Saturday , January 11 2025

News Group

बड़ी खबर: अखिलेश यादव के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते ही सपा को वेस्ट यूपी में लगा बड़ा झटका

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब वह करहल से विधायक रहेंगे। बता दें कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

इसके बाद से ही उन्होंने या तो सांसद पद से इस्तीफा देना था या फिर विधायक पद से। कयास लगाए जा रहे थे कि वह करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर लोकसभा की सदस्यता कायम रख सकते हैं।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व सपा नेता सुमित चपराना ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर सुमित चपराना को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। मौके पर आप जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, नोएडा विधानसभा से प्रत्याशी रहे पंकज अवाना भी मौजूद रहे।

गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सुमित चपराना ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जन कल्याण की नीति और कार्य से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उनका कहना है हमारा सपना उत्तर प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ उनका अधिकार दिलाना है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की होगी इस सीजन में धमाकेदार एंट्री, पूरी तरह से फिट हुए ये धाकड़ खिलाडी

आईपीएल शुरू होने से पहले लगभग सभी आईपीएल टीमों के खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट होते जा रहे हैं जो कि फैंस और फ्रेंचाइजी के लिए काफी राहत की खबर है।

नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली लीग से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं।हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से केएल राहुल लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे।  इन्होंने अपने सोशल मीडिया से नेट्स में प्रैक्टिस करने की तस्वीरें पोस्ट कीं।

लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ इस आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ ने अपनी टीम में 21 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम ने अपने पर्स के पूरे 90 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, शाबाज नदीम।

IPL 2022: 26 मार्च को CSK और KKR के बीच होगा इस सीजन का पहला मुकाबला, MI का टूट सकता है गुरुर!

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से सीएसके  केकेआर के भिड़ंत से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

आईपीएल 2022 काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाने वाला है.

साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी तब से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 2020 पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है.

मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम कहा जाता है. उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करेगी.आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स भी दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है.

केकेआर साल 2012 2014 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. देखना है कि टीम आईपीएल 2022 में केकेआर (KKR) कहां तक सफर तय कर पाती है

सन्नी कौशल और नुसरत भरूचा का नया गाना ‘क्या यही प्यार है’ हुआ रिलीज़, केमेस्ट्री पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

सन्नी कौशल और नुसरत भरूचा का नया गाना ‘क्या यही प्यार है’ रिलीज हो गया है। इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब दिख रही है।इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है

तो अमाल मलिक ने इसे कंपोज किया है। हालांकि इस गाने के ओरिजनल ट्रैक को लेजेंड्री आर डी बर्मन ने कंपोज किया था, जिसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी।

गाने में सन्नी और नुसरत को पहली बार साथ देखा गया है। फैंस को इनकी जोड़ी काफी अच्छी लगी और वो कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। नुसरत और सन्नी दोनों ही गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। नुसरत ने कहा कि गाने के विजुअल काफी साधारण हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि लोगों को यह गाना पसंद आए।

इस गाने को लेकर अरमान मलिक ने कहा कि मैंने इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए पांच साल तक इंतजार किया है। मैंने यह गिनती भी खो दी है कि इसके लिए मैंने कितने डब किए हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि आज आप जो सुन रहे हैं वह मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा गाना है। अरमान ने आगे लिखा कि अमाल हमेशा से जनता है कि मुझसे सबसे बढ़िया कैसे निकाला जाए।

‘द फेम गेम’ स्टार्स गगन अरोड़ा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता के साथ रचाई शादी, बताया घर वाले नहीं मानते तो ये होता प्लान बी

माधुरी दीक्षित के साथ ‘द फेम गेम’ में नजर आए अभिनेता गगन अरोड़ा ने पिछले महीने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता से शादी कर ली। अभिनेता ने फोटोज शेयर करने के साथ ही अपनी पत्नी के लिए लंबा सा नोट लिखा है।

गगन अरोड़ा ने शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि लगभग एक महीने पहले, कोरोना की लहर के अंत में बहुत सारे प्रतिबंधों के बीच हमने एक छोटे से फंक्शन में अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस नई यात्रा की शुरुआत की है।

गगन ने आगे लिखा कि उसने (मुदिता) कहा कि अगर मुझे वो पसंद है, तो एक अंगूठी पहना दूं तो मैंने पहना दी। किस लीचड़ के साथ फस गई है, कुछ दिनों में पता चलेगा। तब तक के लिए मिसेज अरोड़ा का स्वागत नहीं करोगे। वहीं, इसके साथ गगन ने दूसरी फोटो, जिसमें गगन और उनकी पत्नी भागते हुए दिख रहे हैं, के लिए लिखा कि यह हमारा प्लान बी था, अगर घरवाले नहीं मानते तो।

गगन अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म स्त्री से की थी। वहीं, वह कई वेब सीरीज में भी नजर आए हैं। वह कॉलेज रोमांस, गर्ल्स होस्टल, टब्बर जैसी कई शोज का हिस्सा रहे हैं।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सिनेमाघरों में देखने को मिला दबदबा, ‘बच्चन पांडे’ की कमाई पर दिखा इसका असर

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड का नया बाबा बुलडोजर साबित हो रही है।  फिल्म का कलेक्शन आधा से ज्यादा कम हो गया लेकिन इस गिरावट के बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कमाई से इसकी कमाई तीन गुना रही।

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का जो कलेक्शन रहा है, उससे ये साफ हो चला है कि सौ फीसदी क्षमता के साथ खुले सिनेमाघरों में ये फिल्म फ्लॉप होने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है, अब कोई चमत्कार ही इस फिल्म को डूबने से बचा सकता है। अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने रिलीज के चौथे दिन 14.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

अक्षय कुमार के करियर में फिल्म ‘बच्चन पांडे’ उनकी साख पर लगा सबसे बड़ा बट्टा साबित होने जा रही है। अक्षय कुमार की हिट फिल्मों के चौथे दिन के कलेक्शन में भी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ कहीं खड़ी नहीं हो पा रही। अपने से एक हफ्ते पहले रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की 11वें दिन की कमाई भी इसके चौथे दिन की कमाई से तीन गुना रही है।

अक्षय कुमार की बीते 10 साल की दूसरी हिट फिल्मों में फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने रिलीज के चौथे दिन 27.54 करोड़ रुपये, फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने 32 करोड़ रुपये, फिल्म ‘केसरी’ ने 21.51 करोड़ रुपये,फिल्म ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ ने 12 करोड़ रुपये और फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने 10.40 करोड़ रुपये अपनी रिलीज के चौथे दिन कमाए थे।

बिरयानी का लुत्फ उठाती नजर आई करीना कपूर, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ ये विडियो

करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनका कोई भी वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर छा जाता है।

करीना कपूर एक पंजाबी फैमली से आती हैं।  उन्होंने खुद भी कई बार यह बताया है कि वह बहुत फूडी हैं। खाने से जुड़े उनके कई वीडियोज इंटरनेट पर मौजूद हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिरयानी का ढक्कन खुलते ही करीना खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। करीना झट से अपनी फेवरेट डिश को अपनी प्लेट में सर्व करने लगती हैं और खाने का स्वाद लेने लगती हैं। बिरयानी खाने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है।

 

सुष्मिता और रोहमन का क्या सच में हो गया हैं पैचअप, इस वायरल तस्वीर को देख हर किसी के उड़े होश

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री बीते कई समय अपने रिलेशनशिप और फिर उसके टूटने को लेकर चर्चा में थीं।

इसी क्रम में अभिनेत्री एक बार फिर में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीं नजर आ रही हैं। अभिनेत्री को पैपराजी ने रोहमन के साथ अपने कैमरे में कैद किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस में सुष्मिता और रोहमन एक साथ कार में बैठकर जाते दिखाई दिए।

सामने आए वीडियो में सुष्मिता सेन और एक- दूसरे के साथ कहीं से आते हुए कार में बैठेत नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान रोहमन वहां मौजूद भीड़ से सुष्मिता सेन को बचाते हुए कार में बिठाते भी नजर आए।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही फैंस मिली जुली प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां कई फैन दोनों को साथ देख बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं कई लोग सवाल उठाते नजर आ रहे हैं कि ब्रेकअप होने के बाद दोनों साथ क्या कर रहे हैं?

एक अन्य ने कमेंट करते हुए कहा- अभी तो ब्रेकअप का पोस्ट किया था और फिर साथ आ गए, बहुत कंफ्यूजन है। एक और यूजर में इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इन दोनों को अलग ही नहीं होना चाहिए था। जबकि एक यूजर ने कमेंट करते हुए सवाल किया, क्या इनका पैचअप हो गया है?

12वीं पास युवाओं के लिए परियोजना तकनीशियन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने परियोजना तकनीशियन के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है। यदि आपने 12वीं पास कर ली हैं और अनुभव है, तो आप इन पदो के लिए लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परियोजना तकनीशियन

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 25-3-2022

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा- आयु 40 वर्ष मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास कर ली हो और अनुभव हो।

इस तरह करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है

Vivo V23 5G को कम कीमत में खरीदने का सुनेहरा मौका, फीचर्स और कैमरे के मामले में हैं बेस्ट

फ्लिपकार्ट  पर स्मार्टफोन के ऑफर्स की भरमार आई है. यहां से ग्राहक फोन पर कई तरह का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर भारत के पहले कलर बदलने वाले फोन वीवो V23 5G  को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस फोन को 29,990 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज के लिए है. इसके अलावा ये 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है. कंपनी का दावा है कि जब इन फोन के बैक पैनल पर UV किरणें पड़ती हैं.

कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि ये 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो जाता है और एक घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है.