Saturday , January 11 2025

News Group

शादी के बाद पहली बार फैमिली के साथ डिनर पर निकले विक्की और कटरीना, इस लुक में नजर आई बहुरानी

बॉलीवुड के नए कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ आए दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लूटाते नजर आते हैं।दोनों को शादी के बाद पहली बार परिवार के साथ डिनर नाइट पर जाते दिखा गया। इस फैमिली डिनर नाइट में दोनों का परिवार शामिल हुआ था। दोनों के फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, विक्की और कटरीना अपने परिवारों के साथ डिनर नाइट पर निलके थे। इसी दौरान उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। दोनों के वीडियो और फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में विक्की और कैटरीना अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर आते नजर आ रहे हैं। इनके साथ सनी कौशल भी नजर आए।

इस दौरान कटरीना कैफ डेनिम के शॉर्ट ट्यूनिक स्टाइल आउटफिट में नजर आईं, जिसके गले पर बड़ा सा ब्लैक बो था। वहीं, विक्की ने ब्लैक शर्ट और ग्रे पेंट में स्मार्ट दिख रहे थे। अपने इस लुक में कटरीना काफी खूबसूरत लग रही थी।

आपको बता दें कि विक्की और कटरीना की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी। शादी से पहले दोनों ने अपने अफेयर को छुपा कर रखा था, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आते हैं।

पिंक बालों में पहली बार अमिताभ बच्चन ने शेयर की फ्लाइट से ऐसी तस्वीर, फैंस भी रह गए दंग

अमिताभ बच्चन ने अपना लेटेस्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस लुक में बिग बी काफी कूल लग रहे है. रविवार को उन्होंने फ्लाइट से अपनी एक तसवीर शेयर की.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर शूटिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ट्रैवल और पिंक कलर. एक नया दिन एक नई फिल्म एक नई सीख .. हर दिन.

अमिताभ बच्चन फोटो मे पिंक बालों में दिख रहे हैं. बता दें कि ये लुक उननी नयी फिल्म के लिए है. उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, लगता है होली का रंग उतरा नहीं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, रंग बरसे भीगे चुनर वाली. एक ने लिखा, कौन सी फिल्म है सर. एक और यूजर ने लिखा, कहां चले सर.

फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा. मूवी 29 अप्रैल यानी ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट संदीप केवलानी ने लिखी है. बता दें कि फिल्म के मोशन पोस्टर में एक्टर काफी स्मार्ट लगे थे.

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘झुंड’ रिलीज हुई थी. सैराट फेम निर्देशक नागराज मंजुले की ये फिल्म में बिग बी स्लम के बच्चों को फुटबॉल खेलना सिखाते दिखे थे. फ़िल्म की कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे नहीं चली अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’, कमाई में दूसरे दिन दिखी बड़ी गिरावट

अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे ने होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी.अक्षय कुमार के फैन लंबे समय से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो अब रिलीज हो चुकी है.

अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’  ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब हर तरफ विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने धूम मचा रखी है.

 फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 11 करोड़ कमाए हैं. इस हिसाब से 2 दिन में ‘बच्चन पांडे’ ने 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, अभी रविवार का दिन अभी बाकी है, ऐसे में फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं.

शुक्रवार के मुकाबले बच्चन पांडे की कमाई में जहां गिरावट देखने को मिली,  द कश्मीर फाइल्स कमाई के मामले में 9वें दिन भी आगे बढ़ती नजर आई. कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स हर रोज नये-नये रिकॉर्ड बना रही है.

जिसके साथ उन्होंने बताया है कि फिल्म दूसरे दिन 11 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं द कश्मीर फाइल्स ने शुक्रवार को 19.15 करोड़ कमाए और शनिवार को 24.80 करोड़ की कमाई की. महज 14 करोड़ में बनी ये फिल्म हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है.

तो इस वजह से अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस व भाई कर्णेश के हाथो में सौपी जिम्मेदारी

 एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पूरे 3 साल फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। वह चकदा एक्सप्रेस से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं और इन दिनों फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रही हैं। अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मस  को छोड़ रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपने क्लीन स्लेट फिल्मस प्रोडक्शन हाउस को भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर स्थापित किया था, लेकिन अब वह इससे दूर जा रही है। सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए अनुष्का शर्मा ने इस बात का ऐलान किया है।

उन्होंने लिखा- जब मैंने क्लीन स्लेट फिल्मस अपने भाई करणेश शर्मा के साथ शुरू किया था, प्रोडक्शन फील्ड में हम नौसिखिए थे, लेकिन हम कल्टर ब्रेकिंग कंटेंट के जरिए भारत में एंटरटेनमेंट का एजेंडा सेट करना चाहते थे।

आज जब हम अपनी जर्नी को देखते हैं तो मुझे गर्व होता है उसपर जो भी हमने क्रिएट किया है। मुझे अपने भाई करणेश को क्लीन स्लेट फिल्मस को शेप देने, उसे वो बनाने के लिए जो वो आज है, उसके लिए क्रेडिट देना पड़ेगा।

 

ENG vs WI: वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने मैच में रचा इतिहास, 489 गेंदों में बनाए इतने रन

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने इतिहास रच दिया। 710 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे और इंग्लैंड से जीत छीन ली। 489 गेंद का सामना कर 160 रन बनाए, जिसमें 17 चौके शामिल हैं। अभी हाल ही में पाक कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी ही पारी खेली थी।

4 दिन में केवल 19 विकेट गिरे। ब्रेथवेट ने खास रिकॉर्ड कायम किया। ब्रायन लारा के बाद सबसे अधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया। लारा ने 2004 में 582 गेंद का सामना किया था।  शनिवार को यहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 411 रन पर समेटने के बाद चौथे दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 136 रन की हो गयी।

वेस्टइंडीज ने शनिवार को चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 288 रन से की और पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (160) और रात्रिप्रहरी अल्जारी जोसेफ (19) ने डेढ़ घंटे तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा।

दूसरे सत्र की दूसरी गेंद पर जेसन होल्डर (12) को साकिब मोहम्मद (58 रन पर दो विकेट) ने आउट कर टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया। कप्तान ब्रेथवेट ने दिन की शुरुआत 109 रन से की थी और उनकी 12 घंटे की मैराथन पारी को जैक लीच ने बोल्ड कर खत्म किया।

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड की पहली पारी सात विकेट पर 509 (पारी घोषित) से 122 रन दूर थी लेकिन अगले बल्लेबाज केमार रोच सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गये।

30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ होगा शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार, परिजनों और दोस्तों ने प्राइवेट फ्यूनरल में कहा अलविदा

 शेन वॉर्न को उनके परिजनों और दोस्तों ने मेलबर्न में प्राइवेट फ्यूनरल में अलविदा कहा.साथ ही उनके माता-पिता कीथ और ब्रिगेट भी उपस्थित रहे. शेन वॉर्न कुछ दिनों पहले थाईलैंड में निधन हो गया था.

 शेन वॉर्न के करीबी दोस्त एडी मैग्वायर ने उनकी यूलॉजी पढ़ी. वे फ्यूनरल के दौरान मास्टर ऑफ सेरेमनी भी थे. यह सेरेमनी मूराबिन में आयोजित हुई. फ्यूनरल में बुलाए गए मेहमानों से सेंट किल्डा स्कार्फ पहने को कहा गया.

साथ ही वॉर्न के ताबूत पर भी ये लपेटे गए. ऐसा सेंट किल्डा फुटबॉल क्लब से वॉर्न के जुड़ाव के चलते हुआ. शेन वॉर्न के ताबूत को ले जाते समय 1970 के बिल मेडले और जेनिफर वॉर्न्स के हिट गाने The Time of My Life को बजाया गया.

इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर, एलन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मर्व ह्यूज, ग्लेन मैक्ग्रा, मार्क वॉ और इयान हीली शामिल थे.

दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को हुआ था. वे 52 साल के थे. एक सप्ताह पहले उनके पार्थिव शरीर को थाईलैंड से विमान के जरिए ऑस्ट्रेलिया लाया गया था.

उत्तराखंड चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी आखिर किसके हाथो में सौपेगी सत्ता की चाभी

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत मिला है। इसके बाद से भाजपा में मुख्यमंत्री के चयन के लिए माथापच्ची का दौर जारी है।

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बने सस्पेंस के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक अचानक दिल्ली कूच कर गए।

उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पार्टी नेता मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सरकार गठन पर चर्चा करने पहुंचे हैं।

 चर्चाओं में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं। उनके अलावा विधायकों में कद्दावार नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी के नाम की भी चर्चा है। एक नाम लैंसडौन के विधायक दिलीप सिंह रावत का भी चर्चाओं में शामिल हुआ है।

MBBS छात्रों के साथ हुई रैगिंग मामले में आया नया मोड़, अज्ञात के खिलाफ कॉलेज प्रशासन ने उठाया ये कदम

राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ हुई कथित रैगिंग मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के पुरुष छात्रावास नंबर एक के सहायक वार्डन डॉ. हरप्रीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल किया था। वीडियो में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र एक पंक्ति में सिर झुकाकर चल रहे थे। छात्रों के बाल कटे थे और सभी हाथ पीछे करके चल रहे थे।कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज की अनुशासन समिति और एंटी रैगिंग समिति से जांच कराई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसी भी छात्र ने रैगिंग की शिकायत नहीं की।

कोतवाली पुलिस अब वीडियो वायरल करने वालों की खोज करेगी। इसी आधार पर पुलिस टीम जांच कर कार्रवाई करेगी। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि जब रैगिंग हुई ही नहीं तो वीडियो कैसे बन गया।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कई स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा Oppo K10, आप भी डाले एक नजर

ओप्पो अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह Oppo K10 है. चीनी कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि ओप्पो K10 को 23 मार्च को लॉन्च करेगी. ओप्पो ने हैंडसेट के कुछ फीचर्स को भी टीज किया है.

फोन की डिस्प्ले में पंच होल के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. कंपनी Oppo Enco Air 2 TWS इयरफोन भी Oppo K10 हैंडसेट के साथ 23 मार्च को लॉन्च करेगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo K10 हैंडसेट Android 11 पर बेस ColorOS 11.1 पर काम करेगा. इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1,080×1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है.

ओप्पो की माइक्रोसाइट में कहा गया है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

 

इन्वेस्टर के लिए बेहद फायदेमंद हैं SBI की ये योजना जिसमे Tax की बचत के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की योजनाओं पर लोग खूब भरोसा करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फिक्सड डिपाॅजिट (FD) स्कीम एक ऐसी योजना है जिससे निवेशक टैक्स की बचत के साथ तगड़ा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

बैंक की तरफ से एफडी की दरों में बदलाव किया गया था। बैंक ने तब 2 साल या उससे अधिक लेकिन तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.10% से बढ़ाकर 5.20% कर दिया था। वहीं, 3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम के एफडी पर ब्याज दर 5.30% से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया था।

घर बैठे खोलें अकाउंट

स्टेप 1 – SBI Net बैंकिंग के जरिए लाॅगइन करें।

स्टेप 2- फिक्सड डिपाॅजिट टैब पर जाकर e-TDR/eSTDR Fd पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब आपको Tax Saving Scheme के तहत e-TDR/eSTDR पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- अब Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अकाउंट, अमाउंट और टर्म एंड कंडीशन्स का चयन करें और सब्मिट करें।

स्टेप 6- Confirm पर क्लिक करें।