Sunday , January 12 2025

News Group

मीडिया के सामने सामंथा रुथ को प्रोटेक्ट करते दिखे वरुण धवन, पपराज़ी ने कर डाला ऐसा सवाल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन  और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु  का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबई में दोनों को देखा गया और देखते ही पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया, उन्होने उनसे तस्वीरें माँगते हुए, वरुण ने उनसे कहा कि वे उन्हें डराएँ नहीं और फिर उन्हें बाहर ले गए। दोनों को निर्देशक राज निदिमोरू के साथ अंधेरी की एक इमारत से बाहर निकलते देखा गया।

सामंथा ने काले रंग की पैंट के साथ ग्रे और गहरे नीले रंग की जैकेट पहनी थी। वरुण ने रिप्ड डेनिम्स के साथ ऑरेंज टी-शर्ट पहनी थी। एक पपराज़ी अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, जैसे ही वे इमारत से बाहर निकलने वाले थे,

पापराज़ी ने सामंथा रूथ प्रभु को फोन करना शुरू कर दिया। वरुण धवन ने उनसे कहा, “डराओ मत, क्यों डरा रहे हो इसे? वरुण की बात सुनते ही समांथा मुस्कुराती नजर आईं।

जी हाँ और इस वीडियो में सामंथा मीडिया फोटोग्राफर्स से घिरी हुई नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं इस वीडियो में वरुण धवन मस्ती भरे अंदाज में फोटोग्राफर्स से कह रहे हैं, ‘अरे तुम लोग डराओ मत बे…बेचारी को..।’

 

16 अप्रैल को गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग सात फेरे लेंगे मिलिंद गाबा, इंटरव्यू में बताया पूरा वेडिंग प्लान

साल 2022 मनोरंजन जगत के लिए वेडिंग ईयर बन गया है। बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स ने शादी रचाई है और अब पॉपुलर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा भी शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मिलिंद लंबे समय से प्रिया बेनीवाल को डेट कर रहे हैं और अब दोनों ने अपनी जिदंगी को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया है। दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। खास बात ये है कि मिलिंद और प्रिया की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है और ये जानकारी खुद सिंगर ने सामने आकर दी है।

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल अगले महीने 16 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा नर्वस हूं और साथ ही एक्साइटिड भी हूं। मैं अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहा हूं। मैंने अब तक कई सारी शादियों में परफॉर्म किया है। लेकिन कभी अपनी वेडिंग का एक्सपीरियंस नहीं किया है।’

मिलिंद ने ये भी बताया उनकी शादी जाट और पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। उन्होंने कहा कि हमारी शादी के फंक्शन 11 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। 11 तारीख को सगन होगा। इसके बाद 13 को कॉकटेल पार्टी होगी। 15 तारीख को प्रिया के घर महंदी सेरेमनी होगी। इसके बाद हमारी शादी पंजाबी और जाट दोनों रीति-रिवाजों के साथ होगी।

अर्जुन बिजलानी जल्द अपनी पत्नी नेहा स्वामी से लेंगे तलाक, इंस्टाग्राम पोस्ट ने उड़ाई फैंस की नींद

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी और होस्टिंग की वजह से खूब नाम कमा चुके हैं। इन दिनों वो अपनी पत्नी नेहा स्वामी  के साथ ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस बीच खास बात तो ये है कि अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी ने दोबारा ‘स्मार्ट जोड़ी’ के मंच पर शादी भी की।  अब ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी का रिश्ता खत्म होने वाला है।

दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने बीती रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “हमेशा’ के लिए कुछ नहीं होता, सबकुछ केवल एक झूठ है।” अब जैसे ही एक्टर ने ये पोस्ट शेयर किया वैसे ही लोग ये मानने लगे कि उनकी शादी खतरे में है।

फिलहाल इन दोनों को स्टार प्लस के रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में देखा जा रहा है, जहां ये लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर ने शो पर बताया था कि नेहा स्वामी से उनकी मुलाकात स्ट्रगलिंग के दिनों में हुई थी।

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, पहले दिन की इतनी कमाई

प्रभास और पूजा हेगड़े अभिनीत राधे श्याम आखिरकार रिलीज हो गई है। 11 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म को आलोचकों से मिली-जुली समीक्षा मिली थी।

हालांकि तेलुगू दर्शकों को बाहुबली स्टार्स का रोमांटिक ड्रामा पसंद आ रहा है। मुख्य स्टार कास्ट की पावर ने दर्शकों को आकर्षित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।

बाहुबली फ्रैंचाइज़ी ने प्रभास को अखिल भारतीय अभिनेता बना दिया, लेकिन उनकी दूसरी रिलीज़ साहो दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही। यदि उनकी नवीनतम रिलीज की बात करें तो, दर्शकों को प्रभास की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।

फैन्स के एक्साइटमेंट की वजह से रोमांटिक ड्रामा फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 30 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की, जबकि हिंदी वर्जन का कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपये के आसपास रहा।

यह फिल्म 1970 के दशक के यूरोप में सेट है। इस फिल्म में विक्रमादित्य की कहानी बताई गई है, जो एक ज्योतिषी है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम को मूल रूप से 30 जुलाई 2021 को रिलीज़ करने की योजना थी.

वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022: भारत की टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के सामने रखा 318 रन बनाने का लक्ष्‍य

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें आमने सामने हैं. इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर यस्तिका भाटिया (31) ने अटैकिंग खेल के साथ अच्छी शुरुआत दी टीम को.

इसके बाद स्मृति मांधना (123) और हरमप्रीत कौर (109) ने 184 रनों की शानदार साझेदारी की जिसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 317 रन बनाए. अब अगर वेस्टइंडीज को जीत की हैट्रिक लगानी है तो उन्होंने 318 रन बनाने होंगे. ये टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का तीसरा मैच है. वेस्ट इंडीज की टीम जहां टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. वहीं भारत के सामने उसे रोकने की चुनौती होगी.

वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में झूलन गोस्वामी संयुक्त रूप से लिन के साथ टॉप पर पहुंच गई है। ऐसा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को हुए मैच के हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक की मदद से निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए. मंधान और यास्तिका ने भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई थी, मगर यास्तिका का विकेट गिरने के बाद कप्‍तान मिताली राज और फिर दीप्ति का विकेट भी जल्‍दी गिरने से भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी. ऐसे मुश्किल समय में मंधान और हरमनप्रीत में बड़ी साझेदारी की और वेस्‍टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य रखा.

झुलन गोस्वामी अपना पांचवा वर्ल्डकप खेल रही हैं. झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर कैटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। आस्ट्रेलिया के लिए 1982 से 1988 के बीच खेलने वाली फुलस्टोन ने 20 मैचों में 39 विकेट लिए थे जबकि झूलन ने 30वें मैच में इस आंकड़े को छुआ।

Pink ball Test Live: पिंक बॉल पर खुब चला विराट का बल्ला, आलोचकों का मुंह बंद करने में लगे कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। मैच डे-नाइट है।

यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 1:30 बजे का है। भारत में खेले गए तीनों पिंक बॉल मैच में भारत को जीत मिली है। विराट कोहली का बल्ला भी पिंक बॉल पर खुब चला है।

विराट कोहली ने 28 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी यानी 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में पिंक बॉल टेस्ट में ही लगाया था।

विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक हैं, इनमें 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक शामिल हैं. विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय प्लेयर हैं, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी जड़ी है. दूसरी ओर अक्षर पटेल भी इस पिंक बॉल टेस्ट में कमाल कर सकते हैं।

ईवीएम मीशन में धांधली को लेकर वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले चुनाव अधिकारी के लिए अखिलेश यादव ने मांगी सुरक्षा

 यूपी चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इसी के साथ बीजेपी एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.चुनावी नतीजो के दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ईवीएम मीशन में धांधली को लेकर कई आरोप लगाए थे.

दरअसल अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, ” ईवीएम बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात करने की जो ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है. मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दें.”

बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 सीटों में से 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, पुरानी पेंशन समर्थक, महिला, किसान, मजदूर और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद जिन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रति विश्वास जताया है.

अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के आप एक मिस्ड कॉल के जरिए करें यूपीआई पेमेंट, देखिए कैसे

इस सप्ताह की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने UPI123Pay की शुरुआत की.यह फीचर फोन यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट करने का एक ऑप्शन है. स्मार्टफोन पर UPI की अच्छी पहुंच उपलब्ध है.

UPI को NUUP (नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म) के माध्यम से *99# के शॉर्ट कोड का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन यह ऑप्शन आसान नहीं है और पॉपुलर भी नहीं है. यह देखते हुए कि देश में 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन मोबाइल ग्राहक हैं, UPI123pay का उद्देश्य ऐसे यूजर्स के लिए UPI का उपयोग करने के ऑप्शन में सुधार करना है.

ऐसे करें मिस्ड कॉल से पैसे ट्रांसफर

  • मर्चेंट के आउटलेट पर डिस्प्ले हो रहे नंबर पर मिस्ड कॉल दें.
  • अब आपके पास IVR कॉल आएगा. यह कन्फर्म करें कि आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं.
  • अब वह अमाउंट डालें जो आप पे करना चाहते हैं.
  • अब यूपीआई पिन दर्ज करें. अब पैसा ट्रांसफर हो गया है.

123Pay सुविधा का उपयोग करके आप पेमेंट कर सकते हैं, वाहनों के लिए फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं, यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं और यह आपको UPI से जुड़े अपने अकाउंट बैलेंस चेक करने की भी सुविधा देता है. इसके अलावा, नया फीचर आपको अपना यूपीआई पिन सेट करने या बदलने की इजाजत देगा.

दूसरी बार आगरा में नौ सीटें जीतने के बाद ताजनगरी को मिलेंगे तीन मंत्री, इन नामों पर हो रही चर्चा

भाजपा ने आगरा जिले में लगातार दूसरी बार सभी नौ सीटें जीतने का जो करिश्मा किया है, उसके बाद आगरा को योगी सरकार में फिर से तीन मंत्री पद मिल सकते हैं।

 यह चर्चा तब हुई थी, जब उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिलाकर उन्हें सक्रिय राजनीति में लाया गया था। आगरा ग्रामीण से उनके चुनाव जीतने के बाद फिर से उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की चर्चा जोरों पर है।

भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर बेबीरानी मौर्य का कद भी बढ़ाया है। महिला होने के साथ वह राजनीति में बड़ा चेहरा हैं। उनके जरिए भाजपा नेताओं में यह संदेश भी दिया जा सकता है कि राज्यपाल पद पर बैठाना उनकी राजनीति का अंत नहीं है।भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से विधायक रहे चौधरी उदयभान सिंह को मंत्री बनाया था। इस बार उनकी जगह पूर्व मंत्री और सांसद रहे चौधरी बाबूलाल को टिकट दिया।

एत्मादपुर के विधायक धर्मपाल सिंह मंत्री बनने की रेस में हैं। पार्टी ब्रज क्षेत्र के सामाजिक समीकरण साधने के लिए ठाकुर चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. 

यूपी चुनाव में जातियों के वोट बैंक को अपनी हार के लिए दोषी मान रही मायावती, चिट्ठी लिखकर कही ये बात

मायावती  ने भी उत्तर प्रदेश  में बीएसपी की हार पर एक चिट्ठी लिख कर अपना स्पष्टीकरण दिया है. और ये चिट्ठी काफी दिलचस्प है. इसमें लिखा है कि बीजेपी के मुस्लिम विरोधी चुनाव प्रचार की वजह से 20 प्रतिशत मुस्लिम वोट समाजवादी पार्टी  के पक्ष में एकजुट हो गए और मुस्लिम समुदाय को एकजुट देख कर हिंदू वोटरों ने भी संगठित होकर बीजेपी को वोट दिया.

जिससे बीजेपी जीत गई और बाकी पार्टियां हार गईं.उत्तर प्रदेश में केवल एक सीट मिलने के बावजूद मायावती वही गलती दोहरा रही हैं, जिसकी वजह से उनकी पार्टी का ये हाल हुआ है. ये बात हम आपको लगातार कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जातिगत राजनीति के बंधन को तोड़ दिया है.

वर्ष 1980 के उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 309 सीटें जीती थीं. यानी उस समय वो एक की तरह आसमान में थी. लेकिन इसके बाद वो धीरे-धीरे नीचे आती गई.

वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पहली उड़ान एक Parachute की तरह 109 सीटों के साथ भरी थी. लेकिन वर्ष 2012 में जब मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया, उसके बाद समाजवादी पार्टी भी नीचे आती चली गई.

जबकि बीजेपी Grassrooters की तरह नीचे से ऊपर गई. 1980 के चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 11 सीटें जीती थी. लेकिन आज वो 11 सीटों से 255 सीटों पर पहुंच गई है.