Saturday , January 11 2025

News Group

योगी सरकार 2.0 में इन जाने-माने मंत्रियों का घट गया कद, केशव प्रसाद मौर्य से छीना गया ये विभाग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे कर दिए गए हैं. कैबिनेट में शामिल किए नए चेहरों को अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो कई दिग्गज नेताओं के सियासी कद इस बार कम कर दिए गए हैं.

विधानसभा सीट हारने के बाद भी योगी सरकार 2.0 में केशव प्रसाद मौर्य को भले डिप्टी सीएम बना दिया गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी जैसे मलाईदार विभाग नहीं मिला.

विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी केशव को उपमुख्यमंत्री पद देकर उनका कद तो बरकरार रखा गया लेकिन विभागों के बंटवारे में कटौती कर दी गई है. केशव मौर्य से लोक निर्माण (पीडब्लूडी) जैसा भारी भरकम मंत्रालय की जगह ग्राम्य विकास और समग्र ग्राम विकास एक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर और सार्वजनिक उद्यम विभाग को पहले की तरह बरकरार रखा गया है तो राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बीजेपी के दिग्गज नेता और नवीं बार विधायक बने सुरेश कुमार खन्ना को कैबिनेट मंत्री जरूर बनाया गया है, लेकिन पिछली बार से उनका कद भी घटा है. योगी सरकार 2.0 मंत्रिमंडल में सुरेश खन्ना को वित्त और संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है .

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानो को दी बड़ी खुशखबरी, गेंहू की खरीद के लिए की ये ख़ास तैयारी

 पंजाब में रबी की फसल की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है.पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रबी फसल सत्र के दौरान पंजाब में गेहूं खरीद के लिए अप्रैल के अंत तक 24,773.11 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा को मंजूरी दे दी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नगद ऋण सीमा को समय पर जारी करने से राज्य में गेहूं की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी.

इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही इस सत्र के लिए 132 लाख टन गेहूं की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी गई नगद ऋण सीमा का बड़ा हिस्सा केंद्रीय बैंक द्वारा जारी कर दिया गया है.

मान ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब सरकार किसानों द्वारा उत्पादित अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी. केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

 

कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद रद्द हुआ इजराइल के PM का भारत दौरा, इजराइल दूतावास ने की पुष्टि

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का 3 से 5 अप्रैल तक प्रस्तावित भारत का दौरा फिलहाल टाल दिया गया है. दरअसल यह फैसला उनके कोविड पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है. नफ्ताली बेनेट की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को आई थी, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 3-5 अप्रैल को भारत आने वाले थे. बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में बेनेट का यह पहला भारतीय दौरा था.

दोनों नेताओं ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 26) में मुलाकात की थी. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच रिसर्च पर मिलकर काम करने और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बात होती. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच कृषि, जल, व्यापार, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर जोर देने की योजना थी.

 

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए नहीं आ पाएंगे आजम खान, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

यूपी की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खान आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ नहीं ले पाएंगे. कोर्ट ने जेल प्रशासन की ओर से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है. आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.

यूपी विधानसभा में चुनाव जीतकर आए सभी 403 नवनिर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है. सबसे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बतौर विधायक पद व गोपनीयता की शपथ ली थी, जिसके बाद सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी विधायक पद की शपथ दिलाई गई.

आपको बता दें कि आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं. उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट से सांसद पद पर रहते हुए रामपुर शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.

‘शांति प्रस्‍ताव’ पर भडके राष्‍ट्रपति पुतिन जेलेंस्की को बर्बाद करने की दे डाली धमकी, इन शर्तों को मानने से किया इंकार

रूस यूक्रेन युद्ध को 1 महीने से भी ज्यादा होने जा रहा है. दूसरी तरफ जंग के बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने अपने तेवर और सख्‍त कर लिए हैं.

उन्होंने हाल ही में रूसी अरबपति और अनाधिकारिक शांति वार्ताकार रोमन अब्रामोविच के साथ हुए एक मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान रोमन ने पुतिन को यूक्रेनी राष्‍ट्रपति की ओर से हाथ से लिखे गए शांति प्रस्‍ताव वाले खत को दिया था. जिसके जवाब में पुतिन ने कहा कि मैं जेलेंस्की को बर्बाद कर दूंगा.

जेलेंस्की ने हाथ से लिखकर भेजे गए पत्र में युद्ध को रोकने के लिए अपनी शर्तों के बारे में पूरा डीटेल दिया था. बता दें कि दोनों देशों में चल रहे युद्ध के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति का रुख नरम हो रहा है.

वहीं ब्रिटेन के चेल्सी फुटबाल क्‍लब के मालिक और रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन के अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए रूस के साथ बातचीत में मध्‍यस्‍थता को अपनी स्‍वीकृति दे दी थी.

 

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने MP वासियों को ‘गृह प्रवेशम’ योजना की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में ‘गृह प्रवेशम’ योजना का उद्घाटन किया. इसके तहत 5.21 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इस योजना का उद्घाटन किया.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख परिवारों को घर मिलने जा रहा है. कुछ ही दिन में हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल शुरू होगा. नए साल पर नए घर में प्रवेश बहुत शुभ है. मैं आपको इसकी शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी हमला किया. पीएम ने कहा कि हमारे देश में कई दलों ने गरीबों के लिए नारे तो बहुत लगाए, लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया. एक ईमानदार सरकार और सशक्त गरीब जब साथ मिलते हैं तो गरीबी भी परास्त होती है.

हमने महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए हर घर तक जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. ढाई साल में हमने देश भर के 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया. योजना शुरू होने से पहले मप्र के 13 लाख ग्रामीण परिवारों के घर में पाइप से पानी आता था.

लखनऊ: डेटिंग एप के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का केस आया सामने, युवती ने इस तरह किया ब्लैकमेल…

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेटिंग एप के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. एक युवक ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. खबर के मुताबिक पीड़ित शख्स ने डेटिंग एप पर अपना पर्सनल फोन नंबर साझा किया था.

पीड़ित का कहना है कि उसने एक डेटिंग एप पर अपना फोन नंबर साझा किया था, जिसके बाद उसे एक लड़की का फोन आने लगा. इसके बाद वो लड़की वीडियो कॉल करने लगी और पीड़ित के साथ कुछ अश्लील बातें कथित तौर पर लड़की ने रिकॉर्ड कर लीं.

इंस्पेक्टर ने कहा, “डेटिंग ऐप्स पर कुछ लोग यूजर्स से अपने फोन नंबर साझा करने को कहते हैं और फिर उनके अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लेते हैं, फिर वे सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने और पैसे मांगने की धमकी देते हैं. इसी तरह की घटना  जानकीपुरम इलाके से भी सामने आई थी जब एक पीड़ित ने इसी तरह ब्लैकमेल किए जाने के बाद साइबर सेल से संपर्क किया था.”

 

दिल्ली विधानसभा हंगामे पर स्पीकर रामनिवास ने अपनाया सख्त रुख, इन दो BJP विधायको को मार्शल के जरिए किया बाहर

दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद आज स्पीकर रामनिवास गोयल ने BJP विधायक ओपी शर्मा और विजेंद्र गुप्ता को मार्शल के जरिए बाहर कर दिया. जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने सदन में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था.

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने अपने इलाके में एक बच्चे की चाकू मारकर की गई हत्या का जिक्र करते हुए स्पीकर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल किया कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है. प्रवीण कुमार ने कहा कि राकेश अस्थाना की पुलिस कमिश्नर के रूप में ज्वाइनिंग के बाद से दिल्ली में क्राइम की घटनाएं बढ़ गईं हैं.

स्पीकर ने कहा, ”प्रवीण कुमार ने जो विषय उठाया है, वह काफी महत्वपूर्ण है. एलजी का 2018 का जो आदेश है, उसके अनुसार ऐसे विषय पर सदन को जवाब नहीं मिलते हैं. इस आदेश ने दिल्ली को बर्बाद करके छोड़ दिया है. . ऐसे ही आदेश से अब चंडीगढ़ में भी IAS को अलग कर दिया है. इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए और ऊपर भेजा जाना चाहिए. एलजी और केंद्र के आदेश से दिल्ली विधानसभा को नपुंसक बनाया जा रहा है. ऐसा विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ.”

 

 

दूसरे देशों में पलायन करने वाली यूक्रेनी महिलाओं और लड़कियों के लिए यौन हिंसा और तस्करी बना नया जोखिम

रूस-यूक्रेन युद्ध हर दिन के साथ खतरनाक होता जा रहा है.युद्ध से खुद को बचाना भी खतरनाक होता जा रहा है. यूक्रेन की शरणार्थी महिलाओं और लड़कियों के साथ उन जगहों पर बलात्कार किया जा रहा है जहां वह सुरक्षा की उम्मीद में पहुंची थीं.

24 फरवरी, 2022 को रूस के हमले के बाद से यूक्रेन छोड़ने वाले 36 लाख यूक्रेनी लोगों में लगभग सभी महिलाएं और बच्चे हैं. 18 से 60 वर्ष की उम्र के पुरुषों और लड़कों को रूसी सेना के खिलाफ देश की रक्षा के लिए यूक्रेन में रहना जरूरी है.

मानवीय संगठनों ने यूक्रेनी शरणार्थियों को भोजन और आश्रय जैसी ज़रूरतें देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं. लेकिन ये प्रयास, चाहे कितने भी अच्छे क्यों न हों, यूक्रेनी महिलाओं और लड़कियों के लिए यौन हिंसा और तस्करी के नए जोखिम भी पैदा हो रहे हैं.

पोलिश पुलिस ने एक बयान में कहा कि वह यूक्रेन से भागी थी और पोलिश बोलना नहीं जानती थी. उसने एक ऐसे शख्स पर विश्वास किया, जिसने उसे मदद और आश्रय देने का वादा किया था.

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन से भागने वाले बच्चों, खास तौर से परिवार से अलग हुए बच्चों को यौन शोषण या काम कराने के लिए तस्करी के बड़े जोखिम का सामना करना पड़ रहा है.

बॉलीवुड में जल्द कमबैक करेंगी रिमी सेन, यश राज फिल्म्स के इस म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर

एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) बड़े परदे से गायब हो जाने के बाद अब यश राज फिल्म्स के जरिए धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. रिमी सेन दरअसल एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी जिसे प्रेरणा अरोड़ा डायरेक्ट करेंगी.

रिमी सेन ने अपने करियर में ‘धूम’ जैसी शानदार फिल्में की. लेकिन, इसके बाद वो गायब हो गईं. बाद में वो ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं थीं लेकिन अब आखिरकार वो कमबैक करने जा रही हैं.

रिमी सेन ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं, मैं मूवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर थी और इसका कारण यह था कि मैंने कई चीजें ट्राई की, अलग-अलग तरह की फिल्में की लेकिन मुझे कभी रचनात्मक संतुष्टि नहीं मिली जिसकी मुझे तलाश रहती थी. मैं कभी पैसों के लिए फिल्में नहीं करती थी. मैं हमेशा अपनी क्रिएटिव संतुष्टि के सिए काम करना चाहती थी. यही मेरा लक्ष्य था.  जहां मेरे किरदार पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. मैंने तब गलती कर दी थी.’

रिमी सेन ने बातचीत में कहा, ‘आप डायरेक्ट कर सकते हो, प्रोड्यूसर भी बन सकते हो. अब मैं ओटीटी के लिए भी ओपन हो चुकी हैं. मैं अब प्रोड्यूसर बनना चाहती हूं. मैंने एक फिल्म बनाई थी ‘बुद्धिया सिंह डोंट रन’ जिसे 2015 में नेशनल अवॉर्ड मिला था.  ये प्रेरणा अरोड़ा से मुलाकात के बाद ही संभव हुआ. मैं एक दोस्त, प्रोड्यूसर के तौर पर उनपर भरोसा करती हूं.’