Saturday , January 11 2025

News Group

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस महिला एजेंट ने किया बड़ा खुलासा कहा-“पुतिन पार कर सकते हैं कोई भी हद”

रूस यूक्रेन के जंग को आज 20वां दिन हो गया है.ऐसे में अन्य देशों की चिंता बढ़ती जा रही. उनका मानना है कि यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद अबतक का सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला युद्ध है.

इस बीच रूस के राष्ट्रपति की सहयोगी रह चुकीं एक पुरानी लेडी सीक्रेट एजेंट ने हैरान कर देने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि पुतिन किसी भी हालत में जंग जीतना चाहते हैं और वाकई इस जंग को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

एजेंट आलिया रोजा ने कि पुतिन किसी भी हालत में नाटो देशों को यूक्रेन में अपने हथियार या फ़ौज को तैनात करने से रोकना चाहते हैं. और उन्हें रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने से पीछे नहीं हटेंगे.

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग ने पिछले 20 दिनों में यूक्रेन को तबाह कर दिया है. ज्यादातर बड़े शहर खाक हो गए हैं, लोग अपने अपने परिवार को लेकर देश छोड़ रहे हैं. एक तरफ जहां रूस या यूक्रेन दोनों ही देश पीछे हटने को तैयार नहीं है .

HBD Honey Singh: इस गंभीर बीमारी के कारण जब म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह को डेढ़ साल के लिए होना पड़ा था गायब

हनी सिंह बॉलीवुड के फेमस सिंगर-रैपर हैं. बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री को असल में रैपिंग से इंट्रोड्यूस कराने का क्रेडिट हनी सिंह को ही दिया जाता है.

आज हनी सिंह अपना 39वां जन्मदिन  मना रहे हैं. असल में हनी सिंह का असल नाम पहले हिरदेश सिंह हुआ करता था, हनी सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर में 15 मार्च 1983 को हुआ था. हनी सिंह को पहले गाने से ही जबरदस्त सफलता मिली थी. उन्होंने ‘शक्ल पर मत जाना’ गाने से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने गाए.

उन्होंने कहा था, ‘मैं नोएडा में अपने घर पर था. मैं बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हो गया था. यह करीब 18 महीनों तक चला. इस दौरान मैंने कई डॉक्टर्स से दिखाया, लेकिन दवाइयों का असर होना मुझ पर बंद हो चुका था और मेरे साथ अजीबोगरीब चीजें हो रही थीं.’

हनी सिंह ने वापसी के बाद ‘धीरे-धीरे’, ‘उर्वशी’, ‘मखना’, ‘सैंया जी’ समेत कई हिट गाने गाए. हनी सिंह ने इसके अलावा एक्टिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘मिर्जा: द अनटोल्ड’ स्टोरी से एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्हें इसके लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.

महिलाओं को कपड़ों की वजह से जज करने वालो पर बरसी Neena Gupta कहा-“कपड़े देखकर किसी को…”

नीना गुप्ता  बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं. इसके साथ ही वह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.नीना हमेशा उन टॉपिक्स पर बात करती हैं जिस पर आम तौर पर सब बात करने से बचते हैं.

नीना ने साथ ही उन लोगों की भी क्लास लगाई है जो महिलाओं को कपड़ों की वजह से जज करते हैं और उनको लेकर गंदे कमेंट्स करते इस ड्रेस को पहनने के साथ नीना बोलती हैं, ‘मुझे ये वीडियो इसलिए पोस्ट करना है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है जो लोग सेक्सी कपड़े पहनते हैं.”

उन्होंने आगे कहा-“जैसे मैंने अभी पहना है वो ऐसे ही होते हैं बेकार के. लेकिन बता दूं मैंने संस्कृत में एमफिल किया हुआ है और इसके अलावा भी बहुत कुछ किया हुआ है. तो कपड़े देखकर किसी को जज नहीं करना चाहिए. ट्रोल करने वालो, समझ लो.’

नीना के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और सभी नीना की तारीफ कर रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को नीना के ये वीडियो काफी पसंद आया है.

अमृता राव ने पति अनमोल की इस डिमांड के कारण शादी के बाद नहीं की बॉलीवुड में एक भी फिल्म

अमृता राव  हमेशा से प्राइवेट पर्सन रही हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कभी अधिक बातें नहीं की. चाहे आरजे अनमोल के साथ उनका रिलेशनशिप हो या बाद में शादी हो.

 जब अमृता राव से बात की तो उन्होंने कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. उन्होंने 2016 में दुनिया को शादी के बारे में बताया जबकि उनकी शादी 2014 में ही हो चुकी थी. अपने सीक्रेट मैरिज के बारे में बात करते हुए अमृता राव ने कहा, ‘हां हमारी शादी 2014 में हुई थी. शादी में सिर्फ परिवार के खास सदस्य ही मौजूद थे.’

अमृता राव ने इस इंटरव्यू में यह खुलासा भी किया कि अनमोल 2012 में ही अमृता राव से शादी करना चाहते थे और वो चाहते थे कि एक्ट्रेस अपना एक्टिंग करियर छोड़ दें. अमृता राव ने कहा, ‘उस समय अनमोल देख रहा था कि मेरा करियर ग्राफ लगातार गिरता जा रहा था. मैं किसिंग या इंटिमेट सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थी.’

अमृता राव ने आगे कहा, ‘हमें लगा कि हमें अपने खूबसूरत निजी जिंदगी पर फोकस करना चाहिए. तब अनमोल ने करियर छोड़ देने के लिए कहा था मैं ये सुनकर हिल गई थी.’ अमृता राव ने कहा कि बाद में अनमोल को भी महसूस हुआ कि उन्होंने ऐसी बात कर दी जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. उनको अपनी इस गलती के लिए काफी पछतावा हुआ था.

HBD आलिया भट्ट: 400 लोगों के बीच दिया था ऑडिशन व 500 रूपए के लिए पिता के साथ करना पड़ा था ये काम…

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 29वांं जन्मदिन मना रही हैं। आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आज के समय में आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है।

उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मैं दी हैं, जिस वजह से वह अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। हाल ही में, आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

आलिया भट्ट को कई बार नेपोटिज्म के आरोपों का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से वह अक्सर लोगों को निशाने पर आ जाती हैं लेकिन अभिनेत्री ने अपनी कई शानदार फिल्मों से ये भी साबित किया है कि वह एक्टिंग के मामले में किसी से कम नहीं हैं।

आलिया भट्ट आज करोड़ों की मालकिन हैं लेकिन एक समय था जब वह सिर्फ 500 रुपये के लिए अपने पापा महेश भट्ट के पास जाती थीं और उनके पैरों पर क्रीम भी लगाती थीं। उन्होंने कहा था कि जब आलिया छोटी थी तो 500 रुपये के लिए मेरे पैरों में क्रीम लगाती थीं।

 

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के लिए Kapil Sharma ने किया था साफ़ इंकार, विवेक अग्निहोत्री ने किया खुलासा

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स  लगातार चर्चा में बनी हुई है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं.’द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों के पलायन का गंभीर मुद्दा उठाया गया है.
फिल्म बीते दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा  के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर भी चर्चा में रही. दरअसल, द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कपिल शर्मा को लेकर कहा था कि फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें शो में इनवाइट नहीं किया गया.
जिसके बाद कपिल शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.कपिल शर्मा को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा और ‘द कपिल शर्मा शो’ के बॉयकॉट की मांग शुरू हो गई. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर अनुपम खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सभी को इसके पीछे की सच्चाई बताई है.अनुपम खेर ने बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के लिए उन्हें द कपिल शर्मा शो से 2 महीने पहले ही आमंत्रण मिला था. लेकिन, यह फिल्म इतने सीरियस मुद्दे पर बनी है कि उन्हें एक कॉमेडी शो में अपनी इस फिल्म को प्रमोट करना ठीक नहीं लगा.

अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे शो के लिए कॉल किया गया था, तब मैंने अपने मैनेजर से कहा कि यार फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर है, मैं अपनी फिल्म को वहां प्रमोट नहीं कर सकता.’ वह आगे कहते हैं- ‘मैं अपना पॉइंट यहां रखना चाहता हूं.

 

 

IPL 2022: इन 4 खिलाडियों के शामिल होने से क्या इस सीजन का खिताब अपने नाम कर पाएगी Punjab Kings

IPL 2022 के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम कुछ अलग करना चाहती है. क्योंकि इस बार टीम सीजन की शुरुआत नए कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ करने जा रही है.

केएल राहुल की कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में थी, जो अब खत्म हो गई है।इस बार उन्होंने बहुत मजबूत टीम बनाई है। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में था जब वह फाइनल में पहुंचे थे। पिछले तीन सीजन में पंजाब किंग्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

1. मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल नए वेश में मैदान पर नजर आएंगे। इस बार उनका रोल दोगुना होने वाला है। क्योंकि उन्हें एक बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान के तौर पर भी अपनी अहम भूमिका निभानी होती है। कप्तान के कुशल नेतृत्व में ही टीम आगे बढ़ती है और मैच जीतती है।

2. शिखर धवन

शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज का नाम नीलामी में पहली सूची में मार्की खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदकर पंजाब किंग्स ने हाथ मिलाया है। शिखर धवन अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

3. शाहरुख खान

युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित किया है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने विस्फोटक बल्लेबाज के लिए 9 करोड़ रुपये जोड़े। पिछले साल इस खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया था।

4. कगीसो रबाडा

इनके आने से इस टीम का गेंदबाज़ी क्रम अब और भी ज़्यादा मजबूत हो जाएगा. कगीसो रबाडा आईपीएल में और पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफलतम गेंदबाज़ों में से एक हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 2020 के आईपीएल एडिशन में ये पर्पल कैप होल्डर भी थे. उस सीज़न में इन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए थे.

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में नहीं शामिल होंगे कई विदेशी खिलाड़ी, चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद का अभ्यास शुरू

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई, चेन्नई सहित अधिकतर आईपीएल टीमों के खिलाड़ी मुंबई में अपने होटल पहुंच चुके हैं।

आईपीएल के बायो बबल का हिस्सा बनने से पहले हर खिलाड़ी को कम से कम तीन दिन क्वारैंटीन रहना होगा। ऐसे में बैंगलोर, मुंबई और राजस्थान सहित कई अधिकतर टीमों के खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं और फिलहाल क्वारैंटीन में हैं।
तीन दिन का क्वारैंटीन पूरा करने के बाद सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनेंगे। कुछ खिलाड़ी सीधे मैच खेलकर आ रहे हैं और पहले से बायो बबल में थे, उन्हें सिर्फ एक टेस्ट के बाद बबल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

आईपीएल 2022 के शुरुआत में अभी लगभग 10 दिन का समय बचा है, लेकिन चेन्नई, हैदराबाद और राजस्थान जैसी टीमों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है।

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में कई विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही हैं और उनके विदेशी खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे हैं।

 

 

विश्व कप 2022: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने वेस्टइंडीज की टीम को हराने के बाद कही ये बड़ी बात…

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने कहा कि वह अपनी निरंतरता पर काम कर रही हैं।

पेरी और एशले गार्डनर ने तीन विकेट झटके जिससे टीम ने वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेटने के बाद 30.2 ओवर में 132 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

हवा और ढलान ने मदद की। इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करना प्रभावी था। मैं निरंतरता पर काम कर रही हूं और फिर विविधताओं पर थोड़ा काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे प्रशिक्षण पसंद है। मैं जितनी अधिक गेंदबाजी करती हूं, लय उतनी ही बेहतर होती है।

ऑस्ट्रेलिया की 132 रनों का पीछा करते हुए शुरुआत खराब रही और एलिसा हीली को तीसरे ओवर में हेले मैथ्यूज ने केवल छह रन पर आउट कर दिया। इसके बाद चौथे ओवर में मेग लैनिंग का विकेट शमिलिया कॉनेल ने लिया जिससे टीम का कुल स्कोर 7/2 हो गया।

Jio Phone से होगा itel A49 का मुकाबला, कम बजट में मिलेगा दमदार फीचर के साथ ये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की रेस में itel A49 भारत में लॉन्च हो चुका है. सबसे सस्ते फोन की कड़ी में लॉन्च हुए इस फोन का मुकाबला Jio Phone Next से रहने वाला है.

अगर आप भी किफायती कीमत पर बढ़िया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुए itel A49 को खरीद सकते हैं. भारत में लॉन्च हुए itel A49 फोन की कीमत मात्र 6499 रुपये है. itel A49 में 6.6 इंच की डिस्प्ले ग्राहकों को मिलती है.

फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मिलती है. यही नहीं फोन की खरीद पर फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है. आईटेल के इस मॉडल में 1.4 GHz की क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. आईटेल के इस मॉडल (itel A49) में एंड्रॉयड 11(Go एडिशन) मिलता है.
दी गयी है.