Saturday , January 11 2025

News Group

एम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव, RJD का दावा-“केंद्र और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है”

राजद के मुख्य प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि-” केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है. लालू जी का इलाज न इसलिए दिल्ली एम्स ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया है. ”

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लालूजी के खिलाफ साजिश कर रही है उनके इस काम के लिए जनता माफ नहीं करेगी. वीरेंद्र ने कहा लालू यादव बीमार हैं. उनका किडनी काम नहीं कर रहा.

बता दें कि उन्हें डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची के सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था और पांच साल की सजा सुनाई थी. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर अचानक उनकी तबियत हई खराब, उसके बाद एयरपोर्ट से एम्स अस्पताल पहुंचे लालू यादव ,एम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

 

 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद इस वजह से Ashleigh Barty ने लिया टेनिस से संन्यास

ऐश बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने के दो महीने के अंदर बुधवार को टेनिस से संन्यास ले लिया.बार्टी की उम्र केवल 25 वर्ष है और उन्होंने विश्व में नंबर एक स्थान पर रहते हुए यह फैसला करके सबको चौंका दिया.

ऐश बार्टी ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिये पूरी तरह तैयार हूं. मैं इस समय सिर्फ अपने दिल की सुन रही हूं और मैं जानती हूं कि यह सही फैसला है.” बार्टी ने कहा अब ‘अन्य सपनों को साकार करने’ का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि वह अब खुद को वह सब करने के लिये मजबूर महसूस नहीं करती जो उसकी नजर में टेनिस में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिये जरूरी है.”

उन्होंने आगे कहा, ”मेरे अंदर वह शारीरिक ताकत, वह इच्छाशक्ति और वे सब चीजें नहीं हैं जो शीर्ष स्तर पर खुद को चुनौती देने के लिये आवश्यक होती हैं.” यह पहला अवसर नहीं है जबकि बार्टी ने इस तरह से टेनिस को छोड़ा.

बार्टी ने तीन अलग-अलग कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीते. उन्होंने 2019 में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन, पिछले साल ग्रास कोर्ट पर विंबलडन और इस वर्ष हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता.

बार्टी ने जो पिछले 26 मैच खेले उनमें से 25 में जीत दर्ज की. वह नंबर एक रैंकिंग पर रहते हुए संन्यास लेने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गयी हैं. उनसे पहले जस्टिन हेनिन ने मई 2008 में नंबर एक पर रहते हुए टेनिस को अलविदा कह दिया था.

WTT Contender 2022: जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी ने किया फाइनल में प्रवेश, ITTF रैंकिंग में लगाईं छलांग

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने दोहा में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त हांगकांग की वोंग चुन टिंग और डू होइ केम की जोड़ी को हराया।

मनिका और साथियान ने मिलकर 13-11, 9-11, 11-9, 8-11, 11-8 से जीत दर्ज की।भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही आईटीटीएफ रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है। मनिका और साथियान की जोड़ी अब मिश्रित युगल रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

महिलाओं की एकल रैंकिंग में हालांकि मनिका को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 48वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं पुरुषों की एकल रैंकिंग में भी भारत के शीर्ष खिलाड़ी जी साथियान और शरथ कमल को नुकसान हुआ है।  साथियान और शरथ कमल की जोड़ी ने 10 स्थान का छलांग लगाया है और अब 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

तो ये हैं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना का मिस्ट्री बॉयफ्रेंड, कपल ने पैपराजी को देख छुपाया फेस

Suhana Khan Viral शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान अपनी ग्लैमरस अदाओं से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. स्टारकिड की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

अब हाल ही में सुहाना खान को उनके घर मन्नत के बाहर मिस्ट्री फ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया. घर के बाहर पैपराजी को देख शाहरुख खान की लाडली अपना चेहरा छुपाती नजर आई. सुहाना खान ने चेकर्ड शर्ट पहनी थी और बालों को बांधा हुआ था.

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान 2019 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी चली गईं, जहां उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की. उन्होंने इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. उ

कुछ दिनों पहले, सुहाना ने मन्नत की एक झलक फैंस को दिखाई थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की थी. जिसमें वह अपने छोटे भाई अब्राम खान के लिए फोटोग्राफर बन गई.

जब प्रोड्यूसर ने गौहर खान को किया था बेजत-“तुम माधुरी दीक्षित हो जो प्रोड्यूसर तुम्हें वेलकम करेगा”

ग्लैमर की दुनिया में कदम रखना बेहद ही मुश्किल होता है। स्टार्स किड्स के पास फिर भी मौका होता है जब उन्हें फिल्म में आसानी से ब्रेक मिल जाता है .

एक स्ट्रगलिंग एक्टर्स के लिए ये उतना ही मुश्किल होता है। स्ट्रगलिंग एक्टर्स को कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है तो कभी इन उनकी कई कड़वी बातें सुनने पड़ती हैं।

नहीं प्रोड्यूसर ने गौहर को माधुरी दीक्षित का नाम लेकर ताना तक मार दिया था। इस बात का खुलासा गौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। अपने स्ट्रगलिंग भरे दिनों को याद करते हुए गौहर ने कहा-‘कई दिन मेरे स्ट्रगल के दौरा ऐसे रहे जब मुझे मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करना पड़ा। मैंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को जाकर अपनी फोटोज दीं। साल 2003 में मैंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी।

हर जगह यह न्यूज रिलीज हो चुकी थी। मैं बहुत खुश थी लेकिन अचानक शूटिंग से पहले प्रोड्यूसर ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और मुझे रिप्लेस कर दिया। किसी और के साथ फिल्म का मुहूर्त किया गया। शुक्र है, मेरी वह डेब्यू फिल्म नहीं था। बहुत खराब यादें हैं जिन्हें मैं बिल्कुल याद नहीं करना चाहती।’

 

दुबई में पति सूरज संग वेकेशन एंजाॅय करती नजर आई मौनी रॉय, पिया की गोद में ‘नागिन’ ने यूं दिए पोज

मौनी रॉय टेलीविजन और बाॅलीवुड इंडस्ट्री की सबसे दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मौनी रॉय अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। मौनी ने इस साल जनवरी में बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी की थी।

कुछ दिन पहले ही मौनी श्रीलंका में वेकेशन एंजाॅय कर रही थीं,जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। वहीं अब श्रीलंका के बाद मौनी पति सूरज संग दुबई पहुंच गईं हैं। मौनी के इस ट्रिप की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं.

एक तस्वीर में मौनी और सूरज के साथ meet Bros के नाम से फेमस मनमीत सिंह नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में जहां मौनी पति की गोद में बैठ पोज दे रही हैं।

वहीं एक तस्वीर में मौनी कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं। उनके सामने वाइन का गिलास पड़ा है। लुक की बात करें तो मौनी ब्राउन टाॅप और चेकड स्कर्ट में स्टनिंग दिखीं। उन्होंने ब्लैक शेड्स से अपने लुक को पूरा किया था। वहीं सूरज व्हाइट टी-शर्ट और जींस में हैंडमस दिखे। मौनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

अंकित तिवारी ने पहली बार खुलेआम किया यौन उत्पीडन को लेकर बड़ा खुलासा-“लोगों ने मेरे साथ…”

बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने काफी कम वक्त में लाखों दिलों पर राज किया. उनका गाना ‘सुन रहा है ना तू’ और ‘तेरी गलियां’ ‘सनम रे’, ‘मलंग’ और ‘बधाई दो’ सुपरहिट हुआ था.

अंकित तिवारी ने अपनी काबिलियत के बल पर बॉलीवुड में काफी कम समय में टॉप सिंगर के रुप में अपनी जगह बना ली थी. . हालांकि साल 2014 में अंकित पर उनकी गर्लफ्रेंड ने कथ‍ित रेप के आरोप लगाए थे.

अंकित तिवारी ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ एक इंटरव्यू में अपने आरोपों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर किसी के भाग्य में कुछ न कुछ लिखा होता है. शायद मेरी किस्मत में कुछ और लिखा था. यह एक बुरा समय था, जो डरावना था. जितने संगीतकार हैं, मैं एक बात कहना चाहता हूं- वे बहुत सरल हैं, उनमें मासूमियत है.

अंकित तिवारी पर जब यह आरोप लगे थे, तब कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने एक साथ काम करना बंद कर दिया, हाथ पीछे खींच लिए. बिना कोई कारण बताए, उन्होंने मुझे कई प्रोजेक्ट्स से वापस ले लिया. मेरा ज्यादातर काम जो फिनिशिंग स्टेज पर था, वो भी बंद हो गया. कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं.

 

‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने नहीं चली Bachchhan Paandey, 5वें दिन हुआ इतना कलेक्शन

अक्षय कुमार अभिनीत ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने सोमवार के बाद मंगलवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की है।

एक तरफ जहां साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ने चौथे दिन केवल 3.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अपने पांचवें दिन ‘बच्चन पांडे’ की कमाई बढ़ने की बजाए घटती नजर आ रही है।

‘बच्चन पांडे’ ने मंगलवार को अपने कुल कलेक्शन में केवल 3 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। यानी अब तक अक्षय कुमार की फिल्म ने 43.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने शनिवार को गुजरात / सौराष्ट्र सर्किट में संग्रह में भारी गिरावट देखी.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने घुटने टेक चुकी है। फिल्म ने सोमवार को 70 फीसदी गिरावट देखने के बाद पांचवे दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

हुंडई की वरना का भारत में देखने को मिला दबदबा, नई जनरेशन वरना का जल्द होगा ग्लोबल प्रीमियर

भारत में बिकने वाली सेडान कारों में हुंडई की वरना कार अच्छा दबदबा रहती है.बड़ी संख्या में लोग हुंडई वरना को पसंद करते हैं. ऐसे में आब दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई नई जनरेशन की वरना लाने की ओर आगे बढ़ रही है. जल्द ही इसका ग्लोबल प्रीमियर होना है.

दरअसल, मिड साइज सेडान सेगमेंट में कई नई कारें बाजार में आई हैं, जिसे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. हाल ही में स्कोडा इंडिया ने स्कोडा स्लाविया को लॉन्च किया है. इसके कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्टस भी बाजार में तैयार है.  पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी बाजार में उपलब्ध है. यह कार काफी समय से मिड साइज सेडान स्पेस में लीड रही है.

हालांकि, हुंडई भी अपने प्रोडक्ट पर तेजी से काम कर रही है. इसके कई मॉडल भारत में लॉन्च के लिए पाइपलाइन में हैं, जिसमें नई-जनरेशन टक्सन, फेसलिफ्टेड वेन्यू और क्रेटा भी शामिल हैं. लेकिन, मिड साइज सेडान स्पेस में हुंडई को वरना को अपडेट करने की जरूरत थी  कार के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता था.

स्पाई शॉट्स में फिर से डिजाइन किए गए स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, एक बड़ा ग्रिल सेक्शन, एक नया फ्रंट बम्पर, एक वाइडर सेंट्रल एयर इनटेक जैसे एलिमेंट्स देखे गए.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर देखने को मिली बढ़ोतरी, यहाँ चेक करें अपने शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। देश में लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में कल सरकारी तेल कंपनियों  ने भारी इजाफा किया था।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.27 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.85 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल 102.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.58 रुपये प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 108.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.52 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम 04 नवंबर 2021 से स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुनाव के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिनों में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया