Saturday , January 11 2025

News Group

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने बदला अपना लुक, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

बीते साल मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वालीं हरनाज कौर संधू ने दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया था। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब वापस देश लाने वालीं हरनाज संधू जीत के बाद से ही दुनिया भर में काफी चर्चाओं में रही थीं।

 हरनाज आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं, फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं।

इसी क्रम में हाल ही में हरनाज संधू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर सामने आईं इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है।  मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज का यह नया रूप सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है।

बस फिर क्या था हरनाज की इन तस्वीरों और वीडियोज पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें उनके बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल कर डाला। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, यह कितनी मोटी हो चुकी है। एक अन्य ने कमेंट में लिखा- मोटी मिस यूनिवर्स। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- हरनाज कौर संधू की ड्रेस बिल्कुल खराब है।  एक यूजर ने उन्हें प्लस साइज मॉडल तक बता डाला।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मिस यूनिवर्स हरनाज को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा हो। दिसंबर 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की थी।

43 साल की इस बॉलीवुड सिंगर ने किया दूसरी शादी करने का एलान, इस एनआरआई बॉयफ्रेंड से जुड़ा नाम

बॉलीवुड को बेबी डॉल और चिट्टियां कलाईयां जैसे सुपरहिट गाने देने वाली मशहूर सिंगर कनिका कपूर अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी उनके गाने उन्हें लाइमलाइट में लाते है तो कभी कोई कंट्रोवर्सी हो जाती है।

अब एक बार फिर सिंगर खबरों में छाई हुई है। मगर इस बार कनिका जिस वजह से चर्चा में हैं वो काफी सुखद और अच्छी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उनकी शादी की खबरे आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कनिका अब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

कनिका को लेकर ऐसी खबर है कि वह एनआरआई गौतम के साथ रिलेशनशिप में हैं। कनिका ने अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने शॉपिंग करना शुरू कर दिया है। वह अपने साथ-साथ अपने तीनों बच्चों के लिए भी शॉपिंग कर रही हैं। बता दें कि 43 साल की कनिका की ये दूसरी शादी होगी। गौतम भी राज की तरह एनआरआई हैं जो लंदन में रहते हैं।

कनिका के करियर की बात करें तो उन्होंने सबसे पहला गाना साल 2012 में जुगनी जी गाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। हालांकि कनिका को पॉपुलैरिटी मिली साल 2012 में रागिनी एमएमएस 2 के गाने बेबी डॉल से। कनिका ने फिर इसके बाद छिल गए नैना, जवानी ले डूबी, दा दा दस्से, लव लेटर, बीट पे बूटी, रेशम दा रुमाल, नचदी फिरांगी, थाड़े रहियो जैसे हिट गाने दिए।

Abhishek Bachchan ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत जिसे देख हर किसी के उड़े होश, क्या आपने देखा ?

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन  सोशल मीडिया पर अपने बिंदास अंदाज और बेबाक प्रतिक्रियाओं के लेकर सुर्खियों में रहते हैं. जूनियर बच्चन अकसर ट्रोल को मुंहतोड़ जबाव से चुप करा देते हैं तो वहीं कैमरे के सामने भी अपने अंदर के एंग्री अंदाज को बयान करने से परहेज नहीं करते हैं.

वायरल हो रहा अभिषेक बच्चन का ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. सामने आए इस वीडियों में अभिषेक अपनी गाड़ी से उतरकर फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं.

इस दौरान कुछ पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए उनका रास्ता रोकते दिखाई दे रहे हैं. पैपराजी की इस हरकत से जूनियर बच्चन जरा गुस्से में नजर आए और रुक कर उन्हें वहां से निकलने का इशारा करते दिखाई दिए.

इस दौरान अभिषेक बच्चन के चेहरे से उनके रिएक्शन साफ पता लग रहे हैं. अभिषेक बच्चन के इशारे के बाद पैपराजी ने उनका रास्ता खाली किया और फिर वो वहां से तेज कदमों की स्पीड से रवाना हो गए.

 

बिना मास्क के स्पॉट हुई प्रेग्नेंट सोनम कपूर को फैंस ने किया बुरी तरह ट्रोल तो पति आनंद ने ऐसे लगाईं लताड़

सोनम कपूर इन दिनों अपने प्रेगनेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। चार महीने की प्रेग्नेंट सोनम कपूर ने बीते दिनों इस बड़ी खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने पति आनंद आहूजा संग बेबी बंप फ्लांट तस्वीरें पोस्ट की थी।

वहीं अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति आनंद आहूजा संग मुंबई में एक इवेंट में स्पॉट हुई थी। जहां सोनम कपूर उनके पति आनंद आहूजा ने कैमरा को जमकर पोज दिए।  इस कपल ने ऐसा कहां ही सोचा होगा की इतनी प्यारी तस्वीरों के लिए भी इन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ जाएगा।

दरअसल, बीते दो दिन पहले इस इवेंट की कुछ तस्वीरों को आनंद आहूजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था। लेकिन इवेंट में शिरकत करने से पहले सोनम कपूर बाहर बिना मास्क के स्पॉट हुई।  ऐसे में लोगों ने इस कपल को नसीहत देते हुए कह दिया, आनंद आहूजा सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और उन्हें मास्क पहनना चाहिए। ध्यान रखिए कोविड अभी भी फैला हुआ है।

इस यूजर के कमेंट का रिप्लाई देते हुए उन्होंने लिखा, हां उसने पहना था। सिर्फ एंट्री के दौरान ही वो बिना मास्क दिखाई दी थीं और फिर अंदर जाकर उन्होंने मास्क लगा लिया था। इसी के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।

 

BPSC ने प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के 40 हजार पदों पर निकाली बंपर Vaccancy, देखिए यहाँ

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. कुल पदों की संख्या 40506 है.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 28 मार्च 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 अप्रैल 2022

पदों का विवरण:-
कुल पदों की संख्या – 40506 पद
सामान्य वर्ग के लिए – 16204 पद
कमजोर वर्ग के लिए – 4048 पद
एससी वर्ग के लिए – 6477 पद
एसटी वर्ग के लिए – 418 पद
ईबीसी वर्ग के लिए – 7290 पद
बीसी वर्ग के लिए – 4861 पद
बीसी महिला के लिए – 1210 पद
दृष्टि बाधित के लिए – 421 पद
मूक बधिर के लिए – 410 पद
अस्थि दिव्यांग के लिए – 397 पद
मनोविकार दिव्यांगों – 392 पद

शैक्षणिक योग्यता:-
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को न्यूनतम तय अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
परीक्षा पैटर्न:-
दो भागों में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
सामान्य अध्ययन – 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे.
डी.ईएल.एड – 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे.

 

इस Maharatan Company में निवेश करने का सुनेहरा मौका, आज से खोला गया ऑफर फॉर सेल

Maharatan Company ONGC में हिस्‍सेदारी खरीदने का मौका आ रहा है। सरकार कुछ फंड जुटाने के लिए इस कंपनी में अपनी 1.5 फीसद हिस्‍सेदारी बेच रही है। इस ऑफर के जरिए सरकार का लक्ष्‍य 3000 करोड़ रुपये जुटाना है.

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ने   बीएसई को एक सूचना में कहा कि ओएनजीसी में 1.5% इक्विटी हिस्सेदारी बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) बुधवार से खुल गया है। इसमें 0.75% ग्रीन शू ऑप्‍शन भी शामिल है।

यह वित्त वर्ष 2022 के लिए तय संशोधित लक्ष्य से काफी कम है।  सरकार के विनिवेश कार्यक्रम से 12,423.67 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि डिविडेंड से 55,972.96 करोड़ रुपये आए हैं।

ONGC के इस OFS में 25% शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए रखे गए हैं। जबकि 10% खुदरा निवेशकों और 0.075% कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। ओएनजीसी की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक खुदरा निवेशक।

ONGC का OFS 30 मार्च, 2022 को सुबह 9:15 बजे स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर ट्रेडिंग के लिए खुला है। नॉन रिटेल इन्‍वेस्‍टर के लिए यह दोपहर 3:30 बजे बंद होगा।

अखिलेश यादव ने तेल के बढ़ते रेट को लेकर केंद्र को घेरा कहा-“कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं…”

 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को तेल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा। ऐसे में यादव ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया है। ये वीडियो मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का है, जिसमें उन्होंने पिछले साल रिलीज किया था।

वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, “कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं।” वहीं, यादव के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए श्याम रंगीला ने लिखा, “पहले महंगाई पर बोलने वाले,अब कहां गायब न जाने हैं।”

बता दें कि जो वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है वो लगभग दो मिनट का वीडियो है, जिसमें श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्याम रंगीला कह रहे हैं, “साथियों आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि तेल के दामों में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो रही है। आपका सवाल बिल्कुल जायज है। मेरा बहुत पहले से सपना था कि जनता के पास खुद का तेल हो। ”

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं।

अलर्ट! एक अप्रैल से बढ़ जाएंगी आम आदमी की मुसीबतें व देश में कई बड़े बदलाव भी दिखाई देंगे

पेट्रोल-डीजल के रास्ते देश में महंगाई एक बार फिर तेजी से पैर पसारती दिखाई दे रही है। मार्च में तेल के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट गड़बड़ा चुका है। अब उसके सबसे बड़ी चुनौती अप्रैल का सामना करना है।संपत्ति सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया के अनुसार इस साल दिसंबर तक इनकी कीमतों में 8 से 9 प्रतिशत तक की और वृद्धि हो सकती है। डेवलपर्स अबतक कीमतों में वृद्धि के बारे में सतर्क रहे हैं, क्योंकि बाजार कोविड-19 महामारी से उबर रहा है।

EPF के ब्याज पर टैक्स : सरकार ने नए वित्त वर्ष में EPF के ब्याज पर टैक्स वसूलने का फैसला किया है। सरकारी कर्मचारियों द्वारा 5 लाख और निजी कर्मचारियों द्वारा 2.5 लाख से अधिक के योगदान पर मिलने वाले ब्याज को आय माना जाएगा। इसे आयकर के दायरे में गिना जाएगा।

अघोषित आय का एडजस्टमेंट नहीं : नए वित्त वर्ष से व्यापारियों को पकड़ी गई नकद राशि को पुराने नुकसान से एडजस्ट करने की सुविधा नहीं मिलेगी। इस राशि पर टैक्स देना ही होगा। अब तक व्यापार में हुआ नुकसान अगले 8 साल तक एडजस्ट किया जा सकता था। किसी भी व्यवसायी द्वारा किया गया अवैध खर्च भी एडजस्ट नहीं होगा और उसे कर योग्य आय माना जाएगा।

20 करोड़ टर्नओवर पर भी ई-इनवाइस : अगर किसी व्यावसायिक प्रतिष्‍ठान या कंपनी का टर्नओवर 20 करोड़ या उससे अधिक है तो उन्हें ई-इनवाइस जारी करना होगा। पहले यह सीमा 50 करोड़ रुपए थे।

ऑडिट ट्रेल रखना भी जरूरी : कंपनियों को अब ऑडिट ट्रेल का रिकॉर्ड रखना होगा। खाते में छोटे-छोटे बदलाव का हिसाब भी रखना होगा। इससे बैक डेट में जाकर बिल और खाते हेर फेर की संभावनाएं खत्म हो जाएगी।

बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज : पहले बैंक खाते के KYC अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 थी। हालांकि, देश में कोरोना की वजह से रिजर्व बैंक ने बैंक खातों के केवाईसी अपडेट की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी है। अब यदि आप इसे लिंक नहीं करते हैं, तो बैंक खाता फ्रीज हो सकता है।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: आज धामी सरकार पारित करेगी लेखानुदान, विपक्ष का बाहर प्रदर्शन जारी

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन आज सरकार की ओर से पेश लेखानुदान पारित किया जाएगा। विपक्ष की तीखे तेवरों के चलते सदन स्थगित करना पड़ा था।

विपक्ष भी सदन में महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। सदन की शुरूआत सबसे पहले पूर्व विधायक हरबंस कपूर और गोपाल ओझा को श्रद्धांजलि देकर होगी। इसके बाद सरकार की ओर से दो अध्यादेश भी विधेयक के रूप में पेश किए जा सकते हैं।

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन में पहुंच गए हैं। विपक्ष बाहर प्रदर्शन कर रहा है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण से मंगलवार को प्रदेश की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। राज्यपाल ने अभिभाषण में पांच साल की उपलब्धियों के साथ ही राज्य के विकास के लिए सरकार के संकल्प भी गिनाए।कहा कि सरकार दीर्घकालीन राष्ट्रीय हित को देखते हुए हिम प्रहरी योजना शुरू करेगी।

WWC 2022: बारिश के कारण 45 ओवर पर ही समेटना पड़ा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का मैच

महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा है।

बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 148 रन बना पाई। बारिश के कारण यह मैच सिर्फ 45 ओवर का कर दिया गया था।

इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक अजेय रही है और सभी आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम किस्मत के भरोसे सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और कैरिबियाई टीम को मुफ्त में एक अंक मिल गया था। इसी वजह से यह टीम सेमीफाइनल में जगह बना पाई। अब इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का सफर भी खत्म हो चुका है।

वेस्टइंडीज के लिए हेनरी ने दो और कॉनेल ने एक विकेट लिया। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। कप्तान टेलर सहित तीन गेंदबाजों की इकोनॉमी 10 के करीब रही।ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जॉनसन ने दो विकेट लिए। वहीं ब्राउन को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।