Saturday , January 11 2025

News Group

यूपी: विधान परिषद चुनावों के लिए BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, 9 अप्रैल को होंगे मतदान

भारतीय जनता पार्टी  ने विधान परिषद चुनावों  के लिए 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश में स्थानीय निकाय कोटे की 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. इसके लिए मतदान 9 अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को कराई जाएगी.

बीजेपी की ओर से जारी सूची के मुताबिक बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट से सुभाष यदुवंश, कानपुर-फतेहपुर सीट से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह, सुल्तानपुर सीट से शैलेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी सीट से सुदामा सिंह पटेल और जैनपुर सीट से बृजेश सिंह प्रिंशु को उम्मीदवार बनाया गया गया है.

पंजाब: पांच सीटों के नामांकन का आखरी दिन आज, AAP ने इन 5 नए चेहरों का किया एलान

पंजाब में आज यानी सोमवार को राज्यसभा के पांच सीटों के नामांकन का आखिरी दिन है.इन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा के नाम की घोषणा की है.

इनके अलावा पार्टी ने कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित किया है. संजीव अरोड़ा का लुधियाना में एक्सपोर्ट का कारोबार है और कैन्सर के मरीज़ों के लिए एक चैरिटेबल अस्पताल भी चलाते हैं.

एक तरफ आप ने अपने नामों का ऐलान किया वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया है. दरअसल विपक्ष का कहना है कि आप ने पंजाब से बाहर के लोगों का नाम प्रत्याशी के तौर पर डाला है जिन्हें बाहर होना चाहिये.

उन्होंने कहा कि ऐसा करना हमारे राज्य के साथ भेदभाव करना होगा. उन्होंने कहा कि हम किसी भी गैर-पंजाबी को नामांकित किए जाने का डटकर विरोध करेंगे. उन्होंने लिखा कि भगवंत मान से मेरा निवेदन है कि बीबी खालरा जैसे लोगों को राज्यसभा सदस्य बनाकर सम्मान किया जाए जो पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए हैं.

 

सोनम कपूर ने फैंस को दी Good News, शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस के घर में गूंजेगी किलकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. सोनम ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. जो पोस्ट होते ही वायरल हो गई हैं. सोनम के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

शादी के करीब 4 साल बाद सोनम प्रेग्नेंट हुईं हैं. सोनम साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहुजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. सोनम की प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं.

सोनम कपूर ने पति आनंद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.फोटोज में उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है. सोनम ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-चार हाथ. तुम्हें वो अच्छी परवरिश देंगे जो हम तुम्हें दे सकते हैं. दो दिल. जिनकी धड़कनें अब तुम्हारे साथ ही धड़केंगी, रास्ते पर तुम्हारे द्वारा रखे गए हर कदम पर. एक परिवार. जो तुम पर हमेशा प्यार और सपोर्ट देगा. तुम्हें वेलकम करने के लिए अब सब्र नहीं हो रहा है.

सोनम के फोटोज शेयर करने के साथ ही सेलेब्स और फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाई देना शुरू कर दिया था. करीना कपूर ने कमेंट किया- तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं.

बरेली: मुस्लिम महिला ने यहाँ दिया बीजेपी को वोट तो पति ने दी तलाक की धमकी व घर से बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया कि उसने चुनावों में बीजेपी के पक्ष में वोट किया जिसके बाद अब उसके परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे तलाक देने की भी धमकी दी है.

महिला का नाम उजमा है जिसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.साल 2021 में एजाजनगर गौंटिया के निवासी तस्लीम अंसारी से उसका निकाह हुआ था जिसके बाद से वो अपने पति के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी. उ

उजमा के मुताबिक, वो 14 फरवरी को वोट डालकर अपने घर पहुंची तो उसके मामू ने उससे पूछा कि, किसको वोट किया? उजमा ने जनाब देते हुए कहा, तीन तलाक और गरीबों को राशन देने के चलते उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है. जिसपर नाराज़ होकर उन्होंने उसके पति को बुलाया और तलाक की धमकी दिलाई

उजमा ने आगे बताया कि उसके परिवार ने 11 मार्च को उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो वो तलाक के साथ-साथ उसके भाई को भी मार देंगे.

 

मार्च के महीने में हो रही भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान, कानपुर में 37 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

फरवरी  के बाद से ही मार्च में गर्मी ने अपना रंग दिखाना चालू कर दिया है. गर्मी के कारण लोगों का जीवन बेहाल हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

मार्च महीने में ही गर्मी का मिजाज सताने लगा है. समय से पहले ही ऐसा लग रहा है कि लू चल रही है. कानपुर में तेज धूप निकली और तापमान इस महीने के अधिकतम करीब 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि रात के तापमान में कमी आई.

मौसम विभाग के अनुसार 1 से 2 सप्ताह तक तापमान यूं ही रहा तो इसके बाद आंधी-पानी और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जो तापमान और मौसम का रुख 30 मार्च को होना चाहिए था वो 20 मार्च को ही देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री, शनिवार को 35 डिग्री और रविवार को 36.8 डिग्री पर पहुंच गया. इसके विपरीत न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री था जो रविवार को 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

 

इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे चीनी विदेश मंत्री, इस मुद्दे पर होगी बातचीत

पाकिस्तान में होने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शिरकत करेंगे. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान 22-23 मार्च को ओआईसी के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) के 48वें सत्र की मेजबानी करने जा रहा है. विदेश कार्यालय ने कहा क‍ि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी विशेष अतिथि होंगे.’

भारत ने हाल ही में इस्लामाबाद में विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष को आमंत्रित करने के लिए OIC पर निशाना साधा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने ओआईसी महासचिव द्वारा दिए गए निमंत्रण के संबंध में भारत में मीडिया रिपोर्टों को देखा है, मुझे लगता है कि ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस आगामी 22 मार्च को इस्लामाबाद में विदेश मंत्रियों की ओआईसी परिषद के 48वें सत्र में भाग लेंगे.

OIC-CFM के 48वें शिखर सम्मेलन का विषय “एकता, न्याय और विकास के लिए साझेदारी का निर्माण” होगा. इस उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन ऐसे समय हो रहा है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है.

 

कुछ ही देर में सामने आएगा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चेहरा, बीजेपी ने लगाईं नाम पर आखिरी मुहर

उत्तराखंड में 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत की वापसी के साथ ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. विधानसभा में सोमवार को प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत ने उत्तराखंड विधानसभा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई.

दावा यह भी किया जा रहा है कि राज्य के सीएम की रेस में पुष्कर सिंह धामी का नाम आगे चल रहा है. कुछ हलकों में सतपाल महराज और अनिल बलूनी के नाम भी चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की ओर से राज्य में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विधायक दल की बैठक के बाद सोमवार शाम को राज्य के नए सीएम के नाम का एलान कर देंगे.

उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी को 2 और निर्दलीयों के खाते में 2 सीटें आईं थीं.

10 मार्च को परिणाम आने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.  राज्यपाल गुरमीत सिंह के निर्देश पर वह और उनकी कैबिनेट अगली सरकार बनने तक काम करती रहेगी.

उत्तराखंड: पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण समारोह आज, प्रोटेम स्पीकर को दिलाई गई शपथ

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। महिला नवनिर्वाचित विधायकों को पहले शपथ दिलाई गई।

विधानसभा भवन में शपथग्रहण समारोह चल रहा है। विधायक ऋतु खंडूरी और महाराज ने संस्कृत और किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली। इससे पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी।विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और निर्दलीय दो प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद सदस्यों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा।

बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सोमवार दोपहर को देहरादून पहुंच जाएंगे। इसके अलावा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायक बैठक में भाग लेंगे।

इंडियन वेल्स: राफेल नडाल को करना पड़ा इस साल की पहली हार का सामना, टेलर फ्रिट्ज ने जीता खिताब

राफेल नडाल को इंडियन वेल्स के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। यह इस साल उनका 21वां मैच था। इस साल नडाल की यह पहली हार थी।

35 वर्षीय नडाल को इलाज के लिए कोर्ट से उस समय बाहर जाना पड़ा, जब वह 4-0 से पिछड़े हुए थे। कोर्ट पर वापसी के बाद नडाल अधिक सहज दिखे, लेकिन फ्रिट्ज ने फिर भी 6-3 7-6 (7-5) से जीत हासिल की।

फ्रिट्ज 2001 में आंद्रे अगासी के बाद इंडियन वेल्स में जीतने वाले पहले अमरीकी बन गए। 24 वर्षीय फ़्रिट्ज ने जीत के बाद कहा, ‘यह उन बचपन के सपनों में से एक है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह सच होगा।’

फ्रिट्ज ने कहा, ‘मैं आपके बता नहीं सकती कि खेलना कितना मुश्किल रहा, मैं आज कैसे खेल सका, मैंने कभी भी ऐसे दर्द का अनुभव नहीं किया जैसा मैच से पहले किया था।’ मैं कड़ी मेहनत करने की कोशिश कर रहा था और हमने मैच तक काफी काम किया।

नडाल ने कहा, ‘मैंने पिछले दो हफ्तों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, आज संभव नहीं था। मेरे विचार से अंत तक मैनें अच्छा मुकाबला किया।’ ‘मुझे यहां खेले काफी समय हो गया है, लेकिन मैं वापस आकर बहुत खुश हूं और वास्तव में इसका भरपूर आनंद ले रहा हूं।’

फाफ डु प्लेसिस के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालते ही फैंस ने खड़े किये ये सवाल…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जब से फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है, तभी से टीम को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल ये कि क्या विराट डुप्लेसिस आपस में मिलकर काम कर पाएंगे, कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि दो ताकत आपस में भिड़ जाएं.

इसके साथ ही एक सवाल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पूछा जा रहा है वह है कि युज़वेंद्र चहल को टीम कितना मिस करेगी. उसका जवाब भी विराट कोहली की तरफ से दिया गया.चहल को लेना या फिर ना लेना टीम मैनेजमेंट के हाथ में था. सभी मैनेजमेंट के लोगों ने आपसी राय बनाई उसके बाद मेगा ऑक्शन में यह फैसला लिया गया.

युज़वेंद्र चहल ने आरसीबी की टीम को जो उन्होंने अपना जादू दिखाया था क्या वो राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिखा पाएंगे. साथ ही क्या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनके बदले कोई दूसरा जादूगर लेकिन जोड़ पाएगा, ये अपने आप मे बड़ा सवाल है. लेकिन इतना तो कंफर्म है कि जैसे-जैसे मैच मुंबई की पीच पर आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे स्पिनर्स अपनी भूमिका अच्छे से निभाएंगे.