Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी की नई टीम में शामिल होंगे ये मंत्री, हार के बावजूद मौर्य का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय

उत्तर प्रदेश में नई सरकार की नई टीम गुरुवार को होने वाली विधायक दल की बैठक से दो दिन पहले तैयार कर ली जाएगी। मंत्रियों की सूची पर सोमवार और मंगलवार को विस्तार से चर्चा होगी।

योगी आदित्यनाथ शुक्त्रस्वार को 45 से 48 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। नई टीम में हर जाति के साथ ही हर क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलेगा।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार की नई टीम पर 16 मार्च को मैराथन बैठक के बाद एक विस्तृत सूची तैयार कर ली गई है। करीब 60 नामों की विस्तृत सूची में फिलहाल नए मंत्रिमंडल का एक खाका खींचा गया है। इसे शॉर्टलिस्ट करने का काम बाकी है।

बीते 16 मार्च को हुई बैठक में सिराथू से चुनाव हारने वाले डिप्टी सीएम मौर्य को एक बार फिर से पुरानी जिम्मेदारी देने पर सैद्घांतिक सहमति थी। मौर्य की हार को कई कारणों से सहज माना गया है। कहा गया कि चूंकि वह विधान परिषद के सदस्य के साथ उपमुख्यमंत्री थे।
विधानसभा चुनाव में ग्यारह मंत्री हार गए, जबकि चार मंत्रियों ने चुनाव से पहले पाला बदल लिया। हारने वालों में तीन केबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार और आठ राज्य मंत्री थे। इसके बाद अगल साल होने वाले विस्तार में अपना दल को एक राज्य मंत्री का पद दिया जाएगा।

यूक्रेन से अबतक भारत वापस लाए गए 22,500 भारतीय नागरिक, सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े दो केस किये बंद

केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों की निकासी का बड़ा काम पूरा हो गया है। वहां से 22,500 विद्यार्थियों और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया।यूक्रेन से निकासी अभियान पूरा होने की जानकारी देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े दो केस बंद कर दिए।

यूक्रेन में बीते 25 दिनों से जंग जारी है। रूस व यूक्रेन के बीच अब भी सुलह के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और उल्टा जंग तेज होती जा रही है। केंद्र सरकार ने शीर्ष कोर्ट से यह भी कहा कि यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों ने भारत में पढ़ाई जारी रखने पर जोर दिया है।

इस पर पीठ ने कहा कि अब इन मामलों में कुछ नहीं बचा है। वकील विशाल तिवारी ने निजी हैसियत से पीआईएल दायर की थी। उन्होंने यूक्रेन से लाए गए विद्यार्थियों की पढ़ाई का भी मसला उठाया था।इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि सरकार ने बहुत बड़ा काम किया है और 22,500 छात्रों को वापस लाया गया है। सरकार छात्रों के पढ़ाई जारी रखने के ज्ञापन पर गौर कर रही है। सरकार को निर्णय लेने दें।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पहली बार सामने आया आमिर खान का रिएक्शन कह दी ये बड़ी बात…

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस समय सफलता के झंडे गाड़ रही है। जो भी इस फिल्म को देख रहा है, वह विवेक अग्निहोत्री और फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है।

कई सेलिब्रिटीज इस फिल्म को देखने के बाद प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सभी से इसे देखने के लिए भी कह रहे हैं। फिल्म की सफलता का आलम यह है कि अब तक इसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार आदि कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

दरअसल, आमिर खान दिल्ली में फिल्म ‘आरआरआर’ के एक इवेंट के दौरान मौजूद थे। यहां आमिर खान से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सवाल किया गया। तब आमिर ने कहा- कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह यकीनन बहुत दुख की बात है। उन्होंने कहा- ऐसे टॉपिक पर जो फिल्म बनी है, उसे हर हिंदुस्तानी को जरूर देखना चाहिए। आमिर खान ने कहा- हर हिंदुस्तानी को ये याद करना चाहिए कि जब किसी इंसान पर अत्याचार होता है तो उसपर क्या बीतती है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ की जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसके निर्माताओं ने फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में जब करने का फैसला लिया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, चिन्मय मंडलेकर, पल्लवी जोशी आदि कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।

Taapsee Pannu की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज़, मिताली राज की भूमिका में आई नजर

तापसी पन्नू  की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’  का टीजर आज रिलीज हो गया.फिल्म में तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन ‘मिताली राज’ के रोल में नजर आ रही है. कुछ देर पहले शेयर किए गए टीजर पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन आ रहा है.

56 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत क्रिकेट के मैदान से होती है, जिसमें दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट हर किसी के चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट लाने काम कर रही है। सभी लोग भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चियर कर रहे हैं।

बैटिंग के लिए पैड्स पहनती हैं और उसके बाद अपना क्रिकेट बैट उठाकर खड़ी हो जाती हैं और फिर मैदान में एंट्री लेती हैं। इस दौरान तापसी पन्नू की पीठ नजर आ रही है। उनकी टी-शर्ट पर ‘मिताली 3’ लिखा है।

लोगों की तालियों के बीच तापसी पन्नू दिखती है. तापसी हेलमेट पहने खेल के मैदान में दिख रही है. हालांकि ट्रेलर किस दिन आएगा इसके बारे में कुछ बताया नहीं गया है. बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे है

26 साल की उम्र में इस तेलुगु एक्ट्रेस का कार दुर्घटना में हुआ निधन, होली पार्टी से वापस आ रही थी एक्ट्रेस

पिछले कुछ सालों में सिनेमा इंडस्ट्री ने अपने कई सितारों को खोया है।  मशहूर तेलुगु एक्ट्रेस ‘गायत्री’ उर्फ ‘डॉली डिक्रूज’ का निधन हो गया है।

खबरों की मानें तो कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक होली पार्टी से लौटते समय उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। वह एक दोस्त के साथ यात्रा कर रही थीं। हैदराबाद के गाचीबोवली में उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई।

गायत्री, जिन्हें डॉली डी क्रूज़ के नाम से भी जाना जाता था, उन्हें तेलुगु वेब सीरीज ‘मैडम सर मैडम अंते’ से लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने अपने यू्ट्यूब चैनल, जलसा रायुडू के माध्यम भी खूब लोकप्रियता हासिल की। 18 मार्च को अभिनेत्री का निधन हो गया, वह केवल 26 वर्ष की थीं।

गायत्री के निधन की खबर उनकी सह-अभिनेत्री सुरेखा वाणी ने साझा की, जिन्होंने शो में उनकी ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, “आप इस मां को कैसे छोड़ कर जा सकती हैं। वास्तव में तुम्हारे साथ बिताया हुआ समय सबसे अच्छा था। फिर भी मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है..! क्या आप जल्द ही वापस आ सकती हैं,  मैं आपको याद नहीं करना चाहती हूं। लव यू ।”

 

 

रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर जानिए एक्ट्रेस की फिल्म ‘गुलाम’ से जुड़ा ये किस्सा जिसे आजतक किसी ने नहीं सुना

रानी मुखर्जी ने 1997 में राजा की आएगी बारात से शुरुआत की थी लेकिन जिस फिल्म से उन्हें प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला, वह थी करण जौहर की कुछ कुछ होता है.

शुरुआती दिनों में रानी को एक अलग आवाज के लिए जाना जाता था जो आज तक उनकी सबसे अनूठी विशेषताओं में से एक है. यहां तक कि उनके गुलाम के सह-कलाकार आमिर खान भी नहीं.

‘गुलाम’ रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है से कुछ महीने पहले रिलीज हुई और रानी को ‘आती क्या खंडाला’ गर्ल के नाम से पहचान मिली. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि रानी की आवाज को फिल्म में एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट ने डब किया था. रानी ने 2018 में एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि आमिर खान, मुकेश भट्ट और महेश भट्ट फिल्म में रानी के लिए डबिंग के साथ बोर्ड पर नहीं थे.

इसके बाद जब करण जौहर कुछ कुछ होता है के लिए डबिंग शुरू करने का समय आया, तो करण ने उनसे पूछा कि क्या आमिर खान की फिल्म में उनकी आवाज किसी और ने डब की थी. “मैंने उनसे कहा कि उन्हें लगा कि मेरी आवाज़ अच्छी नहीं है.  फिल्म लोगों को पसंद आई और मेरी आवाज भी.”

योगी सरकार 2.0: विपक्षी नेताओं सहित साधु-संत होंगे शामिल, यूपी में शपथ ग्रहण का ये है पूरा मेगा प्लान

उत्तर प्रदेश में 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले योगी आदित्यनाथ एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.बीजेपी उनके शपथ ग्रहण को लेकर अपना मेगा प्लान बना चुकी है साथ ही पूरी तैयारी भी कर ली गई है.

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेटर स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे.

यूपी बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण के लिए निर्देश भेज दिए हैं. निर्देशों के मुताबिक, इस समारोह में प्रत्येक क्षेत्र से कम से कम 2 कार्यकर्ता 24 घंटे पहले मौके पर पहुंचेंगे.

बताया जा रहा है कि, सभी जिले से बीजेपी कार्यकर्ता गाड़ी में पार्टी का झंडा लगा कर शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही शपथ ग्रहण में आने से पूर्व सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा-पाठ करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

एक नजर शपथ ग्रहण समारोह में जुटने वाले खास लोगों पर-

  • पीएम नरेन्द्र मोदी
  • गृह मंत्री अमित शाह
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
  • केंद्र सरकार के मंत्री
  • बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम
  • RSS प्रमुख मोहन भागवत और RSS के सीनियर पदाधिकारी

सूत्रों के मुताबिक, शपथग्रहण कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.

 

दुनिया में कोरोना की नई लहर के खतरे के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों का दावा-“नई लहर का नहीं होगा गंभीर असर…”

चीन, हांगकांग व यूरोप के कुछ हिस्सों में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच भारत में कोरोना महामारी की नई लहर आने पर भी बड़ा असर नहीं होगा, यह दावा देश के विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने किया है।

यह भी सुझाव दिया कि अब मास्क की अनिवार्यता से छूट देने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए। उन्होंने इसकी वजह व्यापक टीकाकरण और प्राकृतिक संक्रमण से बनी प्रतिरोधक क्षमता को बताया।

महामारी जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया,अब कोई नया वैरिएंट आए, तब भी भारत में नई गंभीर लहर की संभावना कम है। बल्कि ओमीक्रोन से मिले डाटा के आधार पर हमें मान लेना चाहिए कि भारत से महामारी अब खत्म हो चुकी है। हमने पिछली तीन लहर में प्राकृतिक संक्रमण और बड़ी संख्या में टीके की डोज से हाइब्रिड प्रतिरोधक क्षमता पाई है।

सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग प्रमुख डॉ. जुगल किशोर ने कहा, देश में सीरोपॉजिटिविटी बड़ी मात्रा में है, जो दर्शाता है कि करीब 90 प्रतिशत तक नागरिक कोरोना की चपेट में पहले ही आ चुके हैं। अब मास्क पहनने का नियम बनाए रखना जरूरी नहीं है।

आस्ट्रेलिया से आज भारत वापस लाई गई प्राचीन प्रतिमाएं, पीएम मोदी ने किया 29 पुरावशेषों का निरीक्षण

दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 पुरावशेषों का निरीक्षण किया, जिनमें बहुत सी प्राचीन प्रतिमाएं शामिल हैं। इन पुरावशेषों को आस्ट्रेलिया से वापस भारत लाया गया है।

भारतीय संस्कृति और धार्मिक जड़ो से जुड़ी इन कलाकृतियां में भगवान विष्णु, शिव और देवी शक्ति की प्रतिमाओं के साथ-साथ जैन परंपरा की तस्वीरें एवं साज-सजा की भी वस्तुएं हैं।

PMO ने एक विडियो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी इन पुरातत्व महत्व की वस्तुओं का अवलोकन करते हुए देखे गए, यही नहीं पीएम इन प्रतिमाओं को काफी बारीकी से देखते हुए उनके बारे में लिखी किताब को भी पढ़ते हुए नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा 29 पुरावशेषों को भारत वापस लाया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से वापस लाए गए इन पुरावशेषों का निरीक्षण किया।

बस कुछ ही देर में एन बीरेन सिंह लेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दूसरी बार संभालेंगे कार्यभार

मणिपुर में एन बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बीरेन सिंह आज दोपहर 3 बजे राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंची निर्मला सीतारमण ने इस बात की घोषणा की थी कि बीरेन सिंह ही मणिपुर के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे.

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, ये सर्वसम्मानित से लिया गया एक अच्छा निर्णय है जो सुनिश्चित करेगा कि राज्य में स्थिर और जिम्मेदार सरकार होगी. बता दें, आज होने वाले शपथ ग्रहण के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. इसके अलावा कई बड़े नेता भी शामिल होने जा रहे हैं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 मार्च को हुई थी जिसमें सत्तरारूढ़ बीजेपी ने 32 सीटों पर कब्जा बनाकर बहुमत का आंकड़ा पार किया था. वहीं, एनसीपी को 7 सीटें मिली, कांग्रेस को पांच, एनपीएफ को पांच सीटें मिली थी.