Saturday , January 11 2025

News Group

द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग पर बोले सीएम केजरीवाल-“यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए”

भाजपा नेता और पार्टी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल कहा है। अमित मालवीय ने ये बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  सदन में कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान पर कही है।

अमित मालवीय ने केजरीवाल के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, सिर्फ एक अमानवीय, क्रूर और भ्रष्ट दिमाग वाला इस तरह कश्मीरी हिंदुओं के कत्लेआम पर हंस सकता है और उससे इनकार कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है, इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए ताकी सभी लोग इसे आसानी से देख सके। इस बीच उन्होंने भाजपाइयों से सवाल करते हुए कहा कि हिटलर भी कम से कम अपने चमचों को नौकरी देता था।

उन्होंने कहा कि पहले भाजपा वाले कृषि कानूनों पर जोर मचाते थे, लेकिन कृषि कानूनों के मामले में केंद्र सरकार के बैकफुट पर आने के बाद वे चुपे हो गए और शराब की दुकानों दारू पर शोर करने लग गए, मगर अब वे शराब पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है और उसके पोस्टर लगाने शुरू कर दिए।

फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन, एयरपोर्ट पर मिलने के लिए लगी फैंस की भीड़

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। बिग बी को देखने के लिए यहां फैंस का तांता लग गया। इस दौरान उनके लिए बेहद कड़ी सुरक्षा रही। मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन नरेंद्रनगर आनंदा होटल गए हैं।

अमिताभ बच्चन के उत्तराखंड पहुंचने की खबर मिलने से यहां उनके फैंस बेहद उत्साहित है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन यहां किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे हैं।  बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच अनुमान है की नरेंद्रनगर आनंदा होटल गए।

कुछ दिन यहां गुजारने के बाद उन्होंने लौटकर उत्तराखंड की दिव्यता और भव्यता के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी जानकारी साझा की थी। अब एक बार फिर वह उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का दीदार करने पहुंचे हैं।

तो ये हैं सिंगर Jubin Nautiyal की लेडी लव घुटने पर बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज व पहनाई चमचमाती अंगूठी

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल और कबीर सिंह फेम निकिता दत्ता की शादी की चर्चा इन-दिनों जोरो पर है. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी कर एक दूसरे से सगाई कर ली है.

निकिता दत्ता और जुबिन नौटियाल की वायरल हो रही फोटोज में निकिता दत्ता को गुलाबी रंग के लहंगे में देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट चोकर और ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था.

दोनों की सगाई की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं फैंस जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वाह जुबिन भाई..आप तो बड़े ही फास्ट निकले…निकता से सगाई भी कर ली. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो..अब कब शादी कर रहे हो’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जुबिन और निकिता की जोड़ी नंबर वन है…दोनों इस आउटपिट में कमाल के लग रहे हो.’

दोनों ने इंस्टाग्राम पर बीते 24 मार्च को अपने आगामी सॉन्ग मस्त नजरों से  का फस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया था. पोस्टर में जुबिन और निकिता की कमेस्ट्री देखने लायक लग रही है. दोनों एक छाते को पकड़े दिख रहे हैं.

बचपन के दोस्त व बॉयफ्रेंड से अलग हुई श्रद्धा कपूर, इस वजह से तोड़ा 4 साल पुराना रिलेशनशिप

बॉलीवुड डीवा श्रद्धा कपूर की पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. अटकलें हैं कि श्रद्धा कपूर का उनके सेलेब्रिटी फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ से ब्रेकअप हो गया है.

 कपल के अलग होने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. चर्चाएं हैं कि रोहन ने श्रद्धा कपूर का गोवा में बर्थडे सेलिब्रेशन अटेंड नहीं किया था. जबकि उस दिन वो फ्री थे. कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा है कि कपल का रिलेशन जनवरी से गड़बड़ चल रहा था.

ये भी कहा जा रहा कि श्रद्धा कपूर का परिवार रोहन को काफी पसंद करता है. श्रद्धा कपूर और रोहन बचपन के दोस्त हैं, उनका परिवार भी आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करता है. श्रद्धा और रोहन पिछले 4 साल से डेट कर रहे थे.

श्रद्धा, नागिन ट्रायलॉजी में भी काम करेंगी. श्रद्धा पंकज पाराशार की फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ में भी दिखेंगी. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट देखा गया था.

 

फिल्म डेब्यू करने की तैयारियों में जुटी सुहाना-अगस्त्य, फिल्म ‘द आर्चीज’ के सेट से पहली फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड की नेक्स्ट जनरेशन के स्टार्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपना फिल्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में ये सभी स्टार किड्स काम कर रहे हैं.

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को द आर्चीज के सेट्स पर देखा गया. सभी के लुक अब सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. खुशी कपूर को आप ब्राउन बालों के साथ नए लुक में देख सकते हैं. अगस्त्य ब्राउन आउटफिट में कर्ली बालों के साथ नजर आ रहे हैं.

जोया अख्तर की इस फिल्म में संजय कपूर के बेटे जहान कपूर भी नजर आएंगे. जहान की भी यह पहली फिल्म है. फिल्म द आर्चीज, आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित है. इसमें सुहाना खान, वेरोनिका लॉज का रोल निभाती नजर आएंगी. वहीं अगस्त्य, आर्ची एंड्रूज और खुशी कपूर, बेटी कूपर के रोल में हैं. जहान इस फिल्म में जगहेड जोंस का किरदार निभाते नजर आएंगे.

सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा के साथ नव्या नवेली नंदा, गौरी खान, जोया अख्तर, जहान कपूर भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों से साफ है कि जोया अख्तर, स्टार किड्स के साथ मिलकर कुछ बढ़िया बना रही हैं. तभी तो इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह भी है.

 

राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में ब्रिटिश काल के साथ देखने को मिलेगी रामायण की झलक, देखें क्विक रिव्यु

भारत में पौराणिक कथाओं या ऐतिहासिक घटनाओं पर फिल्में बनती रही हैं लेकिन पौराणिक कहानी को ऐतिहासिक घटनाओं में मिक्स कर पर्दे पर जादू जगाने का हुनर एसएस राजामौली की फिल्मों में ही दिखता है.

फिल्म आरआरआर भी इसी जादू की एक कड़ी है. राजामौली बाहुबली में महाभारत की झलक दिखा चुके हैं. अपनी नई फिल्म आरआरआर में जहां वो ब्रिटिश काल की कहानी सुनाते हैं वहीं रामायण की एक झलक भी दिखाते हैं.

कहानी कुछ यूं है कि राम (रामचरण) ब्रिटिश गर्वनमेंट के समय के पुलिस अफसर हैं. उनका काम क्रांतिकारियों को पकड़कर सजा देना है, हालांकि राम भी एक मकसद से ही यहां हैं. डायरेक्शन की बात करें, तो राजामौली ने एक बार फिर साबित कर दिया है .

अंग्रेजों की हवेली में भीमा का जंगली जानवरों के साथ धावा बोलना, राम और भीमा की आग व पानी के साथ प्रतीकात्मक लड़ाई जैसे सीन्स कोई भी रिवाइन्ड कर दोबारा देखने पर मजबूर हो जाएगा. अजय देवगन यहां राम के पिता बने हैं, जिन्हें खुद राम ने मारा है, वजह जानने के लिए आपको थिएटर जाना होगा.

रामचरण का राम के अवतार में आना और उस अवतार को अंत का पकड़े रखना थोड़ा हजम नहीं होता. फिल्म में सीता बनीं आलिया भट्ट के लिए रोल में कुछ खास नहीं था. हां अजय देवगन की एंट्री देखकर सीटी जरूर बजेगी.

कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म The Kashmir Files बनी ब्लॉकबस्टर, सेकंड वीक की कमाई में 13% ग्रोथ

बॉक्स ऑफिस पर कश्मीरी पंडितों की सालों पुरानी दास्तां ने नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की धुआंधार कमाई ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं.

भारत में फिल्म ने गुरुवार यानी 14वें दिन तक 207.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अनुपम खेर की फिल्म ने इतिहास रचा है. 3.55 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म जिसने 14वें दिन तक 200 करोड़ के पार कलेक्शन कर लिया. कमाई भी ऐसी कि हर दिन उसमें इजाफा ही हो रहा है.

दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़, बुधवार को 10.03 करोड़, गुरुवार को 7.20 करोड़ कमाए.

स्ट्रीट स्टाइल चटपटी भेल घर पर बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

सामग्री
4 मीडियम आलू उबला हुआ
1 कप छोले

सेंधा नमक
काला चाट मसाला
1 अदरक
जूलियन
2 छोटा छोटी हरी मिर्च
अनार के दाने
4 टी स्पून नींबू का रस

बनाने की वि​धि
आलू उबालें, उन्हें छीलें और बीच से 2 हिस्सों में काट लें। अब आलू को अंदर से काट कर निकालें और इसे कटोरी जैसा बना लें। इनमें छोले, हरी मिर्च, अनार, अदरक जूलियन्स, नमक, सेंधा नमक, काला चाट मसाला और नींबू का रस मिक्स करके भरें।

चाइनीज भेल बनाने के लिए सबसे पहले थोड़ी नूडल्स लें और एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर उन्हें फ्राई कर लें। अब पत्तागोभी, गाजर, लाल शिमला मिर्च, शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर को जूलियन काटकर सभी सब्जियों और नूडल्स को एक साथ मिला लें।

इसमें चिली पेस्ट के साथ लेब्जेल्टर मसालों को भी डाल दें। अब इसमें नमक, सिरका और सोया सॉस डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और सर्व करें।तो आपके मुंह के स्वाद को बढ़ाने वाली कुल्ले की चाट तैयार है। इसे ताजा-ताजा खाएं।

अगर आप भी खाना खाने के तुरंत बाद पीते हैं पानी तो जान ले इसके कुछ नुक्सान

अक्सर मां या किसी दूसरे बड़े ने आपको उस समय पक्का टोका होगा जब आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पी रहे होंगे… ऐसा अक्सर सुना तो होता है, लेकिन इसे मानने में दिक्कत होती है. अक्सर हम सामने वाले से पूछ लेते हैं कि क्यों नहीं पीना चाहिए. अगर तो सामने वाला ईमानदार है तो वह साफ कह देगा कि उसे नहीं पता, और अगर पता ही नहीं है तो वह अपने सुने-सुनाए बेतुके से जवाब आपको देगा…

तो अगर आप भी आज तक इस सवाल का जवाब नहीं पा सके हैं कि आखिर खाने के तुरंत बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए, तो चलिए हम आपको बताते हैं-जो भी आप खाते हैं उसे पचने में तकरीबन 2 घंटे का समय लगता है.

खाने के बाद जब आप पानी पी लेते हैं तो खाने को पेट से आंत तक जितने समय में जाना चाहिए, उससे कम समय में वह आंत तक पहुंच जाता है. ऐसा होने पर शरीर को भोजन में मौजूद पोषक तत्वों का पूरा लाभ नहीं मिल पाता।

खाने के तुरंत बाद पानी पीने से पेट में मौजूद खाना पचने की जगह खराब होने लगता है जिससे गैस बनने लगता है. अगर आप तला और मसालेदार खाना खाते हैं तो आपको एसिडिटी भी हो जाती है. खाने के बीच पानी पीने से एसिडिटी और ज्यादा बढ़ जाती है.

पेटदर्द और पाचन संबंधित प्राॅब्लम्स को जड़ से दूर करेगा कच्चा पपीता, देखिए यहाँ

कच्चे पपीते में विटामिन ई, सी व ए के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट, फीटोन्यूट्रिएंट्स व अन्य पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो कैंसर को समाप्त करते हैं।हम आपको बताते हैं कच्चा पपीता खाने के तमाम फायदे।

पके पपीते की भांति ही कच्चा पपीता का सेवन भी पेट के रोगों में बेहद लाभप्रद है। ये गैस, पेटदर्द और पाचन की प्राॅब्लम्स में लाभप्रद है। और बेहतर पाचन तंत्र के लिए भी उपयोगी है। कच्चा पपीता गठिया और जोड़ों की प्राॅब्लम्स में लाभदायक होता है।

इसे ग्रीन टी के साथ उबालकर बनाई गई चाय का सेवन गठिया को ठीक करने में हेल्प करता है। कच्चा पपीता आपका वजन कम करने में बेहद सहायक साबित हो सकता है। जी हां, इसका नियमित सेवन तेजी से वसा को कम करने में सहायक है जिससे आपका वजन जल्दी कम होता है। मधुमेह के मरीजों के लिए भी कच्चे पपीते के फायदे कुछ कम नहीं हैं।

कच्चा पपीता गैस, पेट दर्द व पाचन की समस्याओं में लाभकारी होता है व बेहतर पाचन तंत्र के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। आप सभी को बता दें कि इन सभी के अतिरिक्त कच्चा पपीता गठिया व जोड़ों की समस्याओं में लाभदायक होता है।

इन सभी के अतिरिक्त कच्चा पपीता यूरिन इंफेक्शन से बचाव व उसे अच्छा करने में बेहद लाभकारी माना जाता है। कच्चा पपीता पीलिया या लिवर संबंधी अन्य कोई भी समस्या में भी अच्छा होता है।केवल इतना ही नहीं डायबिटीज के लिए भी कच्चे पपीते के फायदे कुछ कम नहीं हैं व यह खून में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे डायबिटीज कंट्रोल में रहती है।