Saturday , January 11 2025

News Group

सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत की पहली जयंती पर दून विश्वविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

देश के पहले सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत को जयंती पर याद किया गया। इस दौरान अपने हीरो को याद कर लोग भावुक हो गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

दून विश्वविद्यालय में वीरभूमि फाउंडेशन द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।

दून विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत जैसे योद्धा के चले जाने से इस देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। कार्यक्रम में विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ,आइटीबीपी के एडीजी मनोज रावत, ब्रिगेडियर शिवेंद्र सिंह, निदेशक डीआरडीओ, डॉ. बीके दास, लेफ्टिनेंट जनरल सेनि. जयबीर सिंह नेगी आदि मौजूद हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी स्व. बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा ‘ वीर थे, रणधीर थे, दुर्जेय शूरवीर थे।

उत्तराखंड: प्रदेश के 3.92 लाख बच्चों का कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए चलाया गया टीकाकरण अभियान

उत्तराखंड में 12 से 14 आयु वर्ग के 3.92 लाख बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा। बुधवार से प्रदेश भर में इस आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। विभाग ने 3.92 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।

जबकि ऊधमसिंह नगर जिले में 70974 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे कम रुद्रप्रयाग में 8325 बच्चे हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया का कहना है कि सभी जिलों को कार्बेवैक्स टीके भेजे गए हैं।

जबकि 75 प्रतिशत से अधिक को पहली डोज लगी है। 18 वर्ष से ऊपर वालों को 102.5 प्रतिशत को पहली और 95 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 74 प्रतिशत लाभार्थियों को एहतियाती डोज लगाई गई है।

पति विक्की कौशल के साथ लंबे समय बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखी कैटरीना कैफ, कपल की फोटो ने बटोरी सुर्खियाँ

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। कपल की शादी को 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अक्सर ही कैटरीना और विक्की किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं।

अब एक बार फिर लवबर्ड सुर्खियां बटोर रहा है जिसकी वजह कपल की क्यूट सेल्फी है जिसे कैटरीना ने शेयर किया। कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की के साथ सुबह की एक सेल्फी पोस्ट की।

तस्वीर में कैटरीना पति विक्की के कंधे पर अपना चेहरा टिकाए नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो विक्की व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं। कपल ने स्टाइलिश शेड्स लगाए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि सेल्फी क्लिक करते समय कैटरीना और विक्की थोड़ी नींद में भी दिखे। कैटरीना ने खुद भी कुछ ऐसा ही कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा- “सॉरी आई एम स्लीप।कैटरीना ने विक्की के साथ एक और सेल्फी शेयर की। इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला स्टिकर लगाया है।

Holi 2022: इस साल पहली बार होली पर ये काम करेंगे करण और तेजस्वी, एक्ट्रेस ने बताया सीक्रेट

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टेलीविजन उद्योग के क्यूटेस्ट कपल में से एक है. वे बिग बॉस 15 के घर में मिले और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. दोनों के फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद है, वे दोनों को तेजरन के नाम से बुलाते है.

 तेजस्वी और करण एक साथ रंगों का त्योहार मनाएंगे और नागिन 6 की अभिनेत्री निश्चित रूप से इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. तेजस्वी प्रकाश को यह कहते हुए सुना गया था, “होली के लिए मैं कापी एक्साइटेड हुं, देखते हैं कि मैं कब शूट से निकलूंगी उसी के अनुसार योजना बनाऊंगी. यह करण और मेरी पहली होली है…जब भी हमें समय मिलेगा हम मनाएंगे.

हमने कई चीजे प्लान कर रखी है.” उन्होंने आगे अपने सभी प्रशंसकों को तेजरन पर इतना प्यार बरसाने के लिए थैक्यू भी बोला. उन्होंने कहा, आप सभी ने हमारे व्यक्तिगत कार्यों को भी प्यार और समर्थन किया है. हमारा समर्थन करते रहें. सभी को होली की शुभकामनाएं.”

 

अली मर्चेंट ने एक्स वाइफ को लेकर शो ‘लॉक अप’ में किया बड़ा खुलासा कहा-“मैने सारा खान को धोखा दिया”

रियलटी शो लॉक अप में टीवी एक्टर अली मर्चेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. वहीं उनकी एक्स वाइफ सारा खान पहले से ही घर में मौजूद है. अली के शो में आते ही सारा का मुंह उतर गया और वह एक कोने में बैठ गई.  वाइल्ड कार्ड एंट्री अली मर्चेंट ने एक्स वाइफ को लेकर कई खुलासे किए है.

अली मर्चेंट पायल रोहतगी से कहता है कि उसने अपनी एक्स वाइफ सारा खान को धोखा दिया है. पायल अली से पूछती है कि वास्तव में दोनों के बीच क्या गलत हुआ. वह कहती हैं, “मैं जानती थी कि तुम दोनों ने शादी कर ली और फिर तलाक ले लिया, लेकिन असल में हुआ क्या?”

जिसपर अली कहते हैं, ”मैं उस वक्त 23 साल का था. उस समय हमारी पीढ़ी, हम बहुत भोले और अपरिपक्व थे. इसलिए मैंने सोचा कि रियलिटी शो (बिग बॉस) में शादी करने वाले पहले जोड़े के रूप में इतिहास रचने का यह एक अच्छा मौका होगा और जब दो लोग प्यार में होते हैं, तो अगला कदम शादी करना होता है. शो से पहले, हम दो साल से लिव इन में रह रहे थे. वह मेरे घर में रह रही थी.

शो के एक एपिसोड में टास्क के दौरान एक सवाल आता है, जिसमें सारा को अली को एक मौका देना चाहिए. इधर, दोनों काफी हैरान नजर आ रहे हैं और अली कहते हैं, ”परेशान भी कौन है? यह कौन देखना चाहता है? सही बातें तो निकले.”

Charu Asopa और Rajeev Sen का हुआ तलाक, कपल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

 टीवी इंडस्ट्री का जानी-मानी एक्ट्रेस चारू असोपा  और उनके पति राजीव सेन  को लेकर इन दिनों हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि पीछले कुछ दिनों से इन दोनों को लेकर लगातार यह खबरें आ रही हैं कि इनकी शादी-शुदा जिंदगी में अब उथल-पुथल मच गई है।

दरअसल, दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। चारू और राजीव के इस कदम ने एक बात तो साफ कर दी है कि वो अभी भी एक-दूसरें से खफा है। हालांकि उन्होंने अपने तलाक के बारें में अब तक कोई अनीउंसमेंट नहीं की है।

इनके रिश्ते इस कदर बिखरने लगे थे कि कुछ वक्त तक कपल ने एक-दूसरे से अलग रह कर भी अपनी जिंदगी बिताई। चारू असोपा और राजीव सेन के बीच चीजें कुछ समय पहले ठीक भी हो गई थीं। लेकिन अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की वजह से इनके रिश्ते पर फिर से बात होने लगी है। हालांकि अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट नहीं की हैं। वहीं चारू असोपा ने भी अपने नाम के आगे से सेन सरनेम नहीं हटाया है।

चारू असोपा और राजीव सेन करीब साढ़े चार महीने पहले ही एक बच्ची के माता-पिता भी बने थे, जिसका नाम उन्होंने जियाना रखा। लेकिन बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद ही चारू अपने परिवार के पास बीकानेर चली गईं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज़ के कारण फ्लॉप हुई फिल्म ‘राधे श्याम’, नहीं हुआ 20 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन

‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

कहने के लिए तो फिल्म ने महज चार दिनों में वर्ल्ड वाइड 165.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का हिंदी वर्जन दर्शकों को सिनेमाघरों में आमंत्रित नहीं कर पाया। शुरुआती दिनों में राधे श्याम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी।

राधे श्याम ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 97.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। यदि राज्य में फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो राधे श्याम के पांच दिनों में तेलुगू वर्जन ने 79.01 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 17.51 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 1.11 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 0.07 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।

फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। तेलुगू राज्य में फिल्म ने 37.91 करोड़ रुपये का शेयर इकट्ठा कर अपना खाता खोला था। बाद में दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने क्रमश: 19.28 करोड़ रुपये, 16.5 करोड़ रुपये और 3.58 करोड़ रुपये की कमाई की।

नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया अपनी प्लेयिंग 11 का एलान

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है जिसमें तीन वनडे और एक टी20 मैच शामिल है। आईपीएल 2022 में भागीदारी के बीच नियमित कप्तान केन विलियमसन सहित 12 फ्रंटलाइन खिलाड़ी श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे।

इसलिए टॉम लैथम को कप्तान बनाया गया है और विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का ये अच्छा मौका होगा।इस बीच सफेद गेंद की श्रृंखला 25 मार्च से शुरू हो रही है जबकि अंतिम मैच 4 अप्रैल को होगा।

बड़ी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने माइकल ब्रेसवेल और डेन क्लीवर को पहली बार टीम में शामिल किया। टीम के पास ईश सोढ़ी, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर और काइल जैमीसन के रूप में कुछ प्रमुख चेहरे भी हैं।

नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम :

टॉम लाथम (कप्तान-विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, हेनरी निकोल्स, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, विल युवा।

नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 टीम :

टॉम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग

Womens World Cup 2022: इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार हुए कम

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड  के खिलाफ हार झेली. माउंट माउंगानुई के मैदान पर टीम इंडिया महज 136 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने ये लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दिक्कत ये है कि उसके दो मैच टूर्नामेंट की सबसे अच्छी टीमों से होने वाला है. अगर भारतीय टीम आउट ऑफ फॉर्म में चल रही इंग्लैंड को हरा देती तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत हो जाता.

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्यों मशक्कत करनी पड़ सकती है इससे पहले अंक तालिका का हाल जानने की जरूरत है. अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 4 मैच जीत टॉप पर है. साउथ अफ्रीका ने अबतक अपने तीनों मैच जीते हैं, वो दूसरे स्थान पर है.

न्यूजीलैंड के भी 3 मैच बाकी हैं. उसे अगले मुकाबलों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पकिस्तान से भिड़ना है. साउथ अफ्रीका उसे चुनौती दे सकती है लेकिन वो इंग्लैंड और पाकिस्तान को हरा सकती है. इंग्लैंड की टीम मजबूत जरूर है लेकिन उसकी लय कहीं खोई हुई दिख रही है.

वेस्टइंडीज के भी तीन मैच बाकी हैं जिसमें से दो मुकाबले उसके लिए आसान कहे जा सकते हैं. विंडीज को बांग्लादेश और पाकिस्तान से भिड़ना है जो इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में से एक हैं. अगर वो ये दो मैच बड़े अंतर से जीत जाती है .

iQoo Z6 5G भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच, फीचर्स पर डाले एक नजर

आईकू इंडिया ने iQoo Z6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। iQoo Z6 5G को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 15,000 रुपये से कम कीमत में सबसे फास्ट 5जी फोन है। iQoo Z6 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।

इसके अलावा आईकू के इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। iQoo Z6 5G में पांच लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो कि थर्मल मैनेजमेंट के लिए है।

iQoo Z6 5G की कीमत iQoo Z6 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

iQoo Z6 5G की स्पेसिफिकेशन iQoo Z6 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

iQoo Z6 5G की बैटरी iQoo Z6 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाईप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।