Saturday , January 11 2025

News Group

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने पर सलमान खान का राखी सावंत ने किया बचाव कहा-“उन्हें भी गुस्सा आ सकता है”

मुंबई की लोकल कोर्ट ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इतना ही नहीं, पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, ‘देखिए, कोई भी मीडिया कभी बुरा नहीं होता, लेकिन जब आप बड़े स्टार बन जाते हैं तो कुछ सवाल आपको चोट पहुंचाते हैं। सलमान की फिल्में सुपरहिट होती हैं, उन्हें चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं लेकिन कहीं न कहीं उन्हें लाइफ में वो खुशियां नहीं मिली हैं। मुझे लगता है कि उनके पास सब कुछ है, अगर आप उनकी तकलीफ वाले हिस्से के बारे में बात करते हैं तो उन्हें भी परेशानी हो सकती है, वह भी इंसान हैं, उन्हें भी गुस्सा आ सकता है।’

इसके आगे राखी सावंत ने कहा, ‘आपको शायद ये बात पता नहीं है कि सलमान खान हमेशा ही काफी तनाव में रहते हैं। जब उनकी फिल्में रिलीज होती हैं, तब वह अपने फैंस के सामने भी नहीं आना चाहते हैं।’

प्रेगेंनेसी की आनउसमेंट करने के बाद एक बार फिर सोनम कपूर ने पति संग फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें फोटो

अपने गजब के फैशन स्‍टाइल से हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर बीते दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं।

अपनी प्रेगेंनेसी की आनउसमेंट करने के बाद सोनम हाल ही में पहली बार अब पब्लिक प्‍लेस पर दिखाई दी हैं। इस दौरान सोनम के साथ दिग्‍गज अभिनेता और उनके पिता अनिल कपूर और पति आनंद आहूजा साथ में नजर आए हैं।

सोनम कपूर इन दिनों मुंबई में हैं। ऐसे में एक्ट्रेस स्टोर लॉन्चिंग के दौरान अपने पापा और पति के साथ नजर आईं। इस दौरान इसके अलावा कपूर फैमिली से अनिल कपूर के बेटे और अभिनेता हर्ष वर्धन भी दिखाई दिए।

करीब चार महीने की प्रेगनेंट सोनम कपूर हेमशा की तरह स्टनिंग लग रही है। एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के पैंट-कोट के साथ सफेद शर्ट पहनी हुई है। वहीं सोनम के पति अपनी प्रेग्नेंट वाइफ पर प्यार बरसाते हुए नजर आये। वैसे इस फंक्शन में सोनम-आनंद के अलावा बॉलीवुड से जुडी कई हस्तियों जैसे हुमा कुरैशी, पत्रलेखा एवं साकिब सलीम ने शिरकत की।

 

 

बॉक्स ऑफिस पर RRR की पिटाई करने के बाद अब फिल्म ‘तानाजी’ का रिकॉर्ड तोड़ने में लगी ‘द कश्मीर फाइल्स’

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की एडवांस बुकिंग का हल्ला मचते ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ताप कमजोर पड़ने लगा है।

हालांकि, इस मेगा बजट फिल्म के आने के शोर में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मोर्चा नहीं छोड़ा है। फिल्म ‘राधे श्याम’ और ‘बच्चन पांडे’ को मुकाबले से बाहर कर देने वाली इस फिल्म को लगातार तीसरे हफ्ते एक मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ से भिड़ना है।

हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों में लगातार 13वें दिन तक शानदार कारोबार करने वाली फिल्मों में फिल्म ‘बाहुबली2’ नंबर वन पर है। इसने रिलीज के 13वें दिन 17.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर से लेकर चौथे नंबर तक आमिर खान की फिल्में शामिल हैं।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन अब 198 करोड़ रुपये हो चुका है। गुरुवार को फिल्म ने 200 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है और इसी के साथ अजय देवगन की 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है।

 

उत्तराखंड कैबिनेट: धामी सरकार आखिर कैसे करेगी आठ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा ? पढिए यहाँ

धामी सरकार की नई कैबिनेट में पुराने और नए चेहरों के साथ आठ मंत्री बनाए गए हैं। मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही विभागों के बंटवारे को लेकर भी कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है।

धामी सरकार में पुराने मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों को फिर से जगह मिली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन मंत्रियों को पुराने विभागों से ही नवाजा जा सकता है। सतपाल महाराज को पुन: पर्यटन, लोनिवि संस्कृति, धर्मस्व जैसे विभाग दिए जा सकते हैं। वहीं सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, गणेश जोशी और रेखा आर्य को भी उनके पुराने विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है।

ऋषिकेश विधानसभा सीट से चुनकर आए प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे बेहतर ढंग से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल को भी बेहतर ढंग से निभाया है।

धामी सरकार में लगातार दूसरी बार मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते सुबोध उनियाल ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ भाजपा को पुन: सत्ता सौंपी है, उसे कायम रखा जाएगा।

सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी छा गए हैं सीएम योगी, धामी के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर लगे ‘बुलडोजर बाबा’ के नारे

राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी की मुख्यमंत्री के पद पर ताजपोशी के दौरान पीएम मोदी, यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम धामी के समर्थन में जमकर नारे लगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होते ही जैसे ही धामी और योगी मंच पर आए, पूरा पंडाल उनके समर्थन में नारों से गूंज उठा। धामी-धामी के साथ ही बुलडोजर बाबा के नारों के जरिये उत्साह जाहिर किया। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं।

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ एक बार पुन: यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह उत्तराखंड के सीएम की ताजपोशी के कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंचे। उनकी लोकप्रियता का जादू एयरपोर्ट से ही देखने को मिला।

WWC: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में बारिश बनी बाधा, दोनों टीमों को मिला सेमीफाइनल में प्रवेश

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आते ही साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया.

इस मैच के धुलने की वजह से महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की एंट्री हो चुकी है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है. इस मैच का नतीजा नहीं आना किसी भी तरह से मिताली राज की टीम के हक में नहीं है.

वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश से धुलना क्यों टीम इंडिया के लिए झटके की तरह है ये आगे पढ़िए लेकिन पहले ये जानिए कि महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका (Womens World Cup 2022, Points Table) की क्या स्थिति है. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम सभी 6 मैच जीतकर पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के 6 मैच में 9 अंक हैं. वहीं वेस्टइंडीज के 7 मैचों में 7 अंक हैं.

बता दें कि मैच में केवल 10.5 ओवर का खेल हो पाया. दक्षिण अफ्रीका ने जब पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 61 रन बनाए थे. तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया.

स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में वीमंस सिंगल के दूसरे दौर में पीवी सिंधु ने किया प्रवेश

डबल ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु  ने डेनमार्क की लाइन होमार्क केजेर्सफेल्ट को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन  बैडमिंटन टूर्नामेंट के वीमंस सिंगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

पूर्व वर्ल्‍ड चैंपियन सिंधु ने पहले दौर के अपने मुकाबले में 21-14, 21-12 से आसान जीत दर्ज की. रियो ओलंपिक की सिल्‍वर और टोक्‍यो ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट विजेता सिंधु का सामना अब दूसरे दौर में चीन की नेस्लीहान यिगित से होगा.

लदन ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत भी सिंगल्‍स के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं. श्रीकांत ने मैड्स क्रिस्टोफरसेन को 21-16, 21-17 से हराया था. जबकि साइना ने याएले होयाउ को 21-8, 21 -13 से मात दी.

इसके अलावा चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी  की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना को 17-21, 21-11, 21-18 से हरा दिया.

सोने-चांदी में निवेश करने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले आज का गोल्ड रेट

अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। रूस और युक्रेन के बीच पिछले 29 दिनों से जारी युद्ध के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव को दौर जारी है।

इसी कडी में इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार (24 March) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। आज सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला, जबकि चांदी की कीमत में 36 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 64 रुपये महंगा होकर 51831 रुपये के स्तर पर है।

इस गिरावट के बाद सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4423 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51777 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51570 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47428 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38833 रुपये प्रति 10 ग्राम.

 

योगी 2.0: सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे देशभर के ये 50 बड़े उद्योगपति

योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ देश के बड़े उद्योगपतियों को न्योता भेजा गया है।

यूपी शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने वाले उद्योगपति

टाटा ग्रुप- एन चन्द्रशेकरन
अम्बानी ग्रुप- मुकेश अम्बानी
आदित्य बिरला ग्रुप-कुमार मंगलम बिरला
अडानी ग्रुप- गौतम अडानी
महिन्द्रा ग्रुप आन्नद महिंद्रा
हीरान्नदानी ग्रुप- दर्शन हीरा न्नदानी
लुलु ग्रुप- यूसुफ अली
टोरेंट ग्रुप सुधीर मेहता
गोयनंका ग्रुप- संजीव गोयंका
लोढ़ा ग्रुप अभिनंद लोढ़ा

योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ के सभी चौराहों, भाजपा दफ्तर, एयरपोर्ट से ग्राउंड तक के सभी रास्तों को सजाया गया है और लखनऊ को दुल्हन की तरह तैयार कर दिया गया है.

Mahindra अपनी कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द करेगी लांच, डाले एक नजर

महिंद्रा (Mahindra) की SUVs पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही अपनी सुपरहिट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का फेसलिफ्ट लाने वाली है। कंपनी ने XUV300 को फरवरी 2019 में लॉन्च किया था।

सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए अब कंपनी के लिए इसका फेसलिफ्ट लाना जरूरी हो गया था। हाल में इस दमदार एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

अपडेटेड वर्जन में एसयूवी के लुक्स के साथ इसके इंजन और इंटीरियर में भी आपको फर्क नजर आएगा। रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार XUV300 के नए वर्जन में कंपनी पहले से ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑफर करने वाली है।

मौजूदा वर्जन की बात करें तो महिंद्रा XUV300 में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने 1.5 लीटर वाले डीजल इंजन को भी कंटिन्यू रखेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें नए सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। इसके साथ ही एसयूवी में मिलने वाले डिस्प्ले का रेजॉलूशन भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है। XUV300 फेसलिफ्ट इस साल की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।