Saturday , January 11 2025

News Group

फिल्म ‘आरआरआर’ को मिला बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस, दूसरे दिन बटोरे इतने करोड़ रूपए

जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर और एसएस राजामौली की तरफ से डायरेक्ट की गई ‘आरआरआर’ रिलीज हो चुकी है।बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने पहले ही दिन हिन्दी सहित अन्य भाषा और वर्ल्ड वाइल्ड कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की। फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। बात करें दूसरे दिन की तो फिल्म ने 25 से 28 करोड़ का बिजनेस किया।

फिल्म ने देश भर में दर्शकों को जोड़ा है चाहे मल्टिप्लेक्स हों, या सिंगल स्क्रीन, चाहे शहर हो या कस्बा। फिल्म सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड सनडे) पर आरआरआर के कलेक्शन में भारी उछाल आएगा।

फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई 257.15 करोड़ रुपये किया था। इस तरह फिल्म के कलेक्शन ने वर्ल्ड वाइड एस एस राजामौली के ही निर्देशन में बनी उनकी पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आरआरआर एक काल्पनिक कहानी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आलिया भट्ट, समुथिरकानी, अजय देवगन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस मुख्य भूमिका में हैं।

जब Aamir Khan ने बना लिया था एक्टिंग छोड़ने का मन, लेकिन फिर इस वजह से बदलना पड़ा था निर्णय

आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन के बैनर तले एक से बढ़कर एक फिल्म बनाई है. फैंस उन्हें उनकी एक्टिंग के अलावा उनके क्रिएटिव माइंड के लिए भी बहुत पसंद करते हैं, तभी तो उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है.

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने खुद इस बात को कबूल किया. आमिर खान ने रिवील  किया कि वह कोविड 19 महामारी  के दौरान फिल्म्स और एक्टिंग दोनों को ही छोड़ने का मन बना चुके थे. वह इस बारे में अनाउंसमेंट भी करने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने एक बार फिर अपने इस फैसले पर विचार किया.

एक्टर ने कहा- ‘नहीं मैं क्विट कर रहा हूं, इस बारे में कोई नहीं जानता. मैं पहली बार ये बात कह रहा हूं. आप सब शॉक हो जाएंगे. मैं अपने परिवार को बता चुका हूं कि मैं अब इसके बाद कोई फिल्म नहीं करने वाला हूं. न हीं मैं एक्ट करूंगा, न हीं मैं फिल्में प्रोड्यूस करूंगा. अब मैं ये सब नहीं करना चाहता. अब मैं आप सभी के साथ समय बिताना चाहता हूं.  रिलीज से पहले रिटायरमेंट अनाउंस कर रहा है.’

आमिर ने आगे कहा- ‘एक दिन मेरे बच्चों ने मुझे कहा कि आप एक्स्ट्रीम इंसान हो. आप ऐसा मत करो. आपके लिए अच्छा होगा कि आप अपनी लाइफ में बैलेंस लाओ. मैं फिल्में क्विट कर चुका था, दिल से फिल्में छोड़ चुका था..’

 

The Kashmir Files को लेकर भाईजान ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन, जिससे हर किसी के उड़े होश

चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स  की आंधी ऐसी चली है कि फिल्म निरंतर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कश्मीरी पंडितों के दर्द तथा पीड़ा को दिखाती ये फिल्म केवल आम लोगों के ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई मशहूर स्टार्स के दिलों को भी छू रही है।

सलमान खान को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बहुत पसंद आई है तथा अभिनेता ने फिल्म देखने के बाद इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। द कश्मीर फाइल्स की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई तथा फिल्म की धांसू कामयाबी पर सलमान खान ने अनुपम खेर को पर्सनली कॉल करके बधाई दी है।

वही चर्चा के चलते अनुपम खेर ने उन स्टार्स के बारे में बताया, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद उनसे चर्चा की। अनुपम खेर ने कहा- व्यक्तिगत तौर पर मैं कहूंगा कि सलमान खान ने अगले दिन मुझे फ़ोन किया और बधाई दी। सलमान खान संग अनुपम खेर का रिश्ता बहुत विशेष और पुराना है। बॉलीवुड के दोनों सितारें कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। अनुपम खेर ने सलमान खान संग उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पाओ, जान-ए-मन जैसी कई मूवीज में काम किया है।

 

Munmun Dutta ने अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को किया मदहोश, आप भी देखे ये वायरल डांस विडियो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्तायानी की बबिता जी आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ जाती है।

 तारक मेहता शो में मुनमुन अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत ही चुकी हैं,  रियल लाइफ में भी वो अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती।

मुनमुन दत्ता  ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो ‘तबाही’  सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का ऑउटफिट पहन रखा है।

वीडियो में मुनमुन  का लुक बेहद ही कमाल का लग रहा है। उन्होंने ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस पहनी है जिसमें उनका हॉट अंदाज लोगों को मदहोश कर रहा है। उन्होंने एक दिन पहले इसी ड्रेस में ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया था जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुईं।

जिसके बाद उन्हें अपनी सफाई भी देनी पड़ गई। हालांकि ये मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस के इस बरताव को लेकर उनकी आलोचना खूब हुई थी।

Bigg Boss फेम Karan Kundraa जल्द करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, इस एक्ट्रेस के साथ आएँगे नजर

टीवी एक्टर और करण कुंद्रा  हमेशा ही चर्चाओं बने रहते हैं। कभी वो अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ स्पॉट होते हैं तो कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा जल्द ही बॉलीवुड की में एंट्री करने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ दो बड़े स्टार नजर आने वाले हैं। दरअसल, करण कुंद्रा जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में होंगे।

आपको बता दें, करण कुंद्रा ‘बिग बॉस’ के सीजन 15  में नजर आए थे।  इतना ही नहीं वो उन्होंने ‘एमटीवी रोडीज’ का सीजन 14 जीता था साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियोज और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आए है।

करण कुंद्रा इन दिनों टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं। इन दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ में हुई और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार होने लगा।

कोरोना की तीसरी लहर में उत्तराखंड में सामने आए कुल 92077 मरीज़, सात जिलों में पाए गए 18 संक्रमित

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 51 संक्रमिक ठीक हुए हैं। 217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92077 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  5544 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।देहरादून जिले में पांच, अल्मोड़ा में पांच, हरिद्वार में तीन, चंपावत में दो, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। 51 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 88375 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

तीन सालों में देश में 10 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की होगी स्थापना, 1.05 लाख करोड़ रुपये की लगेगी लागत

ऊर्जा के क्षेत्र में भारत बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार है। आने वाले तीन सालों में देश में 10 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। ये परमाणु ऊर्जा संयंत्र 1.05 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। कर्नाटक के कैगा में 2023 में 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा संयंत्र की नींव डालने के साथ भारत तीन वर्षों में ‘फ्लीट मोड’ में एक साथ 10 परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा।

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया कि, कैगा इकाइयों पांच व छह का एफपीसी 2023 में अपेक्षित है। गोरखपुर, हरियाणा अणु विद्युत परियोजन इकाइयों में तीन और चार, इसके अलावा और माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना इकाई एक से चार का एफपीसी 2024 में अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर इकाई 3 और 4 तथा कैगा इकाई 5 और 6 के टरबाइन आइलैंड के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण पैकेज प्रदान किए गए हैं। ‘फ्लीट मोड’ के तहत पांच साल की अवधि में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण की उम्मीद है।

वर्तमान में भारत में 6780 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ 22 रिएक्टरों का संचालन होता है। गुजरात के काकरापार में 700 मेगावाट का रिएक्टर पिछले साल 10 जनवरी को ग्रिड से जोड़ा गया था, लेकिन अब तक इसका वाणिज्यिक संचालन शुरू नहीं हुआ है।

भारतीय इंजीनियरों ने बिजली उत्पादन क्षमता को 540 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए डिजाइन में और सुधार किया और ऐसे दो रिएक्टरों को महाराष्ट्र के तारापुर में शुरू किया गया।

बीरभूम हिंसा की सीबीआई जांच में फुटबाल मैदान से झोला भर मिले बम, बंगाल को सुलगाने की थी साजिश

बीरभूम हिंसा की सीबीआई जांच के बीच यहां बड़ी मात्रा में बम मिले हैं। पुलिस को यहां के सिकंदरपुर गांव के एक फुटबाल मैदान के पास एक झोले में देशी बम मिले।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हिंसा मामले में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से अधिकांश राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। उधर, सीबीआई ने इन 21 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और अन्य धाराएं लगाई हैं। ये धाराएं सशस्त्र दंगे से संबंधित हैं।
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 2011 में बंगाल की सत्ता में आई थी। इसके बाद से यह सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है।पुलिस ने टीएमसी के उप प्रधान भादू शेख की हत्या के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शेख की हत्या के बदले के तहत ही यह हिंसा भड़की थी, जिसमें आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। कुल 10 लोग इस हिंसा में मारे गए हैं।

मालदीव के राष्ट्रपति से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की मुलाकात, एनसीपीएलई के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अड्डू शहर में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह द्वारा स्वागत किया जाना सम्मान की बात है।

जयशंकर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिस एंड लॉ एनफोर्समेंट’ (एनसीपीएलई) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि एनसीपीएलई कानून प्रवर्तन के लिए भारत के मजबूत समर्थन को रेखांकित करता है।

इसके अलावा जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कहा कि एनसीपीएलई मालदीव पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने और अपराध से लड़ने की उनकी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा।

सैन्य अभियान विफल रहने के बाद यूक्रेन पर कब्ज़ा करने से पीछे हटा रूस कहा-“अब सिर्फ दोनबास…”

यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा अब तक टला नहीं है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया, रूस ने उत्तर अटलांटिक इलाके में कई परमाणु पनडुब्बियां तैनात की हैं।

ये पनडुब्बियां एक साथ 16 परमाणु मिसाइलें ले जाने में सक्षम हैं। सैन्य अभियान विफल रहने के बाद रूस ने राजधानी कीव समेत पूरे यूक्रेन पर कब्जे की योजना से पीछे हटने के संकेत दिये हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, कि वह अब सिर्फ दोनबास इलाके को मुक्त कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सर्गेई रुदस्कोई ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है और उसने यूक्रेन की सैन्य क्षमता को तकरीबन नष्ट कर दिया है।

रूस 2014 से ही इस इलाके को यूक्रेन से काट कर अलग करना चाहता है। मैरियूपोल पर कब्जे के लिए रूस प्रयास कर रहा है क्योंकि लुहांस्क, दोनेस्क से जमीनी रास्ते से मैरियूपोल होते हुए क्रीमिया तक पहुंचा जा सकता है जो पहले ही रूस के कब्जे में है।