Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तराखंड में BJP की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए शुरू हुआ दंगल, इन सभी नामों पर हो रही चर्चा

भाजपा सत्ता की कमान किसके हाथों में सौंपेगी, इस सवाल पर पार्टी अब फंसती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा। भाजपा के हलकों में चर्चाएं गर्म है कि पार्टी चुनाव हारने के बावजूद धामी को ही सत्ता की बागडोर सौंप सकती है।

सीएम बनाए जाने के पक्ष में यह तर्क भी दिया जा रहा है कि चुनाव के दौरान उनके पास इतना समय नहीं था कि वह अपनी विधानसभा सीट पर समय देते। उन्होंने पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार किया। उनकी विधानसभा सीट पर प्रचार की कमान उनकी पत्नी के हाथों में रही।

मुख्यमंत्री के सवाल पर पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय करना है और सरकार गठन को लेकर एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी। यानी विधानमंडल दल की बैठक भाजपा जल्द बुला सकती है।

मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर विधायकों में से सतपाल महाराज और धन सिंह के नामों की चर्चा है। दोनों नाम पूर्व में भी चर्चा में रहे हैं।
विधायकों से जुदा यदि पार्टी बाहर से मुख्यमंत्री के चेहरा तलाशती है तो उसके लिए तीन प्रमुख नामों की चर्चा शुरू हो गई है।

23 दिन के अंदर 40 बड़ी रैलियों के जरिए पीएम मोदी ने दिलाई BJP को जीत, ऐसा रहा मोदी जी का चुनावी रिजल्ट

उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। 23 दिन के अंदर यानी 10 फरवरी से लेकर पांच मार्च तक उन्होंने 40 बड़ी रैलियां कीं।

इसके जरिए 203 विधानसभा सीटों को कवर किया। पिछली बार इनमें से 143 सीटें भाजपा के कब्जे में थीं। इस बार इसमें बढ़ोतरी तो नहीं हुई, लेकिन ज्यादा घटा भी नहीं।

ओवरऑल आंकड़ों को देखें तो तमाम एंटीइनकंबेंसी के बावजूद इनमें से 128 सीटों पर जीत हासिल करने में भाजपा कामयाब हुई। इनमें भी कई सीटें ऐसी हैं, जिन्हें पिछली बार विपक्षी दलों ने जीता था।

प्रधानमंत्री ने जिन जिलों में रैलियां कीं उनमें सहारनपुर, कासगंज, कन्नौज, कानपुर देहात, सीतापुर, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, बाराबंकी, कौशांबी, अमेठी, प्रयागराज, बस्ती, देवरिया, वाराणसी, बलिया, महाराजगंज, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और मिर्जापुर शामिल थे। वाराणसी में मोदी ने दो रैली और एक रोड शो किया।इन तीनों जिलों में कुल 21 सीटें हैं। पिछली बार इनमें से 18 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। इस बार इनमें से 14 सीटें भाजपा के खाते में गईं। इनमें भी दो ऐसी सीटें हैं, जो पिछली बार कांग्रेस के खाते में थी।

प्रधानमंत्री का सबसे कम फोकस मणिपुर और गोवा में रहा। पीएम ने दोनों राज्यों में एक-एक फिजिकल और एक-एक वर्चुअल रैली की। फजिकल रैली के जरिए पीएम ने मणिपुर की 11 सीटों को साधने की कोशिश की, वहीं नॉर्थ गोवा की 23 सीटों पर फोकस रहा। मणिपुर के हेंगंग में प्रधानमंत्री ने 22 फरवरी को रैली की। हेंगंग की 11 में से सात सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की। पिछली बार के मुकाबले एक सीट का इजाफा हुआ।

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में 46 हजार 837 मतदाताओं ने दबाया नोटा का बटन, हार-जीत का बिगाड़ा खेल

मतदाताओं को चुनाव आयोग ने कोई भी प्रत्याशी पसंद न होने पर नन ऑफ द अबव (नोटा) का विकल्प दिया हुआ है। उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में 46 हजार 837 मतदाताओं ने नोटा विकल्प को चुना। कुल मतदान करने वालों में से 0.87 प्रतिशत मतदाताओं को कोई भी दल या नेता इस लायक नहीं लगा कि वे उसे वोट देते।

अल्मोड़ा में हार-जीत का अंतर 141 वोटों का रहा।  यहां 398 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। इसी प्रकार कई और सीटों पर भी नोटा ने हार-जीत का खेल बिगाड़ा है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा के रायपुर प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ की सबसे बड़ी 30052 वोटों के अंतर से जीत हुई। जबकि, अल्मोड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी की सबसे कम 141 वोटों से जीत हुई।

हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की अनुपमा रावत, यमकेश्वर से भाजपा की रेनू बिष्ट, पौड़ी से भाजपा के राजकुमार पोरी, पिथौरागढ़ से कांग्रेस के मयूख मेहर, गंगोलीहाट से भाजपा के फकीर राम टम्टा, कपकोट से भाजपा के सुरेश गढ़िया,  नैनीताल से भाजपा की सरिता आर्य, हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित हृदयेश, काशीपुर से भाजपा के त्रिलोक सिंह चीमा,  खटीमा से कांग्रेस के भुवन कापड़ी पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष नए चेहरे होंगे।

Shamita Shetty ने Raqesh Bapat संग ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात…

‘बिग बॉस 15’  फेम एक्ट्रेस शमिता शेट्टी  इन दिनों एक्टर राकेश बापट  संग हमेशा अपने को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. हालांकि इसी बीच अटकले हैं कि बी-टाउन के इन लव बर्ड्स की राहें अलग हो गई हैं.

ब्रेकअप की खबरों की सनसनी के बीच शमिता  अपने इंस्टाग्राम पर अपना बेहद कूल लुक शेयर किया है. हालांकि उनकी फोटो देखकर उनके चाहने वाले थोड़े परेशान दिख रहे हैं.

शमिता शेट्टी ने शुक्रवार को अपनी एक तस्वीर शेयर की. फोटो में शमिता के कंधे पर बैंडेज लगा दिख रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कुछ खास इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- ” हमेशा चमकते रहो और खुश रहो.”

फोटो में शमिता पिंक फ्लावर बेस्ड ह्वाइट स्लीवलेस गाउन में दिख रही हैं. खुले मैसी हेयर और लाइट मेकअप में वह अलग-अलग एंगल में पोज देती हुई देखी जा सकती हैं.

शमिता की पोस्ट पर एक फैन ने सैड इमोजी शेयर करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा- अब आपको शोल्डर (कंधा) कैसा है…मैं अब भी उन बैंडेज को देख सकता हूं…वहीं एक दूसरे ने फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘क्या हुआ शमी… सब ठीक तो है?’ एक अन्य फैन ने लिखा- ये क्या हुआ मैम? कई लोगों ने एक्ट्रेस से चोट के पीछे की वजह पूछी है और अपना ख्याल रखने को कहा है.

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज़ डेट टली, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सितारों में से एक दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन अपने करियर में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

दोनों एक्टर्स सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में साथ काम करेंगे। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल 2021 में ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर की गई थी। ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर की जानकारी देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट की गई वीडियो के अनुसार ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है।

इस वीडियो के कैप्शन में ऋतिक ने इसकी नई रिलीज डेट का खुलासा करते हुए लिखा, “सितंबर 28 2023” इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले इन दोनों ने फिल्म ‘बैंग-बैंग’ और ‘वॉर’ में साथ काम किया है।

 

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जल्द करने वाले हैं शादी, देर रात माथे पर तिलक लगाए पेरेंट्स के साथ आएं नजर

 ‘बिग बॉस 15′ फेम तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा हर जगह छाए हुए हैं। फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करती हैं और उन्हें तेजरन (#TejRan) के नाम से पुकारती है। ‘बिग बॉस 15’ जीतने के बाद तेजस्वी जहां अपने शो नागिन 6 में बिजी हैं वहीं करण भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

जैसे ही करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के घर से बाहर निकले वैसे ही मीडिया ने करण कुंद्रा को घेर लिया। अब सोशल मीडिया पर करण की कैमरे में कैप्चर हुई ये वीडियो तोजी से वायरल होती जा रही है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा के माथे पर तिलक लगा हुआ था। उन्होंने हाथ में गिफ्ट्स के पैकेज थाम रखे थे जिसे देखने के बाद फैंस ये कयास लगाने लगे थे कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता पक्का हो गया।

करण कुंद्रा की तरह तेजस्वी प्रकाश ने भी अपने सास ससुर का आशीर्वाद लिया। इस खबर की सच्चाई जानने के लिए फैंस करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से तरह तरह से सवाल पूछ रहे हैं।

 

उड़ीसा के सन टेंम्पल में मंदिरा बेदी ने करवाया हॉट फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर मोटिवेशनल पोस्ट और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। फैंस उनके पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं।

मंदिरा बेदी ने उड़ीसा का दौरा किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं और फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

व्हाइट टी और ब्लैक जींस के साथ उन्होंने ओपन ग्रे कोट पहना हुआ है। ट्रांसपेरेंट गॉग्लस और क्रॉस स्टाइल पर्स कैरी कर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। ओवरऑल लुक में मंदिरा काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिरा बेदी ने कैप्शन में लिखा- ”पिछले हफ्ते मैं एक कार्यक्रम के लिए ओडिसा गई थी और कुछ दर्शनीय स्थलों को देखा था। सन टेंम्पल शानदार था! एक खूबसूरत यात्रा के लिए @mycitylinks.in @preludeliveofficial @lyricistpriyankaa को धन्यवाद। और ये प्यारी तस्वीरें!”

पिछले साल 30 जून को मंदिरा बेदी ने अपने पति को खो दिया था। राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पति को खोने के बाद मंदिरा बेदी काफी टूट गई थीं।

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया ने गंगूबाई का किरदार निभाया है, जो 1960 के दशक में मुंबई के रेड-लाइट इलाके कमाठीपुरा की शक्तिशाली महिलाओं में से एक थीं।

फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थी और इसे दर्शकों तथा समीक्षकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने ट्विटर पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े साझा करते हुए लिखा, ” एक बार फिर वह हमारे दिलों और बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं… फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखने के लिए टिकट खरीदें…। ”

आलिया ने भी फिल्म के 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का जश्न मनाते हुए एक रेस्तरां से तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और लिखा ”आप सभी का इतने प्यार के लिए शुक्रिया।”

आईपीएल 2022 की नई टीम गुजरात Titans में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अंदर होंगे ये 11 खिलाडी

आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. 26 मार्च से मैच शुरू हो जाएंगे. ऐसे में फैंस अब अपनी टीम के उन 11 प्लेयर्स के बारे में जानना चाहता है जो इस बार आईपीएल 2022 का सरताज अपनी टीम को बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

आज हम एक ऐसी टीम के बारे में आपको बताते हैं , जिसका सफर पहली बार आईपीएल में शुरू होगा. टीम का नाम है गुजरात टाइटंस. उम्मींद है .

आईपीएल 2022 के लिए गुजरात की टीम :

बल्लेबाज:
शुभमन गिल, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर (विदेशी), गुरकीरत सिंह मान

विकेटकीपर:
मैथ्यू वेड (विदेशी), रिद्धिमान साहा

ऑलराउंडर:
हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, डोमिनिक ड्रेक्स (विदेशी) , बी साई सुदर्शन

तेज गेंदबाज:
मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ (विदेशी), प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, दर्शन नालकांडे

स्पिनर:
राशिद खान (विदेशी), नूर अहमद (विदेशी), आर साई किशोर, जयंत यादव

गुजरात बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

1. शुभमन गिल 2. रिद्धिमान साहा 3. डेविड मिलर 4. अभिनव सदरंगानी 5. हार्दिक पांड्या 6. राहुल तेवतिया 7. आर साई किशोर 8. डोमिनिक ड्रेक्स 9. राशिद खान 10. मोहम्मद शमी 11. लॉकी फर्ग्यूसन।

भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट मैच में कोहली बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा.इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वे टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ को पीछे छोड़ सकते हैं. उनकी बराबरी के लिए कोहली को सिर्फ 22 रनों की जरूरत है.

मोहाली टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी उत्साहित हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर में जीत हासिल कर क्लीन-स्वीप करना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले में कोहली के पास मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

अगर विराट कोहली बैंगलोर टेस्ट में शतक जड़ देते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं. वे फिलहाल इस मामले में 32वें नंबर पर हैं.

उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में निकला था. यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला गया था. कोहली ने 136 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्होंने टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगाया.