Saturday , January 11 2025

News Group

शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ का नया ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखने को मिला एक्टर का किक्रेट के लिए प्यार

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जर्सी’ के एलान के बाद से ही दर्शक बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच दर्शकों के लिए फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।

शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का एक और ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को जी म्यूजिक कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है।

इसी बीच अब मेकर्स ने इसका दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है। सामने आए फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर का किक्रेट के लिए प्यार और सर्मपण साफ नजर आ रहा है। इसके अलावा ट्रेलर में शाहिद का क्रिकेट में वापसी के लिए संर्घष भी नजर आ रहा है।

इससे पहले फिल्म के नए ट्रेलर रिलीज के बारे में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए जानकारी दी थी। फिल्म की बात करें तो जर्सी का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्ननुरी द्वारा किया गया है।

Political Crisis in Pakistan: सत्ता का ‘बड़ा मैच’ खेलने की तैयारी में PM इमरान, संसद भंग करने के मामले पर आज होगी सुनवाई

पाकिस्तान में सियासी हलचलें तेज हैं. हर पल कुछ नए अपडेट आ रहे हैं. सियासी सूरमा अपनी चालें चल रहे हैं. संसद में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, तो पूरे देश में इमरान खान ने लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील कर दी है.

इमरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पद से हटाया, तो अब राज्यपाल को भी बर्खास्त करने की खबर सामने आ रही है. वहीं, पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने ये कह कर सनसनी मचा दी है कि इमरान खान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में आज नेशनल असेंबली को भंग करने के संबंध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा शुरू किए गए सभी आदेश और कदम को लेकर सुनवाई होगी. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले का शीर्ष अदालत ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में तीन सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रपति और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

जिम में वर्कआउट की जगह डांस करती नजर आई रानी चटर्जी, इस वायरल विडियो ने बटोरी सुर्खियाँ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रियता अब धीरे-धीरे देश भर में बढ़ती जा रही है। भोजपुरी गानों के साथ-साथ अब लोग इनके कलाकारों को भी काफी पसंद करने लगे हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में रानी चटर्जी जिम में नजर आ रही हैं। हालांकि अभिनेत्री जिम में वर्कआउट करने की बजाय डांस करती दिख रही हैं।जिम में वर्कआउट की जगह डांस करते हुए अपना वीडियो साझा किया है।

शेयर किए गए इस वीडियो में अभिनेत्री जिम वियर में इंस्टाग्राम ट्रेंड को फॉलो करते हुए रील बना रही हैं। अभिनेत्री का यह अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो को शेयर करते कैप्शन में लिखा गया संडे सुबह का मूड।

वहीं एक यूजर ने लिखा बहुत शानदार। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो अभिनेत्री के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनसे खास अपील कर डाली। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कृपया जिम में वर्कआउट ही किया करें, यह सब करने से बाकी लोगों को दिक्कत होती है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही अपनी फिल्म लेडी सिंघम में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म में रानी चटर्जी के साथ बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर भी नजर आने वाले हैं।

Birth Anniversary: इस खूबसूरत एक्ट्रेस की मर्डर मिस्ट्री आज भी नहीं सुलझी, एक सिगरेट ने दिलाई थी बॉलीवुड में पहचान

अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में सभी का दिल जीतने वाली परवीन बाबी अब इस दुनिया में नहीं है। परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल 1954 में हुआ था और 20 जनवरी 2005 में उनकी मौत हो गई जो बहुत दर्दनाक रही थी।

हालाँकि आज तक उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है और कोई नहीं जानता आखिर अचानक कैसे परवीन बाबी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। परवीन बाबी का जन्म सौराष्ट्र के जूनागढ़ के एक मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार में हुआ था।

हालाँकि उनकी किस्मत सिगरेट के चलते चमक गई। जी दरअसल फिल्म निर्देशक बीआर इशारा ने परवीन बाबी को पहली बार तब देखा था जब वो सिगरेट का कश लगा रही थीं।

उसके बाद बीआर इशारा ने पहली बार क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के साथ साल 1973 में फिल्म ‘चरित्र’ में परवीन बाबी को मौका दिया। यह फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन परवीन बाबी ने लोगों का दिल जीत लिया और वह सुपरहिट हो गईं। उस समय परवीन बाबी ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहली सक्सेस 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘मजबूर’ से मिली। इस फिल्म में परवीन के साथ अमिताभ बच्चन नजर आए थे।

अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने कई फिल्में कीं जिनमें सुहाग, मजबूर, दीवार, देशप्रेमी, नमक हलाल, काला पत्थर, कालिया और अमर अकबर एंथॉनी जैसी फिल्में शामिल हैं. अमिताभ के साथ परवीन की जोड़ी हिट मानी जाने लगी थी.

हर्ष लिम्बाचिया-भारती सिंह के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

काॅमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं भारती सिंह घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। भारती ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया।

न्यू पापा हर्ष लिम्बाचिया ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर कर इस खुशखबरी को शेयर किया। तस्वीर में भारती और हर्ष व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं।

इस तस्वीर के ऊपर It’s a Baby Boy लिखा है। हर्ष और भारती के बेबी अनाउंसमेंट ने उनके फैंस को सरप्राइज दिया है। सभी ने पहली बार बने माता-पिता के लिए बधाई की शुभकामनाओं से उनका पोस्ट भर दिया।अनीता हसनंदानी ने लिखा-“याय्या बधाई।” राहुल वैद्य ने कमेंट किया-‘ओएमजी देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता … बधाई।’

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स बनने को लेकर काफी एक्साइटेड थे। दोनों के लिए बहुत खुशी के क्षण हैं। एक्ट्रेस को लेकर एक खास बात ये रही कि वे प्रेग्नेंसी फेज में भी काम करती नजर आईं।भारती ने अपने काम के साथ समझौता नहीं किया। बेटे को जन्म देने से एक दिन पहले भी भारती को सेट पर स्पाॅट किया गया था।

 

IPL 2022: क्या आज खुलेगा SRH की टीम का खाता, इस गलती को दोबारा दोहराना पड़ सकता हैं भारी

आईपीएल  का आगाज होने के बाद लगभग सभी टीमें एक -एक मुकाबला जीत चुकी हैं. सोमवार को होने वाले मुकाबले में जहां लखनऊ चेन्नई सुपर किंग्स  को हराने के बाद एक बार फिर मैच जीतना चाहेगी वहीँ हैदराबाद को मुकाबला जीतने के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे.

हैदराबाद को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए जरुरत है कि अपनी में मजबूती लाए. हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उस करारी हार के बाद हैदराबाद  की टीम चाहेगी की वो वह गलती दोबारा से न दोहराए जो गलती उसने पहले दोहराई थी.

इस चीज को अंजाम तक पहुंचाने के लिए केन विलियम्सन को वाशिंगटन सुन्दर के साथ श्रेयस गोपाल को मौका जरूर देना चाहिए. अगर SRH ऐसा करती है तो कहीं न कहीं SRH को इसका बहुत फायदा मिल सकता है.

क्योंकि चेन्नई के खिलाफ मैच जीतने के बाद से लखनऊ का मनोबल काफी बढ़ गया है. अब ऐसे में अगर SRH यह मुकाबला अपने अगर नाम करना चाहती है तो SRH को जरूरत है

आईपीएल के इतिहास में पहली बार CSK ने किया ऐसा काम, जिसे सुनकर शर्म से झुका हर खिलाडी का सर

आईपीएल के 15वें सीजन का 11वां मैच  ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 18 ओवर में 126 रन ही बना सकी। पंजाब ने 54 रन से मैच जीत लिया। चेन्नई की लीग में यह लगातार तीसरी हार है।

कप्तान मयंक अग्रवाल पहले ओवर की दूसरी गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरी ओर, भानुका राजपक्षे ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी का नेतृत्व किया।

लियाम लिविंगस्टोन 11वें ओवर में 32 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जितेश शर्मा (26), शाहरुख खान (6), ओडियन स्मिथ (3) और राहुल चाहर (12) का स्थान रहा। कगिसो रबाडा (12) और वैभव अरोड़ा (1) नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस ने 2-2 और ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और रवींद्र जडेजा ने 1-1 से जीत हासिल की।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। इसके बाद रॉबिन उथप्पा (13), मोइन अली (0), अंबाती रायुडू (13), कप्तान रवींद्र जडेजा (0), शिवम दुबे (57), धोनी (23), ब्रावो (0), ड्वेन प्रीटोरियस (8) हैं। और क्रिस जॉर्डन (5)। जबकि मुकेश चौधरी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3, लियाम लिविंगस्टोन और वैभव अरोड़ा ने 2-2, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा ने 1-1 से जीत हासिल की।

 

7 अप्रैल को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Realme GT 2 Pro, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

रियलमी भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 7 अप्रैल को अपना फ्लैगशिप डिवाइस Realme GT 2 Pro भारत में लॉन्च करेगी. इस इवेंट में ही कंपनी Realme Buds Air 3 TWS और नई Realme TV स्टिक लॉन्च करने वाली है.

यह हैंडसेट ब्रांड की 9-सीरीज का नया डिवाइस होगा. इस सीरीज में कंपनी पहले ही Realme 9i, Realme 9 5G, Realme 9 5G Speed Edition, Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro Plus 5G लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के टीजर में बताया है कि डिवाइस 9x फोकस एकुरेसी के साथ आएगा. पिछले हफ्ते कंपनी ने 108MP कैमरा वाले फोन को टीज किया था.

डिवाइस में 6GB RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिल सकता है. इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा और 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और वॉइट कलर में लॉन्च हो सकता है.

इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन 50MP + 50MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

 

होंडा मोटर्स अपने ग्राहकों को इन गाड़ियों की खरीद पर दे रहा हैं बंपर छूट, 30 अप्रैल तक वैलिड रहेगा ऑफर

 होंडा मोटर्स इस महीने अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रही है।  कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 33,158 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है।कंपनी ये ऑफर केवल 30 अप्रैल 2022 तक ही ऑफर कर रही है। आइये जानते किसपर कितनी मिलेगी छूट

1- होंडा जैज

अगर आप होंडा जैज की कार खरीदने जाएंगे तो, इस महीने होंडा जैज को 12,147 रुपये मुफ्त एक्सेसरीज सहित 12,158 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88.5hp की मैक्सिस पावर और 110Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 7.65 लाख रुपये है।

2- होंडा अमेज

होंडा अपनी अमेज कार पर 6,000 रुपये के एक्सचेंज और 5,000 रुपये के लॉयलिटी बोनस सहित 15,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। इस सेडान में स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।

3- होंडा WR-V

होंडा अपनी WR-V SUV पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित कुल 26,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है।  110Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है, वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है। इस गाड़ी की कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू है।

4- होंडा सिटी

होंडा सिटी पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी पर 5,000 रुपये तक के नकद छूट, 8,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 30,396 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं।  चौथी जनरेशन की होंडा सिटी कार पर भी कंपनी 5,000 रुपये नगद छूट और 6,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 20,000 रुपये तक के छूट दे रही है।

स्नातक डिग्री धारक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो रिक्त पदों पर करें अप्लाई

नेशनल हेल्थ मिशन बारामौला ने लैब तकनीशियन, नर्स और अन्य रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य

कुल पद – 28

अंतिम तिथि- 20-4 – 202 2

स्थान- बारामौला

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

नर्स

21

डिप्लोमा इन नर्सिंग

45 वर्ष

लैब तकनीशियन

2

10वीं

45 वर्ष

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।