Saturday , January 11 2025

News Group

कोरोना जैसी घातक महामारी से पूरी तरह मुक्त हुआ भारत लेकिन रूप बदल कर आता रहेगा वायरस!

कोरोना जैसी भयानक महामारी को लेकर अपने देश में इसकी निगरानी करने वाली सबसे बड़ी संस्था ने राहत भरी घोषणा की है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुख्य महामारी विशेषज्ञ ने भारत को अब कोरोना महामारी से मुक्त घोषित कर दिया है।

अब भारत में कोरोना एंडेमिक कैटेगरी में पहुंच गया है। यानी यह वायरस तो हमारे आपके बीच मौजूद रहेगा, लेकिन अलग-अलग बदले हुए स्वरूप में होगा। जो अब अपने पुराने महामारी जैसे हालात में नहीं पहुंच सकेगा।

आईसीएमआर के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर समीरन पांडा कहते हैं कि देश में कोविड जैसी खतरनाक महामारी का अब अंत हो चुका है। वे कहते हैं जब पूरी दुनिया में कोविड को लेकर हाहाकार मचा था, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत आईसीएमआर ने अपने देश में इसको पेंडेमिक (महामारी) घोषित किया था।वे कहते हैं कि भारत में फिलहाल अब किसी भी तरीके का कोरोना वायरस का बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है। जिस तरीके के मामले और आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे अब इस बीमारी को एंडेमिक कैटेगरी में रखा जा रहा है।

डॉक्टर पांडा कहते हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के पास अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे इस बीमारी से संक्रमित लोगों के आंकड़े पूरी तरह से सामान्य हालात की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनकी टीम लगातार इस वायरस के म्यूटेशन और इस वायरस के जिनोमिक्स को स्टडी करती रहती है।

शिवसेना सांसद संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें, 1034 करोड़ रुपये के चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेगोरेगांव के पात्रा चॉल में 1034 करोड़ रुपये के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में शिवसेना सांसद संजय राउत और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले अलीबाग में आठ भूखंड और मुंबई के दादर में एक फ्लैट अस्थायी रूप से संलग्न किया है.

ईडी ने इस साल 2 फरवरी को व्यवसायी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था, जो संजय राउत के करीबी माने जाते हैं. एजेंसी ने एक अप्रैल को प्रवीण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.

प्रवीण गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर हैं. ईडी की चार्जशीट में एचडीआईएल के प्रवीण, सारंग वधावन और राकेश वधावन के साथ-साथ गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया गया है. वधावन भी फिलहाल गिरफ्तार हैं.

एचडीआईएल पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक में 4,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में कई जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में है. एक अन्य मामले में, ईडी ने पहले पाया था कि प्रवीण राउत ने पीएमसी बैंक के माध्यम से एचडीआईएल द्वारा लिए गए ऋणों से 95 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी.

इस 1.6 करोड़ रुपये में से, माधुरी ने लगभग 55 करोड़ रुपये वर्षा को ब्याज मुक्त ऋण के रूप में हस्तांतरित किए. इस पैसे को वर्षा ने दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए निवेश किया था.

 

श्रीलंका में जारी संकट के बीच संसद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे खो सकते हैं बहुमत, असंतुष्ट सांसद बना रहे ये योजना

श्रीलंका की संसद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को हासिल बहुमत खतरे में पड़ गया है क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की अगुवाई में असंतुष्ट सांसद सरकार से हटने की योजना बना रहे हैं.

राष्ट्रपति द्वारा पिछले सप्ताह आपातकाल की घोषणा किए जाने के बाद देश की 225 सदस्यीय संसद मंगलवार को अपने पहले सत्र का कामकाज शुरू करेगी. पार्टी सूत्रों ने सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा कि पूर्व राष्ट्रपति सिरीसेना की अगुवाई में श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के असंतुष्ट सांसद सत्तारूढ़ श्रीलंका पी कोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) गठबंधन का दामन छोड़ सकते हैं.

उन्होंने बताया कि पार्टी के 14 सांसद यह कदम उठा सकते हैं. असंतुष्ट सांसद उदय गमनपिला ने सोमवार को कहा कि सरकारी बजट पर मतदान के दौरान गठबंधन के पास 225 सांसदों में से 157 का समर्थन था, लेकिन अब 50 से 60 सदस्य इससे अलग होने वाले हैं.

गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा संकट और भुगतान संतुलन के मुद्दों से उत्पन्न आर्थिक स्थिति से निपटने में अक्षम रहने के कारण सत्तारूढ़ राजपक्षे परिवार के खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं.

मोदी सरकार ने एक बार फिर डिजिटल स्ट्राइक के तहत 22 यू-ट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक चार पाकिस्तानी चैनल भी हैं शामिल

नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी रिश्तों और सार्वजनिक आदेश को लेकर गलत जानकारी फैला रहे 22 यू-ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इन चैनलों में 4 पाकिस्तान के हैं.

एजेंसी के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों पर चाबुक चलाया है. इसके अलावा 3 ट्विटर खाते, 1 फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है.

22 यूट्यूब चैनलों में से 4 पाकिस्तान आधारित हैं. ये सारे अकाउंट्स भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी रिश्तों और सार्वजनिक आदेश को लेकर लोगों के बीच गलत जानकारी फैला रहे थे.

पिछले साल दिसंबर में खुफिया एजेंसियों के साथ एक संयुक्त प्रयास में 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया थाय.ये चैनल्स भी भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैला रहे थे.

हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा में मचा बवाल, गुस्साए समर्थकों ने फूंकी बस

राजस्थान के कोटा  में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन की हत्या के बाद समर्थकों की जुटी भीड़ ने जमकर बवाल किया. देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन की हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के गावं बोराबास में और कोटा मॉर्च्युरी के बाहर समर्थकों ने हंगामा कर दिया.

बोराबास गावं में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोडवेज की बसों में आग लगा दी. शाम को हथियारों से लैस बदमाशों ने रावतभाटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

डॉन देवा गुर्जर की मौत की खबर फैलते ही उसके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था. मंगलवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग पर पहले तो जाम लगा दिया.

हंगामे को देखते हुए कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़, एसपी केसर सिंह शेखावत खुद मौके पर पहुंचे. बता दें कि देवा गुर्जर के शव को सोमवार शाम को कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया था।.

मंगलवार सुबह उसके पोस्टमार्टम से पहले समर्थक, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस से भिड़ गए और एम्बुलेंस को पोस्टमार्टम करने से रोक दिया.

अयोध्या: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दुर्घटना में तीन लोगों ने गवाई जान

अयोध्या के नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते हुए एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई. राजस्थान के नंबर वाली ये प्राइवेट बस दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रही थी.

इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब इतने ही यात्रियों को चोट आई है.

इस सड़क हादसे को लेकर अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि गंभीर रूप से जख्मी लोगों की स्थिति को देखते हुए उनको मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

हादसे की जगह के पास रहने वाले चश्मदीद जगदीश प्रसाद ने कहा कि जब वो बस में घुसे और अंदर का दृश्य देखकर हतप्रभ रह गए कोई चिल्ला रहा था तो किसी के पैर कटे हुए थे. स्थानीय लोगों ने ही तत्काल थाना कैंट पुलिस को इसकी सूचना दी और घायलों की मदद की.

वहीं अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखकर लगता है कि दो गाड़ियां जा रही थी और ये हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

 

CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ का किया उद्घाटन, लाभार्थियों के साथ की बातचीत

मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की.

शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा, आज रोज़गार सबसे बड़ी चिंता है. इसलिए हमने तय किया है कि हम मध्य प्रदेश में हर महीने में एक दिन रोज़गार दिवस के रूप में मनाएंगे और उस दिन हम कई युवाओं को एक साथ रोज़गार दिलाने का काम करेंगे.

उन्होंने आगे कहा, मेरे बच्चों आप में प्रतिभा, क्षमता, योग्यता किसी चीज़ की कमी नहीं है. मेरा सपना है कि मध्य प्रदेश के बेटा, बेटियां रोज़गार मांगने वाले नहीं बल्कि रोज़गार देने वाले बन जाए. यह हो सकता है, असंभव नहीं है.

शिवराज सिंह ने बताया, हमने पहले रोजगार दिवस में 5 लाख से ज्यादा बेटी-बेटों को लाभ दिया. रोजगार दिवस से तीन महीने में 13 लाख युवाओं को ऋण दिलाया और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाया.

 

पाकिस्तानी रुपये में आई जोरदार गिरावट, डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

पाकिस्तानी मुद्रा (Pakistani rupee) में लगातार गिरावट जारी है. इसमें फिलहाल कोई राहत नहीं देखने को मिल रही है.  ट्रेडिंग के दौरान इंटरबैंक बाजार में पाकिस्तानी रुपया 185.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है

आपको बता दें राजनीतिक अनिश्चितता और आर्थिक फैसलों में देरी की वजह से पाकिस्तानी मुद्रा में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ चल रही बातचीत भी ठप हो गई है यानी इससे पाकिस्तान को कोई भी उम्मीद नहीं मिली है.

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार स्थानीय मुद्रा ने 185 रुपये का आंकड़ा पार किया है. वहीं, पिछले महीने ग्रीनबैक के मुकाबले रुपये में करीब 7 रुपये की गिरावट आई. वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत में ही पाकिस्तान की मुद्रा 183 रुपये के स्तर को पार कर गई थी.

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख ग्लोबल करेंसी के मुकाबले मजबूत हो रहा है. हालांकि, पाकिस्तानी रुपये में गिरावट का मुख्य कारण राजनीतिक अनिश्चित और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यक्रम को ठप करने के कारण आई है.

 

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से आज मुलाकात करेंगे Punjab के CM, बैठक में क्या मिलेगा समस्याओं का समाधान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मंगलवार दोपहर को भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में सीएम कपास के मुआवजे की मांग को लेकर बीकेयू एकता उगराहां द्वारा किए जा रहे आंदोलन की समस्या को जानेंगे.

इस बैठक को लेकर चर्चा है कि सीए मान की इस बैठक से ही आम आदमी पार्टी के उन किसानों के साथ संबंधों की दिशा तय होगी जो तीन केंद्रीय कृषि कानून पारित होने के बाद से राजनीतिक रूप से अस्थिर बने हुए हैं.  दिल्ली की सीमा पर एक साल से धरने पर बैठकर आंदोलन करने वाले किसानों को व्यापक समर्थन देकर आप सत्ता में आई है.

इसी वजह से सद्भावना के तौर पर पंजाब की बागडोर संभालने के तीन दिनों के भीतर आप सरकार ने पिंक बॉलवर्म से कपास फसल को हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजे के रूप में 101 करोड़ रुपये जारी किए थे.

सीएम भगवंत मान की यह बैठक केवल मुक्तसर की घटना के बारे में है जिसमें बीकेयू (एकता उग्राराहां) और पंजाब खेत मजदूर संघ के सदस्यों ने राजस्व अधिकारियों को बंदी बना लिया था.

पीएम मोदी और अमित शाह से आज मिले CM पुष्कर सिंह धामी, मुलाकात के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा ये…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संसद भवन नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों में हिम प्रहरी योजना लागू किये जाने में केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों (उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और ऊधम सिंह नगर के खटीमा) के ग्रामों से हो रहे पलायन को रोकने, दैवीय आपदा में राहत व बचाव कार्यों के लिये पुलिस, आईटीबीपी व एसएसबी के सहयोग से सीमा रक्षक दल/ हिम प्रहरी दलों का गठन किया जाना प्रस्तावित है।
राज्य सरकार द्वारा निर्भया फंड के लिए केंद्र से 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रेषिक किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड विकास पथ की ओर अग्रसर है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करना संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में अहम कदम होगा। इस कानून का दायरा सभी नागरिकों के लिए समान रूप से होगा.