Saturday , January 11 2025

News Group

बंगाल के बीरभूम कांड में हो सकता हैं एक बड़ा खुलासा, पुलिस ने निकाली रामपुरहाट अस्पताल के कैमरों की फुटेज

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में  तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत नेता की हत्या के बाद आठ लोगों को जला दिया गया था. बाद में एक महिला ने जलने के कारण दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या नौ हो गई.

रामपुरहाट अस्पताल के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सीबीआई ने अस्पताल में लगे कम से कम 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की है. अधिकारियों के अनुसार, “इससे पहले विशेष जांच दल ने भी कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली थी. हालांकि, कैमरों की संख्या कम थी.”

जांच एजेंसी ने रामपुरहाट पुलिस स्टेशन और बोगटुई गांव में उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी बरामद किए हैं जहां टीएमसी नेता भादु शेख की हत्या हुई थी. एजेंसी अब नरसंहार स्थल से कुछ गज की दूरी पर स्थित एक लालोन शेख के घर में लगे कैमरे से फुटेज को सुरक्षित करने की कोशिश कर रही है.

भले ही सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रामपुरहाट हत्याकांड की जांच कर रही हो, लेकिन टीएमसी नेता शेख की हत्या की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल द्वारा की जा रही है.

बाद में उसे भी गोली मार दी गई. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने बीरभूम नरसंहार के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए टीएमसी ब्लॉक नेता अनारुल हुसैन सहित छह लोगों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं.उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

 

साइबर क्राइम पुलिस के हाथ लगा नाइजीरियाई युवक, महिला पत्रकार को शादी का झांसा देकर किया ये…

उत्तर प्रदेश की साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार को उस नाइजीरियाई  युवक को गिरफ्तार  कर लिया, जिस पर खुद को NRI बताकर एक अंग्रेजी अखबार की महिला पत्रकार को शादी का झांसा देने और उससे लाखों की ठगी  करने का आरोप है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम के एसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाली एक महिला पत्रकार ने नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जीवनसाथी डॉट कॉम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी.

महिला पत्रकार के मुताबिक, युवक ने अपना नाम योगेंद्र जैन बताया था और कहा था कि वह एनआरआई है और मौजूदा समय में लंदन में रहता है. महिला पत्रकार के अनुसार, युवक ने उससे शादी करने का वादा किया और कहा कि उसके माता-पिता भारत में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए वह भारत आ रहा है.

सिंह के अनुसार, आरोपी की पहचान ईस्तोर चर्चिल (37) के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया का मूल निवासी है. उन्होंने बताया कि चर्चिल के पास से ठगी में प्रयुक्त 17 मोबाइल फोन, 46 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिक्स, छह इंटरनेट डोंगल, एटीएम कार्ड, नकदी व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.

इन चार ट्रेनों का होगा विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव, नवरात्रि पर्व के चलते लिया गया फैसला

नवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल धाम में देवी मां के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इस साल 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.

 

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने निर्णय लिया है .प्रयागराज होकर मुंबई जाने वाली चार ट्रेनें विंध्याचल स्टेशन पर अस्थायी ठहराव करेंगी.

इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि दो अप्रैल से चार ट्रेनें विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेंगी. उन्होंने कहा कि ऐसा 12 अप्रैल तक जारी रहेगा.

  • गाड़ी संख्या 12141 और 12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- पाटलिपुत्र विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.
  • गाड़ी संख्या 15646 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.
  • गाड़ी संख्या 15648 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.
  • 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.

 

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से की एस जयशंकर ने मुलाकात, यूक्रेन जंग पर हुई ख़ास चर्चा

रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आज नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे थे।

कूटनीतिक और यूक्रेन से जंग के लिहाज से सर्गेई की भारत यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी इस यात्रा पर अमेरिका समेत कई यूरोपीय देश भी नजरें टिकाए हुए हैं।

बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, यह बैठक कोरोना महामारी व कठिन अंतरराष्ट्रीय वातावरण के बीच हो रही है। हमारे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्ते बने हुए हैं।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि, भारत और रूस सामरिक भागीदारी विकसित करते रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता का हिस्सा है। हम निश्चित रूप से विश्व व्यवस्था में संतुलन बनाने में रुचि रखते हैं।

यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले की शुरुआत करने के बाद से रूसी विदेश मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। यूक्रेन के खिलाफ अपनी कार्रवाई को रूस एक विशेष सैन्य अभियान कहता है।

इस मुलाकात से पहले अमेरिका की ओर से भारत-रूस संबंध पर बयान जारी किया गया था। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि, विभिन्न देशों के रूसी संघ के साथ अपने संबंध रहे हैं। यह इतिहास का तथ्य है।

बेंगलुरु पहुंचे राहुल गांधी ने कसा कर्नाटक सरकार पर तंज़ कहा-“गरीबों से पैसा लेकर अमीर कारोबारियों को दिया जा रहा हैं”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बेंगलुरु में थे। यहां उन्होंने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वित्तीय हस्तांतरण प्रणाली पर काम कर ही है।

वह गरीबों से पैसा लेकर देश के अमीर कारोबारियों को दे रही है।राहुल ने कर्नाटक को पार्टी का स्वाभाविक प्रदेश बताते हुए कहा कि यहां हमेशा कांग्रेस पार्टी के समर्थन की भावना रही है।
हमारे मन में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हमें 150 से कम सीटें नहीं मिलेंगी।कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक में कौन काम कर रहा है, यह पता लगाना बहुत आसान है। हमें हमारे टिकट काम के आधार पर तय करना चाहिए। यह देखना चाहिए कि कौन व्यक्ति पार्टी के लिए काम कर रहा है।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए आज पीएम मोदी ने किया विद्यार्थियों से संवाद, 15.7 लाख प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों, उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। परीक्षा पे चर्चा का पांचवां संस्करण टाउन हॉल संवादात्मक प्रारूप में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

कोरोना महामारी के बाद स्कूल खुलने और ऑफलाइन मोड में परीक्षाओं के मध्य इस बार की परीक्षा पे चर्चा बेहद महत्वपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा का उत्साह अभूतपूर्व रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, इस साल परीक्षा पे चर्चा के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह अभूतपूर्व है। लाखों बच्चों ने अपने बहुमूल्य सुझाव और अनुभव साझा किए हैं। मैं उन सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया है।

परीक्षा पे चर्चा के दौरान बच्चे, उनके अभिभावक और अध्यापक अपनी तमाम शंकाओं से जुड़े सवाल पीएम मोदी से कर सकेंगे। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी के चैनलों, टीवी चैनलों, यूट्यूब के विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होगा।

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि परीक्षा पे चर्चा एक बहुप्रतीक्षित सालाना कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के साथ संवाद में उनके प्रश्नों का उत्तर देते हैं। साथ ही परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने के उपाय भी समझाते हैं।

विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में चंडीगढ़ में केंद्रीय सेवा नियम लागू करने पर बीजेपी ने जताया विरोध

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में चंडीगढ़ में केंद्रीय सेवा नियम लागू करने के विरोध में प्रस्ताव पास किया। भाजपा को छोड़कर सभी दलों ने सीएम मान के इस प्रस्ताव का समर्थन किया और केंद्र के फैसले के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सीएम मान के प्रस्ताव का समर्थन किया। सीएम मान ने चंडीगढ़ और बीबीएमबी में पूर्व की स्थिति बहाल करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया है और केंद्र सरकार के सामने चंडीगढ़ को पंजाब को देने का प्रस्ताव रखा है।

सीएम मान ने विधानसभा में इन महान शख्सियतों की प्रतिमा लगाने का एलान किया था। ऐसे में सदन को गुमराह करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। चंडीगढ़ में केंद्रीय सेवा नियम लागू करने पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में वोट न मिलने की वजह से भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है।

इससे पहले पंजाब सरकार कृषि कानूनों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का दायरा बढ़ाने का विरोध पंजाब सरकार विधानसभा में जता चुकी है। दोनों ही मुद्दों पर पिछली सरकारों ने विधानसभा में प्रस्ताव पास किया था।

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज के विशेष सत्र में प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 35000 कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा के अलावा चंडीगढ़ मुद्दे पर एक बड़े फैसले का राज्य के लोग बेसब्री से इंतजार कर हैं।

वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने कुछ यूँ किया BF को विश, फैंस हुए हैरान

 ‘रोडीज’ फेम वरुण सूद आज (1 अप्रैल को) अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर फ्रेंड्स और फैमिली की उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

दिव्या अग्रवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे स्टार। वरुण ने ‘हार्ट’ इमोजी के साथ दिव्या की पोस्ट को रीपोस्ट कर धन्यवाद किया है।

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों कई दफा सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर एक दूजे के लिए प्यार का इजहार भी कर चुके थे, लेकिन दोनों का ये रिलेशनशिप ज्यादा देर तक टिक नही पाया और कपल ने एक- दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए।

ये भी बता दें दिव्या और वरुण कई रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं। रियलिटी शो से ही दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद दोनों ने अपने सपनों का घर भी खरीदा था।

नो वाई-फाई वेकेशन पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर फैंस बोले-“फोटो कैसे अपलोड की”

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ इस समय शादीशुदा जिंदगी के मजे ले रहे हैं। हनीमून के बाद अपने काम में व्यस्त होने के बावजूद अक्सर दोनों समय निकालकर घूमते हुए नजर आ जाते हैं।

हाल ही में ये कपल छुट्टी मनाने के लिए किसी अज्ञात जगह पर गया है और वहां से अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। काम से ब्रेक के बाद की तस्वीरें हों या फिर रोमांटिक कपल फोटो, छुट्टी पर होने के बावजूद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपडेट करना नहीं छोड़ा है।

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह शर्टलेस होकर एक मोटरबोट के किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में विक्की के सामने ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर हरियाली और झील/नदी दिखाई दे रही है.

तस्वीर के बाद फैंस पूछ रहे हैं कि जब वाई-फाई नहीं है तो फोटो कैसे पोस्ट की है। एक यूजर ने लिखा- फिर फोटो कौन से टावर से पोस्ट की हैं। दूसरे ने लिखा- वाई-फाई नहीं है? तो फोटो कैसे अपलोड की। इसके अलावा बहुत से फैंस विक्की की इस तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं।

 

सैफ के पांचवीं बार पिता बनने पर करीना कपूर ने दे डाली ये चेतावनी कहा-“60 की उम्र में ऐसा सोचना भी मत”

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं। दोनों की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रहती हैं और दोनों को एक साथ देखकर भी फैंस काफी खुश होते हैं। सैफ अली खान चार बच्चों के पिता हैं।

करीना कपूर से सैफ को दो बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं। इससे पहले सैफ को अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए हैं।

दरअसल, करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। इस दौरान करीना ने सैफ के पांचवीं बार पिता बनने पर अपनी राय रखी है।

करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू में एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘सैफ अली खान को हर दशक में एक बच्चा होता है। जब वह 20 के थे तब सारा हुईं, 30 की उम्र में इब्राहिम हुए, 40 में तैमूर और अब 50 में जेह। इसलिए अब मैंने उनसे कहा कि 60 की उम्र में ऐसा सोचना भी मत। मेरा मानना ये है कि सैफ अपने चारों बच्चों को बेहद प्यार करते हैं और अपना पूरा समय देते हैं।’

सैफ अली खान जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ ‘रावण’ के किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा, वह ‘विक्रम वेधा’ में ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आएंगे।