Saturday , January 11 2025

News Group

गुजरात में जीत के इरादे से पहुंचे CM केजरीवाल-मान, साबरमती आश्रम में चरखे पर सूत काटने का किया अभ्यास

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजरें गुजरात पर हैं. आज से केजरीवाल गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं.

मान ने कहा कि पंजाब में हर घर में चरखा होता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग गांधी जी का बहुत सम्मान करते हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे यहां राजनीति पर चर्चा नहीं करेंगे.

केजरीवाल ने साबरमती में दर्शन के बाद वहां विजिटर्स पुस्तिका पर लिखा, “यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है. एसा प्रतीत होता है जैसे यहां गांधी जी की आत्मा बसती है. यहां आकर आध्यात्मिक अनुभूति होती है. मैं स्वयं को को धन्य मानता हूं कि उस देश में पैदा हुआ जिस देश में गांधी जी पैदा हुए.”

रोड शो को लेकर दोनों नेताओं ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. आम आदमी पार्टी के कैपेंनिंग कमेटी के अध्यक्ष गुलाब सिंह यादव ने कहा कि गुजरात में बीजेपी का शासन है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल का विरोध या हमला कर सकते है. इसकी जानकारी अहमदाबाद पुलिस को भी दी गई है.

खाने के संकट से जूझ रहे इस पडोसी देश के लिए भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 40000 टन चावल किये रवाना

पड़ोसी देश श्रीलंका पिछले कुछ समय से महंगाई और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार लगभग समाप्त हो जाने और कई देशों के कर्ज से दबे पड़ोसी देश के ऊपर दिवालिया होने का संकट उत्पन्न हो गया है।

श्रीलंका को इस संकट से उबारने के लिए कई देश आगे आए हैं लेकिन भारत इसमें सबसे अधिक भूमिका निभा रहा है। भूखमरी को खत्म करने के लिए भारत ने श्रीलंका के लिए 40000 टन चावल का सप्लाई किया है।
चावल की सप्लाई श्रीलंका में एक प्रमुख त्योहार से पहले की जा रही है। उम्मीद है कि भारत द्वारा की गई इस मदद से श्रीलंका को कुछ राहत मिलेगी।पेट्रोल पंप पर फ्यूल के लिए दो-दो किलोमीटर लंबी लाइनें लग रहीं। खाने की चीजें इतनी महंगी हो गईं कि लोग भूखे सोने को मजबूर हैं। आलम ये है कि पेट्रोल से भी महंगा दूध बिक रहा है।
फ्लूल की कमी का असर बिजली उत्पादन पर भी पड़ा है। अब कई शहरों में 12 से 15 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। ऐसी स्थिति में भारत ने फौरी तौर पर श्रीलंका को एक अरब डॉलर की मदद दिया है।

उत्तर प्रदेश के इस जिले में लागू हुई धारा 144, कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ इन नियमो का करना होगा पालन

अगर आप गौतमबुद्धनगर में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि जिले में 30 अप्रैल तक सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू कर दी गई है, यह फैसला अप्रैल महीने में पड़ने वाले त्योहार जैसे चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, रमजान, ईस्टर और हाई स्कूल और इंटर के परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है.

जिले में धारा 144 का आदेश जारी करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आ गई है लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा .

बिना अनुमति के किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा, न धरना प्रर्दशन किया जा सकेगा और न ही किसी को ऐसा करने के लिए कहा जा सकेगा.

सिर्फ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ही इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे.कोई भी परीक्षा केन्द्र से 200 गज की दूरी के अंदर पांच या पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ न तो इकट्ठा करेगा ओर न ही किसी को ऐसा करने में उसकी मदद करेगा.

कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर बिना अनुमति के मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर नहीं ले जाएगा.कोई भी व्यक्ति परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आस पास बिना अनुमति के लाउडस्पीकर (ध्वनि विस्तारक यंत्र) का प्रयोग नहीं करेगा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अंतरिम व्यापार समझौते के तहत अब भारतीय निर्यातकों के लिए ये वस्तुएं शून्य आयात शुल्क पर होंगी उपलब्ध

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार समझौता हस्ताक्षर शुरू हो गया है. इस हस्ताक्षर के साथ ही कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी समेत 6,000 से ज्यादा व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में तुरंत शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया नेचुरल पार्टनर हैं, जो लोकतंत्र, कानून के शासन और पारदर्शिता के साझा मूल्यों से जुड़े हैं. 2 भाइयों की तरह इन 2 राष्ट्रों ने भी महामारी में एक-दूसरे का सहयोग किया है.’

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये रिश्ते भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, ये समझौता हमारे बीच छात्रों, प्रोफेशनल और पर्यटकों का आदान-प्रदान आसान बनाएगा. जिससे ये संबंध और मजबूत होंगे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि, ‘इतने कम समय में इतने महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनना दिखाता है कि दोनों देशों के बीच कितना आपसी विश्वास है. ये हमारे द्विपक्षीय रिश्तों के लिए सचमुच एक ऐतिहासिक क्षण है.’

उसने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से निर्यात के लगभग 96.4 प्रतिशत मूल्य पर भारत को शून्य शुल्क की पेशकश कर रहा है. इसमें ऐसे कई उत्पाद शामिल हैं, जिन पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में चार से पांच प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता है.

 

धनबाद Judge मर्डर केस में Whatsapp कंपनी सीबीआई को सौपेगी मामले से जुड़े व्हाट्सएप चैट का पूरा विवरण

धनबाद  के न्यायाधीश उत्तम आनंद की सुबह की सैर के समय पिछले वर्ष जुलाई में ऑटो से टक्कर मारकर की गई हत्या के मामले को सुलझाने के लिए व्हाट्सएप  कंपनी मामले से जुड़े व्हाट्सएप चैट का पूरा विवरण जांच एजेंसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को देने को तैयार हो गई है.

झारखंड उच्च न्यायालय  के मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ को व्हाट्सएप की ओर से पेश उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने ये जानकारी दी. सिब्बल ने कहा कि व्हाट्सएप धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के राज को उजागर करने के लिए जो भी मदद आवश्यक होगी वो देने को तैयार है.

मामले की सुनवाई के दौरान पिछले सप्ताह जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि हत्या के इस मामले में उसे एक महत्वपूर्ण व्हाट्सएप चैट का पता चला है लेकिन व्हाट्सएप कंपनी निजता की बात कह कर उसका विवरण देने को तैयार नहीं है, लिहाजा उसे ये विवरण देने के निर्देश दिए जाएं.

न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत पिछले वर्ष 28 जुलाई को सुबह की सैर के दौरान एक ऑटो के टक्कर मारने से हुई थी. राज्य सरकार ने इस घटना की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी जिसके बाद सीबीआई ने पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी थी

अब तक इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता का पता नहीं चल सका है. सीबीआई ने आटो चालक और उसके सहयोगी लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब तक उनसे हत्या के पीछे के कारण को नहीं उगलवाया जा सका है.

 

चीन सरकार ने लगाया अमेरिका पर यूक्रेन युद्ध को भड़काने का आरोप कहा-“बाइडेन नहीं चाहते कि…”

रूस और यूक्रेन के बीच 38वें दिन भी जंग जारी है.इस बीच चीन अमेरिका की खिंचाई की है. चीन का कहना है कि अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को नहीं देखना चाहता है. वो सीजफायर देखने के लिए सबसे अधिक अनिच्छुक है.

अमेरिका पूरे यूरोप में सुरक्षा की स्थिति को बिगाड़ने वाला देश है. अमेरिका नहीं चाहता है कि रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर हो. सीजफायर की स्थिति देखने के लिए बाइडेन प्रशासन की कोई इच्छा नहीं है.

अमेरिका स्पष्ट तौर से इस परिणाम को नहीं देखना चाहता. बता दें कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद कई पश्चिमी देशों और यूरोपीय देशों ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

रूस की अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली को टारगेट किया गया है. 24 फरवरी से लगातार रूस के सैनिक यूक्रेन में हमला कर रहे हैं. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. वही दोनों देशों के हजारों सैनिक भी इस जंग में मारे गए हैं.

 

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जा रहा गुड़ी पड़वा, सामने आई उत्सव की ख़ास तस्वीरें

आज से देश में हिंदू धर्म के अनुसार नव वर्ष की शुरुआत हो गई और आज ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गुड़ी पड़वा पर्व भी मनाया जा रहा है. खासतौर पर महाराष्ट्र की बात करें दो यहां पर इस पर्व को खूब धूमधाम से मनाया जाता है.

देशभर के कई हिस्सों जैसे कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है. गुड़ी पड़वा को पच्चड़ी, उगादी और संवत्सर पड़वों के नाम से भी जाना जाता है. महाराष्ट्र के नागपुर में गुड़ी पड़वा को धूमधाम से मनाया गया.

देशभर के कई हिस्सों में गुड़ी पड़वा पर्व का विशेष महत्व है. इस पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन से सतयुग का आरंभ हुआ था. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा और भगवान राम की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है.

स्वास्थ्य के लिहाज से भी गुड़ी पड़वा का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन खास पकवान बनाए जाते हैं. पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन खाली पेट पूरन पोली का सेवन करने से चर्म रोग की समस्या भी दूर जाती है.

 

उत्तर प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रही दिवालिया बिल्डरों की लिस्ट, सरकार ने खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए उठाया ये कदम…

यूपी में रियल एस्टेट सेक्टर के कई बड़े बिल्डरों के दिवालिया होने को प्रदेश सरकार ने संज्ञान में लिया है. अचानक इन बड़े बिल्डरों के दिवालिया होने की बात किसीको पच नहीं रही है. शायद सरकार को भी नहीं.

बिल्डरों के दिवालिया होने से फ़्लैट खरीददारों के समक्ष उत्पन्न हुई दिक्कतों का आंकलन के लिए सरकार ने तय किया है कि एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने किया जाए, ताकि फ़्लैट बायरों के हितों की रक्षा की जा सके.

देश में रियल एस्टेट सेक्टर के कई नामी गिरामी बिल्डर दिवालिया होने की कगार पर खड़े हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भी दिवालिया हो रहे बड़े बिल्डरों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसकी शुरुआत आम्रपाली समूह के दिवालिया होने से हुई थी.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एक दर्जन से अधिक बड़े -छोटे बिल्डरों को दिवालिया घोषित करने का आदेश जारी किया है. यूनिटेक, सहारा, जेपी जैसे बड़े बिल्डर देखते ही देखते दिवालिया घोषित हो गए.

राज्य में एक के बाद एक इन बड़े बिल्डरों के दिवालिया होने फ़्लैट खरीददारों को फ़्लैट पाने का सपना तो अधर में लटका ही उनकी मेहनत से कमाई धनराशि भी फंस गई.

मुख्यमंत्री ने फ़्लैट खरीददरों के हितों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के साथ इस मसले पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने यह जानना चाहा कि जब घर खरीदने वालों के हितों को ध्यान के लिए रियल एस्टेट रेग्युलेशंस एक्ट (रेरा) जैसी व्यवस्था है .

‘आरआरआर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में की ताबड़तोड़ कमाई, दुनियाभर में कमाए 710 करोड़ रूपए

जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है फिल्म ने दुनियाभर में 710 करोड़ की कमाई की है जबकि भारत में इसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है

‘आरआरआर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में दुनियाभर में 710 करोड़ की कमाई की है।  फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 560 करोड़ रुपए की कमाई की जिससे यह भारत में अब तक दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

बाहुबली ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 1,000 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। आरआरआर ने विदेशी बेल्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आरआरआर ने ज्यादा संग्रह किया। दोनों राज्यों में इसने 250 करोड़ की कमाई की,  हिंदी वर्जन ने एक हफ्ते में कुल 154 करोड़ कमाए। कर्नाटक और तमिलनाडु में 100 करोड़ तो बाकी बाजारों में कुल 50 करोड़ की कमाई की।

बकौल तरण आदर्श, ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में 710 करोड़ की कमाई की है। गौरतलब है, ‘बाहुबली 2: द कंक्लूज़न’ ने 1,000 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

अजय देवगन के बर्थडे पर जानिए एक्टर से जुड़े कुछ सीक्रेट, कभी इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल हुए थे एक्टर

अभिनेता अजय देवगन आज 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अजय देवगन यानी विशाल देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को पंजाब में हुआ था।

एक्टर अजय देवगन ने महज 22 साल की उम्र में फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में गंभीर रोल से लेकर एक्शन और कॉमेडी सभी में तरह के किरदार निभाए हैं और आज अपने दमदार अभिनय के बल पर ही आज वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक हैं।

अगर बाद पहले की फिल्मों की करें तो अजय देवनग ने एक बेटे, प्रेमी और भाई के किरदार अदा किए हैं, साल 1994 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ में उनके अपोजिट अभिनेत्री रविना टंडन नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे प्रेमी का किरदार अदा किया था जिसे हत्या के झूठे आरोप में फंसा दिया जाता है और जिसके बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो देता है।

जहां पहले अजय देवगन की फिल्में लव और क्राइम थ्रिलर होती थीं और इसके बाद उन्होंने कॉमेडी फिल्मों की तरफ रुख किया, जैसे गोलमाल, गोलमाल रिटर्न। अगर हाल ही की फिल्में देखें तो अब उनकी फिल्मों में ज्यादातर देशभक्ति का रंग और इतिहास को दर्शाती हुई कहानियां देखने को मिलेंगी।