Saturday , January 11 2025

News Group

श्रद्धा कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच सामने आया रोहन श्रेष्ठा का बयान कहा-“मैं अपनी पर्सनल लाइफ…”

बॉलीवुड विलेन शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धा और उनके बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा ने अपने चार साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है।

दोनों के ब्रेकअप की खबर सुनकर उनके फैंस काफी हैरान है और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन भी दे रहे है।रोहन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करता हूं, मैंने कभी नहीं की है और न ही कोई दिलचस्पी है मुझे।

कुछ समय पहले तक दोनों को लेकर कहा जाता था कि श्रद्धा और रोहन एक दूसरे के लिए काफी सीरियस है और जल्द ही शादी भी करने वाले है लेकिन अचानक ब्रेकअप की खबरों ने सबको हैरानी में डाल दिया है।

भले ही श्रद्धा और रोहन ने कभी भी अपने रिलेशन को दुनिया के सामने कबूल नहीं किया था और न ही कभी अपनी शादी की खबरों पर कुछ रिएक्ट किया लेकिन एक्टर और श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर ने एक बार इंटरव्यू के दौरान दोनों के रिलेशन को लेकर कहा था

Tejasswi Prakash के प्यार में पड़कर Karan Kundrra को देनी पड़ी इतनी बड़ी कुर्बानी, सुनकर उड़ जाएंगे होश

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा  इन दिनों नए-नए प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. एक ओर जहां, करण कुंद्रा कंगना रनौत होस्टेड रियेलिटी शो लॉकअप में ‘जेलर’ की भूमिका और अपने म्यूजिक वीडियोज के कमिटमेंट पूरे कर रहे हैं.
इतने व्यस्त शेड्यूल के चलते भी लवबर्ड्स हमेशा एक-दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं. इस बीच करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो चर्चा में है.
 इस वीडियो में करण-तेजस्वी को साथ में एक कार में देखा जा सकता है.  अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर करण कुंद्रा अपनी लेडी लव को लेने उनके नागिन 6 शूटिंग सेट पर पहुंच गए.इस बात की जानकारी भी खुद तेजस्वी ने दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कार में करण कुंद्रा के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में, नागिन 6 एक्ट्रेस को ‘सो क्यूट’ कहते देखा जा सकता है.  एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.

 

 

शिबानी दांडेकर की गॉर्जियस तस्वीरों ने इन्टरनेट पर लगाईं आग, ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई एक्ट्रेस

एक्टर फरहान अख्तर के साथ शादी के बाद से शिबानी दांडेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस अपने लुक की तस्वीरें भी लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही है। हाल ही में शिबानी ने अपनी कुछ गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं।

तस्वीरों में शिबानी ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हील पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और पोनी से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में शिबानी गॉर्जियस लग रही है।

ड्रेस के साथ मैचिंग एक्ट्रेस ने पर्स और आईफोन कैरी किया हुआ है। शिबानी होटल की लॉबी में खड़े होकर कातिलाना अंदाज में पोज दे रही है।फरहान और शिबानी ने 4 साल एक-दूसरे को डेट किया। 19 फरवरी को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।

Redmi का स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो एमेजॉन की इस स्पेशल वीकेंड सेल को ना करें मिस

एमेजॉन पर Redmi के बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन पर सबसे शानदार ऑफर चल रहा है. इस डील में फोन खरीदने पर MRP पर 30% तक का फ्लैट डिस्काउंट है और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा कैशबैक भी. साथ ही फोन पर सबसे ज्यादा एक्सचेंज बोनस है. जानिये Redmi फोन की बेस्ट डील क्या हैं?

20 हजार की रेंज में स्मार्टफोन में अच्छी डील चाहिए तो एमेजॉन पर Xiaomi 11 Lite NE 5G बेस्ट ऑप्शन है. इस फोन की कीमत है 33,999 लेकिन डील में मिल रहा है 26,999 रुपये में. यानी फोन पर सीधे 7 हजार से ज्यादा की छूट है. इन सबसे बाद फोन पर 21,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है.

फोन का स्क्रीन OLED Dot display के साथ 6.55 इंच का है.फोन में बेहतर ऑडियो के लिये Dolby Vision support और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं.फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है. फोन में डुअल सिम का ऑप्शन है जिसमें दो 5G सिम लगा सकते हैं.

17,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को सेल में खरीद सकते हैं 13,499 रुपये में. इस फोन में ब्लैक, ब्लू और व्हाइट का ऑप्शन है. साथ ही इसमें 6GB और 128 GB स्टोरेज का वैरियेंट भी है.फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है .

कम कीमत वाले स्मार्ट फोन में Redmi 9A Sport बेस्ट चॉइस है. इस फोन की कीमत है 9,499 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है सिर्फ 8,299 रुपये में. इस फोन का मेन कैमरा 13+2 MP का है और AI पोर्ट्रेट के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा है.

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में सूजी बेट्स ने जमाया चौथा शतक व रच दिया ये बड़ा इतिहास

न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान  के खिलाफ जीत अब भले ही उसे सेमीफाइनल का टिकट नहीं दिला सकती. लेकिन, टूर्नामेंट की मेजबान होने के नाते कीवी टीम अपने सफर का अंत बेजोड़ तरीके से करना चााहती है.

इसी इरादे को दिल में बिठाए जब सूजी बेट्स  मैदान में उतरीं तो उन्होंने इतिहास रच दिया. पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक ठोक दिया. पाक टीम के गेंदबाजों का जोर न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाजों पर भले ही चला हो.

सूजी बेट्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 135 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. ये पाकिस्तान के खिलाफ 3 पारियों में उनका दूसरा शतक है. वहीं उनके वनडे करियर का 12वां शतक हैं.

इन 12 शतकों के साथ सूजी बेट्स महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे ज्यादा 15 शतक ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग के हैं. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में सूजी बेट्स का ये पहला शतक है.

युद्ध के 30वें दिन यूक्रेन में देखने को मिली तबाही की तस्वीरें, थियेटर पर हमले में 300 लोगों की गई जान

युद्ध के 30वें दिन रूस ने यूक्रेन के कीव, मैरियूपोल समेत कई शहरों में जबरदस्त हवाई और मिसाइल हमले किए। रूसी सेना ने कीव के बाहर स्थित एक महत्वपूर्ण तेल डिपो को मिसाइल हमला कर उड़ा दिया।

 मैरियूपोल स्थानीय प्रशासन का कहना है कि थियेटर पर रूस के हवाई हमलों में वहां शरण लिए 300 लोग मारे गए हैं। इस थियेटर का इस्तेमाल बम शेल्टर के तौर पर किया जा रहा था।
यूक्रेन को अधिक सहायता और रूस पर नए प्रतिबंधों का वादा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन में रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए तो नाटो उसे तत्काल जवाब देगा। हमारी प्रतिक्रिया इनके उपयोग की प्रकृति पर निर्भर करेगी।
खारकीव में रातभर लगातार गोलाबारी की गई। रह-रहकर धमाके गूंजते रहे और लोग दहल उठे।  इसका कारण यूक्रेन पर रूस का नियंत्रण नहीं हो पाना बताया जा रहा है। कीव के पूर्वी उपनगर बॉरिस्पिल के मेयर ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने एक गांव पर फिर कब्जा कर लिया है और हजारों नागरिक लौट आए हैं।

सावधान! यदि आपकी कार में भी लगी हैं ये चीज़ तो जरा हो जाए सतर्क, कटेगा 5,000 रुपये का चालान

कई बार कार को धांसू लुक देने के लिए हम उसमें अलग से कई पार्ट्स लगवाते हैं. ये शौकिया तौर पर तो ठीक है, लेकिन नियम के हिसाब से चलें तो इसपर जुर्माना लग सकता है.

सरकार ने कार पर बुल बार और क्रैश गार्ड लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. अगर कार पर यह लगा है तो 5 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है. वहीं केस भी दर्ज किया जा सकता है. इसलिए कार में बुल बार और क्रैश गार्ड लगा है तो इसे तुरंत उतरवा दीजिए.

बुल बार या क्रैश गार्ड वाहन के चेसिस पर लगता है. दुर्घटना की स्थिति में चेसिस के क्षतिग्रस्त होने का खतरा रहता है. चेसिस को कोई भी नुकसान संभावित रूप से आपके वाहन को बेकार कर सकता है.

क्रंपल जोन एक सेफ्टी फीचर है. यह केबिन के अंदर टक्कर की तीव्रता के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं. एडवांस कारों में कई क्रंपल ज़ोन होते हैं, जो टक्कर होने पर उसके प्रभाव को कम करते हैं.  यह दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग को खुलने से रोकता है. क्योंकि कार के फ्रंट और बैक में एयरबैग के लिए सेंसर लगा रहता है

फिल्म ‘RRR’ ने रिलीज़ के पहले दिन ही तोडा बाहुबली-2 का आंकड़ा, अब सीधे कश्मीर फाइल्स के साथ है टक्कर

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘RRR’   बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है।’बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ जैसी ऐतिहासिक फिल्में बना चुके राजामौली की इस फिल्म पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।

 ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि तेलुगू राज्यों से ही फिल्म पहले दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी। तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में इस फिल्म को सुनामी बताया है।

फिल्म के सभी वर्जन्स की बात करें तो आंध्रा बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम का अनुमान है कि फिल्म का पहले दिन का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ से भी ऊपर चला जाएगा। एक ट्वीट में आंध्रा बॉक्स ऑफिस ने बताया, ‘#RRRMovie ‘बाहुबली’ के बाद दूसरी फिल्म बनेगी जो पहले ही दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। ज्यादा उम्मीद इस बात की है कि ये बाहुबली-2 का आंकड़ा पार कर लेगी। ओवरसीज नंबर्स इस रिकॉर्ड को और बड़ा कर देंगे।

नॉर्थ की तुलना में फिल्म साउथ के सिनेमाघरों में ज्यादा बेहतर कलेक्शन कर रही है। फिल्म का सीधा कॉम्पटीशन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ है। हालांकि दोनों ही फिल्में अपनी तरह से अलग हैं।

BSP सुप्रीमो मायावती ने दी भाजपा को यूपी में सरकार गठन की बधाई कहा-“यह सरकार संवैधानिक…”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट कर यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे।

दरअसल, योगी ने खुद फोन कर मायावती को शपथ ग्रहण समारोह में आने का विधिवत निमंत्रण दिया था। मायावती हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं।

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। योगी आदित्यनाथ यूपी के 38वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई।

केशव प्रसाद मौर्य पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम रहे हैं, जबकि ब्रजेश पाठक कानून मंत्री।  पूरे शपथ ग्रहण समारोह का गवाह लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम गवाह बना है।

NIT Calicut में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कलिकट ने तकनीकी स्टॉफ के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- तकनीकी स्टॉफ

कुल पद -1

अंतिम तिथि -26-3 -2022

स्थान- कलिकट

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग एम.टेक, एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।