Saturday , January 11 2025

News Group

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भड़की राजनीति, BJP यूथ के प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या

दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए भाषण के खिलाफ बीजेपी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है.

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 40 से 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. मुख्यमंत्री निवास की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत दी जाएगी तो पुलिस लीगल एक्शन लेगी.

तेजस्वी सूर्या ही इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी इन बैरिकेड को तोड़कर आगे निकल गए.

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अभी तक 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. इस फिल्म पर हो रही राजनीति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फिल्म की कमाई को कश्मीरी पंडितो को दे देना चाहिए.

1 April: छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे पीएम मोदी, तनाव कम करने को लेकर साझा करेंगे विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे. पीएम मोदी इस दिन कई छात्रों के साथ जुड़ेंगे, जिसमें वे अलग-अलग राज्यों के स्टूडेंट्स, उनके अभिभावकों आदि के साथ संवाद करेंगे.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ”इंतजार अब खत्म हो गया है! परीक्षा पे चर्चा का 5 वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नयी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव का सामना करने को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।”

स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण तालकटोरा स्टेडियम में 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा दे रहे छात्रों से बातचीत करेंगे और उनके तनाव को दूर करने की कोशिश करेंगे।

एक्शन मोड़ में योगी सरकार, महिला ने फोन कर की ये शिकायत 24 घंटे के भीतर मिली नौकरी!

दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. फोन पर एक महिला के द्वारा की गई शिकायत पर सीएम योगी ने एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.

‘हैलो, मैं बुलंदशहर से संगीता सोलंकी बोल रही हूं.. माननीय मुख्‍यमंत्री जी से अनुरोध है कि कृपया मेरी समस्‍या का समाधान करें. सीएम सर से निवेदन है कि मुझे कार्यभार ग्रहण कराने का कष्‍ट करें.’

संगीता की समस्‍या का संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तत्‍काल प्रभाव से मेरठ के आला अधिकारियों को शिकायत का निस्‍तारण करने के निर्देश दिए.  संगीता सोलंकी के महज एक फोन कॉल से हुई शिकायत का संज्ञान लिया गया.

संगीता सोलंकी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता पद ‘हिंदी’ 2021 की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें उनको आयोग द्वारा मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज आवंटित किया गया.

 

 

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से पीएम इमरान ने की फोन पर बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध पर कही ये बात…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर तलवार लटकी हुई है. विपक्षी दलों और उनकी पार्टी के ही कुछ लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने की पूरी तैयारी कर ली है. उनके खिलाफ नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है जिस पर 31 मार्च को बहस शुरू की जाएगी.

सियासी उथल-पुथल के बीच इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है. इमरान खान ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान जैसे गैर-पक्षपाती देश रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

इमरान खान और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच को फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत में इमरान खान ने पाकिस्तान का पक्ष दोहराते हुए कहा कि दोनों देशों (रूस-यूक्रेन) को तत्काल तनाव खत्म कर कूटनीतिक तरीके से मतभेदों को दूर करने की आवश्यकता है.

बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने (इमरान खान ने) यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर गहरा खेद व्यक्त किया. पीएम ने पाकिस्तान की स्थिति को दोहराते हुए तनाव को तत्काल समाप्त करने और बातचीत, कूटनीति के जरिए संघर्ष को खत्म करने पर जोर दिया.’

उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन में नागरिकों के लिए मानवीय राहत के महत्व पर जोर दिया और जेलेंस्की को पाकिस्तान की तरफ से यूक्रेन भेजे गए मानवीय मदद की बात की. इमरान खान ने कहा, ‘विदेश मंत्रियों ने युद्ध को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया और बातचीत पर जोर दिया.’इमरान खान से बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि यूक्रेन के लोग बस शांति चाहते हैं.

 

Weather Update:तपती गर्मी से परेशान दिल्ली की जनता, भीषण गर्मी ने साल 1951 के रिकॉर्ड को भी तोड़

देश की राजाधानी दिल्ली में तपती गर्मी से अभी लोगों के राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में  सबसे अधिक गर्मी थी, मार्च के महीने में पड़ने वाली गर्मी ने साल 1951 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

दिल्ली में मार्च के महीने में अभी तक सबसे अधिक तापमान 32.7 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा. साल 2021 में औसत अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया है. जो पिछले 11 सालों में सबसे अधिक गर्म महीना रहा था.

अब साल 2022 में 12 दिन तक तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है. दिल्ली में पड़ने वाली गर्मी की वजह बारिश भी रही है, क्योंकि इस साल मार्च में बारिश नहीं हुई है. वहीं साल 2021 में 3.6 एमएम बारिश हुई थी.

अगर पिछले 10 सालों में मार्च के महीने में गर्मी का तापमान देखें जाए तो सबसे अधिक साल 2021 में रहा, जो 7 दिन के लिए 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. साल 2022 में 11 दिन तक 39.2 डिग्री दर्ज किया गया.

तालिबान ने स्कूल जाने से लड़कियों को रोका तो विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

अफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल जाने से रोकने के तालिबानी फरमान को लेकर विश्व बैंक ने चिंता जताई है. साथ ही अतरराष्ट्रीय संस्था ने अफगानिस्तान के चार प्रोजेक्ट को रोक दिया है.

तालिबानी नेताओं द्धारा पब्लिक हाई स्कूलों में लड़कियों के जाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद वर्ल्ड बैंक ने ये एक्शन लिया है. विश्व बैंक ने कहा कि उसने अफगानिस्तान में 600 मिलियन डॉलर की चार परियोजनाओं को देश के सत्तारूढ़ इस्लामी नेताओं द्वारा पब्लिक हाई स्कूलों में लड़कियों के जाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर चिंताओं के बीच होल्ड कर दिया है.

संशोधित अफगानिस्तान पुनर्निर्माण ट्रस्ट फंड के तहत वित्त पोषित होने वाली परियोजनाओं को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका में परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा कार्यान्वयन के लिए तैयार किया जा रहा था.

गौरतलब है कि विश्व बैंक के कार्यकारी बोर्ड ने 1 मार्च को एआरटीएफ फंड से 1 बिलियन डॉलर से अधिक का इस्तेमाल करने के लिए कृषि, स्वास्थ्य और पारिवारिक कार्यक्रमों को वित्तपोषित करने की योजना को मंजूरी दी थी.

लखीमपुर खीरी: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को किया जाए रद्द, SIT की मॉनिटरिंग कमेटी ने की सिफारिश

उत्तर  प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी  के बेटे आशीष मिश्रा  को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य को बताया कि विशेष जांच दल की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त कमेटी ने सिफारिश की है कि राज्य को जमानत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करनी चाहिए.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण, जज जस्टिस सूर्यकांत और जज जस्टिस हेमा कोहली की बेंच ने यूपी सरकार की ओर से पेश हुए वकील महेश जेठमलानी से कहा कि जांच की निगरानी के लिए नियुक्त न्यायाधीश की रिपोर्ट से पता चलता है कि SIT ने सिफारिश की थी मिश्रा की जमानत को चुनौती की सिफारिश की थी.

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि एसआईटी प्रमुख ने अपनी सिफारिशों पर गृह विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखा है. सीजेआई रमण ने वकील जेठमलानी से पूछा, “मॉनिटरिंग कमेटी की रिपोर्ट से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करने की सिफारिश की थी. आपका क्या रुख है?”

 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गाँधी का PM मोदी पर तंज़, दिखाई प्रधानमंत्री की Daily To-Do List

देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के जीवन में आग लगा रखी है. पिछले 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल ने ट्वीट कर लिखा की प्रधानमंत्री रोज पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों को बढा रहे हैं. उनकी दिनचर्या में रोज के कुछ काम नियत हैं जिनमें उनका उद्देश्य

1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट बढ़ाऊं
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं
5. किसानों को और लाचार कैसे करूं

इन दामों के बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचे हैं. आज के कच्चे तेल के दाम देखें तो नायमैक्स क्रूड1.02 डॉलर यानी 0.98 फीसदी की तेजी के बाद 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

यूपी बोर्ड परीक्षा: प्रधान के घर पर नकल माफिया गैंग का हुआ पर्दाफाश, उत्तर पुस्तिकाएं लिखते मिले नौ लोग

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बरहज थाना क्षेत्र के विन्ध्याचल इंटर कॉलेज पैना में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की संस्कृत विषय एवं इंटर की चित्र कला की परीक्षा हो रही थी.

बड़का गांव के प्रधान नब्बे लाल गुप्ता के घर पर हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टरमीडिएट की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कॉपिया लिखी जा रही थीं. जब बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो पुलिस/प्रशासन की टीम गांव के प्रधान के घर पर पहुंच गई.

इस पर संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर एसडीएम और सीओ मौके पर गए उन्होंने देखा कि हाई स्कूल के संस्कृत विषय और इंटर की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकाएं वहां लिखी जा रही थी.

उत्तर पुस्तिका लिखे जाते हुए 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. यह सारी उत्तर पुस्तिकाएं स्थानीय विंध्याचल इंटर कॉलेज पैना थाना बरहज देवरिया से संबंधित थी.

सौतेली बेटी समायरा के बर्थडे पर Dia Mirza का ऐसा रूप देख हर कोई हुआ हैरान, एक्ट्रेस ने लिखा स्पेशल नोट

 एक्ट्रेस दीया मिर्जा  ने अपनी बेटी समायरा रेखी  को जन्मदिन की बधाई बेहद खास अंदाज में दी है. अपने टीन्स में प्रवेश कर चुकीं समायरा की एक तस्वीर शेयर करते हुए दीया ने समायरा के नाम एक प्यारा नोट भी लिखा है.

जन्मदिन के मौके पर दीया मिर्जा ने समायरा की ब्लैक टॉप में एक तस्वीर शेयर की है और इंस्टाग्राम पर इसे एक इमोशनल नोट के साथ शेयर किया है. दीया ने कैप्शन में लिखा, ’13वां जन्मदिन मुबारक हो हमारी प्रीसियस गर्ल.

अपना दिल और घर मेरे लिए ओपन करने के लिए थैंक यू, ये सिर्फ तुम कर सकती थी. तुम बहुत स्पेशल हो सैम और मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ सीखने और बड़ी होते हुए बिताना चाहती हैं. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. अपना प्यार हमेशा ऐसे ही देते रहो.’ आपको बता दें कि दीया मिर्जा पहले भी कई बार शेयर कर चुकी हैं कि समायरा उनके लिए कितनी स्पेशल हैं.

इस तस्वीर में सभी पीले आउटफिट में नजर आ रहे थे. वहीं, इस तस्वीर के साथ दीया मिर्जा ने लिखा था- हैप्पी डॉटर्स डे स्वीटहार्ट, हम तुम्हरे बहुत आभारी हैं.’ दीया मिर्जा और समायरा कई बार एक जैसे आउटफिट में भी नजर आते हैं. दीया मिर्जा उनके साथ कभी डांसिंग वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.