Saturday , January 11 2025

News Group

राजस्थान के गुर्जर आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे किरोड़ी सिंह बैंसला का हुआ निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बैंसला राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का बड़ा चेहरा थे. हालांकि, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

किरोड़ी लाल बैंसला भारतीय सेना में कर्नल रहे हैं. उनके नेतृत्व में 2007 में राजस्थान में गुर्जरों ने बड़ा आंदोलन किया था. यह आंदोलन गुर्जरों को राजस्थान में आरक्षण दिलाने के लिए किया गया था. वे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख थे.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, बैंसला सामाजिक आंदोलन के प्रखर नेतृत्वकर्ता थे. उन्होंने सामाजिक अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया.

2007 में बैंसला के नेतृत्व मे गुर्जरों का बड़ा आंदोलन हुआ था. इसके बाद 2015 में भी उनके नेतृत्व में बड़ा गुर्जर आंदोलन हुआ था. 25 दिन चले आंदोलन के बाद बैंसला के नेतृत्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ गुर्जर समुदाय की बैठक हुई थी. इसमें गुर्जरों को 5% आरक्षण देने का फैसला लिया गया था.

यादव परिवार की बहू के बाद क्या अब चाचा शिवपाल भी होंगे BJP में शामिल इस तस्वीर से बढ़ी यूपी में सियासी गर्मी

मुलायम परिवार में एक बार फिर चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच रिश्ते में बिगड़ते नजर आ रहे हैं. भतीजे ने चाचा को सपा का विधायक मानने से इनकार कर दिया है तो शिवपाल यादव ने विधानसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बड़ा सियासी दांव चला.

भविष्य के फैसले पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर इसका खुलासा करेंगे. शिवपाल के इस रहस्यमयी बयान के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई हैं. ऐसे में शिवपाल अगर बीजेपी के साथ जाने का फैसला करते हैं तो बीजेपी उन्हें क्या-क्या दे सकती है?

सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने शिवपाल यादव के रिश्ते फिर से अखिलेश यादव से बिगड़ गए हैं. शिवपाल इस कदर नाराज हैं कि अखिलेश यादव के द्वारा बुलाई गई गठबंधन के सहयोगी दल की बैठक में शामिल नहीं हुए और अब भविष्य के लिए राजनीतिक विकल्प की तलाश में जुट गए हैं.

शिवपाल यादव के करीबियों की माने चुनाव के समय परिवार और समाज के दबाव की वजह से शिवपाल यादव ने जहर का घूंट पीकर सब कुछ बर्दाश्त कर लिया था, पर अब वो बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने लिए नई सियासी राह तलाशेंगे.

आवास पर हुए हमले के बाद CM केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया-“देश की बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी तो…”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को उनके घर पर हुए हमले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा, अगर बीजेपी जैसी देश की बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी, तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा.

उन्होंने कहा, केजरीवाल इम्पोर्टेन्ट नहीं है, देश के लिए जान भी हाजिर है, हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है, हमने झगड़े में 75 साल खराब कर दिए.

दरअसल, दिल्ली में केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हमला हुआ था. इस दौरान उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को भी तोड़ दिया गया था. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है.

इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अभी और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके लिए 6 टीमों को लगाया गया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान 150-200 कार्यकर्ता मौजूद थे.

चार से सात अप्रैल तक नीदरलैंड में रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रूस-यूक्रेन विवाद पर करेंगे चर्चा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले सप्ताह नीदरलैंड की यात्रा पर जाएंगे और डच नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे। इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  कहा कि राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान रूस-यूक्रेन विवाद का मुद्दा भी उठ सकता है।

विदेश मंत्रालय में पश्चिमी सचिव संजय वर्मा ने राष्ट्रपति के इस एक सप्ताह के दौरे पर प्रेस वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की। एक अप्रैल से शुरू होने वाले इस विदेश दौरे में राष्ट्रपति कोविंद तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड की यात्रा करेंगे।

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ताएं भी आयोजित होंगी। संजय वर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन, वित्तीय इंटेलिजेंस, संस्कृति और युवा मामलों में सहयोग कार्यक्रम पर समझौता ज्ञापन को लेकर एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा। दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर एक संयुक्त डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

इस सवाल पर कि क्या राष्ट्रपति कोविंद डच नेतृत्व के साथ यूक्रेन संकट पर भी बात करेंगे, वर्मा ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह हैरान करने वाला नहीं होगा। यूक्रेन को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है और यूरोप के हमारे मित्रों में आपसी समझ है। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और लोकसभा सांसद दिलीप घोष भी मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड: कल ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नवोदय विद्यालय खैरासैण  के छात्र-छात्रायें 1 अप्रैल यानी कल होने वाले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेब कास्टिंग  के जरिये लाईव संवाद कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा  कार्यक्रम के जरिये करीब 1000 छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे, जहां वह परीक्षा को बिना तनाव के बेहतर तरीके से देने के तरीके भी छात्र-छात्राओं के साथ साझा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग संवाद कार्यक्रम की तैयरियों में जुटे छात्र-छात्रायें, काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं कई छात्राओं का कहना है कि, परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिये यह संवाद उनके लिये बेहद जरूरी है. न

प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के संबंध में बात करते हुए प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि, “इस वेब कास्टिंग लाईव कार्यक्रम के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से लाइव होंगे.” उन्होंने आगे बताया कि, “इस दौरान प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से मुक्ति किस तरह से पाई जाये, इसके तरीके बताएंगे जिसकी वेब कास्टिंग द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा.”

 

उत्तराखंड: टैक्सी स्कूटी संचालकों ने मसूरी गांधी चौक को बनाया टैक्सी स्कूटी स्टैड, जाम के साथ लोगो को हो रही परेशानी

उत्तराखंड के मसूरी में इन दिनों टैक्सी स्कूटी संचालकों द्वारा गांधी चौक सहित माल रोड और पिक्चर पैलेस चौक पर सड़क पर की जा रही पार्किंग की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके कारण लगातार जाम के झाम से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है.दरअसल टैक्सी स्कूटी संचालकों द्वारा मसूरी गांधी चौक  को टैक्सी स्कूटी स्टैड बना दिया गया है.

मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों को लाइसेंस देते समय उनके द्वारा चिंहित जगह से ही टैक्सी स्कूटीयों को संचालित करने की अनुमति दी गई है.  टैक्सी संचालकों द्वारा सैकड़ों की तादाद पर मसूरी के मुख्य चौकों पर स्कूटियों को लाकर वहां संचालित किया जा रहा है जिससे जाम के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुदंर सिंह पवार ने मसूरी के मुख्य चौराहों से स्कूटी संचालन को लेकर मसूरी पुलिस से शिकायत की गई है. उन्होंने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से अनाधिकृत रूप और मसूरी के मुख्य चौकों से संचालित हो रही टैक्सी स्कूटीओं की शिकायत की गई है.

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सामने आई बड़ी जानकारी, लगातार सीसीटीवी से निगरानी के बीच ऐसे हुआ लीक

यूपी बोर्ड में चल रही 12वीं की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने की जांच में हैरान करने वाली जानकारी सामने आयी है.  पर्चे के बलिया से लीक होने के अब तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. इस बार खास व्यवस्था यह की गई थी कि पर्चे के पैकेट को टेम्पर प्रूफ बनाया गया था. जिसे खोलने के लिए उसे काटना या फाड़ना जरूरी है.

राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में पर्चों के बंडल के अलावा परीक्षा केंद्रों की लगातार सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. यहां मौजूद अधिकारी ने पर्चों के छपाई केंद्र से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र तक पेपर पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को पुलिस सुरक्षा में अंजाम दिया जाता है.

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा को स्‍थगित करना पड़ा है. ऐसे में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छात्रों में भी इसे लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है.

 

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को होना पड़ा 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार, पुलिस ने दर्ज़ की FIR

‘धूम’  एक्ट्रेस रिमी सेन  ठगी का शिकार हो गई हैं. रिमी सेन से 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खार थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

एक्ट्रेस ने गोरेगांव के एक व्यवसायी रौनक जतिन व्यास के खिलाफ निवेश के नाम पर कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये ठगने के आरोप लगाया है. खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

एक्ट्रेस ने अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख किया कि वह तीन साल पहले अंधेरी के एक जिम में गोरेगॉन निवासी आरोपी रौनक जतिन से मिली थी और दोनों महीनों में दोस्त बन गए.

जब निवेश की समय सीमा खत्म हुई तो एक्ट्रेस ने उससे इन्वेस्टमेंट के पैसे मांगे, लेकिन जतिन ने उसकी फोन का उठाने और रिप्लाई करना बंद कर दिया. एक्ट्रेस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की तो पाया कि जतिन ने ऐसा कोई व्यवसाय शुरू नहीं किया है, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की.

खार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक्ट्रेस की शिकायत के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस आरोपी रौनक जतिन व्यास को ढूंढ रही है, रिमी सेन फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. ‘धूम 2’ ‘हंगामा’ जैसी हिट फिल्म देने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है.

महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किए जाने पर बोली हुमा कुरैशी-“पुरुषों को अपने काम से मतलब रखना चाहिए”

हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी तमिल फिल्म ‘वालिमई’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. हुमा कुरैशी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘महारानी’ और ‘लीला’ जैसी वेब सीरिज में दमदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रही हैं.

एक इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने अपनी फिल्म ‘वालिमई’ को लेकर अनुभवों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म ‘वालिमई’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के बाद फिल्म और भी लोगों तक पहुंचेगी.

इस फिल्म के एक्टर फिल्म को शूट करने के दौरान कई बार चोटिल हुए थे ऐसे में हुमा कुरैशी को डर लगा या नहीं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अजीत सर को कई बार शूटिंग के दौरान चोट पहुंची लेकिन इस बात का हमेशा हम ध्यान रखते थे कि सबकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए चाहे वो एक्टर हो, स्टंट मैन हो या पूरी टीम हो. कई बार इंजरी हो जाती है .

बॉलीवुड में पे डिस्पेरिटी यानि वेतन में असामनता को लेकर हुमा कुरैशी ने कहा महिलाओं को अक्सर क्रेडिट नहीं दिया जाता है. पूरी दुनिया ही पुरुष प्रधान है और ये गलत है. पेपर पर हमें सामान अधिकार हैं लेकिन असल में नहीं है.

अपने भाई शकिब सलीम की सफलता पर उन्होंने कहा कि वो मेरा छोटा भाई है. उसे एक्टिंग करते देख मैं इमोशनल हो जाती हैं. मैं उसे लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं. अगर हमारे बीच लड़ाई भी होती है तो मैं कहती हैं चलो छोड़ो, जाने.

कैटरीना कैफ के देवर सनी ने पहली बार भाभी को लेकर कही ये बात-“उनके आने से परिवार का माहौल…”

कैटरीना कैफ  अब कौशल परिवार की दुल्हन बन चुकी हैं. कौशल परिवार में आने के बाद सिर्फ कैट ही नहीं बल्कि पूरा कौशल परिवार भी बेहद खुश है. ये बात हम खुद नहीं कह रहे हैं.

कैटरीना कैफ के देवर यानी विक्की कौशल  के भाई सनी कौशल  ने इस बात को खुद कबूल किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी परजाई के आने के बाद घर का माहौल काफी खुशनुमा है.

इस बातचीत के दौरान जब उनसे उनकी परजाई जी यानी भाभी कैटरीना के बारे में सवाल किया गया तो प्यारी सी मुस्कान के साथ उन्होंने भाभी कैट को लेकर पूछे गए सवालों के नाप तोलकर जवाब दिए.

सनी ने भाभी कैटरीना कैफ के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि दोनों की इक्वेशन बहुत अच्छी है. वह बहुत अच्छी और पॉजिटिव पर्सन हैं. वह हमारी फैमिली में एक पॉजिटिव एनर्जी की तरह आई हैं. परिवार में एक नए सदस्य का आना काफी सुखद एहसास है. वह काफी सिंपल हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने आगे खुलासा किया कि वो थोड़े अभिभूत थे, क्योंकि वह उन्हें पहले नहीं जानते थे. लेकिन आखिर में हर कोई इंसान ही है.