग अपनी शादी टूटने की खबर शेयर की। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पूर्व पति नागा चैतन्य की एक तस्वीर पोस्ट की।

दरअल उनकी फिल्म मजिली के 3 साल पूरे हो गए और इसी जश्न को मनाते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म से गुस्से वाली नागा की एक तस्वीर साझा की। यह पहली बार है जब सामंथा ने नागा से अलग होने के बाद उनकी कोई तस्वीर शेयर की है।

पिछले साल अक्टूबर में, नागा चैतन्य और सामंथा ने एक संयुक्त बयान साझा किया जिसमें लिखा था: “हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए। बहुत विचार-विमर्श के बाद हमने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है।”

उन्होंने आगे कहा “हम भाग्यशाली हैं एक दशक से अधिक की दोस्ती के लिए जो हमारे रिश्ते का बहुत मूल था, जो हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे कठिन समय के दौरान हमारा समर्थन करें और हमें दें गोपनीयता हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।”

 

रश्मि देसाई ने पहली बार उमर रियाज संग अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा

टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रश्मि देसाई  इन दिनों एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ में धमाल मचाती नजर आ रही हैं।

 इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने न केवल अपने करियर के बारे में बातचीत की, इसी के साथ-साथ उन्होंने उमर रियाज संग अपने रिश्ते को लेकर भी चुप्पी तोड़ी। रश्मि देसाई ने इंटरव्यू में बताया कि उमर रियाज की जिंदगी में कोई और है।

जब सिद्धार्थ कन्नन ने रश्मि देसाई से उनके और उमर रियाज की बॉन्डिंग के बारे में सवाल किया। तो जवाब देते हुए रश्मि देसाई ने बताया कि, “मुझे लगता है कि उमर की जिंदगी में पहले से ही कोई है और वह अपनी जिंदगी को लेकर काफी पर्सनल है। हम उस बाउंडरी का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि लोग मुझे उनके साथ पसंद करते हैं और मुझे ये चीज समझ में आती है। मैं उसका सम्मान भी करती हूं। लेकिन हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।”

अपनी जिंदगी में प्यार को लेकर रश्मि देसाई ने बताया कि, “जहां तक लव लाइफ की बात है, मुझे ये बिल्कुल नहीं चाहिए और न मैं किसी के प्यार की तलाश में हूं। मुझे लगता है कि मैं खुओश हूं और मेरे आसपास बहुत अच्छे लोग मौजूद हैं। मैं डेस्पीरेट नहीं हूं। होगा, होगा, नहीं होगा, नहीं होगा। तेल लेने जाए। ”

मालदीव में छुट्टियाँ एन्जॉय करती नजर आई सोनाक्षी सिन्हा, एक्ट्रेस की इस फोटो से इंटरनेट का पारा हुआ हाई

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा घूमने की बहुत शौकीन हैं। गर्मिया शुरू होते ही वह अब मालदीव वेकेशन पर आ चुकी है। वहां पहुंचते ही अभिनेत्री बिकिनी लुक में लौट आई हैं। हाल ही में मालदीव से उन्होंने अपने बोल्ड लुक की कुछ लेटेस्ट फोटोज साझा की है, जो इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं।

इन फोटोज में सोनाक्षी मालदीव के समंदर में खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है और खूबसूरत लोकेशन के बीच जबरदस्त पोज से हर किसी को दीवाना बना रही है।

एक फोटोज में अभिनेत्री समंदर के बीच बने खूबसूरत से घर की टैरिस पर जबरदस्त पोज देती हुई दिखाई दे रही है। इन फोटोज को साझा करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- ‘Mermaid spotting. मालदीव के साथ मेरा प्यार संबंध हर ट्रिप के साथ मजबूत होता हुआ दिख रहा है और इस बार और भी अधिक क्योंकि @vakkarumaldives पर सबसे अमेजिंग रहने का प्रबंध @travelnlivingin द्वारा क्यूरेट कर दिया है।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इन खूबसूरत फोटोज के लिए @yashlightroom को धन्यवाद भी किया है।

चूल्हे की चिंगारी ने यहाँ जलाया पूरा गांव, एक झुग्गी में आग लगने से 45 झोपड़ियां जलकर हुई राख

देहरादून स्थित सहसपुर भाऊवाला के सुंदरवन इलाके में एक झुग्गी बस्ती में आग लग जाने से 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि आग से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, बस्ती में रहने वाले 40 मजदूर परिवारों का सारा घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया है।

आग लगने से हुए नुकसान की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक ने आग से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम से बस्ती में हुए नुकसान का आंकलन कराने की बात कही है।

भाऊवाला के सुंदरवन क्षेत्र में बसी एक मजदूर बस्ती में अचानक आग लग गई। एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में आग बढ़ने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पाते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने पानी के टैंकरों व अन्य संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे रोक पाने में उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो गई।

उधर विकासनगर के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। आकलन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan Royals के जोश बटलर ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस से छिनी ऑरेंज कैप

का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद शानदार माना जा रहा है। क्योंकि टीम अबतक 2 मुकाबले खेल चुकी है और इन दोनो ही मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है।

Rajasthan Royals की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जोश बटलर लगातार अपने सभी मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर चुके हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Rajasthan Royals का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के बीच खेला गया और पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है।

आईपीएल 2022 में Rajasthan Royals की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज जोश बटलर ने एकबार फिर से आक्रमक बल्लेबाजी का नजारा सबके सामने पेश किया है।

उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्को की मदद से 47 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेले हैं।

आईपीएल 2022 में अबतक जोश बटलर और ईशान किशन के बीच ऑरेंज कैप के लिए टक्कर जारी है। बटलर शानदार 70 रन की पारी खेलकर ईशान किशन को पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं।

IPL 2022: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी काटे की टक्कर, देखें संभावित XI

आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. इस बार एक नयापन देखने को मिला है कि नई टीमों ने शानदार खेल दिखाया है वहीं पुरानी टीमें अपने लेवल से नहीं खेल सकी हैं.

आज के मुकाबले की बात करें तो आज मुंबई कोलकाता के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई की नजर पहली जीत पर होगी वहीं कोलकाता की टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी.

(IPL 2022) में पहली जीत की तलाश कर रही मुंबई इंडियंस नहीं चाहेगी कि केकेआर के सामने इशान किशन पुराने रिकॉर्ड को दोहराएं. वे चाहेंगे कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बड़ी पारी खेलें.

केकेआर के लिए आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे उमेश यादव का इशान ने एक बार सामना किया है. इस दौरान एक गेंद उन्होंने खेली और इस पर वे आउट हो गए. मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन की चार गेंद उन्होंने खेली हैं और एक बार आउट हो चुके हैं. टिम साउदी के सामने भी इशान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.

मुंबई इंडियंस की संभावित XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स/फेबियन एलन, एम अश्विन, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट/बासिल थंपी, जसप्रीत बुमराह.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित XI:

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन/शिवम मावी, टिम साउदी/सैम बिलिंग्स, पैट कमिंस, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

MagicBook X 14 और MagicBook X 15 की खरीद पर ग्राहकों को मिल रही 2,000 रुपये की इंस्टैंट छूट

अब कम बजट में दमदार लैपटॉप का सपना पूरा होने वाला है! ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर के दो धांसू लैपटॉप MagicBook X 14 और MagicBook X 15 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है।

खास बात यह है कि दोनों लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, यानी आपको इन्हें चार्ज करने में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। ऑनर के नए लैपटॉप 10th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा बैकलिट कीबोर्ड और एक पॉप-अप वेब कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

ऑनर मैजिकबुक एक्स 14 के बेसिक स्पेक्स
– ऑनर मैजिकबुक एक्स 14 में 14 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है जिसमें टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन है। लैपटॉप इंटेल कोर i5-10210U प्रोसेसर से लैस है, साथ में Intel UHD ग्राफिक्स और 8GB तक DDR4 रैम है। इसमें 512GB PCIe SSD स्टोरेज भी है।

– ऑनर मैजिकबुक एक्स 14 दो स्पीकर के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11ac, एक यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0 और एक एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं।

ऑनर मैजिकबुक एक्स 15 के बेसिक स्पेक्स
– इस मॉडल में 15.6 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर एक एंटी-ग्लेयर कोटिंग है। मशीन इंटेल UHD ग्राफिक्स और 8GB DDR4 RAM के साथ Intel Core i3-10110U प्रोसेसर से लैस है। इसमें 256GB PCIe SSD स्टोरेज भी शामिल है।

– इसमें 42Wh की बैटरी है जिसे 1080p रिज़ॉल्यूशन के वीडियो चलाने के लिए 7.8 घंटे के वीडियो प्लेबैक समय की पेशकश करने के लिए रेट किया गया है। डिवाइस को 65W फास्ट चार्जर के साथ बंडल किया गया है जिसे 30 मिनट में 59% तक बैटरी चार्ज करने के लिए रेट किया गया है।

कार लवर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मार्किट में आज पेश हुई Tata Motars की Tata CURVV EV

टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई ईवी कॉन्सेप्ट कार  पेश कर दी है। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार का नाम Tata CURVV EV है।

एसयूवी डिजाइन के एक नए युग को परिभाषित करते हुए टाटा मोटर्स ने आज अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट CURVV को शोकेस कर दिया है।

इस धांसू ईवी का इंटीरियर बहुत ही शानदार होगा। इसमें बेहतरीन सनरूफ के अलावा अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है। इसकी कर्व डिजाइन ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी। कॉन्सेप्ट इमेज से पता चलता है कि इसमें बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा।

अपकमिंग टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसमें शार्प लाइन्स और डिजाइन एलिमेंट्स जैसे फ्रंट फॉग लाइट स्ट्रक्चर, सी पिलर के पीछे का हिस्सा और यहां तक ​​कि पूरे कार में बेहतरीन हेडलाइट्स देखने को मिलेंगी, जो इसे एक आक्रामक अपील देता है।

परियोजना फैलो के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला , पुणे ने परियोजना फैलो के रिक्त पद पर भर्ती निकाली हैं। जिन उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर डिग्री के साथ अनुभव हैँ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- परियोजना फैलो

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 16 – 4 -202 2

स्थान- पुणे

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।