Saturday , January 11 2025

News Group

रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर देने में लगा यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा-“कई इलाकों पर फिर से किया कब्जा”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि कीव और चेर्नीहीव के आसपास के इलाकों पर यूक्रेनी सैनिक फिर से कब्जा कर रहे हैं और रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर देने के साथ ही उन पर बमबारी भी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने  देश को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन जानता है कि रूस के पास यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में अधिक दबाव बनाने के लिए सुरक्षाबल हैं.

उन्होंने कहा, ”रूसी सैनिकों का लक्ष्य क्या है? वे डोनबास और यूक्रेन के दक्षिण पर कब्जा जमाना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य क्या है? अपनी, अपनी आजादी, अपनी जमीन और अपने लोगों की रक्षा करना.” उन्होंने कहा कि अच्छी खासी संख्या में रूसी सैनिक मारियुपोल के आसपास तैनात है, जहां बचावकर्ता लगातार लड़ रहे हैं.

यूक्रेन की सेना रूसी सेना द्वारा विस्फोटक छोड़े जाने के डर के बीच शनिवार को कीव के उत्तरी क्षेत्र पर फिर से कब्जा जमाने के लिए सावधानीपूर्वक आगे बढ़ी.

पश्चिम एशिया के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को रमजान की शुरुआत हो गयी. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण पश्चिमी एशिया में ईंधन और खाद्य कीमतें बढ़ गयी हैं.

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण ने बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का किया शुभारंभ

बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसे स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बारी-बारी देखा.  कार्यक्रम के दौरान बाराबंकी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बृजेश, डॉ. राजीव सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आजादी के समय तीन साहब हुआ करते थे. डाक्टर साहब, मास्टर साहब और वकील साहब क्योंकि जनता इन तीन लोगों को भगवान के रूप में मानती थी, लेकिन तीनों ही क्षेत्रों में बीते दिनों काफी गिरावट आई थी. जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तबसे स्वास्थ्य विभाग में बहुत परिवर्तन हुआ है.

इस मौके पर बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत की वैक्सीन ने देश में तो सभी को सुरक्षित किया ही, साथ ही बाहर के देशों में भी हमारी वैक्सीन काम कर रही है. उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाराबंकी जिले में आजादी के बाद से एक भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी थी जबकि तमाम दलों की प्रदेश में सरकारें रहीं.

मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर बीए की छात्रा ने खाया जहर, कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

कानपुर  देहात में लगातार महिला अपराध का बोलबाला नजर आ रहा है. छात्रा के साथ लंबे समय से दबंग छेड़छाड़ कर रहे थे. पुलिस  की कार्रवाई से त्रस्त होकर छात्रा ने जहर निगल लिया.

मामला कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर लंबे समय से बीए की छात्रा के साथ क्षेत्र का रहने वाला दबंग रामू मिश्रा आए दिन छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणियां करता था. छेड़छाड़ का विरोध छात्रा का परिवार लगातार कर रहा था

छात्रा के परिजनों की मानें तो उनके फोन पर भी रामू मिश्रा ने कई बार अश्लील बातें और गाली गलौज की. जिसका प्रमाण है कि, पीड़िता ने राजपुर थाने के कोतवाल कपिल दुबे, दारोगा अलनेश के साथ-साथ कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को भी मोबाइल की रिकॉर्डिंग भेजी थी.

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी रविकांत की बात मानें तो वो इस पूरे मामले में छात्रा के साथ हुई घटना को आज की घटना है मान रहे हैं. उन्होंने इस बाबत 3 माह पूर्व से चली आ रही पीड़िता की शिकायत और पुलिस को दी गई जानकारी का जिक्र नहीं किया.

 

अंतरिक्ष में एलियंस से जुड़ने के प्रयास में लगे वैज्ञानिक, आकर्षित करने के लिए भेजेंगे ऐसी तस्वीरें

मनुष्य 150 से अधिक वर्षों से अंतरिक्ष में एलियन से जुड़ने का प्रयास कर रहा है।  वैज्ञानिक दो नग्न लोगों की तस्वीरों को अंतरिक्ष में भेजना चाहते हैं ताकि एलियन इसे देखकर आकर्षित हो जाए।

नासा के वैज्ञानिकों के एक समूह ने एक नया संदेश विकसित किया है, जो आकाशगंगा में मौजूद बुद्धिमान एलियंस को भेजा जा सकता है।
वैज्ञानिकों का समूह संभावित एलियंस की जिज्ञासा को और बढ़ाने और संचार को प्रोत्साहित करने के लिए पृथ्वी के वायुमंडल से दो नग्न लोगों की तस्वीरें भेजकर ब्रह्मांड में अन्य जीवन रूपों से संपर्क करने की उम्मीद कर रहा है।
 उन्होंने इन छवियों को विदेशी प्रजातियों के साथ संवाद करने की चुनौतियों के कारण चुना है, जो मानवता के लिए भाषा का एक पूरी तरह से अलग रूप हो सकता है।

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे नेपाल के पीएम व उनकी पत्नी, सीएम योगी ने किया भव्य स्वागत

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने दल के साथ रविवार सुबह वाराणसी पहुंचे। दिल्ली से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे नेपाल के पीएम का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया।

बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया।

नेपाली मंदिर के सदस्यों के साथ नेपाली पीएम ने बातचीत की और मंदिर संचालन के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी का काफिला लहुराबीर होते हुए नदेसर स्थित होटल के लिए निकला। यहां विश्राम और लंच के बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी बैठक कर रहे हैं।
बाबतपुर एयरपोर्ट से नेपाली मंदिर तक जगह-जगह दोनों देशों के बच्चे हाथ में झंडे लेकर खड़े हैं। नेपाल के पीएम जिन-जिन मंदिरों में गए, उन सभी को फूल-मालाओं से सजाया गया। नेपाली मंदिर को भी प्रशासन अपनी ओर से सजाया गया।

 

तो क्या सच में शादी के 3 महीने बाद प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे! बोलीं-“अभी विक्की को भी नहीं पता”

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बीते साल दिसंबर में बाॅयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही ये कपल चर्चा में रहता है। वहीं अब अंकिता ने शादी के 3 महीने बाद ही फैंस को गुडन्यूज दे दी है।

अंकिता ने हाल ही में एक शो के दौरान खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये बात अभी उनके पति विक्की जैन को नहीं पता।

अंकिता लोखंडे के इस खुलासे पर हर कोई सरप्राइज नजर आया। अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि अंकिता मां बनने का जा रही हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं। अंकिता ने ये सिर्फ मजाक में कहा।

अंकिता लोखंडे ने एक पल ठहरकर कहा- ‘ओके, तो अभी तक ये बात विक्की को भी नहीं पता है,आप लोग मुझे शुभकामनाएं दे सकते हैं, मैं प्रेग्नेंट हूं।’ हालांकि एक सेकेंड बाद ही अंकिता हंसने लगीं और कहा- ‘अप्रैल फूल बनाया।’

इस पर कंगना रनौत ने कहा- ‘फर्स्ट अप्रैल भी नहीं है आज। इसके बाद में कंगना ने अंकिता को विदा करते हुए कहा-‘मैं दुआ करूंगी उनका ये झूठा सीक्रेट जल्द ही सच हो जाए।’ कंगना की ये बात सुन अंकिता ने कहा-जल्दी होगा।

फिल्म ‘बाहुबली’ से फेमस होने वाले इस एक्टर के घर आने वाला हैं नया मेहमान ? पत्नी ने खोला राज

साउथ सुपरस्टार और फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लाल देव की दमदार भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने दो साल पहले कोरोना के समय शादी की थी।

उनके फैंस इस खबर से काफी खुश हुए थे लेकिन अब उनके घर से एक और खुशखबरी सुनने मिल रही है। फिल्मी गलियारों से खबर आ रही है कि राणा दग्गुबाती पिता बनने वाले हैं।

जब से यह खबरे सामने आई हैं कि राणा पिता बनने वाले हैं तभी से लगातार उनके घर बधाईयों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया यूजर्स मीहिका और राणा दग्गुबाती को लगातार बधाई दे रहे हैं। यूजर्स मिहीका से तरह-तरह के प्रश्न कर रहे हैं। इस राज से पर्दा उठाते हुए मिहीका ने बताया कि नहीं वह प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि “मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। शादी के बाद मैं भी और लोगों की तरह थोड़ी मोटी हो गई हूं।”

किसी भी स्टार के फैंस उनकी पर्सनल और प्रॉफेशनल लाइफ के बारे में जानने और उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। ऐसा ही कुछ राणा के साथ होता है, उनके घर में नन्हा महमान आने की खबर इस समय हर जगह फैली हुई है।

सुपर हिट फिल्म ‘बाहुबली’ में नकारात्मक किरदार निभा चुके अभिनेता को इसके लिए दर्शकों से खूब प्यार मिला था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए।

माँ बनने के बाद बेटी को छोड़ पति निक संग लंच डेट पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा, कपल की ये फोटो हुई वायरल

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस इस समय अपने पैरेंटहुड लाइफ को एंजाॅय कर रहे हैं। कपल इसी साल सेरोगेसी के जरिए एक नन्हीं परी के माता-पिता बने।

कपल ने वैसे तो सोशल मीडिया पर एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी लाडली की झलक तक फैंस को नहीं दिखाईं। इस सब के बीच, प्रियंका और निक शनिवार शाम लाॅस एंजलिस की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।

कपल को A.O.C. रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। लुक की बात करें तो प्रियंका ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग ट्राउजर में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने ब्लैक हाफ जैकेट भी कैरी की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका पिछले दिनों ‘द मैट्रिक्स रिसकर्सन्स’ में सती की भूमिका में नजर आई थीं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह ‘एंडिंग थींग्स’, टेक्स्ट फोर यूं और एक वेब सीरिज Citadel में भी नजर आएंगे।
दिखेंगी।

रमजान के पहले दिन ब्लैक बुर्के में माँ के साथ ट्विनिंग करती दिखी हिना खान, फिर लूटा फैंस का दिल

रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। इस्लाम में रमजान को सबसे पाक महीनें का दर्जा दिया गया है इसलिए इस महीने की शुरुआत हर मुसलमान नमाज और रोजे के साथ करता है। आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स भी रमजान के महीने का स्वागत खास इबादत के साथ कर रहे हैं।

मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने भी रमजान महीने की शुरुआत खास अंदाज में की है। हिना खान ने अपने लुक्स और स्टाइलिश आउटफिट को लेकर तो कई बार सुर्खियों लूटी है लेकिन रमजान के पहले दिन हिना खान एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं।

हमेशा बोल्ड और ग्लैमरस दिखने वाली हिना खान ने रमजान के पाक महीने की शुरुआत बड़ी सादगी के साथ की है। वो रमजान के पाक महीने की खास इबादत कर रही हैं और रोजा भी रख रही हैं। इसी के साथ वो बुर्के में भी नजर आ रही हैं उनके इस नए अवतार को फैंस काफी पंसद भी कर रहे है।

फोटो में हिना खान ने ब्लैक बुर्के के साथ गर्मी से बचने के लिए गॉगल्स पहन रखे हैं। इसी के साथ हिना एक फोटो में अपनी अम्मी के साथ नजर आ रही हैं। ब्लैक बुर्के में मां-बेटी की जोड़ी ट्विनिंग करते हुए काफी अच्छी लग रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा- ‘ रमजान मुबारक ‘

 

बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग शादी के सवाल पर बोली Tejasswi Prakash-“हमसे तो कोई पूछ ही नहीं रहा…”

 तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा  की शादी को लेकर इन दिनों हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं। तेजस्वी प्रकाश ने अपनी फैमिली और बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ गुड़ी पड़वा का त्योहार भी मनाया था।

जिसके बाद उनके फैंस ने तेजरन नाम को ट्रेंड करते हुए इन दोनों कपल्स को टैग करना भी शुरू कर दिया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 15’ के घर में हुई थी और इस घर में ही ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।

एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने बताया है कि उन्होंने और करण ने अभी तक शादी पर चर्चा नहीं की है। इस समय दोनों अपने वर्क पर फोकस कर रहे हैं।

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया है कि, ‘हमें शादी के बारे में बात करने का मौका नहीं मिला है। इन चीजों पर फोन पर चर्चा नहीं की जा सकती है। इस बारे में बात करने के लिए हम दोनों को समय निकालना पड़ेगा। करण कुंद्रा ने सभी को बता दिया है कि मार्च हम शादी कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि मार्च खत्म हो गया, आप दोनों की शादी कब हो रही है। उनका मतलब था वह मार्च में शादी करना चाहता था। इसका बस चले तो ये तो कर ही लेगा। हालांकि इसलिए मैं उसे ताना मारती रहती है।’

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ जीतने के बाद तेजस्वी को एकता कपूर ने टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘नागिन 6’ ऑफर किया था। जिसे उन्होंने पलक झपकते ही एक्सेप्ट कर लिया।