Saturday , January 11 2025

News Group

बीरभूम में हिंसाग्रस्त इलाके का सीएम ममता बनर्जी ने किया दौरा व किया 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान

टीएमसी नेता की हत्या के बाद बंगाल के बीरभूम में  हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया.

ममता बनर्जी ने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही जिन लोगों के घर हिंसा की चपेट में आए हैं, उन्हें 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने राज्यभर में बम और हथियारों की जब्ती के लिए अभियान चलाने का भी आदेश दिया है.

अधीर रंजन चौधरी को बीरभूम के बोलपुर में पुलिस ने रोका. अधीर रंजन रामपुरहाट में हिंसाग्रस्त इलाके में जा रहे थे. अधीर का दावा कि सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें रामपुरहाट जाने से रोक दिया गया.

 

 

अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल परिसर में किया 11 वर्षीय एक लड़की का यौन उत्पीड़न, पुलिस ने दर्ज़ किया केस

 महाराष्ट्र के एक निजी स्कूल परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11 वर्षीय एक लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

शिवाजीनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील मोरे ने कहा, ”एक अज्ञात व्यक्ति, लड़की को स्कूल परिसर के शौचालय में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर वह मौके से फरार हो गया. लड़की ने अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी.

वहीं पुलिस इंस्पेक्टर अनिता मोरे ने बताया, ”पुणे में 23 मार्च को अपने स्कूल के शौचालय में 11 वर्षीय छात्रा का यौन शोषण करने के बाद शिवाजीनगर थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 376 और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।”

अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज पीएम मोदी से की मुलाकात व कहा-“मैंने दो साल तक हर एक…”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने कहा- मुझे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा पर मदद का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दो साल तक हर एक साल 50000 करोड़ का वितीय मदद देने की मांग की है.

मान ने कहा कि पंजाब को दोबारा देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे.मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

इसके बाद प्रधानमंत्री ने मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी. मान शाम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.

यूक्रेन की और सहायता के लिए बाइडेन और नाटो पर दबाव बनाएंगे जेलेंस्की, युद्ध रुकने के नहीं दिख रहे संकेत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को दुनियाभर के लोगों से सार्वजनिक रूप से जमा होकर अपने संकटग्रस्त देश के प्रति एकजुटता प्रकट करने के अनुरोध किया.

जेलेंस्की आज यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक महीना पूरा होने पर ब्रसेल्स में मौजूद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के नेताओं को संबोधित करेंगे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर दबाव बनाने के प्रयास जारी रखते हुए कहा कि वह नाटो सदस्यो के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंस में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति समेत प्रभावी और निर्बाध सहायता प्रदान करने के लिये कहेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक की पूर्व संध्या पर यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को 550 लाख डॉलर की और सैन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा की.

तीसरे विश्व युद्ध के खतरे के बीच उत्तर कोरिया ने कर दिया कुछ ऐसा काम जिससे सहमी पूरी दुनिया

रूस-यूक्रेन जंग में परमाणु खतरे व तीसरे विश्व युद्ध की आशंका के बीच दुनिया के सामने नया खतरा आया है। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को प्रतिबंधित अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) दाग दी।

बता दें कि उत्तर कोरिया ने  ऐसे आईसीबीएम मिसाइल का परीक्षण किया था जो अमेरिका तक मार करने में सक्षम थी. अमेरिका के मुताबिक उत्तर कोरिया वर्तमान में जिस

मिसाइल का परीक्षण करने की योजना बना रहा है वह मिसाइल 2017 में परीक्षण किए गए आईसीबीएम मिसाइल से भी अधिक शक्तिशाली है.उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण करने की प्रबल संभावना को देखले हुए अमेरिकी प्रशासन ने प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मिसाइल रक्षा और सैन्य निरीक्षण बलों को पूर्ण

दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को पड़ोसी देश द्वारा आईसीबीएम मिसाइल दागे जाने का दावा किया। जापान के अधिकारियों का अनुमान है कि यह करीब 1100 किलोमीटर चली। एक घंटे से ज्यादा समय बाद यह मिसाइल जापान के समुद्र में गिरी।

ब्रह्मोस मिसाइल ‘चूक’ मामले में कसूरवार साबित हो सकते हैं ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान में ‘चूक’ से जा गिरी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब तक की जांच के मुताबिक, इसके लिए वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी को कसूरवार ठहराया जा सकता है।

वायुसेना मुख्यालय के एक तजुर्बेकार एयर वाइस मार्शल स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में चल रही जांच में चूक के तकनीकी पहलुओं का भी गहन अध्ययन अध्ययन किया जा रहा है।
उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, 8-9 मार्च की देर रात यह मिसाइल अंबाला के पास स्थित मोबाइल कमांड पोस्ट से गलती से दागी गई थी और पाकिस्तान की सीमा पार करने के बाद करीब 157 किलोमीटर का सफर तय किया था।

इस मिसाइल में किसी तरह का विस्फोटक नहीं था। सूत्रों ने बताया कि ब्रह्मोस एक सामरिक स्तर की मिसाइल सिस्टम है। बिना विस्फोटक हथियार से लैस इस मिसाइल को पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।

योगी 2.0: सीएम योगी की नई टीम में शामिल होंगे नए चेहरे, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार रात तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

बृहस्पतिवार शाम 4 बजे लोक भवन में होने वाली विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

योगी की नई टीम में आधे से अधिक नए चेहरे होंगे। पुरानी टीम के तीन कद्दावर चेहरों को टीम में मौका नहीं मिलेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है, डिप्टी सीएम के पद बढ़ने के आसार कम हैं।

पुराने डिप्टी सीएम में से एक का दायित्व बरकरार रखने और एक नया चेहरा लाए जाने की चर्चा है। बीती रात सरकार में बेहतर प्रदर्शन न करने के साथ विवादों में बने रहने का नुकसान तीन कैबिनेट मंत्रियों को उठाना पड़ सकता है।

दिल्ली दंगा मामले के आरोपी की नहीं थमी मुश्किलें, अदालत ने जमानत याचिका फिर की खारिज

दिल्ली दंगा मामले में आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को अदालत ने झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।

मालूम हो कि अदालत ने एक बार फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद की दिल्ली दंगो में जमानत पर फैसले को बुधवार(23 मार्च) को 24 मार्च तक के लिए टाल दिया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने 3 मार्च को आदेश सुरक्षित रखा था और  को सुनाया जाना था। न्यायाधीश रावत ने कहा कि फैसला तैयार नहीं हो पाया और अब फैसला गुरुवार को दोपहर को सुनाया जाएगा.

खालिद की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील त्रिदीप पेस ने दलील दी थी कि कई लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध किया और विरोध प्रकृति में धर्मनिरपेक्ष था लेकिन आरोपपत्र सांप्रदायिक था।

लॉस एंजेलिस में एक कैब ड्राइवर ने चोरी किया स्वरा भास्कर का सामान तो फैंस बोले-“लाइमलाइट में आने के लिए…”

लॉस एंजेलिस में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का सामान चोरी हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है साथ ही ट्वीट कर ओला कैब्स के खिलाफ शिकायत की है।

दरअसल स्वरा भास्कर ने लॉस एंजेलिस में किराने का कुछ सामान खरीदा था जिसे उबर ड्राइवर लेकर भाग गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स स्वरा भास्कर का मजाक उड़ा रहे हैं साथ ही ये भी कह रहे हैं कि ये उनके कर्मों का ही फल है।

स्वरा भास्कर ने लिखा- आपका एक ड्राइवर मेरा सारा किराने का सामान अपनी कार में लेकर भाग गया। ऐसा लगता है कि आपके एप पर इसे रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है – यह कोई खोई हुई वस्तु नहीं है! उसने मेरा सामान चोरी किया है। क्या मुझे अपना सामान वापस मिल सकता है?

स्वरा के इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- उबर, आप इनपर भरोसा मत करना, ये फ्री के सामान के लिए ऐसा कुछ कर सकती है। वहीं एक यूजर ने लिखा- कृपया इन्हें जवाब देने का कष्ट न करें।

शादी के बाद पति राहुल का पहला बर्थडे कुछ इस तरह श्रद्धा आर्या ने किया सेलिब्रेट, देखें कपल की तस्वीरें

शो ‘कुंडली भाग्‍य’ फेम श्रद्धा आर्या ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया।

शादी के बाद श्रद्धा ने खास अंदाज में पति राहुल का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस ने राहुल के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं।

लाइट मेकअप और पोनी से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस हॉट लग रही है। वहीं राहुल ब्लैक शर्ट और क्रीम पैंट में हैंडसम लग रहे हैं।

तस्वीरें शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- मेरे कैमरा से शर्माने वाले पति को हैप्पी बर्थडे। आप जो हो उसके लिए और जो हमारे लिए करते हो उसके लिए शुक्रिया। आई लव यू। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और बर्थडे विश कर रहे हैं।