Saturday , January 11 2025

News Group

ऑस्कर: विल स्मिथ के ‘थप्पड़ की गूंज’ पर बोली कंगना रनौत-“कोई मेरी मां-बहन का मजाक उड़ाता तो ऐसा ही…”

ऑस्कर सेरेमनी का 94वां संस्करण आयोजित हो चुका है. इसमें कई फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया. हालांकि इस बार का ऑस्कर 2022 में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जिसमें विल स्मिथ ने अमेरिकन कॉमेडियन और सेरेमनी के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत विल स्मिथ का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, “अगर कोई बेवकूफ मेरी मां या बहन की बीमारी का इस्तेमाल मूर्खों के झुंड को हंसाने के लिए करता है, तो मैं भी उसे थप्पड़ मारूंगी जैसे @willsmith ने किया था,” कंगना ने एक ताली बजाते हुए इमोटिकॉन के साथ लिखा. “बैड एस मूव.. अभिनेत्री ने ये भी कहा कि आशा है कि वह मेरे #lockupp में आएगा”.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी विल स्मिथ की इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘वॉव, वैसे हमने ये भी एक्सपेक्ट नहीं किया था.’ एक्ट्रेस गौहर खान ने भी वायरल हो रही वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया. अपने ट्विटर हेंडल से एक्ट्रेस ने पोस्ट कर कहा- ‘ऑस्कर जीत गए पर इज्जत हार गए. बहुत बुरा लगा ये देख कर कि विल स्मिथ ने अपने साथी आर्टिस्ट के साथ ऐसा बर्ताव किया. कॉमेडियन्स रिस्क पर हैं. डायलॉग सब कुछ हैं ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन.’

‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ में क्या मिल पाएगी Mika Singh को दुल्हनिया ? 20 सालों में ठुकरा चुके हैं 150 प्रपोजल

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह  इन-दिनों अपने रिएलिटी शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है.मीका सिंह ने खुलासा किया कि “मुझे लगता है कि बहुत से लोग इस तरह स्वयंवर करना चाहेंगे. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे कई सालों बाद ऐसा ऑफर मिला. मैं पहले तैयार नहीं था, मैंने पिछले 20 वर्षों में कम से कम 100-150 रिश्तों को ना कहा है, और मेरा काम वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण था.’

उन्होंने आगे कहा-“लोग सोचते होंगे कि मुझे लड़कियों के साथ पार्टी करना और हैंगआउट करना पसंद है और यही मेरे शादी न करने का कारण है, लेकिन ऐसा कभी नहीं था. हमारे में ये सिस्टम नहीं है. आखिर में जब यह ऑफर आया तो दलेर पाजी ने कहा, ‘कर ले, क्या पता कोई मिल जाए. तू वैसा तो हमारी बात नहीं मान रहा.”

मीका सिंह का कहना है कि ‘मैं शादी के साथ-साथ प्यार भी ढूंढ रहा हूं, लव होगा तभी तो मैरिज होगी ना, प्यार अंधा होता है. प्यार एक सेकेंड में भी हो जाता है और कई बार होता ही नहीं है, मैं शो के एंड तक प्यार ढूंढ लूंगा, फिर शादी भी कर लूंगा. हो सकता है कि आखिरी एपिसोड तक शादी ना हो पाए लेकिन एक संभावना तो है ही. लोग तो अपनी शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं,लेकिन मैं लकी हूं कि मेरी तो जिंदगी के हर पल को टेलीकास्ट किया जाएगा मेरी खुशी के हर पल को सारी दुनिया देख रही होगी’.

 

शूटिंग खत्म होते ही वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम, देखें तस्वीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर  की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग लंबे समय बाद आखिरकार आज खत्म हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने  फिल्म की तीन दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म रैप की घोषणा की.
आलिया-रणबीर और अयान वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर दिखाई दे रहे हैं. तीनों सितारों के गले में फूलों की माला और माधे पर तिलक लगा देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है इन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ अपनी शूटिंग पूरी की है.
दूसरी फोटो में आलिया एक नाव पर झूमती हुई दिख रही हैं.अयान मुखर्जी ने रणबीर-आलिया संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं, ‘ब्रह्मास्त्र पर अपना पहला शॉट लेने के 5 साल बाद, और हमने आखिरकार अपना आखिरी शूटिंग पूरी कर ली है. बिल्कुल अविश्वसनीय, चुनौतीपूर्ण, लाइफ टाइम जर्नी.. अयान के पोस्ट को आलिया ने अपना इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है. इसके अलावा आलिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर खुशी जताई है.

 ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग साल 2018 में शुरू हुई थी, हालांकि कोरोना वायरस की वजह से बार-बार फिल्म की शूटिंग बाधित हुई. अब आखिरकार अब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई तो फिल्म के डायरेक्टर और स्टार्स सहित सभी लोगों ने ने राहत की सांस ली.

मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने शेयर की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर, दिखी कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग

एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब देखी जा रही हैं।

लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही है। एक तस्वीर में मौनी पति सूरज नांबियार के साथ दिखाई दे रही है।

एक्ट्रेस ने सूरज के कंधे पर हाथ रख जबरदस्त अंदाज में पोज दे रही है। दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं। कपल में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

कपल ने मलयालम और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। काम की बात करें तो मौनी ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 5’ को जज करती नजर आएंगी।

उत्तराखंड: पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज मंगलवार से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का आगाज होगा। आज शाम को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखानुदान सदन पटल पर रखेंगे।

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एक दिन का एजेंडा तय किया गया। हालांकि कार्यमंत्रणा में कांग्रेस की ओर से कोई विधायक शामिल नहीं हुआ।

सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। इसी दिन शाम को सरकार की ओर से लेखानुदान पेश किया जाएगा। विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पक्ष और विपक्ष ने सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की। कार्यमंत्रणा में एक दिन का एजेंडा तय किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पहली बार सदन को संचालित करना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण है। साथ ही उनके लिए चुनौती भी है। उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से सत्र शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है।

मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने बनाई जगह

नाओमी ओसाका के लिए किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना एक समय बड़ी बात नहीं थी और अगर वह नहीं पहुंच पाती तो इसे उलटफेर माना जाता था।

 विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह पिछले एक वर्ष में केवल दूसरा अवसर है जबकि वह अंतिम आठ में पहुंची।

ओसाका पिछले एक साल के अंदर इससे पहले जनवरी में मेलबर्न में एक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। उससे पहले वह पिछले साल मियामी ओपन में ही अंतिम आठ में जगह बना पायी थी।

इस जापानी खिलाड़ी ने बाद में कहा, ‘यह वास्तव में मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक है। मैं इस समय के लिये वास्तव में ईश्वर की आभारी हूं।’ अमेरिका की नौवीं वरीयता प्राप्त कोलिन्स ने आठवीं वरीय ओन्स जबूर के खिलाफ 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। इससे वह अगली विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष 10 में जगह बना सकती है।

अमरीका की नौवीं वरीयता प्राप्त कोलिन्स ने आठवीं वरीय ओन्स जबूर के खिलाफ 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। इससे वह अगली विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष 10 में जगह बना सकती है।

इंग्लैंड टीम के कोच बनेंगे जस्टिन लेंगर! लगातार मिल रही हार से परेशान इंग्लिश टीम ने लिया फैसला

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 2019 और 2021 मे एशेज जिता चुके कोच जस्टिन लेंगर अब इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं. लैंगर ने एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया.

खिलाड़ियों की सलाह पर उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इस मुद्दे पर जमकर बहस भी हुई थी, जिसमें कई पूर्व खिलाड़ियों ने नए कप्तान पैट कमिंस की जवाबदेही तय की थी.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच जस्टिन लैंगर इंग्लैंड की टीम का कोच बनने की तैयारियों में जुट गए हैं. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार लैंगर इंग्लैंड के कोच बनने के इच्छुक हैं. इस साल की शुरुआत में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड की बुरी हार के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड की छुट्टी कर दी गई थी.

बतौर कोच जस्टिन लैंगर को 2018 में हुए सैंडपेपर विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कायाकल्प करने का श्रेय दिया जाता है. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज के साथ पिछले साल खेला गया टी-20 विश्व कप भी अपने नाम किया था.

इंग्लैंड की टीम टेस्ट चैम्पियनशिप में मौजूदा वक्त में आखिरी पायदान पर है. इंग्लैंड को इस साल घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सीजन का आगाज करना है, उससे पहले इंग्लैंड एक नए कोच का चयन कर सकता है. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में बुरी हार का सामना करना पड़ा था.

 

अपने डेब्यू मैच में ही lucknow Super Gaints को करना पड़ा हार का सामना, ऐसा रहा नई टीमो का मुकाबला

IPL की दो नई टीमें Gujrat Titans और lucknow Super Gaints के बीच  को उनके IPL के सफर का पहला मैच खेला गया। दोनों नई टीमों की इस जंग में बाज़ी मारी गुजरात टाइटन्स की टीम ने।

दिलो की धड़कने बढ़ाने वाले इस मुकाबले में काफी कुछ देखने को मिला, कहीं भाई ने भाई का विकेट लिया तो कहीं दो पुराने दुश्मनों के बीच यारी देखने को मिली।

आपको बता दें हार्दिक पंड्या गुजरात के कप्तान हैं तो वहीं क्रुणाल पंड्या इस बार लखनऊ की तरफ से खेल रहे हैं और जब इन दोनों की टीमें आमने सामने आयी और दोनों भाइयों की भिड़ंत हुई तो जीत क्रुणाल पंड्या की हुई।

इस मैच में क्रुणाल और दीपक हुड्डा की पुरानी दुश्मनी भी दोस्ती में बदलती देखी गयी।  ये दोनों खिलाडी पहले एक साथ बड़ौदा के लिए खेला करते थे लेकिन हुड्डा ने क्रुणाल की शिकायत करते हुए टीम ही छोड़ दी थी  अब दोनों को एक कैच पकड़ने के बाद एक दूसरे को गले लगाते देखा गया जिसे देख कर लखनऊ समेत देश भर के क्रिकेट फैंस खुश हैं।

सोने और चांदी की कीमतों में आज दर्ज हुई गिरावट, निवेश से पहले चेक करें रेट

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों गिरावट आई। चांदी का भाव एक बार फिर 68 हजार से नीचे उतर आया है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोना और चांदी दोनों ही धातुओं में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

सुबह एक्‍सचेंज पर चांदी का वायदा भाव 199 रुपए नुकसान के साथ 67,906 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सुबह 67,890 के भाव पर खुली थी, जो थोड़ी देर बाद मामूली बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रही थी.

सोने का हाजिर भाव 0.15 फीसदी नुकसान के साथ 1,925.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का हाजिर रेट 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 25.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से आज भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी के रेट सस्‍ते हुए हैं।

यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है।

भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक से बढ़ा

देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूत रही। वैश्विक बाजारों में काफी हद तक सकारात्मक रुख बने रहने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 300 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया।

कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिल रहा है। इससे शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, मारुति सुजूकी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को खासी मजबूती मिली।

बीएसई का तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 317.22 अंक चढ़कर 57,910.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 93.45 अंक की मजबूती के साथ 17,315.45 अंक पर मौजूद था।

वहीं, आईटीसी, टाटा स्टील और एनटीपीसी के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ। पिछले कारोबारी दिवस पर सोमवार को सेंसेक्स 231.29 अंक बढ़कर 57,593.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 69 अंक की मजबूती के साथ 17,222 अंक पर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।