Saturday , January 11 2025

News Group

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी BJP, इस वजह से सपा को एक बार फिर दे सकती हैं चुनाव में शिकस्त

योगी मंत्रिमंडल में कुर्मी बिरादरी को खास तवज्जो देने के पीछे सियासी निहितार्थ हैं। भाजपा ने इस जाति के तीन कैबिनेट और एक राज्यमंत्री बनाकर भविष्य का सियासी संदेश दिया है।

मिशन 2024 की तैयारी में अभी से जुटी भाजपा की इस रणनीति ने सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बार सदन में पिछड़ी जाति के विधायकों में कुर्मी जाति के विधायकों की संख्या 37 से बढ़कर 41 हो गई है।

सियासी जानकारों का कहना है कि पिछड़ी जाति में यादवों को सपा का वोट बैंक माना जाता है। गैर यादव पिछड़ी जातियों में दूसरे नंबर पर कुर्मी हैं। यह कहीं भाजपा के साथ हैं तो कहीं सपा के साथ। एक बड़ा धड़ा अपना दल के साथ भी जुड़ा है।

भाजपा की रणनीति की एक बड़ी वजह यह भी है कि आधा दर्जन से ज्यादा सीटें सपा सिर्फ 200 वोटों के अंतर से हारी है। दूसरी तरफ, बसपा के कद्दावर कुर्मी नेता सपा के साथ आ गए हैं जिससे अंबेडकरनगर में भाजपा का खाता भी नहीं खुला।

अंबेडकरनगर में राममूर्ति वर्मा के बाद बसपा से लालजी वर्मा सपा में आए तो यहां भाजपा का खाता ही नहीं खुला। सिराथू में भाजपा के दिग्गज नेता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सपा की डॉ. पल्लवी पटेल ने मात दी।

गोरखपुर से वाराणसी के बीच शुरू हुई नई हवाई सेवा, उड़ान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी

गोरखपुर से वाराणसी के बीच नई उड़ान का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उड़ान के शुभारंभ कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए, जबकि केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से हिस्सा लिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में नौ हवाई अड्डे काम कर रहे हैं। चार साल पहले, राज्य में सिर्फ चार हवाई अड्डे केवल 25 गंतव्यों से जुड़े थे। अब देश भर के 75 गंतव्यों के लिए राज्य से उड़ानें उपलब्ध हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पांच साल में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। दूसरे देशों को जोड़ने का काम भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश में ढेर सारी संभावनाएं हैं।। यूपी में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है।

वायरल विडियो: नमाज के बाद मौलवी ने दिया भड़काऊ भाषण ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कहा-“-हमें मिटाना चाहते हो…”

राजौरी में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मौलवी के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है। मौलवी के भाषण को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।  मौलवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को दो धर्मों में तनाव बढ़ाने वाली फिल्म बताते नजर आ रहे हैं।

इसी भाषण में मौलवी कुछ भड़काऊ बातें भी बोल रहे हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

मौलवी का कहना है कहा कि इस फिल्म में मुसलमानों के खिलाफ साजिश की गई है, वह इसकी निंदा करते हैं। इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए। करीब 40 सेकंड की वीडियो में मौलवी कह रहे हैं, ‘यह फिल्म बंद होनी चाहिए। हम अमन पसंद लोग हैं। हमने इस मुल्क पर आठ सौ साल हुकूमत की है। तुम्हें 70 साल राज करते हुए हैं, तुम हमारा निशान मिटाना चाहते हो, तुम मिट जाओगे, पर कलमा पढ़ने वाले नहीं मिटेंगे।’

यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक्शन मोड़ में मायावती, पार्टी की सभी इकाइयों को किया भंग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव में हार पर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने रविवार को पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। उन्होंने हार के कारणों पर समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद राजनीतिक पंडितों का कहना है कि बसपा लगभग खत्म हो चुकी है। उसके वोटबैंक का एक बड़ा हिस्सा भी भाजपा और अन्य पार्टियों में शिफ्ट हो चुका है।

मायावती ने बैठक में हार की समीक्षा करने के लिए हारे हुए 402 प्रत्याशियों को भी बुलाया है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी रणनीति तय की जाएगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था ।

IPL 2022:पहला डबल हेडर मुकाबला आज, दिल्ली कैपिटल्स से होगी मुंबई इंडियंस की जोरदार टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग  2022 का पहला डबल हेडर आज को खेला जाएगा. पहला मुकाबला दोपहर को 3.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स  और मुंबई इंडियंस  के बीच होगा. इस मैच में दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत और MI के कैप्टन रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे.

 दिल्ली के 5 स्टार विदेशी खिलाड़ी पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. रोहित की टीम से सूर्यकुमार यादव ही गायब रहेंगे.  ईशान को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.

रोहित ने पोंटिंग से पदभार संभाला और भारतीय टीम की कमान संभालने से पहले पांच आईपीएल खिताब जीते। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अब पंत के पीछे मुख्य व्यक्ति हैं क्योंकि वह अपनी दिल्ली की राजधानियों का मार्गदर्शन करते हैं, और उनका मानना ​​​​है कि भारतीय विकेटकीपर के पास रोहित की सफलताओं को दोहराने के लिए सब कुछ है।

ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, अमनमोलप्रीत सिंह/डेवॉल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, संजय यादव, टायमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन और जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, टिम शिफर्ट, केएस भरत/मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी/चेतन साकरिया.

IPL 2022: कल के मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सचिन-राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

आईपीएल का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला CSK KKR के बीच में खेला गया जिसमें चेन्नई की टीम का प्रदर्शन पूरी तरफ से फ्लॉप दिखाई दिया.

कल के मुआबले में KKR ने CSK को 6 विकेट से मात दी. लेकिन इन्ही सब के बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको मैदान पर तूफानी पारी खेलते हुए देखा गया. वो कोई नहीं बल्कि खुद महेंद्र सिंह धोनी  हैं.

धोनी ने करीब तीन साल बाद आईपीएल में अपने बल्ले से अर्धशतक जड़ा है. इसके पहले माहि ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ अधिकतम 84 रन की पारी 2019 में खेली थी. इसके बाद माहि ने अपने बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकाली थी.

सीनियर प्लेयर क्यों न हो लेकिन उनके बल्ले से रनों की बारिश नहीं रुक सकती. कल के मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद से धोनी ने सचिन तेंदुलकर  राहुल द्रविड़  के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

बात करें अगर कल के मुकाबले की तो अब CSK की टीम को जरुरत है कि वे अपने बल्लेबाजों के साथ- साथ गेंदबाजों पर भी ध्यान दें. क्योंकि कल के मुकाबले में जिस तरह से KKR ने CSK को धूल चटाई है उसके बाद से यह मामला एकदम साफ हो गया है.

IPL 2022 में आरसीबी की पहली टक्कर पंजाब किंग्स से, Kohli आज लगाएंगे ‘दोहरा शतक’

विराट कोहली  आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में बल्ले से कई कमाल कर रखे हैं. विराट कोहली के नाण आईपीएल में सबसे ज्यादा 6283 रन हैं.

सबसे ज्यादा चौके लगाने में वे 546 चौकों के साथ शिखर धवन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 42 आईपीएल अर्धशतक हैं. सबसे ज्यादा शतक में वे क्रिस गेल के बाद दूसरे पायदान पर आते हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरते ही विराट कोहली आईपील में 200 पारियां पूरी कर लेंगे. विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल में 199 पारियों में बैटिंग की है और 37.39 की औसत से 6283 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 129.94 की रही है.

विराट कोहली इस सीजन केवल खिलाड़ी के तौर पर खेलते नज़र आएंगे. उन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. वे 2013 में इस टीम के कप्तान बने थे. विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो आईपीएल में एक ही टीम का हिस्सा रहे हैं.

यदि 31 मार्च से पहले आपने नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगी पीएम किसान की अगली किस्‍त

यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए खास है.  PM Kisan की किस्‍त अब उन्‍हीं किसानों के खाते में सरकार भेजेगी, जिन्‍होंने Aadhaar ekyc करवाने का काम किया है.

ऐसा करने से आपके 2000 रुपये खाते में पहुंच जाएंगे. यदि आपने Aadhaar ekyc नहीं कराया है तो जल्‍दी करवा लें. इसके लिए आप घर के पास स्थित जन सेवा केंद्र (CSC) जाएं और तुरंत कराएं.

PM Kisan ekyc ऐसे करवाएं

-सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-पेज के दाईं ओर आपको eKYC नाम का एक विकल्प नजर आएगा, जिसे आपको चुनने की जरूरत है.

-आप अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha कोड डालें और आधार खोजें.

-आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए इससे जुड़ा मोबाइल नंबर देने का काम करें.

-अगले पेज पर, ‘ओटीपी मंगाएं’ पर ने का काम करें और फिर उपयुक्त फॉर्म में ओटीपी दर्ज कर दें.

PM Kisan ekyc की ये है अंतिम तारीख

यहां चर्चा कर दें कि 11वीं किस्त के हिस्से के रूप में किसानों के खाते में पैसे आने वाले हैं. 2000 रुपये लेने के लिए किसानों को 31 मार्च, 2022 से पहले पीएम किसान सम्मान निधि KYC को पूरा करने की जरूरत है. PM Kisan ई-केवाईसी के लिए पहले से ही एक लिंक बना हुआ है. आपको प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाने की जरूरत है.

जूनियर और सहयोगी परामर्शदाता के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, अहमदाबाद ने जूनियर और सहयोगी परामर्शदाता के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर और सहयोगी परामर्शदाता

कुल पद – 4

अंतिम तिथि- 8-4-2022

स्थान- अहमदाबाद

आयु सीमा- विभाग के नियमानुसार आयु मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान ने संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

इस तरह करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

 

कुछ स्पाइसी खाने का मन हैं तो आज बनाए ब्रेड पिज्जा, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री-
व्हाइट ब्रेड- 4 स्लाइस, मोजैला चीज़- 100 ग्राम, प्याज- 1 (बारीक कटा), शिमला मिर्च- 1 (बारीक कटा), टमाटर- 1 (बारीक कटा), जॉलपेनो- 25 ग्राम, चिली फ्लेक्स- 1/2 टीस्पून, मिक्स्ड हर्ब्स- 1/2 टीस्पून, ऑरिगेनो- 1/2 टीस्पून, शेजवान चटनी- 1 चम्मच, टमेटो केचअप- 2 चम्मच, नमक- स्वादानुसार

विधि-
ओवन को 15-20 मिनट पहले 180 डिग्री पर प्रीहीट होने के लिए रख दें।
एक बाउल में टमाटर, जालपेनो, प्याज, शिमला मिर्च मिक्स करें।
अब इसमें चिली फ्लैक्स, मिक्स्ड हर्ब्स, ऑरिगेनो और नमक मिलाकर मिक्स करें।
पिज्जा चटनी बनाने के लिए टोमैटो कैचअप, शेज़वान चटनी और चिली फ्लैक्स को एक बाउल में मिक्स कर लें।
अब ब्रेड के एक साइड इस सॉस को फैलाएं।
फिर उसके ऊपर वेजिटेबल्स वाला मिक्सचर फैलाएं।
उसके ऊपर चीज़ को कद्दूकस को करके फैलाएं।
अब ब्रेड स्लाइस को बेकिंग ट्रे में रखें और इसे ओवन में रखें।
15 मिनट बाद ओवन से निकाल लें।