Saturday , January 11 2025

News Group

CM भगवंत मान और सीएम केजरीवाल के बीच आज हुई मीटिंग, BJP पर कसा शिकंजा व कहा ये…

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने अपने सभी विधायकों के साथ रविवार को मीटिंग की. इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ जुड़े. सीएम केजरीवाल ने मीटिंग में बीजेपी पर भी निशाना साधा.

आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों को वर्चुअल मीटिंग में संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है. अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई. 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया, इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है.

मीटिंग में भगवंत मान ने कहा पंजाब के हर दूसरे व्यक्ति ने हमें वोट दिया है, तो ये प्यार हम पंजाब के लोगों के लिए ही लगाएंगे. पहले ये होता था ऑर्डर कोई और देता था सस्पेंड कोई और होता था,ये अब नहीं चलेगा.

यूपी में पुरानी के साथ नई योजनाओं व फंड के लिए बजट प्रबंधन होगी योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती

योगी सरकार की दूसरी पारी में नया वित्त मंत्री कौन बनेगा, अभी तय नहीं है लेकिन नई सरकार के पहले बजट की तैयारी में जुटा वित्त महकमा भाजपा के ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ की कार्ययोजना पर माथापच्ची में जुट गया है।

सरकार बनते ही नए बजट से जुड़ी तैयारियों में तेजी आनी है जिसका पेपर वर्क तेजी से जारी है।  भाजपा ने दोबारा सत्ता में आने के लिए जो चुनावी वादे किए हैं, उनमें फंड बनाकर जिन कार्यक्रमों व योजनाओं को शुरू करना है, सिर्फ उनके लिए ही 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट चाहिए।
बजट में फंड के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था के बाद ही इससे जुड़ी योजनाओं का आगे पांच वर्ष तक क्रियान्वयन हो सकेगा। पिछले कार्यकाल में भी ऐसे कई फंड बनाने का वादा हुआ था।

ऐसे में एक्सप्रेसवे, मेट्रो, डिफेंस कॉरिडोर सहित पूर्व से शुरू सभी महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट व पुरानी योजनाएं जारी रहनी हैं। दूसरा, कोविड महामारी के दबाव से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से उबर नहीं पाई है। अब भी जीएसटी कलेक्शन में उतार-चढ़ाव है।

एक साथ सभी फंड के लिए बजट बंदोबस्त की जगह, प्राथमिकता तय कर चरणबद्ध तरीके से आने वाले बजट में गठन का विकल्प आजमाना पड़ सकता है।

संजय राउत ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दी प्रतीक्रिया कहा-“भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही…”

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सुपरहिट साबित हो रही है लेकिन डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.

भारतीय जनता पार्टी  के नेता जहां फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कांग्रेस समेत कई पार्टियों का कहना है कि इसमें पूरी सच्चाई नहीं दिखाई गई है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिल्म पर तीखी प्रतीक्रिया दी है.

संजय राउत ने कहा तंज कसते हुए कहा “कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है और बहुत सारी झुठी कथाएं दी गई हैं. भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही, फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा.”

संजय राउत ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केन्द्र सरकार की ओर से Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने पर आगे कहा कि “उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो PM ने किया था तो अब तक क्यों नहीं हुआ.”

 

 

कर्नाटक: हिजाब विवाद पर फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा

हिजाब पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के जज को जान से धमकी मिलने के बाद उन्हें सरकार ने कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. इसके साथ मुख्यमंत्री ने डीजी और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की गहन जांच करने का निर्देश दिया है.

वकील उमापति ने शनिवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें व्हाट्सऐप पर एक वीडियो मिला, जहां एक व्यक्ति खुलेआम चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को धमाकी देता हुआ नजर आया. इस दौरान वो झारखंड के जज की हुई कथित हत्या का भी जिक्र कर रहा है.

शख्स ने जज के परिवार के सदस्यों के साथ उडुपी मठ की यात्रा की भी बात कही है. इसके अलावा हिजाब मसले पर अदालत के फैसले को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद राज्य सरकार ने जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है.

वैश्विक स्तर पर कोरोना के नए संक्रमणों में 8 फीसदी बढ़ोतरी, WHO ने दुनिया के लिए जारी की ये चेतावनी

कोरोना महामारी से दुनियाभर में जंग अभी भी जारी है. कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19  महामारी से संबंधित उड़ रही गलत सूचनाओं को लेकर चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि गलत सूचना सहित कई कारक वैश्विक स्तर पर हालिया उछाल को बढ़ावा दे रहे हैं.

इन गलत सूचनाओं से हमें निपटना होगा. यह वास्तव में बहुत भ्रम पैदा कर रहा है. केरखोव ने आगे कहा कि BA.2 अब तक का सबसे पारगम्य वेरिएंट प्रतीत होता है. हम जनसंख्या के स्तर पर बीए.1 की तुलना में बीए.2 की गंभीरता में बदलाव नहीं देखते हैं.

दुनिया के कई देशों में बड़ी संख्या में मामलों के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. डब्ल्यूएचओ ने अपने नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों में मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए हाल ही में कहा था कि कोविड-19 महामारी का अंत अभी नहीं हुआ.

पिछले सप्ताह की तुलना में वैश्विक स्तर पर नए संक्रमणों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में है. जिसमें दक्षिण कोरिया और चीन शामिल हैं.

चक्रवात ‘आसनी’ के कारण प्रशासन ने की मछुआरों को 22 मार्च तक समुद्र में न जाने की अपील

चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तट तक पहुंचने के अनुमान के साथ, प्रशासन द्वीपसमूह में स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर रहा है।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के दक्षिण इलाकों में मौजूद भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने सभी नाविकों और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

अंडमान और निकोबार प्रशासन ने शनिवार सुबह ट्वीट किया था, “चक्रवात ‘आसनी’ की अवधि के दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।” भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर निम्न दबाव वाले क्षेत्र के 21 मार्च के आसपास एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

नारायण ने निर्देश दिया कि खराब मौसम को देखते हुए नौ-परिवहन सेवाओं को तुरंत स्थगित कर दिया जाए और मछली पकड़ने वाली किसी भी नाव को समुद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाए।

उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से लोगों के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा। मौसम विभाग ने 20 मार्च को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है।

25 मार्च को पीएम मोदी की मौजूदगी में दूसरी बार सीएम योगी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये हो सकती हैं New Cabinet

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यूपी के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री अपना पहला कार्यकाल पूरा क रने के बाद लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे। योगी के साथ दो उप मुख्यमंत्री सहित करीब चालीस से अधिक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। सरकार की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा जाएगा।

केशव इस वर्ग के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं, लिहाजा पार्टी ने वोट बैंक को साधे रखने के लिए केशव को फिर मंत्रिमंडल में रखने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। वहीं, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की भूमिका बदली जा सकती है।

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का कहर हो रहा कम, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड हुए 1,761 नए मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भारत में तीसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में दिन-ब-दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के1,761 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 127 लोगों की मौत भी हुई है। देश का वर्तमान में रिकवरी रेट 98.73 फीसद यानी कि 4,24,65,122 है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,761 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 26,240 हो गए हैं। इन कुल सक्मारिय मामलों का दर 0.06 फीसद है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,16,479 हो गई है।

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। देश में 181 (1,81,21,11,675) करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में कोरोना की पहली खुराक लगभग 97 करोड़ लोगों को लग चुकी है।

क्या यूक्रेन पर जल्द परमाणु हमला करने की तैयारी में हैं पुतिन, युद्ध के बीच अचानक परिवार को भेजा साइबेरिया

रूस-यूक्रेन युद्ध 25वें दिन में प्रवेश कर चुका है. यूक्रेन के कई शहरों में लगातार लड़ाई जारी है. रूस ने यूक्रेन के शहर मारियुपोल को चारों तरफ से घेर रखा है वहां लगातार हमले किए जा रहे हैं.

इस बीच ब्रिटेन की कई मीडिया रिपोर्टों में टेलीग्राम चैनलों के हवाले से दावा किया गया है सुरक्षा के लिए अपने परिवार को साइबेरिया भेज दिया है. वर्तमान में बातचीत के साथ-साथ रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है.

मॉस्को ने यूक्रेन पर अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल करने का दावा किया है. डेली मेल ने बताया कि सभी संकेतों के साथ कि पुतिन परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. परमाणु निकासी अभ्यास की रिपोर्ट ने क्रेमलिन के अधिकारियों को झकझोर दिया है.

क्रेमलिन के वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों को खुद पुतिन ने चेतावनी दी है कि वे परमाणु युद्ध की तैयारी में कैसे बचें इसके लिए अभ्यास की तैयारी की जा रही है. पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव, जिनकी अब सुरक्षा की भूमिका है.

परमाणु युद्ध के लिए रूस के पास डूम्सडे विमान हैं जिनका उपयोग पुतिन उनके करीबी सहयोगियों द्वारा परमाणु युद्ध में किया जाएगा. एक स्काई बंकर भी डूम्सडे प्लान के तहत था, लेकिन माना जाता है कि यह अभी तैयार नहीं हुआ है.

मॉम-टू-बी: प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करती नजर आई भारती सिंह, लेटेस्ट फोटोशूट ने बटोरी सुर्खियाँ

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह बहुत जल्द पति हर्ष लिंबाचिया के बच्चे की मां बनने वाली हैं। वह अप्रैल के महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इससे पहले भारती सिंह ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को यादगर बनाने के लिए मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह पेस्टल स्काय रोजी कलर की रफल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। ड्रेस की स्लीव्ज में रफल लगी है। फ्रंट पर एक बड़ा सा फूल बना है, जिसपर बटन लगा है।

ड्रेस के साथ भारती सिंह ने परफेक्ट मेकअप किया है और बालों को खुले छोड़ा हुआ है। सभी तस्वीरों में मॉम-टू-बी भारती बेहद प्यारी लग रही हैं और उनका लुक फैंस का दिल जीत रहा है। अपने बेबी बंप पर हाथ रख कॉमेडियन एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- आने वाले बेबी की मम्मीहर्ष लिंबाचिया इन दिनों अपनी लेडी लव भारती सिंह का खास ख्याल रख रहे हैं। भारती अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी खूब काम कर रही हैं। वह इन दिनों टीवी शो हुनरबाज के सेट पर नजर आ रही हैं।