Saturday , January 11 2025

News Group

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के नए मामलों में देखने को मिली गिरावट, 24 घंटों में आए सिर्फ 1685 नए केस

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1685 नए केस सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत  हो गई.  देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 16 हजार 372 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,  अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 हजार 530 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 755 हो गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों  की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 55 लाख 75 हजार 126 डोज़ दी जा चुकी हैं.

कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,22,62,588) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ .

 

घास काटने गई एक महिला को दबंगों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जमीनी विवाद के चलते रची पूरी साज़िश

पीलीभीत में जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. प्लाटिंग के विवाद को लेकर गांव के ही दबंगों ने घास काटने गई महिला को फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. पति किसी तरह से मौके से जान बचा कर भाग निकला.

यह मामला थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बरहा गांव का है. पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद सहित अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बरहा ग़ांव की है.

जब थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित बरहा ग़ांव निवासी 45 वर्षीय राजेश्वरी पत्नी खूबचंद अपने घर के पास खेत में घास काटने के लिए गई थी उसी बीच रूपपुर कृपा गांव निवासी दबंग तुलाराम ने अपने दबंग साथियों के साथ खेत में घुसकर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर महिला को मौत के घाट उतार दिया.

एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि खूबचन्द का कुछ लोगों से जमीनी विवाद के चलते गोली चलाए जाने की घटना प्रकाश में आई है मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

 

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला स्टॉक मार्किट, निफ्टी पहुंचा 17,289 के पार

एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 226 अंकों की तेजी के साथ 57,804 अंको पर खुला है तो निफ्टी में 67 अंकों की तेजी के साथ 17,289 अंकों की बढ़त के साथ खुला है.

शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा रियल एस्टेट, मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटी जैसे सेक्टरों के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. स्मॉल कैप, मिड कैप के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी जा रही है. जबकि फार्मा, एफएमसीजी में गिरावट देखी जा रही है

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते हुए देखे गए हैं. सेंसेक्स जहां 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला है तो वहीं निफ्टी भी 60 से ज्यादा अंकों के उछाल के साथ खुला है. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार आज काफी वोलेटाइल देखने को मिल रहा है, वहीं कई बार लाल निशान में भी आ चुका है.

सेंसेक्स के 30 स्टॉक में 16 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 14 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 22 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

 

धोनी द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बोले CSK के सीईओ-“वह काफी पहले से…”

महेन्द्र सिंह धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स  के कप्तान नहीं हैं.उन्होंने  टीम की कमान रविंद्र जडेजा को सौंप दी थी. धोनी के इस अप्रत्याशित फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. अब CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि यह फैसला धोनी ने अचानक नहीं लिया.

CSK के सीईओ ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को बताया, ‘धोनी ने अभ्यास सत्र के बाद हुई टीम की बैठक में अपना फैसला सुनाया. वह काफी पहले से इस बारे में विचार कर रहे थे. धोनी ने सोचा कि रवींद्र जडेजा कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी हैं.”

उन्होंने आगे कहा “धोनी हमेशा योजनाओं के अनुसार चलते हैं. वह चाहते तो एक और साल तक कप्तानी कर सकते थे लेकिन उन्हें लगा कि भविष्य के कप्तान के लिए इसी सीजन से लीड करना सही रहेगा.’

धोनी की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर विश्वनाथन ने कहा कि धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. विश्वनाथन ने यह भी बताया कि धोनी CSK की योजनाओं में शामिल रहेंगे. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस भूमिका में रहेंगे.

आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन, यहाँ देखिए Live अपडेट

योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ. 7 महिलाएं भी मंत्री बनाई जा सकती हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद गुरुवार को योगी अदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके साथ ही योगी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

केंद्रीय पर्यवेक्षक व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात का ऐलान किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जबकि इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही ने किया. इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद योगी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की. सरकार बनाने का दावा पेश करने पर राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया.

गर्मियों के मौसम में सनबर्न और टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजमाएँ ये नुस्खे

गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. गर्मी का असर सीधा आपके चेहरे पर भी पड़ता है. ऐसे में धूप में निकलने से अक्सर लोगों को सनबर्न और टैनिंग की समस्या होने लगती है.

ऐसे लोगों को सनबर्न की समस्या ज्यादा होती है. धूप से चेहरे की रंगत धीरे-धीरे अपने आप बदलने लग जाती है और चेहरे पर थोड़ा सा भी बदलाव काफी गंदा दिखता है. ऐसे में कोई भी चेहरे को लेकर समझौता नहीं कर सकता है.

आप खुद को सनबर्न या टैनिंग से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं, जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. इन घरेलू उपाय से सनबर्न और टैनिंग की समस्या काफी कम हो जाएगी.

 एलोवेरा- एलोवेरा चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. एलोवेरा एकदम नेचुरल होता है और उसमें कई से ऐसे तत्त्व होते हैं जो चेहरे को ग्लो करने में मदद करते है.

कैसे इस्तेमाल करें

1- एलोवेरा का जेल अपने चेहरे, पैर और गर्दन पर लगाएं.
2- लगभग 20-25 मिनट तक रहने दें.
3- अब फेस को ठंडे पानी से धो लें.

 दही- दही चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है. दही को अन्य चीजों के साथ मिलाकर लगाने की सालाह कई बार दी जाती है, जिससे चेहरा साफ होता है. सनबर्न होने पर भी ठंडा दही काफी फायदेमंद साबित होता है.

कैसे इस्तेमाल करें

1- एक कटोरी में एकदम ठंडा दही लें.
2- उन जगहों पर लगा लें जहां सनबर्न हुआ हो.
3- लगभग 20-25 मिनट तक रहने दें, फिर चेहरा धो लें.
4- दिन में कम से कम 2 बार ऐसा करें.

 

धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन किये पूरे, इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

32 साल के स्मिथ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 85 टेस्ट की 151 पारियां लगी. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकार और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पछाड़ा. संगाकारा ने 12 साल पहले 152 पारियां खेलकर अपने 8,000 टेस्ट रन पूरे किए थे. वहीं सचिन ने 154 पारियों में 8,000 रन बनाए थे.

स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 27 शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 60 से ऊपर है. वर्तमान में टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाजों में वह इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं.

.

 

DSSSB ने कई भर्ती परीक्षाओं की Answer Key जारी की, आप भी ऐसे करें डाउनलोड

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड  ने हेड क्लर्क से लेकर जूनियर इंजीनियर, फोरमैन, फार्मासिस्ट तक बहुत सी भर्ती परीक्षाओं  की आंसर-की रिलीज कर दी है.

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के विभिन्न रिक्रूटमेंट एग्जाम्स की आंसर-की चेक करने के लिए आपको डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dsssb.gov.in

ये भी जान लें कि ये आंसर-की 28 मार्च तक ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी, उसके बाद हट जाएंगी. इस के मुताबिक इन पर आपत्ति करने की अंतिम तारीख भी 28 मार्च 2022 है.

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –

  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी dsssb.delhi.gov.in पर.
  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालना है और लॉगिन करना है.
  • इतना करने पर आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगी. यहां से आंसर-की डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इस डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

युद्ध के दौरान मारे गए रूसी सैनिकों की पहचान के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा यूक्रेन

रूस और यूक्रेन के बीच 30वें दिन भी जंग जारी है. इस जंग में भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. वहीं हजारों की संख्या में दोनों देशों के सैनिक भी मारे गए हैं. यूक्रेन अपनी धरती पर मारे गए हमलावर रूसी सैनिकों की पहचान करने के लिए चेहरा पहचानने की तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है.

इस तकनीक के इस्तेमाल से मृतकों के परिवारों को ट्रैक करने और सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है. यूक्रेन का कहना है कि इसका मकसद रूस के वॉर इनफॉर्मेशन फिल्टर में सुराग करना है.

अमेरिकी आधारित क्लियरव्यू एआई, जिसकी अक्सर गोपनीयता की वकालत करने वालों द्वारा आलोचना की जाती है, का कहना है कि इसने यूक्रेनी अधिकारियों को अपनी सेवा तक मुफ्त पहुंच प्रदान की है, जो किसी की पहचान करने की कोशिश कर रहे यूजर्स द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों के लिए इंटरनेट से छवियों से मेल खाती है.

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से लगातार युद्ध जारी है. दोनों देशों के हजारों सैनिक मारे गए हैं. क्रेमलिन ने आधिकारिक रूप से अंतिम बार 500 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद कोई अपडेट इसमें नहीं किया गया.  स्थानीय रूसी मीडिया में सैनिकों की मौत और उनके अंतिम संस्कार की भी खबरें सामने आई हैं.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखे अपना राशिफल

मेष – आज आप का दिन निवेश करने के लिए विशेष शुभ है। मुश्किल की घड़ी में आज किया गया निवेश आपके लिए सहायता प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। आपकी वाणी मधुर रहेगी और लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। कुछ परिश्रम करने से बचें क्योंकि स्वास्थ्य की अनुकूलता नहीं है

वृष –आज आपका सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ दिन है। निश्चित रूप से आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। व्यापारियों को आज निश्चित रूप से अनेक लाभ होने की संभावनाएं हैं। यह समय सट्टे में निवेश करने के लिए शुभ है। आप आत्मनिर्भर रहेंगे।

मिथुन- आज आप किसी धार्मिक गतिविधि में भाग लेंगे। बच्चों का सहयोग आपके हृदय को प्रसन्नता व उत्साह से भर देगा। उनकी पढ़ाई संतोषजनक होगी। आज का दिन आपके प्रेम संबंध के लिए सौभाग्यदायक रहेगा। आपका अपने जीवनसाथी के प्रति लगाव बढ़ेगा।

कर्क –आज आप थोड़ा सा उदास महसूस कर सकते हैं। काम में रूकावटें आएंगी। गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें। सट्टेबाजी में धन निवेश किया जा सकता है। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद के कारण वाद-विवाद हो सकता है। आज का दिन आपके प्रेम करना पड़ सकता है।

सिंह – आज अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे। अपने प्रेमी/प्रेमिका से मिलने का अवसर मिलेगा। व्यापारी को किसी नए सांझेदार या व्यापारिक प्रस्ताव की प्राप्ति होगी। कोर्ट कचहरी के मामले में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या-आज आपका स्वास्थ्य ढीला रह सकता है। आपको अपने छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। अपने मन की बात तथा अपने कार्य करने की रणनीति को किसी अन्य के साथ साझा न करें। अन्यथा आप धोखा खा सकते हैं। शत्रु से साबधान रहे

तुला- आज विद्यार्थी अध्ययन में रुचि लेंगे। प्रेमी युगल लोगों के लिए आज का दिन सौभाग्यदायक रहेगा। व्यापारी लोग अपने व्यापार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। यदि आप नौकरी में हैं तो आपका दिन सामान्य रहेगा।

वृश्चिक- आज आपको अपनी माता जी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। मधुरतम संबंध रहेंगे। घर पर कुछ अतिरिक्त निर्माण कार्य या गृह सज्जा से संबंधित कार्य होगा। किसी सामाजिक या पारिवारिक उत्सव में शामिल होने के भी संकेत हैं।

धनु- आज आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष परिश्रम रिश्तेदार के घर में किसी उत्सव में भाग लेने का अवसर मिले। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना का डर है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक व बाहरी भोजन करने से बचें। किसी पुराने मित्र से सम्पर्क बनेगा या अचानक मुलाकात हो सकती है।

मकर- आज आपको कड़ा संघर्ष करने का दिन है जिसके कारण आप तनाव और थकानग्रस्त रह सकते हैं। आपके छोटे भाई -बहनों का सहयोग आपका आत्मविश्वास बनाये रखेगा। आप अपनी हिम्मत से कोई निर्णय लेंगे और उसकी सफलता के लिए खूब मेहनत करेंगे। इसलिए धैर्य बनाये रखें और अपना कार्य चालू रखें। पैसा कड़ी मेहनत से ही प्राप्त होगा।

कुम्भ- आज आपके परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा या आप किसी सामाजिक गतिविधि में शामिल होंगे। आर्थिक पक्ष से संतुष्ट रहेंगे। आपके परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी वाणी से दूसरों का मन मोह लेंगे। आज आप खरीद-फरोख्त का विचार और कार्यक्रम रद्द करके घर पर ही रहेंगे। आपकी दाहिनी आंख में कुछ समस्या आ सकती है।

मीन- आज का दिन अपव्यय व उदासी को दर्शा रहा है। आपको प्रत्येक क्षेत्र में निराशाजनक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए धैर्य धारण करे यात्रा पर जाते समय सावधान रहें। प्रेमी प्रमिका के लिए आज का दिन एक दूसरे का संग प्राप्त करने के लिए शुभ है।