Saturday , January 11 2025

News Group

कोरोना संक्रमितों की संख्या में देखने को मिली गिरावट, 24 घंटों में सामने आए 1270 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1270 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई और 1567 लोग स्वस्थ भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 15,859 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई।  संक्रमण दर 0.31 फीसदी दर्ज की गई।  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 140 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 106 लोग कोरोना मुक्त भी हुए। राज्य में अभी भी 926 सक्रिय मामले हैं.

प्रमोद सावंत ने आज ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में पांच नए चेहरों की हुई एंट्री

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार शपथ ले ली। सावंत के साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

नई कैबिनेट से चार पुराने चेहरों की छुट्टी हो गई। वहीं, तीन फिर से मंत्रिमंडल में शामिल होने में सफल रहे। सावंत कैबिनेट में पांच नए चेहरों को मौका मिला।

नई कैबिनेट में चार पुराने चेहरों को जगह नहीं मिली। इनमें जेनिफर मोनसेरेट, फिलिप रोड्रिग्स, माइकल लोबो और दीपक पौस्कर शामिल हैं। इन चारों में से तीन पार्टी छोड़ चुके हैं।

पिछली सरकार की इकलौती महिला मंत्री रहीं जेनिफर मोनसेरेट जीतने के बाद भी कैबिनेट में जगह नहीं बना पाईं। माइकल लोबो चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए गए थे।

सावंत की नई कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री करोड़पति हैं। यहां तक कि किसी भी मंत्री की संपत्ति 2.67 करोड़ रुपये से कम नहीं है। गोविंद गौडे सावंत कैबिनेट के सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री हैं।

हरीश रावत ने कांग्रेसियों पर कसा तंज़ कहा-“कांग्रेस ने बेटी की हार का भी इंतजाम कर दिया…”

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और खुद की हार से आहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिना नाम लिए कुछ कांग्रेसियों पर भी निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोगों ने बाप (मेरा) का इंतजाम करने के बाद बेटी की हार का भी इंतजाम कर दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें और उनकी बेटी अनुपमा रावत को हराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद काफी समय से सोशल मीडिया में उन पर बिना सिर-पैर के हमले करने वालों की बाढ़ सी आ गई है।

धामी की धूम पेज पर उन पर जुटकर प्रहार कर रहे भाजपाइयों के साथ-साथ कांग्रेस के एक नेता से जुड़े हुए कुछ लोग भी उन पर दनादन गोले दाग रहे हैं। उनको लगता है हरीश रावत को गिराकर मार देने का यही मौका है।एक विस्फोटक बात करने वाले व्यक्ति को हरिद्वार ग्रामीण में पर्यवेक्षक बनाकर किसने भेजा और किसके कहने पर भेजा, यह तथ्य अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ लोग बाप का इंतजाम करने के बाद बेटी की हार का भी इंतजाम करने में लग गए थे।

भारत दौरे से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, यूक्रेन संकट पर होगी वार्ता

इजरायल में जानलेवा कोरोना वायरस का संकट बरकरार है. आज प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी इसकी चपेट में आ गए हैं. नफ्ताली बेनेट कोरोना से ऐसे वक्त संक्रमित हुए हैं, जब अगले महीने की शुरूआत में उनको भारत दौरे पर आना है.

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल की शुरूआत में भारत दौरे पर आ रहे हैं. . बेनेट की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP 26 के दौरान मुलाकात की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भारत और इजरायल के बीच संबंध गहरे हुए हैं. पिछले साल विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया समेत कई उच्च-स्तरीय सम्मानित व्यक्तियों ने इज़राइल का दौरा किया था. उससे पहले पीएम मोदी ने 2017 में इज़राइल का दौरा किया था.

स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक परामर्श बैठक के बाद प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने फैसला किया था कि मास्क मैंडेट को नहीं हटाया जाएगा, लेकिन अप्रैल में फिर से उपाय की समीक्षा की जाएगी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के विधायक पद की आज अखिलेश यादव ने ली शपथ, पहली बार बने विधायक

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. वह करहल विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

अखिलेश इससे पहले आज़मगढ़ से लोकसभा के सांसद थे. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया. अखिलेश अब यूपी विधानसभा में सपा विधायक दल के नेता के तौर पर विपक्ष की कमान संभालते नजर आएंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हुई. हालांकि 2017 के चुनाव के मुकाबले में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा. उसकी सीटों में इजाफा हुआ. सपा ने 125 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी को 255 सीटों पर जीत मिली.

दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव के कंधे को भी थपथपाया.

 

भीषण गर्मी के कारण यूपी में लोग हुए बेहाल, आने वाले दिनों में लू की पड़ सकती है मार देखे मौसम का हाल

ताजनगरी आगरा में  गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. आगरा, प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. इस दौरान यहां दिन में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो न्यूनतम तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

वहीं आगरा में आज सुबह से चिलचिलाती धूप ने जिले में तपिश बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, आने वाले कुछ दिनों तक तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों की मार जारी रहेगी. जिससे दिन में मौसम का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, साथ ही विभाग ने मार्च के अंत तक लू का भी अलर्ट जारी किया है.

शहर में तेज गर्मी का मुख्य कारण राजस्थान के मौसम में बढ़ी गर्मी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. राजस्थान से हो कर आने वाली उत्तर-पश्चिमी गर्म तेज हवायें, आगरा के तापमान सहित धौलपुर, फतेहपुर सीकरी और भरतपुर में भी गर्मी बढ़ा रहीं हैं.

उत्तर प्रदेश में 28 मार्च को सुबह से ही अधिकतम स्थानों पर चिलचिलाती धूप ने मौसम में गर्मी बढ़ा दी है. आज प्रदेश में तेज धूप के साथ अधिकतम स्थानों पर पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक बने की उम्मीद है.

दिल्ली के बाद अब पंजाब में शुरू होगी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी, सीएम भगवंत ने कहा-“आज़ादी के 75 साल बाद…”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना के शुरू होने से सूबे की आम आदमी पार्टी की सरकार घर-घर राशन पहुंचाएगी. हालांकि ये योजना ऑप्शनल होगी. लोग राशन की दुकान से भी ले सकेंगे राशन.

सरकार ने योजना लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू हो जाएगी. अधिकारी कॉल करके समय लेकर घर-घर राशन पहुचाएंगे.

उन्होंने लिखा, ‘आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं. आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं. अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी. आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी.’

मुख्यमंत्री बनने के बाद से भगवंत मान एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इससे पहले भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन में बदलाव करने का एलान किया था.

सीएम मान ने विधायक के परिवार को मिलने वाली पेंशन में भी कटौती करने का एलान किया. उन्होंने कहा था कि इस फैसले से जो करोड़ों रुपये बचेंगे, उन्हें गरीब कल्याण में लगाया जाएगा.

 

यूपी: आखिर कौन बनेगा बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष, सियासी गलियारों में सामने आए ये दो नाम

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सीएम के तौर पर शपथ ली. साथ में केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है.  सियासी गलियारों में ये चर्चा काफी जोर पकड़ रही है कि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ?

बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नाम चर्चा में हैं लेकिन प्रबल दावेदारी की बात करें तो दो नाम मुख्य चर्चा का विषय बने हुए हैं, दिनेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा.इन दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों नेताओं में किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, रेस में शामिल कुछ और नामों की बात करें तो कन्नौज के सांसद और काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक का नाम भी सामने आ रहा है.

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण नेता को यूपी में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. 2014 लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी थे .

यूपी विधानसभा के लिए चयनित विधायक आज लेंगे शपथ, लखनऊ में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए विधायक आज शपथ ले रहे हैं. विधायकों के शपथ ग्रहण को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ नए रुट बनाए हैं, जिसे आपको जानना जरुरी है.

. बंदरिया बाग चौराहे से यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ नहीं जा सकेगा .ये लालबत्ती चौराहा कैंट से होकर जाएंगे.

. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज जीपीओ, विधानसभा की ओर सामान्य यातायात पर रोक रहेगी. ये पार्क रोड़, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेगा.

. संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर बड़े वाहन और सिटी बसें सिकंदरबाद से विधानसभा नहीं आ सकेंगे. यै वाहन बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाएंगे.

. केकेसी तिराहे से चारबाग वाले वाहन हुसैनगंज, रॉयल होटल से विधानसभा नहीं आ सकेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. आज से ही विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की भी प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज और कल यानि 28 और 29 मार्च दोनों दिन होगा. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से विधानसभा में शुरु होगा.

 

छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने शुरू की नई पहल, “तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत अब होगा ये…

अक्सर फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पुलिस थाने  में पहुंचते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़  की कोरबा पुलिस  खुद घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनने का काम कर रही है. पुलिस की इस पहल की खूब सराहना भी हो रही है, क्योंकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर थाने में नहीं जाना पड़ रहा.

दरअसल, कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने “तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” कार्यक्रम शुरू किया है. कार्यक्रम की शुरुआत के पहले दिन एसपी खुद बगबुड़ा गांव पहुंचे. गांव में पुलिसकर्मियों ने एसपी के साथ घर-घर दरवाजा खटखटाकर ग्रामीणों की समस्याएं पूछीं, और उसका समाधान करने की पहल की.

‘तुंहर पुलिस तुंहर द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत 3 वाहनों में पुलिसकर्मी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के घर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि, थानों में आम जनता के द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण करने में समय लगता है,.

वाहन में एक पुलिस अधिकारी और सहायक नियुक्त किया गया है, जो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के अधीन कार्य करेंगे. संबंधित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थानों में लंबित शिकायतों की सूची का समीक्षा कर मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी को उस गांव में भेजेंगे, जहां शिकायतों की संख्या अधिक है या गंभीर किस्म की है.