Saturday , January 11 2025

News Group

19 अप्रैल को ग्लोबल डेब्यू करेगी Mercedes-Benz की नई SUV 2023 EQS, कंपनी ने शेयर की इंटीरियर इमेज

जर्मन की लग्जरी ऑटोमेकर Mercedes-Benz 19 अप्रैल को अपनी एक नई SUV 2023 EQS को रिवील करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV 2023 EQS के इंटीरियर्स की इमेज शेयर की है.

2023 मर्सिडीज EQS एसयूवी जर्मन कार निर्माता की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लक्जरी एसयूवी होगी. इसी के साथ ये ईक्यूएस सेडान और EQE के बाद मर्सिडीज-बेंज के डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर पर आधारित तीसरा मॉडल होगा.

केबिन को प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, माइक्रोफाइबर, वुड इंसर्ट और एंबियंट लाइटिंग के साथ डिजाइन किया गया है. नई EQS SUV का डैशबोर्ड EQS सेडान से काफी मिलता-जुलता है और इसमें बड़ा ट्रिपल 56-इंच MBUX हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.

Mercedes EQS SUV, Mercedes के MEA प्लेटफॉर्म पर बनी तीसरी मॉडल होगी. सेडान रेंज की तरग, EQS SUV को बाद में EQE SUV लाइनअप में भी अपडेट किया जाएगा जो थोड़ा छोटा मॉडल है. नई SUV में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियां EQS और EQE जैसी ही होंगी. इसमें दो अलग-अलग बैटरी पैक होंगे.

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में उत्तरी अमेरिका में इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स के अलबामा में एक नई बैटरी फैक्ट्री खोली है. मर्सिडीज, अलबामा के टस्कलोसा में अपने कारखाने में EQS SUV और EQE SUV का निर्माण करेगी.

 

जनरल प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

रेल विकास निगल लिमिटेड , ऋषिकेश ने वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक (सिविल) के पद पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैँ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक (सिविल)

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 29 – 3 -202 2

स्थान- ऋषिकेश

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पास हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

Skin care: स्किन की देखभाल के लिए आप भी ट्राई कर सकते हैं ये नेचुरल फेस सीरम

चेहरे पर पिंपल्स का होना आम बात है, लेकिन अगर ये बढ़ जाए, तो इस स्थिति में दाग-धब्बे होने का खतरा बढ़ जाता है. इन दाग-धब्बों को दूर करना इतना आसान नहीं होता,  स्किन की बेहतर केयर करना ही बेस्ट रहता है.

आजकल स्किन की देखभाल के लिए फेस सीरम का यूज काफी ट्रेंड में है. मार्केट में सीरम वाले प्रोडक्ट्स की भरमार है, लेकिन इस ब्यूटी प्रोडक्ट को घर पर भी बनाया जा सकता है. हम आपको ऐसे तीन होममेड फेस सीरम के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

गाजर का रस

गाजर में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन को रिपेयर करके उसकी रंगत को सुधार सकते हैं. इस सीरम को लगाने से पहले आपको स्किन टाइप का खास ख्याल रखना है. इसे बनाने के लिए तीन चम्मच गाजर के रस में आर्गन ऑयल और रोज ऑयल मिलाएं. अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे बोतल में स्टोर कर लें. इस सीरम को रात में सोने से पहले और सुबह मुंह धोने के बाद चेहरे पर जरूर लगाएं.

नीम के पत्ते

नीम में मौजूद औषधीय गुण पिंपल्स और एक्ने को दूर करने में कारगर हैं. नीम के पत्तों से सीरम बनाने के लिए 4 से 5 नीम के पत्तों को पीसकर उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल मिलाएं. साथ ही इसमें गुलाब जल भी मिलाएं. अच्छे से मिक्स करने के बाद इस फेस सीरम को बोतल में स्टोर करें और इसे हफ्ते में तीन बार चेहरे पर रात में सोने से पहले लगाएं.

 

इस होली अपनी स्किन से पक्के रंगों को हटाने के लिए घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल

दोस्तों और परिवारीजनों के साथ रंगों की होली  खेलने का मजा ही कुछ और होता है. गानों पर थिरकते हुए, रंगों से मस्ती करते हुए का पर्व  मनाने से मन से सारे गिले शिकवे निकल जाते हैं और आपस में प्यार बढ़ जाता है.

लेकिन होली की ये मस्ती बाद में महंगी पड़ती है क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग पक्के रंगों से होली खेलना पसंद करते हैं और पक्के रंग अगर एक बार स्किन पर चढ़ जाएं तो इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. इसके कारण हमारी स्किन  भी काफी ड्राई हो जाती है.. ये आपकी ड्राईनेस को दूर करने के साथ आपकी स्किन को निखारने का भी काम करेंगे.

केले का पैक

कई बार रंग के साइड इफेक्ट्स के चलते चेहरे की रौनक ही गायब हो जाती है. ऐसे में आप केले का पैक इस्तेमाल करें. ये स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ रंग को निखारेगा. इसे बनाने के लिए एक केले को मैश करें और इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें. इसके बाद गर्दन से लेकर चेहरे की मसाज करें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोएं.

संतरे के छिलके का पैक

संतरे का छिलका स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसका पैक बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर रख लें. इस पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन पर ग्लो आएगा.

 

इस होली घर में जरुर बनाएं आलू गुझिया, देखें इसकी रेसिपी

आलू गुझिया बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- 
-मैदा- 4  कटोरी
– बड़े आलू-4
– लाल मिर्च पाउडर- 1 /2 चम्मच
– नमक- स्वादानुसार- अमचूर पाउडर -1/2 चम्मच
– गरम मसाला-1 चम्मच
– तेल-आवश्यकतानुसार
– जीरा-1/2 चम्मच

आलू गुझिया बनाने का तरीका-
आलू गुझिया बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में नमक और आवश्यकतानुसार  तेल डाल कर अच्छी तरह से गूंथ लें। मैदा को अच्छी तरह से हाथ से मसलते हुए थोड़ा गुनगुना पानी डालकर गूथें। इस डो को कॉटन के हल्के गीले कपड़े से ढककर रख दें। आलू को छोटे छोटे आकार में काट लें फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। तेल में जीरा,नमक लाल मिर्च, अमचूर पाउडर डालें और उसमें कटे हुए आलू डालें।

ऊपर से गर्म मसाला डालें और ढककर पकने दें। आलू पकने पर गैस बंद करें और भरावन को ठंडा होने दें।आलू के ठंडा होने पर मैदा की एक लोई लेकर पूड़ी के आकार में बेल लें। इस लोई में आलू का मिश्रण भरें और पूड़ी के किनारे थोड़ा पानी लगाकर गुजिया का आकर देते हुए बंद कर दें। एक-एक करके सारी गुजिया तैयार करें। एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और सारी गुजिया को सुनहरा होने तक तलें। हरी चटनी, चाय व  सॉस के साथ गरमा -गरम सर्व करें।

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के साथ स्किन को सॉफ्ट बनाएगा ये फेस पैक, जरुर देखें

गर्मियों में खीरा सभी घरों में आसानी से मिल जाता है। लोग स्लाद के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे शरीर को ठंडक मिलती है और वजन घटाने के लिए भी यह काफी मददगार है। इसके अलावा खीरा चेहरे के लिए यानि कि चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी काम आता है।

खीरे में विटामिन-के,विटामिन सी और मैगनीज पाया जाता है जो त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद है। गर्मियों में अक्सर त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो जाती है तो ऐसे में खीरे का इस्तेमाल करके त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सकता है। आइए जानिए खीरे के फायदे

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
-एक मीडियम साइज का खीरा
-10 पुदीने की पत्तियां-एक बड़ा चम्मच शहद

ऐसे बनाएं फेस पैक
-खीरे को मोटी स्लाइस में काट लें और 2 स्लाइस को प्यूरी बनाने के लिए साइड में रख दें.
-खीरे को अच्छे से ब्लैंड कर लें. शहद और पुधीने की पत्तियों को इसके साथ अच्छे से ब्लैंड करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं.
-अब खीरे के दो टुकड़ों को अपनी आंखों पर लगा कर रखें. इससे आपके डार्क सर्कल ठीक होंगे और साथ ही आंखों की थकान भी दूर होगी.
-इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें और फिर साफ पानी से मुंह धो लें. आपको असर साफ नजर आएगा.

मधुमेह नियंत्रण करने के लिए करेला हैं बेहद लाभदायक, रोजाना करें इसका सेवन

आमतौर पर सभी जानते हैं कि करेला सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है, लेकिन कड़वा होने के कारण कम ही लोग इसे पसंद करते हैं। इसके अलावा, करेले मधुमेह नियंत्रण के लिए एक प्राकृतिक हर्बल उपचार भी प्रदान करता है। कारमेल में इंसुलिन को नियंत्रित करने वाले मधुमेह जैसे पोषक तत्व होते हैं।

इन्हें पॉलीपेप्टाइड पी या पी इंसुलिन के रूप में जाना जाता है। ये तत्व स्वाभाविक रूप से मधुमेह को नियंत्रित करते हैं। खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए कार्ला का जूस बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा, कार्ला का रस शरीर के इंसुलिन को सक्रिय करता है। इससे लगातार ब्लड शुगर कांपता है।

ताकि चीनी वसा में परिवर्तित न हो और शरीर में जमा न हो। इस तरह से कार्ला का जूस भी बढ़ते वजन को रोकता है। प्रत्येक दिन आपके द्वारा लिए जाने वाले करेला के रस की मात्रा डॉक्टर द्वारा बताई जानी चाहिए, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की खुराक अलग होती है। कैरला को साफ करें और उसमें सफेद अवशेषों को हटा दें।

नींबू और नमक को छोटे टुकड़ों में जोड़ा जा सकता है, कड़वाहट को दूर करने के लिए, आधे घंटे के लिए पानी में भिगोया जाता है। उसके बाद रस को मिक्सर में बनाया जा सकता है।अगर पाचन संबंधी कोई समस्या है तो करेले का जूस उसमें भी फायदा करता है।

साथ ही यह दिमागी विकास में भी मदद करता है और उसे सेहतमंद रखता है।करेले में ऐंटी-माइक्रोबियल और ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो खून को साफ करने में मदद करती हैं। इस वजह से एक्ने और पिंपल जैसी स्किन संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने के लिए वॉकिंग हैं बेहद फायदेमंद, देखिए इसके लाभ

बिना जिम जाए वजन घटाने के लिए रास्ता खोज रहे हैं तो इसके लिए वॉकिंग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। पैदल चलना एक शानदार व्यायाम है जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।

वजन कम करना, पाचन में सुधार, हड्डियों की मजबूती, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखना, हृदय का बेहतर स्वास्थ्य आदि इसमें शामिल हैं पैदल चलना वास्तव में जिम जाने से ज्यादा मेटाबॉलिज्म को गति दे सकता है।

मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है तो शरीर सही तरीके से काम करता है। शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है तो आसानी से कैलोरी बर्न होती है। उनके मुताबिक, मेटाबॉलिज्म बेहतर होने पर अधिक ऊर्जा मिलती है और व्यक्ति अच्छा महसूस करता है।

ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन में एक्सपरीमेंटल ब्रेन रिसर्च डिपार्टमेंट का एक शोध डोन्ट टेल मी द स्कोर पॉडकास्ट में प्रकाशित हुआ है। इसमें बताया गया है कि क्यों लोगों को अधिक पैदल चलना चाहिए। इसका एक कारण यह बताया कि जिम जाने की बजाय व्यायाम के रूप में पैदल चलने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।

मेटाबोलिज्म एक रासायनिक प्रक्रिया है जो शरीर में चलती है और आपको अपने अंगों को सामान्य रूप से कार्य करने के लिए जीवित रखती है। इस प्रक्रिया में ऊर्जा की आवश्यकता होती है।

इंफ्लूएंजा, खांसी अथवा कब्ज से पीड़ित मरीजों के लिए बेहद लाभदायक हैं ये जूस

सेहत के लिए फल वरदान हैं, लेकिन कभी-कभी यही फल नुकसानदाय‍क भी प्रतीत होते हैं। आपको जानकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन एक बार इसे पढ़ने के बा आप भी जान जाएंगे इस फल के नुकसान को। अगर आपकी तासीर ठंडी है या फिर आप इंफ्लूएंजा, खांसी अथवा कब्ज से पीड़ित हैं तो आपको अनार का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे आपको नुकसान हो सकता है।
अनार का सेवन आमतौर पर ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सावधानी बरतनी चाहिए. कुछ लोगों को अनार से एलर्जी होती है ऐसे लोगों को इसके सेवन से दूर रहना चाहिए. जिन लोगों को अनार से एलर्जी है, उन्हें खुजली, सूजन और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है.

अनार का जूस पीने से रक्तचाप में सुधार होता है, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम होता है, और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम हो जाता है. अनार का सेवन संक्रमण को दूर करने में मदद कर सकता है.अनार के जूस के सेवन से दिल स्वस्थ रहता है. अनार का जूस स्वास्थ्यवर्धक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. तो य‍ह हानिकारक हो सकता है।

 इन सब के अलावा अनार खाने का एक नुकसान यह भी है कि इसे खाने के लिए मेहनत करनी होती है, जिसमें छिलके उतारकर अनाक के दाने अलग करना शामिल हैं।अनार के रस में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो गठिया से लड़ने में मदद करता है और मेमोरी में सुधार कर सकते हैं. अनार का रस याददाश्त बढ़ाने में मददगार हो सकता है.

बादाम का अत्यधिक मात्रा में सेवन करना भी आपके स्वास्थ्य के लिए हैं हानिकारक

पुरानी कहावत है कि बादाम खाने से दिमाग तेज हो जाता है। बादाम कई मायनों में शरीर के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन बादाम कम मात्रा में ही खाने चाहिए। ज्यादा मात्रा में बादाम खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अत्यधिक मात्रा में बादाम खाने से किडनी में पथरी की समस्या भी हो सकती है। बादाम के साइड इफेक्ट्स के बारे में कम लोग ही जानते हैं।

कब्ज
अगर आप बादाम का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो यह कब्ज, सूजन और आपके पेट में परेशानी पैदा कर सकता है. बादाम फाइबर से भरपूर होते हैं. बादाम के अधिक सेवन से होने वाले अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण हैं जैसे- सूजन, गैस, पेट में ऐंठन और दस्त आदि.

एलर्जी
कुछ लोगों को बादाम खाने से एलर्जी हो सकती है. इसके लक्षणों में मुंह में खुजली, गले में खराश और जीभ, मुंह और होंठ में सूजन शामिल हैं. जिन लोगों को इससे एलर्जी है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

वजन बढ़ना
बादाम में वसा की मात्रा और कैलोरी अधिक होती है. इसका एक बड़ा हिस्सा मोनोसैचुरेटेड वसा का है, जो हृदय के लिए स्वस्थ हैं. अगर आप व्यायाम नहीं करते हैं और आपकी लाइफस्टाइल ठीक नहीं है तो इससे आपके शरीर में वसा जमा हो सकती है. इसलिये इसका सेवन सीमित मात्रा में करें.