Sunday , January 12 2025

News Group

साल 2017 के चुनाव के मुकाबले 2022 में बढ़ा बीजेपी का वोट शेयर, महज 2 सीटों पर ही मिली जीत

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब में बीजेपी फ्लॉप साबित हुई, हालांकि बीजेपी का पंजाब में साल 2017 के चुनाव के मुकाबले वोट शेयर बढ़ा है.

पंजाब में 73 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को महज दो सीटों पर जीत मिली, इस जीत के साथ बीजेपी का वोट शेयर 6.60 रहा जो साल 2017 के चुनाव में 5.43 था.

पंजाब में बीजेपी के साल 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो बीजेपी ने सिर्फ 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस दौरान बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 5.43 प्रतिशत वोट शेयर अपने नाम किया था.

बीजेपी के पंजाब में वोट प्रतिशत की बात करें तो साल 1992 के चुनाव में बीजेपी को 16.48 प्रतिशत वोट मिले थे. इसके बाद 1997 में 8.33 प्रतिशत, 2002 में 5.62 प्रतिशत, 2007 में 8.21 प्रतिशत, 2012 में 7.18 प्रतिशत, 2017 में 5.43 प्रतिश और 2022 में 6.60 प्रतिशत रहा है.

एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाली निम्रत कौर ने इस तरह की थी बॉलीवुड करियर की शुरुआत

‘लंचबॉक्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों मे अपनी अदाकारी से जनता का दिल जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर का आज जन्मदिन है।

निम्रत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था। उनके पिता आर्मी में थे और साल 1994 में आतंकवादियों से एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। अपने संघर्ष के दिनों में निम्रत कौर अक्सर मां से बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगती थीं।

निमरत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही वह दिल्ली के लोकल थिएटर से एक्टिंग करने लगी थीं और पढ़ाई खत्म होने के बाद मुंबई आ गईं। उन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट कई नाटक भी किए।

अपना कदम निर्देशक अनुराग कश्यप की 2012 में आई फिल्म ‘पेडलर’ से रखा। इसके बाद जब कौर ने कैडबरी डेयरी मिल्क का विज्ञापन किया, तो वह सबकी नजरों में आ गईं।

अपनी एक्टिंग के अलावा कौर इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री से अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। इन खबरों के आने के बाद निम्रत काफी परेशान भी हुईं। दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद यह अफवाह फैल गई।

 

आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को जबर्दस्त टक्कर दे रही ‘The Kashmir Files’, दूसरे दिन ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड

कोरोना में लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अब थियेटर पूरी तरह से खुल चुके हैं. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से लेकर ‘बैटमैन’  और प्रभास की ‘राधे श्याम’  तक अच्छा बिजनस कर रही है.

लेकिन, अब इन फिल्मों को विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’  ने ओवरटेक कर लिया है. फिल्म की पॉपुलैरिटी जबरदस्त तरीके से बढ़ते जा रही है. सभी फिल्में काफी-काफी अलग-अलग तरह की हैं इसलिए दर्शकों को भी ढेरों विकल्प मिल रहे हैं.

फिल्म की पब्लिसिटी वर्ड ऑफ माउथ के जरिए सबसे ज्यादा हो रही है. अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म पहले दिन 1.5 से 2 करोड़ तक का बिजनस करेगी लेकिन फिल्म ने पहले दिन साढ़े तीन करोड़ की कमाई की.

फिल्म ने एकाएक मूवी लवर्स का ध्यान आकर्षित कर लिया है. इसलिए इसके शो और स्क्रीन नंबर्स भी बढ़ा दिया गया है. यहां तक कि लोग सुबह 6:30 के शोज को भी देखने के लिए जा रहे हैं.

फिल्म को हरियाणा और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. फिल्म में अनुपम खेर  मिथुन चक्रवर्ती , दर्शन कुमार , पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी है.

प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय करती नजर आई काजल अग्रवाल, ब्लैक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बहुत जल्द मां बनने वाली है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय कर रही है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी नजर आती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

काजल ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में काजल व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में नजर आ रही है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने डॉगी को गले से लगाया हुआ है। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है।

न्यूड मेकअप और ओपन हेयर्स से काजल ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही है। एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है। अन्य तस्वीर में काजल अपनी पति गौतम किचलू और डॉगी के साथ दिखाई दे रही है।

 

बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन संग शादी करने वाली हैं शमा सिकंदर, Pre-Wedding Photoshoot में दिखाई पहली झलक

एक्ट्रेस शमा सिकंदर जल्द ही बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन 14 मार्च 2022 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं।

प्री-वेडिंग शूट के लिए शमा एकदम क्रिश्चन ब्राइड की तरह सजा। लुक की बात करें तो शमा व्हाइट गाउन में बेहद प्यारी लग रही हैं। शमा के चेहरे पर भी ब्राइड ग्लो साफ दिखाई दे रहा था।

वहीं जेम्स व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे। एक तस्वीर में जेम्स को अपनी लेडीलव के माथे पर किस करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ शमा ने लिखा-‘और अब ये शुरू होता है।’

इससे पहले शमा सिकंदर की शादी का ‘सेव द डेट’ की भी झलक सामने आई है, जिसे उनके इनविटेशन डिजाइनर ने शेयर किया है। ‘सेव द डेट’ को बिल्कुल सिंपल तरीके से डिजाइन किया गया है।

शमा और जेम्स कई सालों से एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने 2015 में सगाई की थी। फिलहाल अब हर कोई कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

विद्युत जामवाल की मंगेतर का डिजाइन किया हुआ आउटफिट फैंस को नहीं आया पसंद बोले-“डिजास्टर!”

बॉलीवुड के कमांडो यानी विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस और कमाल के एक्शन मूव्स के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी फिल्मों से लेकर किसी न किसी स्टंट की वजह से चर्चा में बने रहते हैं और फैंस उनकी जमकर तारीफ भी करते हैं.

दरअसल ये आउटफिट विद्युत जामवाल की मंगेतर नंदिता महतानी ने डिजाइन किया था।उनका बॉटम वियर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

विद्युत और उनकी मंगेतर साथ में टाइम स्पेंड करने निकले थे कि पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो वायरल भयानी पेज से शेयर की गई है। विद्युत का आउट फिट देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्युत में ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है। व्हाइट टी शर्ट के ऊपर वह ब्लैक हूडी और लूज प्लाजो स्टाइल पैंट मैच की गई है। उनका ये आउटफिट कुल मिलाकर उन्हें अलग लुक दे रहा था।

दरअसल उनके कपड़े कुछ ज्यादा ही लूज लग रहे थे और मौसम के हिसाब से भी ज्यादा हैवी थे। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, डिजास्टर! तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘एक (विद्युत) के लुक देखकर लगता है, बहुत ठंड है, और दूसरे (नंदिता महतानी) को देखकर लग रहा है कि मौसम बहुत गर्म है, बॉलीवुड हमेशा हमें कंफ्यूज करता है।

उत्तराखंड: मजदूरी करके वापस आ रहा था युवक, बीच सडक पर हुआ कुछ ऐसा के घर वापस लौटी लाश !

उत्‍तराखंड में रविवार सुबह ब्रह्मखाल -मांड्यासारी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे स्थानीय निवासियों ने एक शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना ब्रह्मखाल पुलिस चौकी को दी गई। मृतक के गले को बुरी तरह से क्षत-विक्षत किया गया था, जिससे संभावना जताई जा रही है उक्त व्यक्ति की मौत गुलदार के हमले से हुई है।

चौकी प्रभारी शेखर नौटियाल ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।  वन क्षेत्राधिकारी धरासू रेंज एनएस रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मजदूरी का काम करता था जो शनिवार देर शाम मजदूरी करने के बाद ब्रह्मखाल से अपने गांव पैंथर के लिए चला था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला किया होगा।  पैंथर की क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंती रावत ने बताया कि मगन के परवार में वही कमाने वाला था जो मजदूरी कर के अपना परिवार पाल रहा था।

प्रीमियर लीग: हैट्रिक लगाकर करियर का 805वां गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं.प्रीमियर लीग में टॉटेनहम के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से खेलते हुए रोनाल्डो ने यह कमाल दिखाया. रोनाल्डो के तीन गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टोटेनहम को 3-2 से हरा दिया.

प्रीमियर लीग में  टॉटनहम के खिलाफ रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाई थी. मैच के 12वें मिनट में अपने करियर का 805वां गोल किया. रोनाल्डो ने फ्रेड के पास पर शानदार शॉट मारा.

पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के महान खिलाड़ी जोसेफ बाइकन के नाम था. फीफा के रिकॉर्ड्स के मुताबिक उन्होंने कुल 805 गोल किए थे. बिकन अपने करियर में नौ क्लबों की ओर से खेले जिसमें उन्होंने 652 गोल किए.

रोनाल्डो प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.  रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने पिछले साल ईरान के अली दार को पछाड़ कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अली ने 109 गोल किए थे. हालांकि अब तक रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए 115 गोल कर चुके हैं.

WWC 2022: धीमी ओवर गति के चलते इस टीम पर लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

वेस्टइंडीज पर आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 मैच में भारत के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शांड्रे फ्रिट्ज द्वारा स्टैफनी टेलर की ओर से तय समय से दो ओवर कम डालने पर जुर्माना लगाया गया है।

खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, उसके तहत खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।

मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर अहमद शाह पकतीन और चौथे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने आरोप लगाया। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों ने भारत को हैमिल्टन में वेस्टइंडीज पर 155 रन से जीत दिलाई।

ग्लोबल लेवल पर सेल के लिए उपलब्ध होगी MG E230 इलेक्ट्रिक कार, 10 लाख रुपये होगी इसकी कीमत

इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.  मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत सामान्य कारों के मुकाबले ज्यादा है. इसे कार निर्माता कंपनियां समझ रही हैं और कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारों पर काम किया जा रहा है.

इन कंपनियों में मॉरिस गैरेज (MG) भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश मोटरिंग ब्रांड मॉरिस गैरेज नए ईवी डेवलप कर रही है, जो ग्लोबल लेवल पर सेल के लिए उपलब्ध होगी.

इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. MG की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार दो डोर वाली हो सकती है. इसके Wuling Hongguang Mini पर बेस्ड होने की संभावना है, जिसमें 20kWh की बैटरी के साथ 150km की रेंज मिल सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, MG इस कार E230 नाम दे सकती है. इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स हो सकते हैं.

अगर इसे 10 लाख रुपये में लॉन्च किया जाता है तो यह कार टाटा टिगोर ईवी को टक्कर देगी, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा टिगोर ईवी में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक और 55 kW (74.7 PS) का मोटर मिलता है.